डोरीगंज: गरखा-छपरा रोड नेवाजी टोला पेट्रोल पम्प के समीप गैस सिलेंडर लदी एक ट्रक अचानक सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गई. जिस घटना मे गाड़ी के चालक व खलासी को हल्की चोटे आने के साथ सुरक्षित बताया जाता है. घटना शनिवार की अहले सुबह 5 बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत गैस कम्पनी की ट्रक पटना से गैस सिलेंडर लोड कर माँझी के लिए निकली थी कि घने कोहरे के कारण किसी दूसरे वाहन को साईड देने के क्रम मे अपनी गाड़ी को किनारे किया अचानक वहाँ की जमीन धँसती चली गई और गाड़ी लुढककता हुआ करीब 10 फीट नीचे गड्ढे मे जा गिरा. जिसके दौरान स्थानीय लोगो की मदद से चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.