बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.21 प्रतिशत मतदान

पटना, 25 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को बिहार की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बिहार की वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय सीट के लिए मतदान हो रहा है। इन आठ सीटों पर दोपहर एक बजे तक औसत 36.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार

बाल्मिकीनगर में दोपहर तीन बजे तक 47.49 प्रतिशत,

पश्चिम चंपारण में 47.31 प्रतिशत,

पूर्वी चंपारण में 46.71 प्रतिशत,

शिवहर में 48.19 प्रतिशत,

वैशाली में 48.94 प्रतिशत,

गोपालगंज में 41.5141.51 प्रतिशत,

सीवान में 39.81 प्रतिशत और

महाराजगंज में 42.47  प्रतिशत मतदान हुआ है।

0Shares
Prev 1 of 246 Next
Prev 1 of 246 Next