रेलवे की बैठक में रेलवे परियोजनाओं, ट्रेनों के परिचालन व जनसमस्याओं के समाधान को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णय

• बैठक की अध्यक्षता सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा की गई

• कोविड काल में बंद ट्रेनों के पुनः परिचालन और ठहराव पर विमर्श

• आरयूबी/ओवरब्रिज, ट्रेनों की सफाई, रखरखाव और यात्री सुविधाओं पर चर्चा

• सांसदों से क्षेत्रीय स्टेशनों पर जनसंपर्क और निगरानी के निर्देश

• रेलवे की ज़मीन पर अटकी परियोजनाओं हेतु एनओसी शीघ्र जारी करने का निर्णय

• प्रत्येक दो माह पर योजनाओं की समीक्षा और हर तिमाही सांसद बैठक तय

• स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को समर्पित स्टेशनों पर स्मारक प्रतीक

• रेल हादसों में मृतकों को मुआवजा और रेलवे कॉलोनियों की दयनीय स्थिति पर चिंता

• सांसदों के साथ समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्ति और स्टेशन मास्टरों को निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की सांसदों की बैठक वाराणसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सारण लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश और बिहार के कुल 26 सांसदों एवं सांसदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बिहार से वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज क्षेत्रों से क्रमशः सांसद आलोक कुमार सुमन, वीणा देवी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की उपस्थिति रही। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

सारण सांसद श्री रूडी के नेतृत्व में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक विषयों पर विस्तृत विमर्श हुआ। कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों के पुनः संचालन और पूर्व ठहराव स्थलों पर पुनः ठहराव की मांग प्रमुखता से उठी। एनएचएआई और रेलवे के संयुक्त आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) परियोजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और कार्यों में समन्वय के निर्देश दिए गए। सांसदों द्वारा स्थानीय ट्रेनों की सफाई, रखरखाव और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की स्थिति पर भी सवाल उठाए गए, जिन पर रेलवे अधिकारियों ने समाधान हेतु कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सांसदगण अपने क्षेत्रीय स्टेशनों की समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय रेलवे अधिकारियों से समन्वय करें और जन भागीदारी को बढ़ाया जाए। रेलवे की भूमि पर रुकी परियोजनाओं के विषय में निर्णय लिया गया कि या तो रेलवे स्वयं उस कार्य को पूरा करे या शीघ्र अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी कर उसे प्रारंभ कराए। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की स्मृति को जनमानस में सजीव बनाए रखने हेतु रेलवे स्टेशनों पर उनके नाम की स्मृति में स्मरण पट्टिका, भित्तिचित्र अथवा प्रेरणादायी विवरण स्थापित किए जाएं। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों से जोड़ने का कार्य करेगा। सांसदों ने मंडल में हुई रेल दुर्घटनाओं, मृतकों की संख्या तथा उन्हें दिए गए मुआवजे की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही रेलवे कॉलोनियों की बदहाल स्थिति और नगर निगम के साथ समन्वय की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस संबंध में त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने और स्थानीय निकायों के साथ तालमेल बढ़ाने की आवश्यकता जताई गई।

सांसद श्री रूडी ने प्रस्ताव दिया कि भारत सरकार की सभी संचालित योजनाओं की प्रगति की द्विमासिक समीक्षा की जाए तथा सांसदों के साथ बैठक कर उसका प्रतिवेदन डिवीजन स्तर पर साझा किया जाए। नव निर्वाचित सांसदों को ZRUCC (जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति) और स्टेशन एडवाइजरी कमिटी से जोड़ने का सुझाव दिया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि जब किसी स्टेशन का निरीक्षण किया जाए तो स्थानीय सांसद अथवा उनके प्रतिनिधि से समन्वय अनिवार्य होगा ताकि जमीनी स्तर की वस्तुस्थिति की सटीक जानकारी मिल सके। यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सांसद के लिए एक नोडल रेलवे अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो समय-समय पर क्षेत्र की रेल परियोजनाओं और अन्य मुद्दों पर सांसद से संवाद बनाए रखेगा। साथ ही, स्टेशन मास्टरों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे संबंधित सांसदों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और क्षेत्रीय समन्वय को सुनिश्चित करें।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यह सांसद बैठक हर तीन माह पर आयोजित की जाएगी, जिसकी अगली बैठक जुलाई 2025 में प्रस्तावित है। चार घंटे चली इस बैठक में विषयवार एजेंडा प्रस्तुत कर प्रत्येक पहलू पर व्यापक चर्चा की गई।

पटना, 8 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में विधानसभा चुनाव हाेने से पूर्व बिहार के सुपर कॉप कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आखिकार राजनीति में अपना कदम रख दिया है। इसके लिए उन्हाेंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनायी है जिसका नाम हिंद सेना रखा गया है। पार्टी के ऐलान के साथ शिवदीप लांडे ने यह भी ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

शिवदीप लांडे ने मंगलवार काे पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी बिहार में कास्ट फैक्टर से हटकर सभी धर्म जात के लोगों के लिए काम करेगी और पार्टी में सभी को एक समान मौका मिलेगी। उनकी पार्टी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। 243 सीट पर उम्मीदवार कोई भी हो चुनाव शिव दीप लांडे ही लड़ेंगे।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उनकी ‘हिंद सेना पार्टी’ पार्टी लोगों के लिए काम करेगी। पार्टी का उद्देश्य जात-पात, धर्म और वोट बैंक की राजनीति से हटकर एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अब एक नए नेतृत्व की आवश्कता है जो ईमानदारी, ऊर्जा और विकास की बात करे, न कि पुराने नारों से लोगों को बहकाए।

शिवदीप लांडे ने कहा कि जिस तरह उन्होंने बिहार पुलिस में अपने कार्यकाल के दौरान सभी के लिए एक समान काम किया। वैसे ही वो राजनीति में भी हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वो पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे तब वो केवल एक जिला तक ही सीमित थे अन्य लोगों के भलाई के लिए वो कुछ भी नहीं कर पाते थे तब से उन्होंने ने राजनीति में आने का मन बनाया था।

शिवदीप लांडे के इस्तीफा सौंपने के बाद से ही उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही थी हालांकि शिवदीप लांडे लगातार अपनी राजनीति में एंट्री को गलत बता रहे थे। कुछ दिन पहले ही लांडे ने “रन फॉर सेल्फ” नामक एनजीओ भी शुरु किया था। जिसके तहत वो सभी जिलों में युवाओं के साथ दौड़ लगा रहे थे। अब उन्होंने ऑफिशियली राजनीति में एंट्री ले ली है।

प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ० राहुल राज ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर ध्यानाकृष्ट करने एवं उसके विकास हेतु शिक्षा मंत्री से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर विशेष मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मंत्री से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्त रहित एवं अनुदानित शिक्षण संस्थानों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री जी के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डॉ राहुल राज ने बताया कि मंत्री से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। प्रखंड प्रमुख सह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने कहा कि मंत्री जी ने बताया कि सरकार वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगामी बजट सत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट सत्र के पश्चात इस मुद्दे पर अवश्य पुनः चर्चा भी करेंगे।

डॉ राहुल राज ने यह भी बताया कि शिक्षा मंत्री से विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों के DA एवं HRA का भुगतान नए दर पर कराने तथा राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी श्रेणियों के शिक्षकों को सेवाशर्त नियमावली-2020 के अनुरूप उनकी सेवा अवधि के आधार पर प्रोन्नति दिए जाने की भी अपील की है। इतना ही नहीं बल्कि राज्य के प्रत्येक जिले के EPF का मासिक वेतन से कटौती होने के बाद भी खाते में नियमित भुगतान कराने की विशेष अपील की उन्होंने मंत्री जी से की है। अंततः प्रखंड प्रमुख ने इस सौहार्दपूर्ण वार्ता एवं सकारात्मक आश्वासन हेतु शिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय/कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समन्वय कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक की गई।

चुनाव से पूर्व तैयारी के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया गया। ताकि कमियों को आवश्यकतानुसार ससमय पूर्ण किया जा सके। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सारण को कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

भीषण गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मती हेतु कार्यपालक अभियंता अभियंता पीएचईडी को निदेश दिया गया। साथ ही मरम्मती प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।

सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को प्रदर्शित करने को कहा गया ताकि अच्छे कार्यों की जानकारी जनता को मिल सके और लोग उससे प्रेरित हो सकें।

जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति पर निगरानी रखें । इसका ध्यान रखा जाए कि सभी कर्मी

अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचे। कर्मियों के विरूद्ध आमजनों की शिकायतों की जांच की जाय।

हर घर नल का जल से संबंधित विद्युत विपत्र का भुगतान 15वीं वित्त आयोग की निधि से करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

डीसीएलआर सोनपुर को सोनपुर मेला क्षेत्र के सरकारी भूमि का मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उसे विभाग को भेजा जा सके। नगर निकाय एवं प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय के प्रशासनिक भवन हेतु जमीन के अधिग्रहण की समीक्षा की गयी।

सोनपुर आयोजना क्षेत्र से संबंधित सभी जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन के निर्माण के संबंध में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

01 अप्रैल से मापी अपील की प्रक्रिया को किया गया है ऑनलाइन

भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के न्यायालय में रैयतों द्वारा मापी अपील आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा दाखिल

Chhapra: ई-मापी पोर्टल के माध्यम से रैयती तथा सरकारी भूमि की मापी की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जा चुका है तथा इस पोर्टल के माध्यम से मापी के आवेदनों का निष्पादन सुगमता पूर्वक किया जा रहा है।

इस क्रम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता न्यायालय के अन्तर्गत मापी अपील को भी 01.04.2025 से ऑनलाईन किया गया है। इस प्रक्रिया में रैयतों द्वारा मापी अपील आवेदन ऑनलाईन पोर्टल से किया जायेगा तथा आगे की सभी कार्रवाई यथा आवेदन के गुण-दोष की जाँच (Defect Check), सुनवाई की तिथि, मापी आवेदन शुल्क जमा करना, अमीन को मापी हेतु Assign करना तथा मापी प्रतिवेदन को ऑनलाईन करने की व्यवस्था की गयी है।

दिनांक-01.04.2025 से कोई भी मापी के अपील का आवेदन ऑफलाईन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा सभी मापी अपील ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही निष्पादित किया जायेगा।

Chhapra: सारण के इसुआपुर में सेसम्कि सर्वे के काम में जुटी कंपनी का एक मजदूर डेटोनेटर के ब्लास्ट से घायल हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि Alphageo (India) Private Limited, Hyderabad के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अनुमति से सारण के इसुआपुर थानान्तर्गत 2D Acquisition carried out in Ganga & Panjab Basin under Mission Anveshan (MA) of Mop & NG, Government of ndia संचालित करने की योजना में समाहर्ता, सारण के ज्ञपांक-4893/रा० दिनांक-31.12.24 के द्वारा प्राप्त अनुमति के बाद सेसम्कि सर्वे का काम मोतिहारी से रोहतास तक किया जा रहा है।

जिसमें जमीन के अंदर से क्रूड ऑयल, गैस का खोज करवाया जा रहा है, जिसमें निर्धारित पाइंट पर करीब 30 मीटर जमीन के अंदर तक मजदूरों द्वारा ड्रिल कर वायर एवं डेटोनेटर कनेक्ट कर जमीन के अंदर विस्फोट कर सेंसर के माध्यम से ऑयल एवं गैस का पता लगया जाता है।

इसी क्रम में आज करीब 11:30 बजे वायर में डेटोनेटर कनेक्ट कर छेद में डालते समय डेटोनेटर विस्फोट हो गया। जिसमें रामबाबू, पिता- गरीब दास, साकिन- ऐमाबारी, थाना पेन्सा, जिला कौशाम्बी, राज्य उतर प्रदेश जख्मी हो गये।

जिन्हें इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। वर्त्तमान में स्थिति समान्य है। पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।

निर्वाचन से संबंधित पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निदेश

वल्नरेबल एरिया की पहचान कर इसके कारक तत्वों के विरूद्ध करें कार्रवाई: डीएम

Chhapra: आगामी विधान सभा निर्वाचन से पूर्व अभी किये जाने वाले आवश्यक कार्यों को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने बैठक किया।

विधि व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निदेश सभी संबंधित अधिकारियों पदाधिकारियों को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को असमाजिक तत्वों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई केलिये प्रस्ताव देने का निदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

वल्नरेबल एरिया की पहचान कर इसके कारक तत्त्वों के विरुद्ध भी निरोधात्मक कार्रवाई का निदेश दिया गया।

अर्द्धसैनिक बलों के आवासन के लिये प्रत्येक प्रखंड में 20-20 स्थल चिन्हित करने तथा इन स्थलों पर उपलब्ध एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर सूची उपलब्ध कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदानकेन्द्रवार कारण सहित स्ट्रेटेजी बनाने को कहा गया।

मतदाता सूची में दर्ज 80 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने को कहा गया।

बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी जुड़े थे।

जिला परिषद, बेतिया राज तथा हथुआ राज की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने की बैठक

Chhapra: जिला परिषद, बेतिया राज तथा हथुआ राज की भूमि के संबंध में तथा जमाबंदी रद्दीकरण, सैरात हाट बाजार बंदोबस्ती एवं जिला अंतर्गत सभी बाजारों में लगने वाले अतिक्रमण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को जिला परिषद की समस्त भूमि से संबंधित प्राप्त सूची के आधार पर भौतिक सत्यापन करते हुए संदर्भित भूमि पर जमाबंदी कायम है अथवा नहीं तथा जमाबंदी कायम है तो किसके नाम से है, की पूर्ण विवरणी तथा उक्त भूमि खाली है तो NH के किनारे है या SH के किनारे है, अतिक्रमण है, से संबंधित पूर्ण विवरणी सात दिनों के अंदर प्राप्त करते हुए एक अभियान के तहत इस माह के अंत तक निश्चित रूप से जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव भेजने तथा मई माह के प्रथम पक्ष तक सभी अतिक्रमणों को हटाने का निदेश दिया गया। संदर्भित कार्य के पर्यवेक्षण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी उप समाहर्त्ता को निदेश दिया गया।

जिला परिषद द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले सैरात/हाट बाजार की बंदोबस्ती के संबंध में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में टीम गठित करते हुए सभी संबंधित अंचलाधिकारियों के माध्यम से जिला परिषद की भूमि की जांच कि भूमि जिला परिषद की है या नहीं तथा यदि है तो संदर्भित सैरात/हाट बाजार की बंदोबस्ती की आवश्यकता है या नहीं, की जांच कराने का निदेश दिया गया।

सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को बेतिया राज तथा हथुआ राज की समस्त भूमि का 15 दिनों के अंदर भौतिक सत्यापन कर निजी व्यक्तियों एवं सरकारी विभागों से भूमि निबंधन से संबंधित साक्ष्य प्राप्त करने तथा खाली भूमि का सीमांकन कर उसे घेरने का निदेश दिया गया।

सभी अंचलाधिकारियों को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से चल रही जमाबंदी के संबंध में प्रत्येक अंचल की वैसी समस्त सरकारी भूमि के जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव दिनांक 25.04.2025 तक निश्चित रूप से भेजने का निदेश दिया गया।

अतिक्रमण के संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को सभी नगर निकाय अंतर्गत सभी नालों पर किए गए स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को इस माह के अंत तक निश्चित रूप से पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया तथा जिले के सभी बाजारों में सड़क के भूभाग पर किए जाने वाले अस्थाई अतिक्रमण को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया। किसी भी परिस्थिति में संपूर्ण सड़क के किसी भी भूभाग पर कोई ठेला, खोमचा आदि नहीं लगने पाए, इसे सुनिश्चित करेंगे।

उक्त सभी कार्यों का पूर्ण पर्यवेक्षण अपर समाहर्ता तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप समाहर्त्ता करना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, जिला परिषद के अभियंता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी उप समाहर्त्ता तथा सभी अंचलाधिकारी भौतिक एवं VC के माध्यम से जुड़े रहे।

अब सभी जजों की संपत्ति का ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक होगा

नई दिल्ली:  न्यायपालिका में लोगों का विश्वास मज़बूत करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब सभी जजों की संपत्ति का ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक होगा। एक अप्रैल को हुई फुल कोर्ट बैठक में सभी जजों ने यह फैसला लिया है।

बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जजों को पदभार ग्रहण करने पर या जब भी उनकी संपत्ति में कोई महत्वपूर्ण चीज़ जुड़ती है, तो वो अपनी संपत्ति का ब्यौरा चीफ जस्टिस को देंगे। ख़ुद चीफ जस्टिस भी ऐसा करेंगे। इसके बाद इन संपत्ति के ब्यौरे की जानकारी सम्बंधित जज की सहमति से सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अब तक चीफ जस्टिस समेत 30 जजों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सौंप दिया है।

घरेलू शेयर बाजार में भी दिखा अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी का असर

– बाजार की गिरावट के बावजूद निवेशकों को 33 हजार करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली:  अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी नजर आया। इस टैरिफ पॉलिसी के कारण आज के कारोबार की शुरुआत जबरदस्त गिरावट के साथ हुई, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने काफी तेजी से रिकवरी करने की कोशिश की। सुबह 10:30 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत और निफ्टी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही‌। इसी तरह एनर्जी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑयल एंड गैस, रियल्टी और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 413.31 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 412.98 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 33 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,055 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,813 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,170 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 72 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,603 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,851 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 752 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 805.58 अंक की कमजोरी के साथ 75,811.86 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही यह सूचकांक फिसल कर 75,807.55 अंक तक आया, लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे इसकी चाल में सुधार होने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10:30 बजे तक यह सूचकांक निचले स्तर से करीब 700 अंक की रिकवरी करके 76,493.74 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, पहले करीब सवा घंटे के कारोबार में लगातार खरीदारी होने के बावजूद यह सूचकांक हरे निशान में अपनी जगह बनाने में असफल रहा। सुबह 10:30 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 322.08 अंक की कमजोरी के साथ 76,295.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 182.05 अंक टूट कर 23,150.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण यह सूचकांक फिसल कर 23,145.80 अंक तक पहुंच गया। इसके थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने तेजी से रिकवरी शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से पहले सवा घंटे के कारोबार में ही यह सूचकांक उछल कर 23,306.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि खरीदारी का ये दौर अधिक देर तक नहीं टिक सका। इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 82.25 अंक की कमजोरी के साथ 23,250.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 4.31 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 3.29 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.16 प्रतिशत, सिप्ला 2.98 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस 2.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टीसीएस 3.97 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.77 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.76 प्रतिशत, इंफोसिस 3.46 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से गोल्ड मार्केट में भी हलचल, नए शिखर पर पहुंचा सोना

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद से ही इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में काफी हलचल मची हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आज 3,166.96 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसकी कीमत में कुछ गिरावट भी आई। इसके बावजूद सोना अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच कर ही कारोबार कर रहा है।

अमेरिका द्वारा नई टैरिफ पॉलिसी का ऐलान होने के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने की खरीद में काफी तेजी आ गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफल रही। माना जा रहा है कि रेसिप्रोकल टैरिफ और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी के चपेट में जाने की आशंका की वजह से सोने की मांग में लगातार तेजी बनी रहने वाली है, जिसके इसकी कीमत में और भी अधिक उछाल आ सकता है।

भारत में भी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोने के कारोबार में लगातार तेजी का रुख नजर आया। आज गोल्ड फ्यूचर 843 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 91,696 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में एमसीएक्स पर भी सोने के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड (हाजिर सोना) ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद थोड़ा नीचे फिसल कर 0.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,150 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.21 प्रतिशत चढ़ कर 3,172.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है, उससे पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर शुरू होने का खतरा बन गया है। अमेरिका की इस नई पॉलिसी में 180 देशों पर टैरिफ का बोझ लादा गया है। इसमें सबसे कम टैरिफ 10 प्रतिशत का है, जबकि चीन को छोड़कर सबसे ज्यादा टैरिफ 49 प्रतिशत का है। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि इस टैरिफ पॉलिसी से खुद अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है और आने वाले दिनों में अमेरिकी इकोनॉमी सुस्त पड़ सकती है।

कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव की वजह से सोना दुनिया भर में पहले से मजबूती का लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है। साल 2025 में ही सोने की कीमत में करीब 20 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। अब अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण सोने की मांग और बढ़ने की उम्मीद बन गई है, जिससे ये चमकीली धातु मजबूती का लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना सकती है। इतना ही नहीं, जिस तरह दुनिया के कई एक्सपर्ट अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका जता रहे हैं, उसकी वजह से भी निवेशकों का रुझान सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने की ओर लगातार बढ़ रहा है। इस रुझान के कारण सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है।

लोकसभा से पारित हुआ तटीय नौवहन विधेयक-2024

नई दिल्ली: लोकसभा ने गुरुवार को तटीय नौवहन विधेयक-2024 ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक देश के तटीय जल के भीतर व्यापार कर रहे जहाजों को विनियमित करता है।

विधेयक का उद्देश्य तटीय नौवहन संबंधी कानूनों को समेकित और संशोधित करना, तटीय व्यापार और घरेलू भागीदारी को बढ़ावा देना है। विधेयक यह सुनिश्चित करेगा कि भारत के पास सुरक्षा और वाणिज्य के लिए नागरिक स्वामित्व वाला तटीय बेड़ा हो।

विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पत्तन, पोत और परिवहन मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने कहा कि विधेयक तटीय नौवहन में देश की अपार, अप्रकाशित क्षमता के इष्टतम उपयोग के लिए एक बहुत ही आवश्यक है। साथ ही यह रणनीतिक और भविष्य की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण कानून के रूप में कहा जाता है।

इस दौरान मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र में प्राप्त उल्लेखनीय सफलताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कार्गो हैंडलिंग में हमारी वृद्धि 103 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 2014 में यह 80 करोड़ मीट्रिक टन थी, जो अब बढ़कर 1630 करोड़ मीट्रिक टन हो गई है। पोर्ट रैंकिंग में हमारा स्थान 2014 में 54वां था। आज हम 38वें स्थान पर हैं। बीते 10 साल में दुनिया के बेहतरीन 100 पोर्ट में भारत के 9 पोर्ट शामिल हुए हैं।