गरखा: तेज़ रफ्तार के कारण छोटे बड़े गाड़ियों की भिड़ंत होना कोई नई बात नही है लेकिन दो बड़े वाहनों की टक्कर आपस में हो तो समझ ले कि गफलत में हादसा हुई होगी. इसी तरह की एक घटना बीती रात्रि को सामने आई हैं जो गड़खा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है एनएच 102 छपरा मुजफ्फरपुर पर बीती रात्रि को दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो की मौत हो गई है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बीती रात की तेज रफ्तार से आ रही दो ट्रक आमने सामने भीड़ गई जिसमें एक ड्राइवर और खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक ड्राईवर मोतिहारी जिले के रामगढ़ निवासी बालदेव साह के पुत्र सुरेश साह तो वही दूसरे मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के कुचवाड़ा गांव निवासी त्रिभुवन राय के पुत्र मोगल राय के रूप में कई गई है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गड़खा थाने के थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक अपने दल बल के साथ पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा के लिए भेज दिया है.

Chhapra: पुलिस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय एवं डीडीसी रौशन कुमार के द्वारा पुलिस लाइन के मैदान में पौधा रोपण किया गया. इस अवसर पर सैकड़ो पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस सप्ताह में पुलिस कर्मी द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

बताते चलें कि ट्रैफिक नियम को लेकर शहरवासियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. वही इस सप्ताह में दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक तथा शराब बंदी को लेकर 26 फरवरी को एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी. जिसका शुभारम्भ पुलिस कप्तान करेंगे.

Chhapra: जिले के जलालपुर स्थित आईटीबीपी 6 वीं बटालियन के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया. कमांडेंट मानवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हिमवीरों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया.

इस अवसर पर कमांडेंट ने कहा कि पर्यावरण को स्वक्छ बनाये रखना सभी की जिम्मेवारी होनी चाहिए. साफ-सफाई से क्षेत्र को शुद्घ रखा जा सकता है. इस अवसर पर जवानों ने कोठेयाँ गावँ वासियों को स्वक्छता के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट प्रवाह परिमल, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: नगर निगम सभागार में बुधवार को छपरा नगर निगम बोर्ड की बैठक का आयोजन की गयी. जिसमें मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों के साथ शहर में विकास करने के ऊपर घंटों वार्ता चली. इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में विकास को लेकर विभिन्न प्रस्ताव भी रखे साथ ही साथ अपने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी नगर-निगम के आला अधिकारियों के समक्ष रखी.

वार्ता में प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि शहर के विभिन्न छोरों पर नगर निगम का प्रवेश द्वार लगाने का फैसला लिया गया है. जो शहर की शोभा बढ़ाएगा. वार्ता के दौरान पार्षदों और पदाधिकारियों के बीच कई पहलुओं पर सवाल जवाब भी हुए.  जिसके बाद नगर निगम ने पार्षदों के सामने कर वसूली को लेकर एनजीओ को टेंडर देने का प्रस्ताव रखा. जिसपर पार्षदों की फिलहाल सहमती नहीं बन पाई. उनका कहना था कि नगर निगम के टैक्स वसूली कर्मचारियों पर कर वसूली के लिए दबाव बनाना चाहिए.

वार्ड 14 के पार्षद ने शौचालय का भी मुद्दा उठाया. जिसमें भगवान बजार थाना रोड पर हर दिन शौच के लिए सैकड़ों लोगों जाते हैं. इसका कारण हुनमान मन्दिर के समीप बने 30 शौचालयों में दरवाजा नहीं होना बताया. इसपर नगर निगम ने जल्द ही सभी शौचालयों में दरवाजे लगाने की बात कही.

बैठक में शहर के विभिन्न स्थानों पर पेशाबखाना बनवाना. शहर को स्वच्छ करने को उचित कदम उठाना.साथ ही साथ नगर निगम के अंतर्गत सभी सुलभ शौचालयों का फिर से अग्रीमेंट कराना.

इस वार्ता के दौरान मेयर प्रिया सिंह, उप महापौर अमितान्ली सोनी, शसक्त स्थाई समिति के सदस्य, कनीय अभियंता एसके श्रीवास्तव के साथ सभी वार्डों के वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.

आंखें मटकाकर पूरे देश को अपनी अदाओं से घायल कर देनेवाली मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. अपनी फिल्म के वीडियो क्लिप से वायरल हुई यह अभिनेत्री सर्च के मामले में सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण तक को पीछे छोड़ चुकी हैं.

अब प्रिया प्रकाश ने नया रिकॉर्ड बना डाला है. प्रिया प्रकाश ने टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे मशहूर शख्स फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी पछाड़ दिया है. प्रिया प्रकाश ने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जकरबर्ग को ही पीछे छाेड़ दिया है.

गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर मार्क जकरबर्ग के 40 लाख फॉलोअर्स हैं, वहीं प्रिया के 45 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. बताते चलें कि इंस्टाग्राम का स्वामित्व फेसबुक के पास है और प्रिया ने इस प्लेटफॉर्म के मालिक को पीछे कर दिया है. यह उपलब्धि प्रिया के लिए बहुत बड़ी कही जा रही है.

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब एक और नायक ने राजनीतिक बिसात पर अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है. मदुरै की धरती से साउथ फिल्मों के स्टार कमल हासन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया. हासन की पार्टी का नाम Makkal Neethi Mayyam है.

पार्टी के नाम के साथ ही उन्होंने पार्टी का झंडा भी जारी कर दिया है. हजारों की तादाद में मौजूद लोगों के बीच सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती भी मंच पर मौजूद रहे.

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में समंजन और दैनिक वेतन कर्मी 3 महीने से वेतन नही मिलने से हड़ताल पर चले गए है.

कर्मचारी नेता श्रीभगवान राय ने बताया कि विश्वविद्यालय से आतंरिक मद से भुगतान के आदेश के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. होली का पर्व करीब है कर्मचारी परेशान है पर महाविद्यालय प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. इस दौरान कर्मचारी नारेबाजी कर वेतन की मांग कर रहे थे.

प्रभारी प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने बताया कि इन कर्मियों का हड़ताल नाजायज है. कर्मचारियों के नेताओं को वेतन भुगतान का आश्वासन पूर्व में ही दिया गया था पर फिर भी यह लोग हड़ताल पर चले गए जो उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि वेतन का भुगतान महाविद्यालय को अपने आंतरिक श्रोत से करना है. जो फॉर्म आदि भरने से प्राप्त होता है. महाविद्यालय के पास फिलहाल कोष की कमी है जिस कारण भुगतान में समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने अन्य मद से होली के पूर्व भुगतान करने का आश्वासन दिया.

  •  छपरा में मुख्य डाकघर में खुल रहा है पासपोर्ट सेवा केन्द्र
  • सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर पासपोर्ट कार्यालय खोलने की तैयारी पूरी

Chhapra: देश के कई राज्यों से अधिक जनसंख्या वाले सारण प्रमंडल में सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर पासपोर्ट कार्यालय खोलने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब कार्यालय का लोकार्पण होना है. घनी आबादी क्षेत्रों में सारण प्रमण्डल के तीन जिले अतिपूर्ण रूप से शामिल है जिनमें सारण, सिवान और गोपालगंज है. 2011 में केवल सारण की आबादी 40 लाख थी जबकि सारण, सिवान, गोपालगंज इन तीनों जिलों को मिलाकर कुल आबादी लगभग 80 लाख है. छपरा के मुख्य डाकघर में खुलने वाले पासपोर्ट सेवा केन्द्र से इस बड़ी आबादी को लाभ पहुंचेगा.

विदित हो कि दो माह पूर्व हीं सांसद श्री रुडी ने छपरा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की पहल की थी. इस बड़ी आबादी के युवाओं को पासपोर्ट बनवाने में होने वाले परेशानियों से निजात दिलाने का प्रयास स्थानीय सांसद ने किया था. इस संदर्भ में उन्होनें समय-समय पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मंत्रालय के अधिकारियों से सम्पर्क किया था. उसीका नतीजा है कि सारण प्रमंडल मुख्यालय छपरा के जिला मुख्य डाक घर के परिसर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का अब लोकार्पण होने वाला है. लोकार्पण की तिथि अभी निर्धारित नहीं है.

श्री रुडी ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था में विदेश में नौकरी करने वाले लोगों का अहम योगदान है. इसमें सारण प्रमंडल का योगदान सबसे अधिक है. उन्होने वेस्टर्न यूनियन के द्वारा जारी एक आंकड़े का हवाला देते हुए बताया कि सन 2014-15 में सारण प्रमंडल में 90,000 अंतर्राष्ट्रीय मनी ऑर्डर मिले है. 2007 से 2012 तक इस प्रमंडल में 198000 पासपोर्ट बने है. प्रदेश से विदेश जाने वाले लोगों में 70 प्रतिशत सारण प्रमंडल के ही लोग होते है.

श्री रुडी ने कहा कि सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के हज़ारों लोग प्रति माह 100 से 175 किलोमीटर की दुरी तय कर राजधानी पटना के पासपोर्ट कार्यालय आने को बाध्य है. इस बड़ी आबादी के अधिकतर युवा विदेश में कार्यरत है जिनसे प्रेरित होकर वर्तमान युवा भी देश विदेश में अपनी योग्यता मनवाने और रोजगार के लिए जाते है. उन्हें पटना के पासपोर्ट कार्यालय से विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाना पड़ता था जिसमें काफी परेशानी होती थी और आर्थिक क्षति भी होती थी. इसलिए सारण में पासपोर्ट कार्यालय की आवश्यकता थी जिसपर गहन विचार के पश्चात विदेश मंत्रालय ने छपरा में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने का निर्णय लिया.

सांसद श्री रुडी ने बताया कि एक दो हफ्ते में इसका लोकार्पण हो जायेगा, जहां से लोग अपने पासपोर्ट से संबंधित तमाम काम करा सकते है. अब उन्हें पटना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी साथ ही सारण में पासपोर्ट कार्यालय खुलने पर अन्य स्थानीय लोग और अधिक विदेश यात्रा के प्रति जागरूक होंगे, इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और लोगों को देश-विदेश में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

मढ़ौरा: गाँवों के विकास की सही परिकल्पना के बग़ैर देश का विकास नहीं हो सकता. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा के मुबारकपुर में 7 निश्चय योजना के शुभारम्भ के अवसर पर कहीं. विधायक श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री रहते हुए जो मढ़ौरा के विकास की लकीर खिंची उससे आने वाले समय में मढ़ौरा का स्थान पूरे बिहार में अव्वल होगा.

विधायक ने कहा कि मढ़ौरा के विकास में क़रीब 250 करोड़ की लागत से पथ निर्माण की सड़के ग्रामीण सड़कों सहित सैकड़ों पुल पुलियों का निर्माण चल रहा है. क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 7 निश्चय योजना 1 वर्ष से शुरू है लेकिन मढ़ौरा की जनता के लिए हमने 5 वर्ष पहले से ही पानी टंकी से लोगों को शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम शुरू किया है. पेयजल के क्षेत्र में मढ़ौरा पूरे बिहार में अव्वल है. मेरे कार्यकाल में 13 बड़ा पानी टंकी बनकर तैयार है एवम पानी सप्लाई 3 वर्ष पहले से चालू है. विकास के प्रति सोच हमारी सकारात्मक है, विकास को जो भी प्रशासनिक तंत्र अवरुद्ध करने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाएँगे.

योजना के शुभारम्भ के अवसर पर बीरेन्द्र राय, प्रमुख प्रतिनिधि, बबन राम मुखिया प्रतिनिधि, सुरेन्द्र राय, अजय कुमार , हरेन्द्र प्रसाद, राकेश सिंह मुखिया, सरोज सिंह, गुड्डू जी पूर्व मुखिया, राजदेव राय, अब्दुल्ला BDC, तजुद्दीन, शुभनरायण राय, लाली यादव मुखिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद विधायक ने कई जगह पे घूमकर लोगों की समस्या सुनने का काम किया.

नगरा: शादी समारोह में से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में एक की मौत एवं अन्य घायल हो गए. यह घटना छपरा- मशरख मुख्य पथ पर बुधवार को गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर चौक के समीप एक सवारी गाड़ी ऑटो को पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने ठोकर मार दी. जिससे ऑटो में सवार व्यक्ति घायल हो गए.

बताते चले की उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहाँ से शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर आरा जिले के चारपकरी थाना अंतगर्त नगरी गाँव निवासी जगदीश राम बोकारो के हॉस्पिटल में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है. वो अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ बनियापुर थाना के रामधनाव निवासी राजकुमार राम के यहाँ शादी समारोह में भाग लेने आये थे. ख़ुशी ख़ुशी शादी समारोह से अपने बोकारो के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद वह वापस अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ बोकारो लौट रहे थे, सभी लोग एक ही ऑटो में सवार होकर छपरा जा रहे थे, तभी रामपुर चौक के समीप एक अनियंत्रित बस ने उस ऑटो में जबरदस्त ठोकर मार दी.

ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कुछ दूर तक पलटते हुए गिरा. उसके बाद बस का ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. आनन फानन में उपस्थित स्थानीय लोगो की मदद से ऑटो को उठाया गया और सभी जख्मी को उसी ऑटो से नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सको ने जख्मी को इलाज किया. वहीँ बुरी तरह से घायल जगदीश राम की मौत की पुष्टि चिकित्सको ने की.

वही सूचना पाकर नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौके पर पहुँचे गौरा और नगरा ओपी पुलिस दल बल के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Chhapra: जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 में बुधवार को सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 33 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिसमें 23 परीक्षार्थियों को विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेरा केन्द्र से कदाचार करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पकड़ा और उन्हें निष्कासित किया गया.

आज की परीक्षा दो पाली में सम्पन्न हुयी, जिसमें प्रथम पाली में कुल 06 एवं द्वितीय पाली में कुल 27 परीक्षार्थी निष्कासित हुये. प्रथम पाली में सदर अनुमंडल के जगदम कॉलेज केन्द्र से 02 एवं आर्दश उच्च विद्यालय, नैनी से 01 परीक्षार्थी निष्कासित किया गया. सोनपुर अनुमंडल के मध्य विद्यालय जहांगीरपुर से 01 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. मढ़ौरा अनुमंडल में एचआर कॉलेज, अमनौर परीक्षा केन्द्र से 02 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.t

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया.

Chhapra: पिछले 2 सालों से लगातार टॉपर स्कैम की वजह से बदनामी झेल रहे बिहार विद्यालय शिक्षा समिति के सामने एक बार फिर से वही चुनौती सामने है. 21 फरवरी से बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. यह परीक्षाएं पिछले कई दशकों से कदाचार युक्त रहने के लिए बदनाम रहा है.

जूते और मोजे पहनकर परीक्षा नहीं

2 दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने फरमान जारी करते हुए सभी 17.70 लाख परीक्षार्थियों को बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूते और मोजे पहनकर ना आएं केवल चप्पल पहनकर आएं.

साथ ही बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने भी अखबारों में इश्तिहार के जरिए सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों तक यह बात पहुंचा दी कि इस बार बिहार सरकार कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.