Chhapra: सारण पुलिस ने एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना क्षेत्र के कर्णपुरा मठिया गाँव से अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व बिक्री करने के जुर्म में बचन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मशरक थानाध्यक्ष अजय पासवान, श्यामबिहारी पांडेय, मिथिलेश साह आदि के मदद से पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले का उद्भेदन किया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी अपने घर पर गैस-कुकर आदि का मरमत्ती कार्य करता था. उसके घर से पुलिस ने कट्टा बनाने के औजार व अन्य समान बरामद किया है. पांच देशी कट्टा, दस जिंदा कारतूस समेत हथियार बनाने के समान को बरामद किया गया है. एक दूसरी घटना में मशरक थाना क्षेत्र के बहियार चंवर में पुलिस ने छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अपराधी खैरा, गरखा तथा तरैया में हुए कई डकैती कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक बोलेरो, एक देशी कट्टा आदि बरामद किए गए है. गिरफ्तार लोगों में हरिकेश नट, जीकेश नट, लालू नट तथा पवन नट शामिल है. उधर एक अन्य घटना में बाइक चोर गिरोह के कई लोगों को पुलिस ने चोरी के पाँच मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत कन्नड़ भाषा में नमस्कार करके किया. उन्होंने जैसे ही कन्नड़ भाषा में नमस्कार कहा, रैली में आए लोगों की भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि अब कर्नाटक की हवा बदल रही है. कर्नाटक मे कांग्रेस एक्जिट गेट पर खड़ी है. इस बार हम कांग्रेस को यहां से बाहर करके रहेंगे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का उत्साह दिखाता है कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कर्नाटक को अब कांग्रेस संस्कृति की आवश्यकता नहीं है. पीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार कर्नाटक में विकास की गति को गति देंगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कुछ लोग देश हित की बजाए अपने दल के हित को प्राथमिकता देते हैं. पिछले साढ़े तीन साल में केंद्र से मिलने वाली राशि का लाभ भी कांग्रेस ने लोगों तक नहीं पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में, 1.85 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 34 लाख शौचालय बनाए गए हैं. कर्नाटक में एक करोड़ 16 लाख लोगों का बैंक खाता खुला है. इस राज्य के एक करोड़ लोगों को बीमा योजना को लाभ मिलेगा.

पटना: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सोमवार से बिहार की 10 दिवसीय यात्रा पर आएंगे. कल यानि 5 फरवरी की शाम को वो पटना आएंगे. जानकारी के मुताबिक, भागवत 6 से 15 फरवरी तक बिहार की यात्रा पर रहेंगे. सोमवार को पटना पहुंच कर वो राजेंद्र नगर स्थित आरएसएस कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे.

6 फरवरी को भागवत मुजफ्फरपुर जाएंगे. वो 6 फरवरी से 10 फरवरी तक मुजफ्फरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहां भागवत किसान, गौ-पालक, कृषि और कई ग्रामीण विषयों पर बैठक करेंगे. 10 फरवरी को भागवत वापस पटना आएंगे.

11 फरवरी को पटना आने के बाद संवर्धन कार्यक्रम में भाग लेंगे. 12 फरवरी को भी कई स्तर की मीटिंग होनी है, जिसमें वो भाग लेंगे. 15 फरवरी को भागवत पटना से रवाना होंगे. इसकी जानकारी क्षेत्रीय संघ संचालक डॉ. मोहन सिंह ने दी.

सोशल मीडिया दिग्गद फेसबुक की आज सालगिरह है. फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 से हुई थी. इस मौके पर हम आपको यहां फेसबुक और इसके मुखिया मार्क जकरबर्ग के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां दे रहे हैं.

मार्क जकरबर्ग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, कि उन्होंने एक ऑनलाइन टेस्ट लिया था और तब उन्हें मालूम हुआ था कि वे कलर-ब्लाइंड हैं. फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग को रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है. इस वजह से फेसबुक को जकरबर्ग की इच्छानुसार ब्लू कलर का रखा गया है.

मार्क जकरबर्ग एक डॉग लवर हैं और उनके पास हंगरियन शीपडॉग है, जिसका नाम Beast है. इसके फेसबुक में 2 मिलियन से ज्यादा फैन्स भी हैं.

कुछ समय पहले तक मार्क जकरबर्ग को फेसबुक पर ब्लॉक नहीं किया जा सकता था. हालांकि अब उन्हें ब्लॉक किया जा सकता है.

सेंचुरियन में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 9 विकेट से पीटकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सुपर स्पोर्ट्स पार्क के मैदान पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन की तूफानी बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को 20.3 ओवर में ही जीत दिला दी.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 32.2 ओवर में 118 रन पर ही ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य मिला. इस आसान से टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20.3 ओवर में 119 रन बनाते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 46 रन बनाए.

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज में छपरा जिला ( अंडर 7 और अंडर 9 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस के पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर डॉ एस के पांडेय ने कहा कि शतरंज मस्तिष्क का व्यायाम है और इसे खेलने वाले बच्चे तीव्र बुद्धि के होते हैं. अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शाहिद जमाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयोजक सौरभ भारती ने किया. मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. इस अवसर पर लायंस अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन कुमार द्विवेदी, सचिव अजय कुमार सिन्हा, कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह, अंकित राज, आशीष राज, जफर अली, राजीव कुमार उर्फ डब्बू, कुमार जायसवाल, विक्की गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे.

तृतीय चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-

अंडर 9 बालक
अनिमेष कुमार ने श्रेयांश सिन्हा को , प्रेम कुमार ने कुणाल प्रताप सिंह को, रोहन कुमार ने नितिन कुमार सिंह को और सुमित कुमार ने प्रत्यय श्री को हराया.

अंडर 9 बालिका
अनुप्रिया ने अर्जुमंद बानो को, विभूति जीत ने तस्लीम परवीन को, सानिया ने आईजा फिरदौस को एवं एंजेल रंजन तथा खुशी गिरी का मैच बराबरी पर छूटा.

अंडर 7 बालक
अंबर श्रीवास्तव ने पल साक्षी को, आयुष राज ने मोहम्मद अरशद रजा को, कृष्ण कुमार ने यश कुमार को हराया.

डोरीगंज: गरखा प्रखण्ड के पंच पटिया देवरिया गांव में प्रमंडल स्तरीय आरडी एस क्रीडा संस्था का स्थापना किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल सिंह ने किया. उन्होंने बच्चो एवं युवाओ को खेल कुद के प्रति रूची रखने की अपील की.

उन्होंने कहा कि खेल कुद से ही स्वस्त शरीर का निर्माण होता है, तभी स्वस्थ राज्य व स्वस्थ देश का निर्माण होगा. उन्होने गरीब बच्चो के खेल कुद के सामाग्री के लिए आर्थिक सहयोग दिया और आगे भी हर संभव मदद के लिए ऐलान किया. उन्होने कहा कि कम उम्र में ही मैने संघर्ष का रास्ता चुना ताकि गरीब बच्चो और युवाओ के लिए देश स्तर पर उनके हक के लिए जल्द प्रयास कर सके.

इस अवसर पर मुख्य रुप से रालोसपा के सदर प्रखंड अध्यक्ष जय नारायण सिंह, छात्र रालोसपा के जिला महासचिव रजनी कांत सिंह, पुनित कुमार, विनय प्रजापति, सजय राय, चितरंजन सिंह, लव जी सिंह आदि लोग मौजूद थे. इस संस्थान के माध्यम से युवकों एवं युवतियों को किक बॉक्सिंग सिखाया जाएगा.

Chhapra: स्काउट गाइड के द्वारा आगामी 6 से 12 फरवरी तक बांग्लादेश में आयोजित शिविर में भारत से 169 स्काउट प्रशिक्षक भाग लेने वाले है. इनमें शामिल होने वालों में से सारण के स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन एक मात्र सदस्य है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल कैम्प में भारत और बांग्लादेश के संस्कृति का मिलन के साथ साथ दोनों देशों के स्काउटिंग की जानकारी साझा होगी. इस दौरान यूथ फोरम, कैम्पिंग, ऐतिहासिक जगहों के भ्रमण, ग्रामीण मेला आदि जैसे आयोजन होंगे.

उन्होंने बताया कि 1996 से स्काउट के माध्यम से जुड़ने के बाद सेवा का मौका मिला. कई कैम्प में सम्मिलित होकर स्काउटिंग को मजबूत करने के तरीकों को जाना और अपने जिले में कैडेटों तक पहुंचाया. सारण से स्काउट के माध्यम से चयनित पहले 9 कैडेटों एं से एक अलोक रंजन मौजूदा समय में जिले के संगठन आयुक्त है. उनके इस कार्यकाल के दौरान अबतक 35 कैडेट राष्ट्रपति से सम्मानित हुए. 13 को राज्य पुरस्कार मिला है.

उन्होंने बताया कि सारण जिले में स्काउट की रैली का आयोजन आगामी अप्रैल महीने में होने जा रहा है. जिले में यह आयोजन 18 सालों के बाद हो रहा है. जिसको लेकर तैयारी भी की जा रही है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा पीजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार द्वारा इस संबंध में सभी पीजी विभागों व कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया गया है.

पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2015-17 तथा तृतीय सेमेस्टर 2014-16 सत्र का परीक्षा प्रपत्र आगामी 9 फरवरी से 17 फरवरी तक महाविद्यालयों में भरे जाएँगे. जबकि महाविद्यालय में आगामी 19 फरवरी तक प्रपत्र को विवि में जमा करेंगें.
उधर बीएड प्रथम सत्र 2017-19 में नामांकन हेतु विवि द्वारा छठा कॉउंसलिंग तिथि की घोषणा की गई है. जिसके अनुसार 10 फरवरी को विवि मुख्यालय में 70 रिक्त सीटों के लिए कॉउंसलिंग आयोजित होंगे.

मालूम हो कि बीएड में नामांकन हेतु 33 जेनरल, 03 बीसी तथा 34 अतिपिछड़ा वर्ग का सीट अभी भी रिक्त है.

छपरा: भारत स्काउट गाइड के प्रथान सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन स्थानीय निजी विद्यालय में हुआ. शिविर का उद्घाटन शिविर प्रधान सह जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने किया.

इस शिविर में 150 स्काउट और गाइड कैडेट प्रशिक्षण लेंगे. शिविर 8 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उद्घाटन सत्र में स्काउट मास्टर विशाल कुमार तथा अमन राज उपस्थित थे.

डोरीगंज: गरखा-छपरा रोड नेवाजी टोला पेट्रोल पम्प के समीप गैस सिलेंडर लदी एक ट्रक अचानक सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गई. जिस घटना मे गाड़ी के चालक व खलासी को हल्की चोटे आने के साथ सुरक्षित बताया जाता है. घटना शनिवार की अहले सुबह 5 बजे की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत गैस कम्पनी की ट्रक पटना से गैस सिलेंडर लोड कर माँझी के लिए निकली थी कि घने कोहरे के कारण किसी दूसरे वाहन को साईड देने के क्रम मे अपनी गाड़ी को किनारे किया अचानक वहाँ की जमीन धँसती चली गई और गाड़ी लुढककता हुआ करीब 10 फीट नीचे गड्ढे मे जा गिरा. जिसके दौरान स्थानीय लोगो की मदद से चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है. शनिवार को फाइनल में उसने ऑस्ट्रेलियाई चुनौती ध्वस्त कर सर्वाधिक चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम आखिरी बार 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी.

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही. उसने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया.

कौन कितनी बार चैंपियन
1. भारत 4 बार ( 2000, 2008, 2012, 2018)

2. ऑस्ट्रेलिया 3 बार (1988, 2002, 2010)

3. पाकिस्तान 2 बार (2004, 2006)

4. इंग्लैंड 1 बार (1998)

5. दक्षिण अफ्रीका 1 बार (2014)

6. वेस्टइंडीज 1 बार (2016)

पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले चौथे कप्तान बने
1. पहले कप्तान मो. कैफ (फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया)

2. दूसरे कप्तान विराट कोहली (फाइनल में साउथ अफ्रीका को 12 रनों से हराया, डी/एल मेथड)

3. तीसरे कप्तान उन्मुक्त चंद (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया)

4. चौथे कप्तान पृथ्वी शॉ (फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया)