छपरा के रास्ते आनन्द विहार के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई तक

Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस वाया औड़िहार,गाजीपुर सिटी, बलिया तथा छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04018 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थानकर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली जं0 से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊसे 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर से 21.15बजे, औंड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे दूसरे दिनसुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी।

04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 अप्रैल से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 06.15 बजे प्रस्थान करहाजीपुर से 07.20 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार 13.10 बजे, जौनपुर से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेलीजं0 से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस03.10 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयानश्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूतिप्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

आत्मसमर्पण के बाद राजद विधायक रीतलाल का बड़ा आरोप- मेरी हत्या की साजिश रची जा रही थी

पटना: दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद कई संगीन आरोप लगाए हैं। यादव ने कहा कि दानापुर विधानसभा सीट से दूर करने के लिए उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। विधायक ने कहा कि मैं फरार चल रहा था, क्योंकि मेरी हत्या की साजिश रची गई और इसको अंजाम देने के लिए एके-47 भी मुहैया कराया गया था।

रीतलाल यादव ने कोर्ट परिसर में मीडिया के सामने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही थी। बिल्डर को कहा गया कि तुम जाओ रीतलाल से मिलो और हमको बता देना। हम उसपर केस करेंगे कि तुमको (बिल्डर) किडनैप करके लाया था। उसी दौरान हम रीतलाल पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर देंगे। सबको बताएंगे कि हमने किडनैपर के चंगुल से व्यक्ति विशेष को बचा लिया है। यादव ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों के द्वारा मुझे मारने के लिए एके-47 मुहैया करायी गई थी। अब मैं जेल जा रहा हूं। सबसे बड़ी बात है कि जेल जाने और कोर्ट आने के दरम्यान मेरी जान को सबसे बड़ा खतरा है। जान बचेगा तब न बेल के लिए फाइल करेंगे।

रीतलाल यादव ने कहा कि ये सारी साजिश दानापुर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए की जा रही है। मेरे विरोधियों द्वारा ये सब किया जा रहा है। ऐसी घटना से हम डरने वाले नहीं हैं। जनता मेरे साथ है। विरोधियों की कोशिश है कि दानापुर किसी भी हाल में छूट जाए। इसके लिए वो रीतलाल की हत्या कराना चाहते हैं या किसी भी मामले में जेल भेज देना चाहते हैं। किसी भी हाल में मैं चुनाव लड़ूंगा।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह कोर्ट खुलते ही रीतलाल अपने भाई और कई सहयोगियों के साथ दानापुर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है। राजद विधायक पर बिल्डर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इससे पहले पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, जमीन के दस्तावेज, डीड, स्टांप के साथ कई अन्य सामग्री बरामद हुई थी। छापेमारी का नेतृत्व दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने किया था। यह सब जानकारी भी मीडिया को भानु प्रताप सिंह ने ही दी थी।

कोच और कप्तान ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने पर खुशी जताई

झांसी:  हॉकी पंजाब के कोच राजिंदर सिंह और कप्तान हार्दिक सिंह ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने पर खुशी जताई है। कोच राजिंदर सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा रहा और हमने बढ़िया प्रदर्शन किया। कप्तान हार्दिक ने कहा कि फाइनल में लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम जीत से बेहद खुश हैं।

हॉकी पंजाब ने मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए फाइनल में हॉकी मध्य प्रदेश को 4-1 से हराकर प्रतिष्ठित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता। हॉकी पंजाब ने 2023 में यह टूर्नामेंट जीता था। पिछले संस्करण में वे हॉकी महाराष्ट्र से क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। इस बार कप्तान हार्दिक सिंह और कोच राजिंदर सिंह की अगुआई में हॉकी पंजाब ने फिर से चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। हॉकी पंजाब को पूल चरण में हॉकी मध्य प्रदेश से अपनी एकमात्र हार का सामना करना पड़ा था लेकिन फाइनल में अपनी गलतियों को सुधारते हुए हॉकी मध्य प्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। क्वार्टर फाइनल में टीम ने हॉकी हरियाणा पर 3-2 से जीत हासिल की। उसके बाद सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश हॉकी के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की था।

टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए पंजाब टीम के कोच राजिंदर सिंह ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा कि यह हमारे लिए बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहा और हमने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया। हॉकी मध्य प्रदेश के खिलाफ हार हमारे लिए वाकई एक अहम मोड़ थी। हम जानते थे कि हम एक मजबूत टीम हैं, लेकिन उस हार के बाद हमने फिर से एकजुट होकर सुनिश्चित किया कि हम बाकी मैचों को हल्के में न लें।

फाइनल में हॉकी पंजाब ने पहले एक गोल खाया, लेकिन दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। फाइनल के बाद कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि योजना शुरू से ही आक्रामक होने की थी और लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि मुझे लगता है कि हमने कुछ मौके गंवाए, लेकिन हम जीत से बेहद खुश हैं। घरेलू सर्किट में प्रदर्शन करना हमेशा शानदार होता है। कुल मिलाकर प्रतियोगिता अच्छी थी और स्वर्ण पदक जीतकर अच्छा लग रहा है।

निर्वाचन आयोग ने शुरू कीं बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां, बीएलए को दिया जा रहा प्रशिक्षण

नई दिल्ली:  भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने इसके मद्देनजर बिहार के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के मान्यता प्राप्त 10 राजनीतिक दलों से जुड़े लगभग 280 बीएलए हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने बीएलए को संबोधित किया। बीएलए को उनकी नियुक्ति, भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई।

बीएलए को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किया जाता है और वे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के प्रावधानों के अनुसार त्रुटि-रहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के अगले सीजेआई, 14 मई को लेंगे शपथ

Dielhi: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने आधिकारिक तौर पर न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है।

उनके नाम को मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया है। इस सिफारिश से न्यायमूर्ति गवई के भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बनने का नाम तय हो गया है।

लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, शुरुआती दबाव के बाद उछले सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली:  घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। आज दिन के पहले सत्र में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद बिकवाली का दबाव बनने पर शेयर बाजार कुछ देर के लिए गिरकर लाल निशान में भी आया, लेकिन दोपहर 2 बजे के करीब खरीदार पूरी तरह से हावी हो गए। खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली और सेंसेक्स 77 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, रियल्टी, बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने तीन लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 415 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 412.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,078 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,636 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,309 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,556 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,857 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 699 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 261.89 अंक उछल कर 76,996.78 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई। बिकवाली के दबाव में यह सूचकांक 191.12 अंक की कमजोरी के साथ 76,543.77 अंक तक गिर गया। हालांकि दोपहर 2 बजे के करीब खरीदारों ने मोर्चा संभाला, जिसके कारण यह सूचकांक निचले स्तर से 560 अंक से अधिक उछाल कर 375.34 अंक की तेजी के साथ 77,110.23 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 309.40 अंक की बढ़त के साथ 77,044.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 15.55 अंक की मामूली मजबूती के साथ 23,344.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। बिकवाली के दबाव में यह सूचकांक 55.50 अंक की कमजोरी के साथ 23,273.05 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि आज का कारोबार खत्म होने के डेढ़ घंटा पहले खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे यह सूचकांक निचले स्तर से 175 अंक से अधिक उछल कर 123.65 अंक की तेजी के साथ 23,452.20 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 108.65 अंक की मजबूती के साथ 23,437.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 7.11 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.36 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.67 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 3.25 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 1.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी 1.61 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.25 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.99 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.92 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

नए शिखर पर पहुंचा सोना, एमसीएक्स पर पहली बार सोना 95 हजार के पार

– यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 3,316.32 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल पर

नई दिल्ली:  पूरी दुनिया में सोने की कीमत में तूफानी तेजी का रुख बना हुआ है। गोल्ड की कीमत बुलेट की रफ्तार से भाग रही है। आज सोने की कीमत ने कमोडिटी मार्केट में मजबूती का नया इतिहास रच दिया। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स का भाव आज पहली बार 95 हजार रुपये के स्तर को पार कर गया। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड फ्यूचर्स आज 3,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करके मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ वॉर की चिंता में कमी आने के बावजूद सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में अभी भी सोने की मांग लगातार तेज बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज स्पॉट गोल्ड 1.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,294.87 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसका भाव ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 3,287.79 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सेटल हुआ। इसी तरह यूएस गोल्ड फ्यूचर्स आज 2 प्रतिशत से अधिक उछल कर पहली बार 3,316.32 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचने में सफल रहा।

भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स की बात करें, तो गोल्ड फ्यूचर्स ने आज प्रति 10 ग्राम 1,079 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 94,530 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, वैसे-वैसे सोने के भाव में भी तेजी आती गई। दोपहर 1 बजे के करीब गोल्ड फ्यूचर्स 1,551 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 95,002 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स का ये अभी तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

गोल्ड मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तमाम घोषणाओं के बावजूद ट्रेड वॉर को लेकर अभी तक बाजार निश्चिंत नहीं हो सका है। इसके साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका ने भी निवेशकों को सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने में निवेश करने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही डॉलर की कमजोरी से भी निवेशकों का सोने में निवेश करने के लिए उत्साह बढ़ा है। यही वजह है कि आज भारत में एमसीएक्स के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत ने मजबूती का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के ज्यादातर देशों को टैरिफ के मामले में राहत देने का ऐलान किया है, लेकिन चीन के साथ उनका विवाद बढ़ता जा रहा है। चीन और अमेरिका दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है, जिसके कारण विश्व की दो सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्तियों के बीच ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका बढ़ गई है। इसी वजह से दुनिया भर के निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सेफ इन्वेस्टमेंट के रूप में गोल्ड में निवेश कर रहे हैं।

इसी तरह कैपेक्स गोल्ड एंड इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का कहना है कि वैश्विक चिंताओं ने तो गोल्ड की मांग में बढ़ोतरी की ही है, इस चमकीली धातु से मिल रहे आकर्षक रिटर्न के कारण भी निवेशकों का रुझान इसके प्रति बढ़ा है। 2024 में सोने ने 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया, जो स्टॉक मार्केट के एवरेज रिटर्न से ज्यादा है। इसी तरह इस साल के पहले साढ़े तीन महीने में ही सोना में निवेश करने वाले निवेशकों करीब 22 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है, जबकि अभी इस साल के 8 महीने से भी अधिक का समय बचा हुआ है। सोने की मांग में जिस तरह से तेजी आई है और निवेशकों का जैसा रुझान बना हुआ है, उससे आने वाले दिनों में ये चमकीली धातु 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर सकती है। बाजार में तेजी की उम्मीद के कारण भी निवेशक लगातार सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे इस चमकीली धातु का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने मंगलवार को डिजिटलीकरण, स्थिरता और गतिशीलता के क्षेत्रों सहित दोनों देशों के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने यूक्रेन की स्थिति सहित आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन कर बातचीत की। दोनों नेताओं ने डिजिटलीकरण, स्थिरता और गतिशीलता के क्षेत्रों सहित दोनों देशों के बीच चल रहे सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने क्वांटम, 5जी-6जी, एआई और साइबर-सुरक्षा के क्षेत्रों सहित साझेदारी को और मजबूत तथा गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति सहित आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। राष्ट्रपति स्टब ने भारत-यूरोपीय संघ के बीच घनिष्ठ संबंधों और जल्द से जल्द पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए के समापन के लिए फिनलैंड के समर्थन को व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ सार्थक बातचीत हुई। फिनलैंड यूरोपीय संघ का एक महत्वपूर्ण साझेदार देश है। हम अपने संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन की स्थिति सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपने दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया।”

सर्किल अधिकारी प्रिंस राज के दो ठिकानों पर एसवीयू की रेड

पटना: विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने सर्किल अधिकारी (सीओ) प्रिंस राज के दो ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। छापेमारी शेखपुरा और मधुबनी स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ की गई, जिससे इलाके में हलचल मच गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीओ प्रिंस राज पर उनके ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनके पास आय से लगभग 90 प्रतिशत अधिक संपत्ति पाई गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए एसवीयू ने उनके ठिकानों पर एक संगठित तरीके से छापेमारी की।

छापेमारी की इस कार्रवाई में एसवीयू की एक विशेष टीम शामिल है, जिसका नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। टीम ने दोनों ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच, नकदी और अन्य कीमती सामान की गिनती शुरू कर दी है। संभावना है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और प्रमाण बरामद किए जा सकते हैं, जो इस मामले की गहराई को उजागर कर सकते हैं।

अभी तक एसवीयू की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान टीम को करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति, संदिग्ध जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज, भारी नकदी और कई शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी हाथ लगी है। इसके अलावा कुछ डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं जिनका विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सीओ प्रिंस राज को हाल ही में सरकार ने निलंबित कर दिया था। हालांकि उस समय निलंबन के पीछे स्पष्ट कारण सार्वजनिक नहीं किया गया था, लेकिन अब यह छापेमारी यह संकेत दे रही है कि भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप पहले से ही उनके खिलाफ जांच एजेंसियों के पास थे।

बाहुबली राजद विधायक रीतलाल पर कसा पुलिस का शिकंजा, एससपी ने कहा-आवश्यकता पड़ने पर होगी गिरफ्तारी

पटना: दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पर पटना पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अपराधों में संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर रीतलाल की गिरफ्तारी की जाएगी। यदि वे फरार रहते हैं, तो न्यायालय से वारंट प्राप्त कर नोटिस जारी किया जाएगा और संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

अवकाश कुमार ने बताया कि बिल्डर द्वारा दिए गए आवेदन के साथ एक ऑडियो पेन ड्राइव भी मिली है, जिसमें रंगदारी और धमकी का उल्लेख है। ऑडियो की आवाज का मिलान फॉरेंसिक जांच से कराया जा रहा है। पुख्ता सबूत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में, इस मामले में आरोपित रीतलाल यादव फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। फिलहाल, मिले सभी सबूतों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा भी इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि एक बिल्डर से रंगदारी की लिखित शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजद विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित कोथमा आवास सहित कुल 8 ठिकानों पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां रीतलाल यादव के घर से लगभग 10 लाख रुपये नकद, लगभग 70 लाख रुपये के चेक, कई खाली चेक, जमीनी दस्तावेज और चार पेन ड्राइव बरामद हुए थे।

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 10 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
छपरा: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 05 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 05 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
Chhapra : बच्चे अपनी सफलता पर गर्व करें लेकिन घमंड कभी भी न करें। सफलता को भी सहजता से लेना चाहिये। बच्चों को अपना कैरियर चुनने में अभिभावक पूरी आजादी दें तथा उनके फैसले का सम्मान कर इसमें जरूरी सहयोग करें। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने कही। वह आज मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में अव्वल आने वाले छात्रों एवं छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित मेधावी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस परीक्षा में अव्वल आने के बाद आगे की यात्रा में भी कई परीक्षाएं होंगी। इन सभी परीक्षा में इसी हौसले के साथ सामना करना है। उन्होंने एकेडमिक के साथ साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी आने वाली चुनौतियों एवं परीक्षाओं के लिये सभी को शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मेधावी बच्चियों के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर कराया गया। सभी छात्रों एवं छात्राओं को एक प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट किया गया तथा उनके अभिभावकों/शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में प्रथम 10 रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों एवं छत्राओं को सम्मानित किया गया। मैट्रिक में कुल 23 छात्र/छात्रा तथा इंटरमीडिएट की विभिन्न संकायों में कुल 41 छात्र/छात्राएं जिला में टॉप 10 रैंक में शामिल हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।