Patna/Chhapra: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चन्दा देवी ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने दोनों को सदस्यता ग्रहण कराई।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब पलायन मुक्त सरकार बनाना चाहते हैं। पढ़ाई, दवाई,कमाई, सिचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनानी है। नए सोंच के आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है, जुबान पक्की है।
वहीं खेसारी लाल यादव ने कहा कि बिहार के भविष्य को बदलने और बेहतर सरकार को बनाने के लिए मैं पार्टी से जुड़ा हूँ। बदलाव में मेरा योगदान हो इस लिए पार्टी से जुड़ा हूँ।
ऐसी चर्चा है कि खेसारी लाल यादव या उनकी पत्नी सारण जिले के छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी हो सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.