छपरा: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने “प्लास्टिक हटाओ स्वच्छता अपनाओ” के तहत रविवार को शहर में बाईक रैली निकाली. बाईक रैली को सदर एसडीओ चेतनारयण राय ने शिशु पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शिशु पार्क से रवाना होकर थाना चौक, मौना चौक, गांधी चौक से होकर पुनः थाना चौक पहुँच  समाप्त हुई.

इस दौरान सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने कहा कि प्लास्टिक बैन पर जो प्रयास रोट्रेक्ट सारणसिटी ने किया है वो वास्तव में काबिले तारीफ है. वहीं प्रेसिडेंट सुधांशु कुमार कश्यप तथा सचिव टुन्ना सिंह ने बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग अगर हम बंद कर दे तो स्वच्छता हर जगह हो  जाएगी.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष मदन प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता,राजेश फैशन, अजय कुमार उपस्थित थे.

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के डोरीगंज बाजार मे अचानक तीन गुमटीनुमा दुकान मे लगी आग से गुमटी सहित हजारो़ं रुपए मुल्य के सामान जल कर राख हो गया.

घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है जब अचानक डोरीगंज बाजार के भैरोपुर के सामने मुख्य पथ के किनारें स्थित गुमटीनुमा निधि ज्वेलर्स मे आग पकड़ लिया और देखते देखते आग बगल के गुमटीनुमा दुकान शुभम पुस्तक भंडार एवं दीपक मेडिकल मे पकड़ लिया.

दुकान के बगल मे सो रहे शुभम पुस्तक के मालिक सतीश कुमार ने आग की लपटों को देख शोर मचाया तब जाकर स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुँच सतीश आग की लपटों से बाहर निकाल जान बचायी और आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तीनों दुकान के लगभग सभी समान जल कर राख हो चुके थे.

लोगों ने मोटर से पानी चला कर आग पर काबु पाया और आस पास के अन्य दुकानों को जलने से बचाया.
इस अगलगी की घटना मे सबसे ज्यादा क्षति शुभम पुस्तक भंडार की हुई है, जिसमे दुकान मे रखे प्रिंटर, चार मोबाइल, बैटरी, इन्भर्टर, स्टेपलाइजर, फ्रिज, फोटो स्टेट मशीन सहित लगभग 30 से 40 हजार मुल्य के कॉपी, किताब, कलम इत्यादि जल कर राख हो गयी.

वही निधि ज्वेलर्स के मालिक सुमन सोनी ने बताया कि गुमटी सहित लगभग 40 हजार रुपए मुल्य के चाँदी के गहने, बर्तन इत्यादि समान जल कर राख हो गए और दीपक मेडिकल के मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि लगभग 10 हजार रुपए मुल्य के दवा आदि जल कर राख हो गए.

आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

लहलादपुर: प्रखंड के दन्दासपुर पंचायत के मुखिया पंकज तिवारी के बडे भाई निशिकान्त तिवारी ने जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद तथा दस सिपाहियों के विरुद्ध सी.जे.एम., छपरा के न्यायालय में एक मुकदमा दायर किया है.

जिसमें आरोप है कि पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद द्वारा किसी न्यायालय के वारन्ट के विरुद्ध मुखिया पंकज तिवारी को जनता बाजार से गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा उन्हें छोड़ देने के लिये तीस हजार रुपये की माँग की गई. मुखिया तिवारी ने थाना से ही जहाँ-तहाँ फोन करके थाने में तीस हजार रुपये मँगवाया तथा थानाध्यक्ष के समक्ष ही तीस हजार रुपये पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद को दिया तथा छुटकर अपने घर गया.

उसके बाबजूद पुलिस पदाधिकारी रामाशीष प्रसाद ने तीन-चार गाडी पुलिसकर्मियों के साथ मुखिया तिवारी के घर में घुसकर बेदंगली किया, जान से मार देने की धमकी दिया तथा वादी तिवारी के पत्नी के गले से सोने का चैन छीनकर चलते बना. वादी तिवारी ने जनता बाजार की इन पुलिस पदाधिकारियों से जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है.

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके कार्यालय में मिलकर छपरा के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में इंगित विभिन्न मुद्दों पर काफी देर तक विधायक और माननीय मंत्री के बीच वार्ता हुई. इस दौरान शहर के नदियो में कचरा प्रबंधन पर भी विधायक ने मंत्री से तेजी लाने का अनुरोध किया. जिसपर माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि छपरा को बहुत जल्दी ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेंगा. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री को साधुवाद दिया.

Chhapra: छात्र संघ चुनाव को लेकर जेपीविवि प्रशासन द्वारा  कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार सभी कॉलेजों व विवि मुख्यालय समेत पीजी विभागों में किसी प्रकार के धरणा प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. विवि के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने बताया कि रविवार को सभी कॉलेज व विभाग खुले रहेंगे जहाँ छात्र चुनाव को लेकर अपना नामांकन करा सकते है.

Chhapra: जेपीविवि के कई छात्र संगठनो ने संयुक्त रूप से जेपीयू छात्रसंघ चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. छात्रसंघ चुनाव बहिष्कार करने वाले छात्र संगठनों में एआईएसएफ, एसएफआई, आईसा, छात्र जदयू, छात्र राजद, एनएसयूआई, लोजपा आदि  छात्र संगठन शामिल है. इससे पहले सभी छात्र संगठनो के छात्र नेता एवं सैकड़ों छात्रों ने जेपीयू कैम्पस में जाकर जमकर बवाल काटा. जब सभी छात्र विवि मुख्यालय पहुंचे तो कुलपति विवि कैम्पस के अन्दर मौजूद थे. तभी कुलपति कहीं बाहर जाने के लिए निकले वैसे हीं सभी छात्र कुलपति के गाड़ी के आगे लेट गए.

एआईएसएफ जिला सचिव राहुल कुमार ने कहा कि जेपीयू कुलपति की तानाशाही रवैया चरम पर है, छात्र अपने हक और अधिकार के लिए जब आवाज उठा रहे तब कुलपति पुलिस प्रशासन को बुला डंडा चलवाते हैं, उनकी गिरफ्तारी करवाते हैं, जो बिलकुल छात्रों के आवाज़ों, अधिकारों को दबाने का प्रयास है. जिसकी एआईएसएफ कड़ी निन्दा करता है. जिला सचिव ने कहा कि कुलपति अगर तत्काल असंवैधानिक तरीके से और घोर अनियमितता के बीच हो रहे छात्र संघ चुनाव को स्थगित नही करते हैं, तो एआईएसएफ जेपीयू कुलपति के खिलाफ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन को बाध्य होगी.

इस अवसर एआईएसएफ के राहुल कुमार यादव, विकाश गुप्ता, राजीव कुमार, अमित नयन, आनन्द सिंह, अनमोल कुमार, एसएफआई से जिला सचिव शैलेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष विकाश तिवारी, आलोक कुमार, आईसा से अनुज कुमार दास, छात्र राजद से विवि अध्यक्ष प्रिन्स सिंह, सुशील कुमार डब्लू, रचित भारती, छात्र जदयू से शेख नौशाद, उज्जवल सिह, एनएसयूआई के निखिल कुमार आदि सैकड़ों छात्र मौजुद थे.

मालूम हो कि जेपीविवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को सभी कॉलेजों व पीजी विभागों में नामांकन पत्र भरे जाने हैं. चुनाव आगामी 19 फरवरी को है.

Chhapra: दिघवारा थाना क्षेत्र के आभूषण दुकान से चोरी करता सीसी टीवी में कैद चोर को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से कई दुकानों में चोरी किये गए समान भी बरामत किये है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र के मुन्ना कुमार सर्राफ के यह शुक्रवार अहले सुबह चोर ने चोरी कर ली. चोर चोरी करता सीसी टीवी में कैद हो गया. सुबह दुकान पहुंचे दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना थाने को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार 2, ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को धरदबोचा. उक्त चोर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर बगही गांव का दशई राय को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने दिघवारा थाना क्षेत्र के तीन अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार चोर के पास से चांदी की दो मूर्ति, दो हांथी की मूर्ति, हार सेट आदि बरामद किए गए है.

पुलिस के इस कामयाबी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है.

Chhapra: बनियापुर थाना अंतर्गत ग्राम पिरौटा से संदिग्ध हालात में किसी के आने के इंतेज़ार में बैठा अन्तर्राजिय शूटर राजू पटेल उर्फ राजू सिंह को बनियापुर थानाध्यक्ष और गौरा ओपी के सहयोग से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शूटर साकिन कछूरामपुर टिटही थाना दुबहर, जिला बलिया (यूपी) का रहने वाला है.

शनिवार को प्रेस वार्ता कर पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि बर्तन व्यवसायी हत्या कांड के शूटर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी कई संगीन अपराधों में वांछित रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले से सारण जिले में इस अपराधी के विरुद्ध कई मामले दर्ज है. जिसमे मढ़ौरा में उत्तर प्रदेश के चुनाव पर्यवेक्षक पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे चालक की मृत्यु हुई थी, छपरा नगर थाना में बर्तन व्यवसायी की हत्या मामला एवं पंजाब के जालंधर में 10 किलो सोना लूट कांड में संलिप्त है.

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी जाएगी.

नई दिल्ली: सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूपीएससी की प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से ऑनलाइन शुरू हो गई है. अब परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.यूपीएससी सिविल सर्विसेज को एक अहम सरकारी भर्ती माना जाता है. 2017 में करीब 10 लाख कैंडिडेट्स ने सिविल सर्विसेज एग्जाम दिया. आवेदन प्रक्रिया कम से कम एक महीने तक चलेगी.

इन तारीखों को रखें याद
यूपीएससी द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंड के मुताबिक, सिविल सर्विस (प्रीलिमिनरी) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) दोनों के आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो गई है. यह 6 मार्च, 2018 को समाप्त होगी. प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 3 जून, 2018 को होगा.

सिविल सर्विसेज का एग्जाम कोई भी डिग्री होल्डर छात्र दे सकता है. सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 1 अगस्त, 2018 को 32 साल और न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी.

ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसके बाद होगी मेन्स की परीक्षा
पहले चरण में प्रीलिम परीक्षा होती है. इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल होते हैं. इसके बाद मेन्स की परीक्षा होती है. प्रीलिम्स में पास हुए छात्र ही मेन्स में हिस्सा ले सकते हैं.

नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग जमा चुकी है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर का जादू चल गया है. फिल्म ने दो हफ्तों में 236 करोड़ रु. की कमाई कर ली है और इस तरह फिल्म सुपरहिट का तमगा पा चुकी है. फिल्म ने पहले हफ्ते 166.50 करोड़ रु. की कमाई की थी. लेकिन फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर 69.50 करोड़ रु. उगाह लिए हैं. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है और उन्होंने फिल्म को सुपरहिट करार दे दिया है.

तरण आदर्श ने ट्वीट किया हैः “पद्मावत ने दूसरे हफ्ते भी जोरदार कमाई की है…शुक्रवार 10 करोड़, शनिवार 16 करोड़, रविवार 20 करोड़, सोमवार 7 करोड़, मंगलवार 6 करोड़, बुधवार 5.50 करोड़ और वीरवार को 5 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह भारत में 236 करोड़ रु. का बिजनेस.”

व्हाट्सऐप अब सिर्फ इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नहीं है बल्कि अब यह वन स्टॉप सॉल्यूशन की तरह उभर रहा है. हालांकि इसे दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कहा जाता है. लेकिन आए दिन जिस तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं इससे साफ है कि यह वन स्टॉप सॉल्यूश बन रहा है. हाल ही में व्हाट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है.

व्हाट्सऐप ने अब भारतीय यूजर्स के लिए पेमेंट फीचर की टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है. यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप के बीटा बिल्ड में है और यह अभी सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी काफी पहले से UPI के लिए भारतीय बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक के साथ मिल कर काम कर रही है.

बीटा टेस्टर्स के मुताबिक व्हाट्सऐप में UPI पेमेंट सिस्टम काम कर रहा है और व्हाट्सऐप के यूजर इंटरफेस में कई बैंकों का सपोर्ट दिया गया है. व्हाट्सऐप बीटा पर नजदीक से नजर रखने वाले WABetainfo के मुताबिक ये फीचर iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए आना तय है.

छपरा: सेंट जोसेफ अकादमी के तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल में नामाकन के लिए लिखित परीक्षा में कामयाबी हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है. इन सफल छात्रों में पियूष कुमार और शाश्वत राज ने सैनिक स्कूल के छठी कक्षा में नामांकन के लिए सफलता अर्जित की है. वहीं आसिफ आलम ने नवीं कक्षा में नामांकन के लिए परीक्षा में क्वालीफाई कर लिया है.

सभी सफल छात्रों को सेंट जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह व प्रिंसिपल राहुल कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय न केवल लड़कियों को 50 प्रतिशत अपर नामांकन देकर उन्हें अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहा बल्कि किसी भी विद्यालय के वर्ग 10 के टॉप 10 छात्रों को ग्यारहवीं और बारहवीं की निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा.

प्रिंसिपल राहुल कुमार ने कहा कि हमारे प्रयास अब रंग लाने लगे हैं. बच्चों को सफलता के लिए समय का सही सदुपयोग करना होगा और यही सफलता का मूल मंत्र है.