मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक, चमकेंगी सड़के, रौशन होगा शहर

मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक, चमकेंगी सड़के, रौशन होगा शहर

Chhapra: शहर की सुंदरता बढ़ाने व सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से शनिवार को नवगठित छपरा निगम की महापौर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि हमारा मुख्य उदेश्य है शहरवासियों को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना. इसके लिए समयबद्ध कारगर कदम उठाया जायेगा. बैठक में यह तय किया गया कि महापौर व उपमहापौर के साथ जिलाधिकारी और सांसद रुडी स्वयं सभी वार्डों का निरीक्षण करेंगे और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगे. एक ही दिन शहर के सभी वार्डों की साफ-सफाई भी कराई जायेगी. उन्होने बैठक में शहर की अधूरी सडको के निर्माण के साथ ही जल निकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की अपनी बात दोहराई.

श्री रुडी ने बैठक में सदस्यों को बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर शहर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोड पर कचरा पड़ा रहता हैै. उन्होने कहा कि हमे ऐसी व्यवस्था विकसित करनी होगी कि कचरा डंपिंग यार्ड में ही डाला जाए. उन्होने कहा कि अगले दो महिनों में सभी बिजली के तारों को दुरूस्त करने के साथ ही सभी बिजली के खंभो पर डीपी लगाई जायेगी. सदस्यों ने रुडी को बताया कि वर्तमान में कचरा डंपिंग यार्ड पूरी तरह से भर चुका है. वहां अब कचरा नहीं डाला जा सकता. कचरा डंपिंग यार्ड में जगह भर जाने पर बैठक के दौरान यह मन्तव्य आया कि अब पूर्व डंपिंग यार्ड स्थान को छोड़कर किसी और जगह नया कचरा डंपिंग यार्ड बनाया जा सकता है. इस पर ब्रम्हपुर पुल से पी॰एन॰ सिंह कॉलेज के सामने खाली पड़े तीन एकड़ के भूखण्ड पर कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने का प्रस्ताव मिला जिसपर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपनी सहमती जताई.

उन्होने बताया कि यहां कचरा डंपिंग यार्ड बनाये जाने पर अगले कई वर्षों तक इस स्थान पर कचरे का निपटान किया जा सकता है. सांसद श्री रुडी ने उस स्थान के निरीक्षण की बात कही. कचरा उठाने वाली गाड़ी की कमी पर भी चर्चा हुई जिसपर सांसद ने शीघ्र समाधान की बात भी कही. बैठक में सफाई के लिए जेसीबी मशीन, व लोडर पर विस्तार से चर्चा हुई.

श्री रुडी ने कहा कि स्वच्छ रहना मानव का गुण है और हमारी संस्कृति भी स्वच्छ रहने को प्रेरित करती है. शहर साफ-सुथरा रहने से शहरवासी निरोग रह पायेंगे. यह भी एक वैज्ञानिक सच है कि गंदगी से रोग फैलता है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों के सौन्दर्यीकरण से लेकर पार्क और पर्यटन स्थल या अन्य दर्शनीय स्थल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास होगा ताकि देश विदेश के पर्यटक यहां से साकारात्मकता लेकर जायें और बाहर जाकर भी सफाई और सौन्यदर्यीकरण के मामले में हमारे शहर का नाम लें.

बैठक में निगम के सभी सदस्यों के अतिरिक्त जिला योजना पदाधिकारी, प्रमंडलीय योजना पदाधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें