Patna: मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद मौजूद रहे.
मंगलवार को शाम में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर स्वीकृति मुहर लगी है. पंचायती सरकारी भवनों के लिए जहां राशि आवंटित हुई है. वहीं साक्षर भारत योजना के लिए भी बड़ी राशि स्वीकृत की गयी है. इसके अलावे भी कई अन्य योजनाओं की भी स्वीकृति प्रदान की गई.
जानकारी के अनुसार बिहार कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. बताया जा रहा है कि सरकार ने पंचायत भवन के लिए 44.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. इससे पंचायत भवन के बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इसके अलावा नीतीश सरकार ने साक्षर भारत योजना के लिए 69.94 करोड़ स्वीकृत किये हैं. इसी तरह मिड डे मील के लिए भी 302 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर मुहर लगी है. कई स्कूलों से मिड डे मील के लिए राशि नहीं पहुंचने की बात कही जा रही थी. इस पर सरकार ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए मिड डे मील योजना के लिए मोटी रकम जारी की.