Patna: अररिया जिले के एक चौकीदार को उठक-बैठक कराने और इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब सरकार ने इस मामले में तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है.
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अररिया जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अररिया जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा एक चौकीदार को उठक-बैठक कराया गया था. जिसके बाद सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था. जिसके बाद अब सरकार ने कार्रवाई की है.