प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की सीएम योगी ने की समीक्षा

बोले— सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें,नमो घाट पर कतिपय स्थान पर जमीन धसने की घटना का लिया संज्ञान

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को परखा। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और उससे जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की तैयारी अंतिम रूप से समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विशेष तौर पर उद्घाटित होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करा लिए जाने के लिए निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए जाने के साथ ही अन्य सभी तैयारी समय से पूर्व करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ छाया एवं शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमन्त्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के दौरान की गयी तैयारियों को बिन्दुवार प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया । कमिश्नर ने प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित तथा शिलान्यास होने वाले प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया की सभा स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, सफाई कर्मियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, लंच पैकेट्स, ट्रैफिक हेतु भी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस की तैयारियों समेत सभी अभियानों की प्रगति मुख्यमंत्री के समक्ष रखी । इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल मेंहदीगंज का निरीक्षण किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम स्थल पर किए जा रहे व्यवस्थाओं के बाबत मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

नमोघाट पर कुछ स्थानों के धंसने को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री ने नमो घाट पर कतिपय स्थानों पर जमीन धंसने की घटना का संज्ञान लिया। इसके गुणवत्ता की जांच कराते हुए शीघ्र मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। वरुणा रिवर फ्रंट के सुंदरीकरण कार्यों के संबंध में शीघ्र ठोस कार्ययोजना बनाकर तद्नुसार कार्य किए जाने का निर्देश दिया। नेशनल फोरेंसिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैंपस के लिए उपयुक्त स्थल चयन करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाने तथा इसमें आम जनों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री तथा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी जगदीश पाठक, विधायक डॉ सुनील पटेल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट डॉ एस. चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वरदान बना वेंडिंग जोन ,अबतक 25 वेंडिंग जोन में 1685 वेंडर्स को किया गया पुनर्वासित

पटना: बिहार सरकार सभी नगर निकायों में वेंडिंग जोन निर्माण की मुहिम चला रही है। इससे स्ट्रीट वेंडर्स को स्थायी और सुरक्षित स्थान मिल रहा है, जिससे उनकी आजीविका सुचारू रूप से चल रही है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत राज्य के विभिन्न नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। अब तक 25 वेंडिंग जोन बन चुके हैं, जिनमें 1685 वेंडर्स को पुनर्वासित किया गया है।

आंकड़ों के मुताबिक पटना नगर निगम में 17, सीतामढ़ी में 3, बिहिया, भागलपुर, मोतिहारी, दरभंगा और बक्सर में 1-1 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। इनमें कुल 1685 वेंडर्स को बसाया गया है, जिसमें पटना में 1023, बिहिया में 65, सीतामढ़ी में 170, भागलपुर में 152, मोतिहारी में 104, दरभंगा में 67 और बक्सर में 104 वेंडर्स को बसाया गया है। नगर विकास एवं आवासन विभाग और नगर निकाय वेंडिंग जोन का निर्माण, सीमांकन और नियमितीकरण कर रहा है।

बिहार सरकार ने द स्ट्रीट वेंडर्स (प्रोटेक्शन ऑफ लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ स्ट्रीट वेंडिंग) एक्ट, 2014 को लागू किया है। इसके तहत फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियमन) नियमावली, 2017 और स्कीम 2017 को भी लागू किया गया है। इससे स्ट्रीट वेंडर्स को कानूनी मान्यता, सुरक्षा और स्थायी व्यवसाय करने का अवसर मिल रहा है।

शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडिंग एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है, जो हजारों परिवारों की आजीविका का स्रोत है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर कपड़े, खाने-पीने की चीजें, घरेलू सामान और अन्य जरुरी चीजें मिल जाती हैं। सरकार के इस प्रयास से न केवल स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित व्यापार करने का अवसर मिल रहा है बल्कि शहरों की सुंदरता भी बढ़ रही है और अनियंत्रित अतिक्रमण पर भी रोक लग रही है।

चोरी की गई सरकारी पिस्टल और कारतूस के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर:  जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत चोरी की गई सरकारी पिस्टल और कारतूस कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में 05 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पिस्टल, मैगजिन और लैपटॉप बरामद किया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को एसएसपी हृदयकांत ने दी।

एसएसपी ने बताया कि बीते 2 मार्च को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत औद्योगिक थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार के किराये के मकान से सरकारी पिस्टल, 35 राउन्ड गोली, लैपटॉप, आभूषण, नगद आदि की चोरी हुई थी। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार के आवेदन के आधार पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर मो अफजल एवं जाकिर हुसैन को राधानगर थाना क्षेत्र (झारखंड) की निशानदेही पर चोरी की गई मोबाइल बरामद किया गया। इसी क्रम में 02 अप्रैल को पृथ्वी कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा पृथ्वी के निशानदेही पर क्रांति शर्मा के घर से पिस्टल एवं गोलू के घर से 02 लैपटॉप बरामद किया। गिरफ्तार दीपक पासवान द्वारा चोरी की गई कारतूस राजेश कुमार को बेच दिया था। जिसकी बरामदगी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। चोरी की गई आभूषण सहित दुकानदार कैलाश कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मो० अफजल एवं जाकिर हुसैन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस तरह गिरफ्तार अपराधियों में पृथ्वी कुमार, क्रांति शर्मा, राजेश कुमार, दीपक पासवान और कैलाश कुमार सोनी शामिल है।

हीट-वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सदर अस्पताल में बना 10 बेड का लू वार्ड

भागलपुर:  जिले में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल महीने के शुरुआत में ही पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं हिट वेव की संभावना क़ो देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन हाय एलर्ट मोड में है।

मुख्यालय के आदेश के बाद सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। वही इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार ने बताया कि भागलपुर ओर भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में पर 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जिसको लेकर हीट वेव की काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले में आदेश पारित किया गया है कि हर सदर अस्पताल में लू से बचने के लिए लूं वार्ड बनाया जाए। जिसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने भी आदेश पारित करते हुए सदर अस्पताल में लू वार्ड बनाने का आदेश दिया है। हम लोगों ने 10 सीट का लूं वार्ड बनाया है। हर समय चिकित्सक के साथ-साथ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध है।

चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

chhapra: चैत्र मास में मनाया जाने वाला लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन जिले के गंडक, घाघरा, गंगा  नदी सहित नहर,पोखर आदि में गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया। चैती छठ को लेकर बड़ी संख्या में छठव्रती छठ घाट पर जमा हुए और विधि विधान के साथ भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।

पंचांग के अनुसार शाम 6 बजकर 40 मिनट तक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य का समय था, जिसको लेकर छठव्रती दोपहर बाद से ही प्रकृति प्रदत्त फल फूल और बांस के बने सूप और डाला के साथ छठघाट पर पहुंचे। घाट छठ से जुड़े लोक गीतों से गुंजायमान रहा। छठव्रती भी छठ गीतों को गुनगुनाते रहे।

छठ को लेकर पंडित विनोद मिश्रा ने बताया कि किसी भी पर्व त्यौहार में उगते हुए सूर्य देव की ही पूजा अर्चना की जाती है, लेकिन छठ पूजा इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां उगते और डूबते सूरज की पूजा की जाती है। मान्यता ऐसी है कि सूर्यास्त के समय अर्घ्य देने से जीवन में चल रही सभी कठिनाइयां दूर होती है। साथ ही सूर्य देव और छठी मां की कृपा से परिवार में सुख और शांति बनी रहती है।

पौराणिक ग्रंथों में भी छठ का उल्लेख पाया गया है।यह ऐसा पर्व है जो पूरी तरह प्रकृति को समर्पित है और छठव्रती 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखकर कठोर तप करते हुए भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करते हैं।उन्होंने बताया कि चैती छठ पृथ्वी पर जीवन के लिए आवश्यक गर्मी और प्रकाश प्रदान करने के लिए सूर्य को धन्यवाद देने का एक तरीका माना गया है।सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने से कई तरह की बीमारियां दूर होती है।कार्तिक मास के साथ चैत्र मास में भी छठ पर्व को लेकर भक्तों की आस्था बढ़ती जा रही है।

मोतिहारी में चलती लग्जरी बस में लगी आग,बाल-बाल बचे 150 यात्री

पूर्वी चंपारण: सुपौल से दिल्ली जा रही शिवमहिमा नामक एक लग्जरी बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा बस जलकर राख हो गया।घटना पीपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित एनएच 27 पर बंगरी रेलवे ओवर ब्रिज के उपर हुई है। घटना के वक्त बस पर 150 यात्री सवार थे।

बस में आग लगने की खबर मिलते ही यात्रियाें काे बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।


यात्रियो के अनुसार बस में कुछ जलने की गंध तीन किलोमीटर पहले से ही महसूस हो रही थी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की विकरालता को देख अग्निशमन टीम को सूचित किया,जिसने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस मुख्यालय ने किया बिहार में हाई अलर्ट जारी

पटना:  वक्फ संशोधन विधेयक को बुधवार लोकसभा से पारित कर दिया गया। गुरुवार को राज्यसभा में इसे पेश किए जाने के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को सचेत किया है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है।

दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में विवाद गहरा गया है। बिहार में भी इस बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध जताया है और इस बिल को मुसलमान विरोधी बता रहे हैं। लोकसभा में बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में केंद्र सरकार ने बिल को पेश किया है, जिसपर सदन में चर्चा जारी है। इसी बीच बिहार में इस बिल को लेकर पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बिहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उन्होंने सभी जोन के आईजी, डीआईजी से लेकर एसएसपी और एसपी के साथ रेल एसपी को अलर्ट भेजा है। किसी भी हाल में राज्य की शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है। एडीज लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने कहा है कि अगर कहीं कोई कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल उचित कानूनी कारवाई की जाए।

बिहार में मुस्लिम आबादी 17.70 प्रतिशत

बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे के आंकड़े अक्टूबर- 2023 में जारी किए थे। सर्वे के मुताबिक़ बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ है। इसमें 81.99 प्रतिशत हिन्दू और 17.70 प्रतिशत मुसलमान हैं। कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और दरभंगा पांच ऐसे जिले हैं जो सर्वाधिक मुस्लिम बाहुल हैं। ऐसे में इन जिलों के साथ ही पूरे राज्य में कहीं भी कानून-व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी ना आए इसे लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

अभिनेता मनोज बाजपेई ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके अपने पंचायत और जिला में हो रहे विकास कार्यों को जाना

पश्चिम चम्पारण : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों दिमाग पर छाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेई ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय से उनके कार्यलय कक्ष में गुरुवार को मुलाकात की।

मुलाकात के क्रम में बाजपेई ने अपने गांव, पंचायत एवं जिले के विकास कार्यों पर जिलाधिकारी के साथ विस्तृत चर्चा की और उन्होंने जिला में चल रहे विकास कार्यों और उसके तीव्र कार्यान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि बाजपेई पश्चिम चंपारण जिला के गौनाहा प्रखंड के बेलवा गांव के निवासी हैं।

जिलाधिकारी राय ने बाजपेई का स्वागत किया और उन्होंने पश्चिमी चंपारण जिला में विकास कार्य के लिए किये जा रहे अपने प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास आवंटन की कोई कमी नहीं है और विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है। बाजपेई ने जिलाधिकारी को उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों के लिए प्रशंसा की और कहा कि इसी तरह विकास कार्यों को आम जनों तक पहुंचाते रहें और इसमें अगर मेरी भी कोई जरूरत हो तो उसमें हम आपके साथ हैं।

भीषण आगलगी दौरान 9 लोग की जिंदगी बचाने वाले  नंदन राम को राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए दिनेश अग्रवाल ने किया निवेदन

पश्चिम चम्पारण :  जिले में बीते 22 मार्च 2025 को परसा बनचहरी के वार्ड संख्या-10 निवासी रामायण शर्मा, प्रकाश शर्मा के घर हुई भीषण आगलगी में जहां लाखों की संपति जलकर राख हो गई। आग के लपटों में घिरे रामायण शर्मा के परिवार के 9 लोग को अपनी जान पर खेल कर बचाने वाले नथुनी राम के पुत्र नंदन राम (उम्र 19 वर्ष ) के लिए स्थानीय समाजसेवी और भावी उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल ने राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए निवेदन करने की बात कही।

नंदन राम इन 9 लोग को बचाने के क्रम में बुरी तरह से घायल हो गया ,जिसका इलाज बगहा निवासी दिनेश अग्रवाल ने अपनी जिम्मेदारी पर एम्स (गोरखपुर) में कराया । लगातार 10 दिन तक इलाजरत नंदन राम 2 अप्रैल को अपने गांव वापस आ गये हैं।

दिनेश अग्रवाल ने 3 अप्रैल को उस साहसी बालक के घर पहुंचकर साहसिक कार्य के लिए अंगवस्त्र,मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र भेंटकर उसे सम्मानित किया तथा समस्त ग्रामीणों के बीच दिनेश अग्रवाल ने उसके इस अदम्य साहस के लिए भूरी -भूरी प्रशंसा की ।

इस मौके पर दिनेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी नवयुवकों से कहा की प्रत्येक नवयुवकों को नंदन राम के इस साहसिक कार्य से सिख लेनी चाहिए तथा जरूरत पर अपने साहस का परिचय देना चाहिए। दिनेश अग्रवाल ने सभी ग्रामीणों के बीच यह यह कहा कि नंदन राम के इस अदम्य साहस के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार के लिए निवेदन करूंगा।

इस मौके पर शैलेन्द्र द्विवेदी, कृष्णा राम,अमर शर्मा,रामायण शर्मा,प्रकाश शर्मा,राजकुमार राम,रमेश राम,निरंजन कुमार सहित समस्त ग्रामीण तथा संस्था के संयोजक जितेन्द्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेम शंकर सिंह,संदीप चौधरी,प्रेम कुमार,उमेश यादव,नसीम अशरफ,जयनारायण राम आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

महादलित टोलों में विकास योजनाओं के अध्ययन एवं लोगों की आकांक्षाओं को जानने के लिये लगेगा विशेष विकास शिविर
विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी/कर्मी शिविर से पूर्व ही लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर इसका करेंगे निवारण
विशेष विकास शिविर के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
2 दिनों में माइक्रो प्लान तैयार कर नोडल पदाधिकारी को करेंगे संबद्ध
chhapra: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन तथा लोगों की आकांक्षाओं को जानना है।
इसकी शुरुआत 14 अपैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर की जायेगी। शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा। सभी महादलित टोलों में एक-एक कर शिविर का अयोजन किया जायेगा। प्रत्येक महादलित टोले के लिये एक नोडल अधिकारी रहेंगे। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रखंड/पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस शिविर के सफल आयोजन एवं उद्देश्य की पूर्त्ति को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सभी संबंधित जिला/अनुमण्डल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिनों के अंतर्गत महादलित टोला वार नोडल पदाधिकारी को नामित करने तथा शिविर में उपस्थित रहने वाले अन्य पदाधिकारी/कर्मियों को भी टैग करने को कहा गया। माइक्रोप्लान बनाकर इसे क्रियान्वित करने को कहा गया। इसके सतत अनुश्रवण हेतु जिला एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा, इसके लिये संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के लिये निर्धारित तिथि एवं समय का पूर्व से स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। शिविर के पहले ही सभी सम्बंधित विभागों के पदाधिकारी/कर्मी टोले में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की कमियों एवं समस्याओं की जानकारी लेकर सूचीबद्ध करेंगे। इनमें से निवारण योग्य मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे। अगर किसी का राशनकार्ड नहीं है तो इसके लिये निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करायेंगे, इसी तरह अन्य योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निवारण करेंगे। शिविर में यथा संभव लोगों को लाभान्वित करने की कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अन्य अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

12 और 13 अप्रैल को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह का होगा आयोजन

छपरा : छपरा में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर गाजा-बाजा के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। एतद सम्बंधित निर्णय आज छपरा के सलेमपुर स्थित यादव छात्रावास में आयोजन समिति द्वारा लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव ने की।

इस अवसर पर बिहार विधानपार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि समारोह में सारण प्रमण्डल के तीनों जिलों सारण, सिवान एवं गोपालगंज के यादव जनप्रतिनिधियों खासकर युवाओं को आमंत्रित कर यादवों के त्याग और बलिदान से सिख लेने का प्रयास किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री उदित राय का कहना था कि सारण की महान अतिथि सत्कार की परंपरा को कायम रखते हुए सभी प्रतिनिधियों को बढ़िया से बढ़िया खानपान और उनके आवासन की व्यवस्था की जानी चाहिए।

तैयारी समिति की बैठक में आज यह भी निर्णय किया गया कि देश भर से आये प्रतिनिधियों के मनोरंजन के लिए उत्तर बिहार एवं सारण की सांस्कृतिक विरासत के अनुसार गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे, जिसमें बटोहिया, फिरंगिया एवं भिखारी ठाकुर की विदेशिया की खास प्रस्तुति सम्मिलित होगी।

बैठक में प्रचार-प्रसार एवं मीडिया प्रबंधन के लिए समिति का गठन करते हुए शहर एवं जिले के प्रमुख चौराहों पर फ्लैक्स एवं होडिंग लगाने का भी निर्णय लिया गया। शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के सम्पादक मण्डल के सदस्य डॉ. दिनेश पाल ने बताया कि स्मारिका के लिए पर्याप्त संख्या में आलेख एवं अन्य सामग्रियाँ प्राप्त हो चुकी हैं, जिन्हें ससमय प्रकाशित कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

सभी सदस्यों ने समारोह की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया। ज्ञातव्य हो कि छपरा शहर के सलेमपुर में आज से सौ वर्ष पहले 1925 में यादव महासभा का सम्मेलन हुआ था, जिसकी स्मृति में इस शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह में भाग लेने के लिए अबतक देश के बिहार सहित इक्कीस राज्यों के प्रतिनिधियों यथा उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बंगाल, तेलांगना, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा, असम एवं अरुणाचल प्रदेश के यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा महासचिव की स्वीकृति मिल चुकी है। समारोह में शामिल होने वालों में प्राध्यापक, अधिवक्ता, इंजीनियर, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, सेवानिवृत्त न्यायधीश, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं खेल तथा संस्कृति क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं।

बैठक में प्राचार्य सह प्रधान महासचिव अरुण यादव तथा अरविंद कुमार यादव, विक्की आनंद, महेश प्रसाद, विजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. कामेश्वर प्रसाद राय, अधिवक्ता शम्भू प्रसाद, अजित कुमार, सिकंदर कुमार, सौरभ सनी, पंकज कुमार, लालबदन राय, प्रो. अत्रिनन्दन अत्रेय, रामाधार राय आदि सम्मिलित थे।

सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: विगत 22.03.25 को साइबर थाना, छपरा को सूचना प्राप्त हुई कि गौतम कुमार, ग्राम-महनार, थाना-महनार, जिला-वैशाली द्वारा 01 महिला का अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया जा रहा है एवं इनके पति को मारने की धमकी भी दिया जा रहा है।

इस संबंध में पीडिता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-79/25, दिनांक-22.03.25, धारा-75/77/78/356 (2)/352/351(3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 66 (इ)/67/67 (ए) आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त अभियुक्त गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्‌तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. अम्बेदकर कुमार गौतम उर्फ गौतम कुमार, पिता-शिवचन्द्र राम, ग्राम-महनार, थाना-महनार,जिला-वैशाली।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. मोबाइल-01