Chhapra: जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में मानव श्रृंखला के संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन के विरु़द्ध 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लें.  

त्रिस्तरीय पंचायत जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेवारी है कि समाज को कलंकित करने वाले कुरितियों के खिलाफ हम जागरुक होकर हम जन प्रतिनिधियों एवं अपने आसपास के लोगों को इसमे शामिल करें. उन्होंने कहा कि श्रंृखला 21 जनवरी को अपराह्न 12 बजे से 12ः30 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी है. इसके लिए हम सभी को 11ः45 बजे तक निर्धारित स्थल पर  उपस्थित होकर सड़क के एक किनारे कतारबद्ध होकर एक दूसरे का हाथ पकड़े रहेंगे. 

बैठक में उपस्थित जिले के सभी प्रखंडो के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति एवं पंचायत मुखिया ने भाग लिया. 

Chhapra: शहर के जिला स्कूल स्थित जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में सारण जिले के उतम शिक्षकों के द्वारा कम्प्यूटर का शिक्षा दिया जाता है. साथ ही इस केन्द्र में कम्प्यूटर लैब की भी उतम व्यवस्था है. जहां छात्र-छात्राओं को अनुभवी शिक्षकों द्वारा कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान मिलता है. जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में छः (6) माह के कम्प्यूटर बेसिक कोर्स का नामांकन प्रारंभ हो चुका है. आवेदन करने का अंतिम तिथि 31 जनवरी 2018 निर्धारित है. 

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि इस केन्द्र में जिले के दसवीं पास छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है. इस केन्द्र के एक बैच में दो सौ छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर की शिक्षा दिया जाता है. केन्द्र द्वारा उर्तीण छात्र-छात्राओं को उर्तीणता का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. अभी तक इस केन्द्र से पांच बैच के छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा हो चुका है तथा लगभग सभी उर्तीण छात्र-छात्राएं किसी न किसी रोजगार में शामिल हो चुकी है. 

उन्होंने सारण जिला के सभी दसवीं पास छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे जिला स्कूल स्थित जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाईटी में अपना नामांकन कराकर कम्प्यूटर के बेसिक कोर्स का ज्ञान प्राप्त करें.

Chhapra/Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं ग्रीष्म काल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु दिल्ली-दरभंगा के मध्य एक जोड़ी द्वि साप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी चलाये जाने का निर्णय लिया है. 

04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दिल्ली से 22 एवं 26 फरवरी तथा 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मार्च, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मई, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून, 2018 दिन प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को 37 फेरों के लिये दरभंगा तक चलाई जायेगी. 
04406 दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विषेष गाड़ी दिल्ली 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.00 बजे, बरेली से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 19.05 बजे, गोण्डा से 21.05 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.10 बजे, सीवान से 02.27 बजे, छपरा से 03.45 बजे, हाजीपुर से 04.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.35 बजे तथा समस्तीपुर से 07.50 बजे छूटकर दरभंगा 09.30 बजे पहुॅचेगी. 

वापसी यात्रा में 04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा से 23 एवं 27 फरवरी तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 मार्च, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 अप्रैल, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 मई, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 जून, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 37 फेरों के लिये दिल्ली तक चलाई जायेगी. 

04405 दरभंगा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी दरभंगा 12.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर 13.20 बजे, मुजफ्फरपुर 14.15 बजे, हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 17.50 बजे, सीवान से 18.45 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, बस्ती से 21.38 बजे, गोण्डा से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) .से 02.35 बजे, बरेली से 07.28 बजे तथा मुरादाबाद से 09.25 बजे छूटकर दिल्ली 12.40 बजे पहुॅचेगी. 

इस विशेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेगे.

New Delhi: केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी को ख़त्म के इस रकम को लड़कियों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास में पहली बार इस साल 1.75 लाख मुसलमान हज यात्रा पर जाएंगे. सब्सिडी के पैसे को लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सब्सिडी का फायदा ऐसे भी एजेंट्स उठा रहे थे, इसलिए हज सब्सिडी बंद कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि गरीब मुस्लिमों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तुष्ट‍िकरण नहीं, सशक्तिकरण चाहती है.

इसके साथ ही सऊदी अरब की सरकार ने भारत से पानी के जहाज के जरिए हज यात्रा फिर से आरंभ करने को सैद्धांतिक रूप से सहमति प्रदान कर दी है और दोनों देशों के अधिकारी इससे जुड़े तौर-तरीकों को अंतिम रूप देंगे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सरकार से 2022 तक सब्सिडी खत्म करने के लिए कहा था. गौरतलब है कि पिछले साल हज यात्रा के लिए 450 करोड़ की सब्सिडी दी गई थी.

रिविलगंज: राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को पांचवा दिन नगर इकाई रिविलगंज के द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने पर्यावरण जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किये और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाना, जल बचाना और साफ सफाई का ध्यान देना होगा.

पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी युवाओं को एक साथ खड़े होकर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, तभी जाकर पर्यावरण सुरक्षित हो सकती है. पर्यावरण जागरूकता रैली इनई पुल से शुरू होकर, सेंगर टोला, बैजू टोला, गोदना, रिविलगंज होते हुए सेमरिया गई और फिर पुनः इनई पुल तक आकर समाप्त हुई.

पर्यावरण जागरूकता रैली में वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ, पर्यावरण सुरक्षा, देश की रक्षा, हम सब ने ठाना है, पर्यावरण को बचाना है इत्यादि नारे कर्तकर्ताओ ने रैली में लगा रहे थे. इस अवसर पर जयनंदन पंडित, विशाल कुमार, सुबोध शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजा गुप्ता, ओमप्रकाश बारी, रंजीत रावत, रवि शर्मा, जितेंद्र कुमार, भीम कुमार, आकाश कुमार,आँशु कुमार, आगम कुमार, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, धीरज कुमार, नितेश कुमार,राजन शर्मा, शिबू कुमार, ददन कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मैजूद थे.

Dighwara: प्रखण्ड के त्रिलोकचक उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को रामदासचक क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आरसीसी क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबले में परसा और आमी की ज़ोरदार टक्कर हुई.  मुकाबले में परसा ने आमी टीम को 18 रन से हराकर आर सी सी कप का ख़िताब जीत लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए परसा की टीम में आकाश के शानदार 89 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाये. जिसके जवाब आमी की पूरी टीम महज 138 रन ही बना सकी.  मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परसा के खिलाड़ी आकाश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. वहीं पूरे टूनामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले परसा के ही खिलाड़ी नीरज को मैन ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से सम्मानित किया गया.

इससे पूर्व मैच का उदघाटन पूर्व प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन शंकर प्रसाद तथा बरूआं पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, समाजसेवी अनिल सिंह, रामाशंकर सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की.

टूनामेंट के सफल आयोजन में बबलू मिश्रा, अंकित कुमार, राहुल कुमार सिंह, नवीन कुमार, मुकेश कुमार सिंह सहित रामदासचक क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा.

Patna: राज्य कैबिनेट ने छपरा सहित सूबे के 13 शहरों के लिए केंद्र प्रायोजित अमृत योजना की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दे दी गयी.

अमृत योजना के चरण दो के तहत ये कार्य होने हैं. 782 करोड़ के इस जलापूर्ति योजना में छपरा, हाजीपुर, बगहा, मोतिहारी, सिवान, आरा, बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और बिहारशरीफ शामिल हैं.

इस बैठक में पटना से मीठापुर तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को को स्वीकृति मिली. जिसमें 48.49 करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही कई और योजनाओं को भी हरी झंडी मिली.

तरैया: बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने कड़े रुख अपनाने शुरू कर दिए हैं. विभाग ने शनिवार को विद्युत आपूर्ति क्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के उसुरी चांदपुरा गांव में आठ उपभोक्ताओं कनेक्शन काट दिए. इन उपभोक्तओं के हजारों रुपए बिजली बिल बकाया था. ये उपभोक्ता विभाग से बार-बार नोटिस आने के बाद भी विद्युत शुल्क जमा नहीं कर रहे थे. जिसके बाद मजबूरन इनका कनेक्शन काटना पड़ा.

जेई धर्मवीर कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी सुदर्शन राम, बुनीलाल राम, महावीर महतो, कन्हैया प्रसाद, हीरामति कुंअर, बिन्दा राम, वैद्यनाथ साह एवं नंद किशोर साह के घरों का कनेक्शन काटा गया है. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद विद्युत शुल्क बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गयी. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वैसे विद्युत उपभोक्ता जिनके पास विद्युत शुल्क दो हजार से अधिक बकाया है उनका भी कनेक्शन कभी भी काटा जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत विद्युत उपकेंद्र स्थित शिकायत केंद्र में हीं करें.  शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो रही है.

Chhapra: मकर संक्रांति वैसे तो स्नान दान और पुण्य का त्योहार है पर यह त्योहार युवाओं में खास लोकप्रिय है. युवा इस त्योहार का इंतजार साल भर करते है. पतंगों के पेच लड़ते है. दिलों से दिल मिलते है.

संक्रांति (खिचड़ी) के अवसर पर सोमवार को युवाओं में पतंगबाजी का क्रेज दिखा. भीषण ठंड की परवाह किये बगैर बच्चे, युवा यहाँ तक की पतंगबाजी के शौकीन बुजुर्ग भी छतों पर दिखे. हाथों में लटाई लिए अपनी पतंग से दूसरी पतंग का पेच लड़ाने का सिलसिला शुरू हुआ. बच्चे हाथों में लटाई लिए दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने एक मोहल्ले से दूसरे मुहल्ले जाते भी दिखे. 

दही चुरा, तिलकुट-लाई के स्वाद के साथ सभी ने पतंगबाज़ी का लुत्फ उठाया. उत्साह ऐसा की ठंड भी उसको कम नही कर सकी. कोहरा भी पिछले दिनों की तुलना में कम होने के कारण पतंगबाजी में कोई रुकावट नही आई. दिन चढ़ने के साथ ही मकर संक्रांति पर भगवान भास्कर ने भी दर्शन दिए और धूप खिल गयी.

पतंगबाजों ने बाहुबली, टाइगर जिंदा है से लेकर राजनैतिक हस्तियों के तस्वीरों के लगे पतंगों को उड़ाया. कही राहुल पतंग ने मोदी पतंग को काटा तो कही शाहरुख ने सलमान पतंग को.

सबने इस त्योहार का जम कर लुत्फ़ उठाया. इन सब के बीच मकर संक्रांति का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ.

Chhapra: जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्व० सुशील कुमार सिंह की 88वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. सारण जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में जगदम कालेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि सुशील बाबू बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. वे कुशल शिक्षक, प्रखर पत्रकार, खेल प्रेमी, अनुभवी प्रशासक और बेहतर अभिभावक थे. उन्होंने आजीवन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व ही नहीं किया बल्कि सारण के पत्रकारिता को एक दिशा भी दी.

प्रो केके दिवेदी का सम्मान करते पत्रकार संघ के पदाधिकारी

वही पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, अध्यक्ष व राकेश कुमार सिंह, महासचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, संगठन सचिव जाकिर अली, नदीम अहमद, प्रमोद सिंह, सुरभित दत्त, कबीर, मुकुंद सिंह, चंद्रशेखर, प्रभात किरण हिमांशु, संजीव शर्मा, डॉ सुनील प्रसाद, धर्मेन्द्र रस्तोगी, रमाशंकर प्रसाद, राकेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, किशोर, विकास कुमार, शकील हैदर, स्मृति समिति के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर, मानवाधिकार संघ के नागेश्वर तिवारी, विनय कुमार गुप्ता, गुलशन, चन्दन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. 

Chhapra: एनएसयूआई सारण द्वारा शहर के गांधी चौक पर नए प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशिका भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि सत्ता के विरोध कोई भी आवाज अगर उठती है तो सत्ता में में बैठे हुए लोग उसे येन केन प्रकारेण देशद्रोही साबित करने में लग जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है. बिहार में शिक्षा की स्थिति मृतप्राय हो चुका है. बिहार के सत्ता में बैठे हुए लोग सत्ता के नशे में चूर है. बिहार के छात्र दर-दर भटक रहे हैं. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के तो ऐसा हाल है केवल 3 सत्र स्नातक प्रथम खंड में ही लटका है. छात्रों के समस्या के लिए NSUI संघर्ष किया जाएगा.

इस अवसर पर छपरा जिला के जिला संयोजक पद पर महेश यादव को मनोनीत किया गया. वही जय प्रकाश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष के पद पर कुणाल सिंह को मनोनीत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह एवं प्रदेश संयोजक नितेश कृष्ण वंशी ने माला पहनाकर मनोना किया. साथी यह उम्मीद की किस संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करेंगे. इनको फरवरी तक जिला इकाई विश्वविद्यालय इकाई एवं महाविद्यालय इकाई गठन करने की जिम्मेवारी दी गई और इकाई गठन करके प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर रुपेश यादव, रंजन यादव, आदित्य सिंह, शुभम पांडे, आशुतोष, आकाश कुमार, राहुल कुमार, मनजीत सिंह, हरेराम सिंह, मंजेश गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिले में मकर संक्राति की धूम है. श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर सुबह से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर भीषण ठंड के बावजूद डोरीगंज, मांझी, छपरा के कई घंटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है.

बताते चलें कि साल की सबसे बड़ी संक्रांति पर सूर्य दोपहर 1.45 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस बार 17 साल बाद कई शुभ संयोग मिल रहे है. मकर संक्रांति से शुभ कार्य प्रारम्भ होंगे, लेकिन 4 फरवरी तक शुक्र अस्त होने से शादियों का योग नहीं है.