Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में पिछले दिनों सीनेट सिंडिकेट के बैठक का विरोध करने पर छात्र राजद नेताओ को जेल में बंद करने के विरोध में छात्र राजद जिला सारण इकाई ने सोनपुर के स्टेशन गेट चौक पर पुतला दहन किया.

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा का अध्यक्षता करते हुए छात्र राजद जिला सारण के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार यादव ने कहा कि जे.पी.वी.वी ने पूर्णतः तानाशाही रवैया अख्तियार कर लिया है जिसका छात्र कड़ी निंदा करता है. छात्रों पर लाठीचार्ज एवं जेल भेजना पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि वी.वी प्रशासन अगर जल्द से जल्द परीक्षा की तिथी घोषित नही करता है तो छात्र राजद क्रमबद्ध आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा.

मौके पर आयोजित सभा को जिला सचिव अतुल राज, नगर अध्यक्ष-विनय भारती, प्रखंड अध्यक्ष-निखिल रॉय, रवि, नीरज, सूरज, मोनू, राजीव आदि छात्र नेताओं ने संबोधित किया.

Chhapra: शिक्षकों द्वारा खुले में शौच करने वालों की निगरानी करने के आदेश को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है. विगत दिनों शिक्षकों को खुले में शौच करने वाले लोगों की पहचान करने एवं उनके साथ सेल्फी लेकर केंद्र सरकार को भेजने का आदेश जारी किया गया था.

कई जिलों में इस आदेश के पालन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी.

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर राज्य सरकार के इस आदेश के बाद शिक्षक संघों ने इसका पुरजोर विरोध किया. वही इस मुद्दे पर सरकार की किरकिरी भी खूब उड़ी.

शिक्षक के पद एवं गरिमा को लेकर कई जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तक की योजना बन गई थी.

सरकार के द्वारा अपने आदेश को वापस लेने की घोषणा के बाद शिक्षक संघ ने सरकार को धन्यवाद दिया है. संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी मनोदशा को बदले. वह शिक्षक को सिर्फ पठन-पाठन के कार्यों में ही नियुक्त करें.

इस तरह के कार्यों से शिक्षकों की अस्मिता को ठेस पहुंचती है और समाज में शिक्षकों के प्रति गलत संदेश पहुंचता है.

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की बेटी की शादी में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. शादी को लेकर जलालपुर स्थित सांसद आवास पर सुबह से ही भाजपा नेताओं का आना जारी था.

दोपहर के समय सड़क मार्ग से होते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सांसद की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान बिहार प्रदेश भाजपा के कई वरीय नेता भी मौजूद थे.

सभी नेताओं ने सांसद की बेटी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.

उधर उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छपरा शहर से लेकर जलालपुर तक सुरक्षा एवं यातायात की चाक चौबंद व्यवस्था थी.

सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. जिससे कि किसी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो सके.

Chhapra:  बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आगामी 25 नवंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा.समान कार्य समान वेतन को लेकर किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन के बारे में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बाद राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दे रही है.

जिसके लिए बिहार राजकीयकृत प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा. आगामी 25 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हठ छोड़कर उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करें.

वही सचिव मंजीत कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के बारे में नहीं सोच रही बल्कि एक सोची समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को परेशान कर रही है. शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावे अन्य कार्यों में लगाना उनका शोषण है.

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू सुनील तिवारी अरविंद कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका ब्रह्मपुर निवासी प्रह्लाद चौधरी के फुसनुमा घर से एकाएक आग की लपटे उठने लगी और कुछ ही देर में घर जल कर खाक हो गया.

पत्नी कलावती देवी ने बताया कि घर मे रखा हुआ अनाज, कपड़ा, बिस्तर बिछौना, गहना के साथ साथ नगदी भी आग के चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि बंधन बैंक के बैजुटोला शाखा से 70 हज़ार लोन लिया हुआ था. बंधन बैंक से जुड़ी अन्य महिलाओं का भी कुछ रुपया उनके ही पास था वह सब भी जल गया. बेटे रामबाबू के विवाह के लिए बनवाये गए गहनों के साथ माँ बेटी का भी गहना था वह भी जल गया.

पड़ोसी शोभा देवी ने बताया कि पीड़ित के घर के पीछे से एकाएक आग की ऊंची लपट उठते देख उन्होंने हल्ला किया. जिसके बाद स्थानीय लोग इकठ्ठा हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. स्थानीय लोगो के प्रयास का फायदा यह रहा कि आग फैल नही पाई वरना पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती थी. सुनील चौधरी ने बताया कि आगलगी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई थी, लेकिन वह वक्त रहते नही पहुंची जिसकी वजह से हुई क्षति को कम नही किया जा सका. पीड़ित कलावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि ठंड बढ़ रही है और तन को ढकने का कोई सामान उसके पास नही है.

वही आग की भेंट चढ़ चुके अनाज की वजह से उसे मिलने वाली मदद के इंतज़ार में अभी भूखे पेट खुले आसमान के नीचे गुजरना होगा.

Chhapra: राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान एवं भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के समन्वयक हरिश्चंद्र यादव के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवको द्वारा भिक्षाटन किया गया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव ने दान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे बच्चे जो हिंसा में निराश्रित हुए हैं शिक्षा से वंचित हैं उनकी मदद करना है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर उमाशंकर यादव, प्रोफेसर सुधा बाला, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ ओपी सिंह, पूनम सिंह, प्रोफेसर उषा यादव, प्रोफेसर अजय कुमार आशा रानी प्रोफेसर कन्हैया वर्मा प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह प्रोफेसर राम नारायण राय अध्यक्ष छात्र कल्याण ने बढ़चढ़कर सहयोग दिया.

 

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में जगदम कॉलेज के रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित सन्नी सुमन, नीतू कुमारी, ममता कुमारी आलोक कुमार, सतीश कुमार,
अनुराधा कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हुए CPL के फाइनल मुकाबले मढ़ौरा ने नगरा को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नगरा की टीम 9 विकेट खोकर महज 92 रन ही बना सकी. जवाब में मढ़ौरा की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मैन ऑफ द मैच का खिताब रोहित शर्मा और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मोईन खान को दिया गया. विजेता टीम को बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, प्रतियोगिता के सचिव सत्यप्रकाश यादव, आयोजनकर्ता चंदन शर्मा और मोनू सिंह ने किया.

Chhapra: नगर निगम में पहली बार महापौर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाने की शुरुआत की. शनिवार को हुए जनता दरबार में 12 मामले आए. जनता दरबार में ज्यादातर वृद्ध पेंशन, नाला की सफाई. अतिक्रमण और शौचालय आवास योजना का पैसा नहीं मिलने से संबंधित था.

महापौर प्रिया देवी ने कहा कि जनता दरबार में अफसरों की मौजूदगी में ऑन द स्पॉट निपटारा करना था, अफसरों को सूचना दी गई थी लेकिन अफसर जनता दरबार में नही पहुंचे. जनता दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर आये सभी लोगों के मामले को दर्ज करते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया.

डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी ने कहा कि शहरवासी अपनी समस्याओं को लेकर प्रत्येक शनिवार जनता दरबार में आए. इस जनता दरबार से शहर की तमाम समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी, पूर्व चेयरमैन व पार्षद शोभा देवी, अशोक कुशवाहा, नगर निगम के मिशन प्रबंधक आरिफ हुसैन, जीई एसके श्रीवास्तव, मकसूद आलम समेत सफाई निरीक्षक मौजूद थे. बताते चलें कि हर शनिवार को नगर निगम में जनता दरबार लगाया जाएगा.

Chhapra: रोटरी एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 19 नवम्बर रविवार को मेगा नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन ब्रह्म स्थान ईनई में किया जाएगा.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया शिविर का उद्घाटन छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता करेंगे.

शिविर में दंत चिकित्सक डॉ रवि कुमार गुप्ता, डाॅ सतीश चन्द्र, जेनरल फिजिसियन डॉ रविरंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर रूपाली, होमियोपैथ के डाॅ सैयद सोहेल अख्तर अपनी सेवा प्रदान करेंगे.

शिविर में नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा.

Chhapra: महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के 63वे जन्मदिन के अवसर पर 20 नवम्बर को समय 10 बजे छपरा के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. आयोजनकर्ता सह पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र राजद विशाल सिंह राठौर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में सारण के सैकड़ो युवा शामिल होंगे.

इसके साथ-साथ छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख राहुल राज व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रक्दान कर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की लंबी उम्र व उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे.

Chhapra: सदर प्रखंड के कारिंगा पंचायत के मिश्रवलिया गांव के अग्निपीड़ित को 9 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.

सदर अंचलपदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों मिश्रवलिया गांव में रसोई गैस सिलेंडर से अमर कुमार यादव के घर मे आग लग गयी थी.जिसको 9800 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है.

श्री सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित को सहायता प्रदान करने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी को भी पत्र लिखा गया है. वही आगलगी की घटना को लेकर आपदा विभाग में भी पत्र लिखा गया है.

Chhapra(कबीर): पढ़ने में कुछ अजीब लग रहा होगा आपको लेकिन यह सच है. शहर के लगभग हर गली-मुहल्ले में सूरज के ढलते ही उस गली से गुजरना खतरे से खाली नही होता. दिनभर लावारिस घूमने वाले कुत्ते रात होते ही गली-मुहल्ले के शेर हो जाते है. अगर कुछ लोग रात में पैदल शहर में निकलने में परहेज करते है तो उसकी वजह है गली के कुत्ते.

शहर के कुछ लोगों से बात करने पर पता चला कि रात में अगर किसी चीज़ जरूरत पड़ जाए तो बगल की किराना दुकान से सामान लेने के लिए तो डंडे लेकर जाते है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि रस्ते में जितना डर चोर-उचक्कों से नही लगता जितना रात में कुत्तों से लगता है. कुछ इलाकों में तो इतने कुत्ते हो गए है जिस कारण घर का मुख्य द्वार खुला रहने पर लावारिस कुत्ते घुस आते है. अक्सर लोगों को लावारिस कुत्ते काटने की घटना बढ़ते जा रही है. विभाग द्वारा इसके लिए कोई सुगबुगाहट नही दिखती.