बिहारशरीफ: जिले के भागनबिगहा थाना ओपी के समीप एक सिरफिरे युवक ने रविवार को प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सक दौरान दोनों की मौत हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागनबिगहा के गांव निवासी भगिनी के पूर्वी रिकी का प्रेम-प्रसंग सिलाव गांव निवासी राजपाल कुमार के साथ चल रहा था। पर परिजन के हस्तक्षेप से रिंकी की शादी शेखपुरा गांव निवासी विकास कुमार के साथ 19 मई को कर दिया गया।
रिंकी अपने देवर के साथ ज्यौं ही भागनबिगहा गांव के पास पहुंचा की पूर्व से घात लगाए राजपाल कुमार ने प्रेमिका को बोलेरो गाड़ी से पिस्तौल का भय दिखाकर उतारना चाहा तो लड़की के विरोध करने पर लड़की की शिर में गोली मारने के बाद लड़के ने खुद को भी गोली मार ली।