सारण में के. के. पाठक के आहट की अफवाह ! हलकान रहें एचएम और शिक्षक

सारण में के. के. पाठक के आहट की अफवाह ! हलकान रहें एचएम और शिक्षक

सारण में  के. के. पाठक के आहट की अफवाह ! हलकान रहें एचएम और शिक्षक

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों अपर मुख्य सचिव के के पाठक का डर पदाधिकारियों से लेकर शिक्षकों पर सीधे दिख रहा है. अपर मुख्य सचिव भी लगातार स्कूलों एवं कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे है. जिसमे खामियां निकलकर सामने आ रही है वही लगातार पदाधिकारी और शिक्षक खामियों को वजह से कार्यवाई की जद में आ रहे है ऐसे में पूरे विभाग में अपर मुख्य सचिव का खौफ देखा जा रहा है.

शनिवार की सुबह से ही सारण में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने की अफवाह तेजी से फैल गई. दिन के 11 बजे अपर मुख्य सचिव के अमनौर में होनी की खबर फोन और व्हाट्सएप के जरिए फैल गई. लिहाजा शिक्षकों और खासकर प्रधान शिक्षकों में खौफ दिखने लगा. सभी अपने अपने स्तर से अपर मुख्य सचिव के सारण में होने की पुष्टि करने लगे. वही करीब 12 बजे तरैया के बोर्ड मिडिल स्कूल के जांच की खबर आने लगी. जिसके बाद पानापुर, मशरक और इसुआपुर के साथ बनियापुर के शिक्षकों की धड़कन बढ़ने लगी थी कि आखिर अपर मुख्य सचिव कब किस स्कूल में आ जाए.

हालांकि शनिवार होने के कारण स्कूलों में दोपहर 12 : 40 बजे लंच और छुट्टी हो गई लेकिन शिक्षक स्कूलों में डटे रहे.

के के पाठक के आगमन की अफवाह शाम तक चर्चा में बनी रही. सभी हलकान थे कि आखिर श्री पाठक कहा और किस विद्यालय पहुंच कर जांच कर रहे थे. वही इस अफवाह के केंद्र बने अमनौर के शिक्षकों में भी सक्रियता देखी गई जहां शाम तक यह बात जानने को कोशिश की गई कि अपर मुख्य सचिव ने किस विद्यालय का निरीक्षण किया है. साथ ही इस बात का शिक्षकों द्वारा खंडन भी किया जा रहा था कि श्री पाठक ने अमनौर में किसी भी विद्यालय का निरीक्षण नही किया है.

बहरहाल पूरे दिन सारण में के के पाठक की अफवाह से शिक्षकों में भय व्याप्त था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें