Chhapra: सोनपुर के सबलपुर में नाव हादसा हुआ है. जिसमें 30 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है इस हादसे में 14 लोगों को बचा लिया गया है वह 16 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं.

जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर यात्रियों को खोजने में जुट गई है. बचाए गए लोगों के अनुसार नाव पर ज्यादा आदमी सवार होने से यह हादसा हुआ.

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वेयँ सेवक/स्वयं सेविका ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ भिक्षाटन प्रारम्भ किया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अंतर्गत सभी एन एस एस इकाईयों ने अपने अपने यूनिट में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भिक्षाटन का कार्य प्रारंभ किया. राष्ट्रपति पदक विजेता कुमारी अनिशा एवं मामता कुमारी जो कि क्रमशः जगदम महाविद्यालय और जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की स्वयसेविकाओ ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा मुख्यालय में आकर कुलसचिव महोदय ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्णा, परीक्षा नियंत्रक महोदय डॉ अनिल कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी श्रीराम किशोर सिंह तथा विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं मजहरूल हक डिग्री महाविद्यालय, तरवरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अवधेश शर्मा और दरोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय सिवान के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश चौधरी ने सहृदय पूर्वक दान किया.

स्वयंसेविका कुमारी अनिशा और मामता कुमारी ने कहा कि इस एकत्रित राशि तथा पूर्व की एकत्रित राशि से खाद्य सामग्री(चूड़ा, मीठा) को लेकर स्वतः गड़खा एवं भेल्दी के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ लेकर जायेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चन्द्र ने बताया कि इन स्वयं सेविकाओं ने कई दिनों से कठिन परिश्रम कर छपरा बाजार में भी घूम घूम कर और घर घर जाकर राहत सामग्री खरीदने के लिए भिक्षाटन का कार्य किया. इसके लिए ये सभी बधाई के पात्र है. कूलसचिव, ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत) श्रीकृष्णा ने भी स्वयंसेविकाओं का मनोबल बढ़ाया एवं भविष्य में किसी भी तरह का सहायता करने का आश्वासन दिया.

Chhapra: राज्य खाध आयोग के अध्यक्ष विद्यानन्द विकल ने एकमा प्रखंड का एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. जहा उन्होंने जांच के क्रम में कई अनियमितता पर सरकार से प्रतिवेदित करने की बात कही।उन्होंने बताया कि माप तौल से संबंधित गड़बड़ी, खाद्यान का रख रखाव में गड़बड़ी एजीएम के लापरवाही से 40 पैकेट चावल सड़ गया है. खाद्यानों के उठाव वितरण पंजी संबंधी गड़बड़ी संवेदक के द्वारा सन्तोषप्रद नही पाया गया. वही जांच में कई गड़बड़िया पाई गई है. जिसके लिए करवाई के लिए सरकार में लिखा जाएगा.

उन्होंने खेद व्यक्त करते बताया कि बिहार के सभी जिलों में जन वातारण के दुकान बहाल करने मे एसी /एसटी के लिए रोस्टर प्रदान किया गया है. रोस्टर लागू है, एक मात्र सारण जिला जो भारी संख्या में इस समाज के लोग निवास करते है. लेकिन जन वितरण के दुकान को बहाल करने मे एसी/एसटी का पीडीएस नियुक्ति में रोस्टर लागू नही है जो जांच का विषय है. सारण में शून्य है रोस्टर. जिसकी रिपोर्ट सरकार को करेंगे.

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 148 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 3838 मरीज में 3181 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 72205 सैंपल लिए गए. जिसमें 3838 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 3181 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 648 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 287 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 72 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सारण जिले की पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की बैठक विडियो कन्फ्रेसिग के माध्यम से सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष बब्लू मिश्रा ने की! बैठक को विडियो कन्फ्रेसिग के माध्यम से संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि देश दुनिया कोरोना के संक्रमण से जुझ रहा है साथ ही बिहार बाढ़ की संकट से भी जुझ रहा है! यहाँ के लगभग बारह जिले बाढ़ से प्रभावित है. बिहार की अन्य पार्टी सत्ता लोभ के लिए काम करतीं हैं मगर कोरोना महामारी एवं बाढ संकट के बीच मोर्चा के कार्यकर्ता सेवा भाव से लगातार काम कर रहे हैं.


उन्होने कहा कि बिहार की लगभग 78℅ आबादी कृषि पर आश्रित है. किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को काम करने का दायरा असीमित है. किसान मोर्चा हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, महिला, युवा, बुजुर्गों के बीच काम करता है. हम सौभाग्यशाली है कि पार्टी हमैं अन्नदाता के बीच काम करने का मौका दिया है. आने वाली विधानसभा चुनाव किसानों के मुद्दों पर होने वाली है. पिछले पन्द्रह वषाॆ से नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के नेतृत्व में लगातार राज्य के प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं.

बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शेंगर, प्रदेश मंत्री राजीव सिंह बिट्टू प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता एवं जिले के महामंत्री भारतेश्वर सिंह, जितेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,अर्द्धेन्दु शेखर, मनोज पाण्डेय, ददन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मंत्री राजकुमार माझी, मनोज कुमार सिंह, निरंजन सिंह मंटू, सहित वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश उपाध्याय, निरंजन शर्मा, लालबाबु कुशवाहा ने भी संबोधित किया.

इसुआपुर: प्रखण्ड के अचितपुर विद्यालय में मंगलवार को प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, आत्मा अध्यक्षय विजय राय, स्वास्थ्य समति के अध्यक्ष मुकेश चौरसिया, प्रखण्ड निगरानी समिति के अध्यक्षय सह उप प्रमुख संतोष साह ने अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार के साथ बैठक कर बाढ़ पीड़ितों को 6000 रुपए जल्द से जल्द बैंक खातों में डालने पर जोर दिया गया. प्रमुख प्रतिनिधि ने अन्य कई समस्यों के निराकरण के लिए भी वार्ता की.

प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने बताया कि कुछ जनप्रतिनिधि अपने निजी सवार्थ और वोट बैंक की राजनीति कर रहे है, जिससे आम जन को इस संकट में काफी कठिनाईयो का सामान करना पड़ रहा है.

प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ पक्षपात नही होना चाहिए और जो भी परिवार प्रखण्ड अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित है, उन्हें जी.आर. की राशि प्राप्त कराना पदाधिकारियो की प्राथमिकता होनी चाहिए.

श्री राय ने कहा कि बाढ़ राहत राशि दिलाने को लेकर बिचौलिए सक्रिय है. जिनसे पीड़ितों को बचने और पदाधिकारियों को भी जांच पड़ताल के बाद पीड़ित को राशि देने की मांग की.

श्री राय ने कहा कि जो भी परिवार बाढ़ से प्रभावित है, अपना नाम सूची में दर्ज कराए और सूची को अपने स्थनीय मुखिया, समिति या वार्ड से सत्यापित करें. यह सभी प्रक्रियाएं निःशुल्क है.

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव में पानी मे डूबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह चकहन पूरब टोला निवासी जोगिंदर राय का 2 वर्षीय पुत्र घर से बाहर खेलने के लिए निकला. काफी देर तक घर के अंदर नही जाने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. कुछ समय बाद खोजबीन के दौरान ही उसका शव घर के बगल में पाया गया. शव के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी जमा है. जिसमे डूबने के कारण बच्चें की मौत हो गयी. विदित हो कि प्रखंड के छपियाँ, जैथर, अगौथर, चकहन, केरवा, रामपुर अटौली पंचायत के साथ अन्य पंचायतों के कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न है.

विगत सप्ताह अगौथर पंचायत में बाढ़ के पानी मे नाव डूबने से 2 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके पूर्व प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ के पानी मे डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच सरकार ने बसों के परिचालन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने मंगलवार यानी कि 25 अगस्त सूबे में बसों के परिचालन की अनुमति दे दी है. एसओपी का ख्याल रखते हुए बस से सफर करने की इजाजत दी गई है. बिहार सरकार की ओर से बस मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर, जिला प्रशासन और यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.

बसों के परिचालन के क्रम में परिवहन सचिव ने निम्नलिखित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है –

1. वाहनों में सफर करते समय मास्क अवश्य पहनें अथवा मुंह को ढंककर रखें।

2. बिना मास्क पहने बस में सफर की अनुमति नहीं होगी।

3. वाहनों में चढ़ने से पूर्व सेनिटाइजर का उपयोग करें।

4. वाहनों की रेलिंग का उपयोग कम से कम करें।

5. वाहनों में चढते-उतरते समय भीड़ नहीं करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें।

6. वाहनों के अंदर पान, खैनी, तम्बाकू, गुटखा आदि का उपयोग वर्जित होगा। पकड़े जाने पर दण्ड के भागी होंगे।

7. बस स्टैण्ड/टैक्सी स्टैण्ड में यत्र-तत्र थूकना वर्जित होगा। पकड़े जाने पर दण्ड के भागी होंगे एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच सरकार ने बसों के परिचालन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने मंगलवार यानी कि 25 अगस्त सूबे में बसों के परिचालन की अनुमति दे दी है. एसओपी का ख्याल रखते हुए बस से सफर करने की इजाजत दी गई है. बिहार सरकार की ओर से बस मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर, जिला प्रशासन और यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश जारी किया है. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू कराने के लिए सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार में लागू अनलाॅक- 3 के क्रम में सार्वजनिक परिवहन (ऑटो, टैक्सी, कैब को छोड़कर) पर रोक थी. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में 25 अगस्त से राज्य में बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा.

PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले कोरोना को काबू में करने की जुगत में भिड़ी नीतीश सरकार ने एक बार फिर से अपना फैसला पलट दिया है. महज 2 दिनों बाद सरकार ने सब्जी फल और मीट मछली की दुकानों को खोलने के समय में एक बार फिर से बदलाव कर दिया है.

दो दिन पहले राज्य सरकार में सब्जी फल और मीट मछली की दुकान सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन अब सरकार ने अपने इस से 2 दिन पुराने आदेश को बदलते हुए इन दुकानों के लिए नई टाइमिंग जारी कर दी है. राज्य सरकार ने अब सब्जी फल और मीट मछली की दुकान खोलने के लिए सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर 6:30 बजे तक का वक्त तय किया है.

• एचडब्ल्यू-सी मोबाइल ऐप किया गया है लांच

• जूम एप के माध्यम से दिया जाएगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

Chhapra: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। विगत दिनों एक एचडब्ल्यू- सी मोबाइल एप्प विकसित किया गया है। जिसके द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर पेपरलेस कार्य किए जाएंगे। एचडब्ल्यू सी मोबाइल ऐप के बारे में सभी चिकित्सा कर्मियों जैसे- चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम, स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायकों को इसके विषय में जूम एप के प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एके शाही ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों एचडब्लू सी मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। जिसको एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मियों पदाधिकारियों द्वारा ही उपयोग किया जाएगा। पत्र में बताया गया है कि प्रमंडलवार प्रशिक्षण की तिथि समय एवं प्रतिभागियों की सूची भेजी गई है। सारण प्रमंडल में 26 अगस्त को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पेपरलेस कार्य कर रही है एएनएम

हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत एएनएम भी अब पेपर लेस कार्य कर रही है। एएनएम को भी तकनीक से लैस किया गया है। एएनएम को एनसीडी(गैर संचारी रोग) एप के बारे में विस्तार से बताया गया है। अगर परिवार में किसी को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, यक्ष्मा (टीबी) या कैंसर हुआ है, तो उस घर के युवकों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। प्रशिक्षित आशा को एक सी-बैक फॉर्मेट दिया जाता है, जिसे वह भरती है।

रजिस्टर संभालने से मुक्ति

स्वास्थ्य योजनाओं की गाँव में क्या-क्या प्रगति हो रही है इसकी एक रिपोर्ट एएनएम बनाती है। इस पूरी रिपोर्ट को एक रजिस्टर में दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है । ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अब सारी जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध रहती है। टेबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

हर जानकारी टेबलेट में दर्ज

ब्लड प्रेशर, शुगर तथा कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर एक फैमिली फोल्डर बनेगी । जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में उसके पोषक क्षेत्र के परिवारों की फैमिली फोल्डर तैयार की जाएगी और रखा जायेगा।

आशा बनाती है फ़ैमिली हेल्थ फोल्डर

समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षेत्र के सभी लोगों का सर्वेक्षण किया जाता है। सभी परिवारों के लिए फेमिली हेल्थ फोल्डर विकसित किया जाता है, जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्त्री-पुरुष का सीबैक (कम्युनिटी बेस्ड असेसमेंट चेकलिस्ट) फार्म के जरिए गैर संचारी रोगों हेतु रिस्क असेसमेंट किया जाता है।

Chhapra: सारण जिला मे गड़खा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विधालय मीठेपुर कदना में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा नये भवन का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही सारण जिले के 180 पंचायतों में उच्च विद्यालयों के कक्षा का संचालन प्रारंभ हो जाएगा.

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन हो जाने पर अब बच्चों को खास कर छात्राओं को कही दूर 12 वीं के पढ़ाई हेतु जाने की जरूरत नहीं होगी. अब उन्हें यह सुविधा अपने पंचायत में ही मिलेगी. प्रायः यह देखा जा रहा था कि छात्राओं को दूरी की वजह से आठवीं तक की ही पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती थी. अब यह स्थिति नही रहेगी और अब सभी बच्चों के लिए 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा अपने पंचायत में ही मिल जाएगी. इसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 323 पंचायत हैं जिसमें पूर्व से 143 पंचायतों में उच्च विद्यमान थे. जिले के 71 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण किया गया है, 180 विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था की गई है, 225 विधालयों में हैंड पंप की व्यवस्था, 163 विद्यालयों में हाथ धोने के लिए बेसिन की व्यवस्था, 14 में रनिंग वाटर की व्यवस्था, 9 में विधुतीकरण एवं नए 180 उच्च माध्यमिक विधालयों में उन्नयन बिहार के तहत टेलिविजन एवं अन्य उपकरण के साथ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, अजय कुमार सिंह, जिला क्रार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ गरखा के विधायक मुनेश्वर चौधरी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बैद्यनाथ विकल एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे.