Chhapra: नवरात्र के षष्ठी को शहर के कालीबाड़ी स्थित माँ दुर्गा की प्रतिमा का पट खुल गया माँ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.

समिति के सुभाष मित्रा  ने बताया कि विधिवत पूजा बुधवार को होगी. कालीबाड़ी में प्रत्येक वर्ष पारंपरिक बंगाली रीति रिवाजों के साथ माँ की पूजा आराधना होती है. 

कालीबाड़ी में 1922 से पूजा होती आ रही है. पूजा के दौरान तीन दिनों तक भंडारा चलाया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है. पूजा के दौरान माँ की विशेष आरती की जाती है. जिसे देखने के लिए लोग पहुंचते है.

Chhapra: आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में सभी केआरपी एवं प्रखंड समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह द्वारा आगामी गांधी जयंती के दिन प्रारंभ किए जाने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई.

साथ में हैं बिहार में आयोजित किए जाने वाले दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी गई.

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य स्रोत समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के दिन पटना के ज्ञान भवन सभागार से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बापू आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

इसके लिए उस दिन वृहद तैयारियां की गई हैं. आगामी 11 अक्टूबर को जयप्रकाश जयंती के अवसर पर भी कई कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे बिहार में राज्य सरकार द्वारा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह की समाप्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जन शिक्षा निदेशालय सहित सभी विभागों द्वारा पूरे राज्य के विभिन्न पंचायतों में साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, महादलित, अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के सहयोग से घर-घर जाकर महात्मा गांधी के विचार एवं उनके कार्यों को बताया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम में राज्य के अंतर्गत कार्यरत सभी विभाग शामिल हैं. सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसके अलावा जन शिक्षा निदेशालय द्वारा पपेट शो, कला जत्था द्वारा जागरुकता किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर से जिले में प्रचार वाहन के जरिए प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस डिस्प्ले वाहन के माध्यम से गांधी के विचारों एवं उनके कार्यों को आम जनमानस के बीच बताया जाएगा.

बैठक में जिले के सभी केआरपी और प्रखंड समन्वयक शामिल थे.

Chhapra: रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की अनुमति मिलने के साथ ही कमेटी द्वारा पुतला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. वही इसके सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखने लगा है.

प्रशासनिक अनुमति मिलने के साथ हैं जिला प्रशासन की ओर से राजेंद्र स्टेडियम जाने एवं आने वाले मार्गो से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया. सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा राजेंद्र स्टेडियम के उत्तरी छोड़ पर बने द्वार के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया.

जिससे कि प्रवेश एवं निकासी द्वारा जाने आने जाने में किसी को परेशानी न हो.

बताते चलें कि विगत कई दिनों से रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं आयोजन आयोजन कमिटी के बीच हो रही तकरार मंगलवार के दिन समाप्त हो गई.

प्रशासन द्वारा आयोजन की अनुमति मिलने के बाद जहां युद्ध स्तर पर आयोजकों द्वारा कार्य किया जा रहा है. वही आने वाले लोगों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने रावण वध समारोह पर इस वर्ष ग्रहण लग गया है. पिछले 30 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा पर इस बार ब्रेक लगना अब लगभग तय माना जा रहा है.

30 वर्षों से चली आ रही परंपरा पर ब्रेक

रावण वध कार्यक्रम वर्षों से शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होता आया है. जबकि इस बार प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यहाँ आयोजन नहीं करने की बात कही है. जिसके बाद आयोजन समिति इस फैसले को मानने को तैयार नहीं है. आयोजन समिति लगातार स्टेडियम में ही रावण दहन समारोह करने पर अडिग है.

सोमवार को प्रशासन और आयोजन समिति के बीच बैठक हुए और बीच का रास्ता तलाशने के प्रयास हुए. अधिकारी और आयोजन समिति के लोगों ने हवाई अड्डे को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में चुनने के लिए दौरा भी किया. पर शाम होते होते मामला वही का वही बना रह गया. आयोजन समिति ने साफ़ शब्दों में कहा है कि आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में होगा अन्यथा नहीं होगा. किसी भी अन्य स्थान पर आयोजन को लेकर समिति तैयार नहीं है.

आयोजन समिति पर निरोधात्मक कार्रवाई से क्षोभ

राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन कराने को अडिग आयोजन समिति के लोगों पर प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 15 सदस्यों के खिलाफ धारा 107 के तहत नोटिस भेजा गया है. जिससे आयोजन समिति के लोगों में प्रशासन के प्रति क्षोभ व्याप्त है.    

क्या कहते है जिलाधिकारी
दूसरी ओर हरिहर प्रसाद ने रावण वध आयोजन समिति के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रावण वध कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन हर तरह से सहयोग करेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि रावण वध स्थल स्टेडियम में रावण वध के समय अत्यधिक भीड़ हो जाने से आम नागरिकों खासकर महिलाओं एवं बच्चों को बाहर निकलने में काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है. अगर रावण वध के समय कही आग की चिनगाड़ी फैलने से स्टेडियम में आग लगने की घटना घट सकती है. अगर आग लगने की घटना घट जाय तो फायर बिग्रेड की गाड़ी को स्टेडियम पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. अगर किसी तरह की घटना घट जाय तो जान-माल की व्यापक क्षति भी हो सकती है.

जिलाधिकारी ने रावण वध आयोजन समिति के सदस्यों को कहा कि रावण वध स्थल के रूप में रावण वध के लिए एरोड्राॅम परिसर में अनुमति दी जाती है. इस पर गंभीरता पूर्वक रावण वध आयोजन समिति विचार करें.

क्या कहती है समिति

आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में होता आया है. 30 वर्षों में अबतक कोई दुर्घटना नहीं हुई. प्रशासन का रवैया असंतोषजनक है.  अगर प्रशासन ने रावण दहन के लिए राजेंद्र स्टेडियम में जगह नहीं दी तो समिति इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम ना करने पर विचार कर रही है.    

क्या कहते है छपरा के आम नागरिक

Chhapra: छात्र राजद ने सोमवार को विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन किया. उक्त अवसर पर प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को शर्म आनी चाहिए कि एक तरफ बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय नगरी के स्थानीय सांसद है देश के प्रधानमंत्री. जिसकी बदौलत उनकी सरकार सत्ता में आई उसी पर अत्याचार करना आने वाली 2019 के चुनाव में छात्र नौजवान उनको वह भारत में ठेंगा दिखाने का काम करेगा.

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जिलानी जिलानी मोबिन, छात्र राजद के सुनील यादव पिंटू यादव, बलवंत सिंह, रोमी सिंह, राहुल कुमार, अंकित सिंह, नंदन यादव, मनीष यादव उपस्थित थे.

 

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण इकाई द्वारा छपरा विधानसभा के बूथ संख्या 225 स्थित जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि किया गया.

इस अवसर पर वक्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं एकात्म मानव दर्शन पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. वह एक मौलिक चिंतक, लेखक, पत्रकार, संगठनकर्ता, समीक्षक, वक्ता, प्रवासी एवं विचारक थे. वह लोहिया जी से मिलकर गैर कांग्रेसवाद को मजबूत किया था. विभिन्न मंडलों के 2172 बूथों पर जयंती मनाई गई.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ता गांधी जयंती के अवसर पर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्थल पर शिक्षा अभियान चलाएंगे. इस अवसर पर जिला महामंत्री रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष निवास सिंह, अजीत राय, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीकांत पांडे, वरुण सिंह, मदन सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, अनूप सिंह, लवकुश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

गरखा: गरखा मंडल भाजपा (पूर्वी) द्वारा ग्राम बंगारी में अशोक राय उर्फ बालदेव राय के आवास पर एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101 वी जयंती जलाल बसंत पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई.

जयंती समारोह का संचालन सुभाष राम ने किया, जबकि इस समारोह को लखबीर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष इंदर राय,  गरखा IT प्रभारी आशीष रंजन सिंह, पपू यादव, राजन सिंह आदि ने संबधित किया.

धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री प्रो० विश्वमोहन मंटु ने किया.

Chhapra: 200 मीटर लम्बी गुफा, डरावनी आवाजें, कलाकृति और फिर बाबा बर्फानी और माँ दुर्गे के दर्शन. शहर के कटहरी बाग़, आर्य नगर में ब्लू स्टार पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पिछले तीन सालों से निर्माण कराया जा रहा है. समिति द्वारा निर्मित आकर्षक गुफा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.

मुहल्ले की गली को बांस, चट्टी और आकर्षक कलाकृतियों और रंग से गुफा का निर्माण किया जाता है. गुफा के अन्दर लाइट और साउंड का बेहतरीन इस्तेमाल युवाओं के द्वारा किया जाता है. गुफा के अन्दर पहले बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे फिर माँ दुर्गा की.

समिति के सदस्य आदित्य गुप्ता ने बताया कि विगत 3 सालों से ब्लू स्टार पूजा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत से इसका निर्माण कराया जाता है. इस बार भी भव्य और आकर्षक गुफा का निर्माण कराया जा रहा है.

पिछले साल छपरा टुडे डॉट कॉम ने आपको इस पंडाल से रू-ब-रू कराया था.

Chhapra: शहर के कटरा मुहल्ले में प्रत्येक वर्ष श्री रथवाली दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित होने वाले रथवाली देवी की प्रतिमा इस बार भी भव्य रूप से निर्माण कराई जा रही है. विगत 64 सालों से समिति द्वारा परंपरा को निभाया जा रहा है.  

प्रतिमा की खासियत यह होती है कि यह रथ पर सवार माँ दुर्गा राक्षसों का संघार करने की मुद्रा में दिखती है. इस पूजा पंडाल को देखने के लिए लोग दूर दूर से यह पहुंचते है.

पूजा समिति के व्यवस्थापक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पूजा समिति द्वारा 1953 से यहाँ प्रतिमा का निर्माण कराया जाता आ रहा है. विगत 64 सालों से ऐसी परंपरा को निभाया जा रहा है. पूजा के दौरान प्रति दिन सुबह शाम माँ की आरती होती है जिसमे बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते है.

विगत वर्षों से मूर्ति का निर्माण राजकुमार और साज सज्जा अशोक कुमार और उनका ग्रुप कर रहा है. समिति के द्वारा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाने के लिए कार्य किये जा रहे है

Chhapra: बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे वह भी छपरा शहर में. नवरात्र के अवसर पर शहर में कई पूजा पंडाल बनाये जा रहे है. प्रत्येक पंडाल की कुछ न कुछ खासियत है. टक्कर मोड़ पर युवाओं ने गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कराने की तैयारी की है.

आयोजन समिति के शशि कुमार से बताया की विगत 7 सालों से समिति के द्वारा गुफा के अन्दर बाबा बर्फानी की आकृति बनायीं जाती है. गुफा को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है. लगभग 100 फिट लम्बा गुफा का निर्माण कर इसके अन्दर बर्फ से शिवलिंग का निर्माण कराया जाता है. इस आकर्षक गुफा और शिवलिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ हर साल जुटती है.

आयोजन समिति के सदस्य संजय कुमार, सूरज कुमार, सिंटू कुमार आदि इसके निर्माण में सक्रीय भूमिका निभा रहे है.

फाइल फोटो 

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान  कांग्रेस ज़िला के तकरीबन 60 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रो VC, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, राजा जी राजेश, वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट, CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह और दिल्ली से आए वज्ञानिक डॉक्टर. रत्नेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर किया.

अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में छिपी प्रतिभा को तराशने का काम करती है. इन प्रतिभागियों का उपयोग भविष्य में राष्ट्रीय हित में होता है.

प्रतियोगिता में विभिन्न निजी और सरकारी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया.

प्रतियोगिता के बाद 10 का प्रोजेक्ट सलेक्ट किया गया जो निम्न है:-

अनिमेश- CCS
रंजन्या- CCS
श्रेया सत्संगी- CCS
अभिराज- बी सेमनारी
तनु प्रिया- CPS
स्नेहा- BKKG
अनिकेत कुमार- नैनी
शुभम कुमार- बी सेमिनरी
कुमारी श्रेया- एकमा
अनुप्रिय- दाउदपुर.

धन्यवाद ज्ञापन ज़िला समन्यवक मनोज कुमार ने किया.

Chhapra: शहर की सुंदरता बढ़ाने व सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से शनिवार को नवगठित छपरा निगम की महापौर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि हमारा मुख्य उदेश्य है शहरवासियों को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना. इसके लिए समयबद्ध कारगर कदम उठाया जायेगा. बैठक में यह तय किया गया कि महापौर व उपमहापौर के साथ जिलाधिकारी और सांसद रुडी स्वयं सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगे. एक ही दिन शहर के सभी वार्डों की साफ-सफाई भी कराई जायेगी. उन्होने बैठक में शहर की अधूरी सडको के निर्माण के साथ ही जल निकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की अपनी बात दोहराई.

श्री रुडी ने बैठक में सदस्यों को बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर शहर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोड पर कचरा पड़ा रहता हैै. उन्होने कहा कि हमे ऐसी व्यवस्था विकसित करनी होगी कि कचरा डंपिंग यार्ड में ही डाला जाए. उन्होने कहा कि अगले दो महिनों में सभी बिजली के तारों को दुरूस्त करने के साथ ही सभी बिजली के खंभो पर डीपी लगाई जायेगी. सदस्यों ने रुडी को बताया कि वर्तमान में कचरा डंपिंग यार्ड पूरी तरह से भर चुका है. वहां अब कचरा नहीं डाला जा सकता. कचरा डंपिंग यार्ड में जगह भर जाने पर बैठक के दौरान यह मन्तव्य आया कि अब पूर्व डंपिंग यार्ड स्थान को छोड़कर किसी और जगह नया कचरा डंपिंग यार्ड बनाया जा सकता है. इस पर ब्रम्हपुर पुल से पी॰एन॰ सिंह कॉलेज के सामने खाली पड़े तीन एकड़ के भूखण्ड पर कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने का प्रस्ताव मिला जिसपर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपनी सहमती जताई.

उन्होने बताया कि यहां कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने पर अगले कई वर्षों तक इस स्थान पर कचरे का निपटान किया जा सकता है. सांसद श्री रुडी ने उस स्थान के निरीक्षण की बात कही. कचरा उठाने वाली गाड़ी की कमी पर भी चर्चा हुई जिसपर सांसद ने शीघ्र समाधान की बात भी कही. बैठक में सफाई के लिए जेसीबी मशीन, व लोडर पर विस्तार से चर्चा हुई.

श्री रुडी ने कहा कि स्वच्छ रहना मानव का गुण है और हमारी संस्कृति भी स्वच्छ रहने को प्रेरित करती है. शहर साफ-सुथरा रहने से शहरवासी निरोग रह पायेंगे. यह भी एक वैज्ञानिक सच है कि गंदगी से रोग फैलता है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों के सौन्दर्यीकरण से लेकर पार्क और पर्यटन स्थल या अन्य दर्शनीय स्थल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास होगा ताकि देश विदेश के पर्यटक यहां से साकारात्मकता लेकर जायें और बाहर जाकर भी सफाई और सौन्यदर्यीकरण के मामले में हमारे शहर का नाम लें.

बैठक में निगम के सभी सदस्यों के अतिरिक्त जिला योजना पदाधिकारी, प्रमंडलीय योजना पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.