बिहार की सड़कों पर अगली तीन पीढ़ियों तक नही दिखेंगे गढ्ढे: नितिन गडकरी

बिहार की सड़कों पर अगली तीन पीढ़ियों तक नही दिखेंगे गढ्ढे: नितिन गडकरी

Chhapra: बिहार में सड़कों के मामले में जितने काम बीते 5 सालों में हुए है उतने काम अबतक नही हुए थे. उक्त बातें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवक्ता का ध्यान रखा जा रहा है. सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है जिससे विकास को नई रफ्तार मिली है. श्री गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में जितनी सड़कों का निर्माण हुआ है उससे ज्यादा काम मोदी जी के नेतृत्व में 5 सालों में किया गया है. इससे देश की तस्वीर बदल रही है.

उन्होंने कहा कि सड़कों को मानक के अनुसार बनाया जा रहा है. ऐसी सड़के बन रही है जो आने वाली 3 पीढ़ियों तक चलेंगी और किसी को भी सड़कों में गढ्ढे दिखाई नही देंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें