पटना, 23 अप्रैल (हि.स.)। पटना शहर स्थित सभ्यता द्वार का नजारा बुधवार काे उत्साहवर्द्धक रहा। यहां 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीमने दमदार प्रदर्शन करते हुए लाेगाें काे राेमांचित कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम के प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुये। सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बने कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम के अलग-अलग प्रदर्शन काे देखकर हैरत में रह गये।

अपने प्रदर्शन के दाैरान एयरफोर्स के 9 लड़ाकू विमानाें ने हजार फीट की ऊंचाई पर हैरतअंगेज करतब दिखाया। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने आसमान में अद्भुत करतब दिखाया, जिसे देखकर दर्शक अचंभित हाे गये और उत्साहवर्द्धक नजर आये।

सेना के पैराजंपर्स ने आसमान से जमीन पर छलांग लगाई,जिसे देख वहां मौजूद लोगों और बच्चों ने सेना का जोश बढ़ाया। 9 लड़ाकू विमानों बिहटा एयरपोर्ट से उड़ान भरी और फिर आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए,जिसमें जेट विमान भी शामिल थे। फाइटर प्लेन की गूंज से बिहटा सहित दानापुर,बेली राेड से लेकर फ्रेजर राेड एवं गांधी मैदान का पूरा इलाका सहम गया। आसमान में एक कतार में लड़ाकू विमान उड़ते दिखे।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में SFI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना दिया। छात्र संगठन के नेताओं ने प्री पीएचडी टेस्ट में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही विवि में छात्रों के हित के कई मुद्दों पर धरना और प्रदर्शन किया।

संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से पैदल मार्च निकला जो सभा और धरना प्रदर्शन में तबब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता रुपेश कुमार ने करते हुए कहा कि जो भी परीक्षाए हो रही है उसके परिणाम में गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। जो कही से सही नहीं है।

सभा में छात्रों को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के साथ साथ छात्रों का आर्थिक दोहन एवं जानबूझ कर परीक्षा परिणाम मे गलती किया जा रहा है। इससे छात्र – छात्राएं बहुत परेशान है, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियो के कानो में आवाज़ नहीं जा रहा। समस्याओं से परेशान होकर अगर छात्र- छात्राए उग्र हुए तो इसका सारा जवाबदेही जेपीयू प्रशासन की होंगी।

एसएफआई छात्र नेता गौरव कुमार ने कहा कि पीएचडी में बड़े लेवल पर धांधली हुआ है। परिणाम आया लेकिन स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया। परिणाम का लीपा पोती कर दिया गया। अगर इसकी जांच कर करवाई नहीं होती है तो राजभवन तक शिकायत किया जायेगा।

जिला संयुक्त सचिव गोलू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जेपीयू प्रशासन छात्रों की समस्याओं का निदान करने से कन्नी काट रही है, जो सही नहीं है। इससे छात्रों का धैर्य टूट रहा है जिसका भुगतान करना पड़ेगा। उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि छात्रों की मांग अगर पूरी नहीं होती  है तो छात्रों को गोलाबंद कर सड़क से लेकर राजभवन तक संघर्ष किया जायेगा।

सभा को मुख्यरूप से ख़ुशी कुमारी, सिवानी कुमारी, निशा कुमारी, नविन कुमार, विनय कुमार, कल्पनाथ राम, शुभम गुप्ता, चन्दन कुमार, निशा कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों से विश्वविद्यालय में अधिकारियों का शिष्टमंडल मिला और मांगों पर जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन दिए हैं।

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्थानीय नेहरू स्मारक पार्क में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पांच फलदार एवं फलदार पौधे लगाए गए। पौधे लगाने के साथ हीं लियो सदस्यों ने पौधों की देख-भाल के लिए भी संकल्प लिया।

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष सुप्रीम ने कहा कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन, हम एक स्वच्छ और स्वस्थ पृथ्वी की वकालत करते हैं। वहीं लायन साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि पौधारोपण करने के साथ साथ हमें पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु प्लास्टिक का उपयोग भी नहीं करना चाहिए। साथ हीं जल के संकट को देखते हुए, जल का भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और हमें अगली पीढ़ी के लिए भी प्रकृति द्वारा दिए हुए उपहार को बचाना चाहिए।

मौके पर लायंस क्लब के सचिव शैलेंद्र कुमार, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन साकेत श्रीवास्तव , लियो सचिव विकास पटेल, कोषाध्यक्ष आदिल खान, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।

अनंतनाग, 22 अप्रैल (हि.स.)। अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन गांव में आज दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला किया गया है। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों को मौके पर भेज दिया गया है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर बैसरन गांव में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं, जबकि सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दो घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल में लाया गया है और उनकी हालत स्थिर है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज पहलगाम के बैसरन इलाके में यात्रियों के एक समूह पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।

एलजी मनोज सिन्हा ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। एलजी ने कहा कि एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी सहयोगी और मंत्री सकीना इटू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं तुरंत श्रीनगर वापस आ जाऊंगा।

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर से लैपटॉप और अन्य सामानों की चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले 7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  

पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक- 21.04.25 को नगर थानान्तर्गत गश्ती के क्रम में राजेंद्र सरोवर के पास से एक व्यक्ति बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण को एक Invertor के साथ शक के आधार पर पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में बाबर खान के द्वारा बताया गया कि ये Invertor चोरी का है जिसे मैंने अपने साथी 1. मो० हबीब उर्फ देबर, 2. नबी हुसैन उर्फ मुन्नू, 3. मो० मुस्ताक के साथ मिलकर डाक बंगला रोड छपरा स्थित Vision Classes Coaching centre से चुराया था।

उक्त Invertor के साथ-साथ हम लोग Vision Classes Coaching centre से 9 laptop एवं 1 बड़ी बैट्री भी चोरी किए थे। चोरी गए सामान में से 7 laptop एवं एक बैट्री को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया गया तथा 2 laptop मो० मुस्ताक के पास है। बाबर खान के निशानदेही पर 7 laptop, 1 बैट्री तथा 1 Invertor को बरामद किया गया।

बरामद किए गए सामान में से (1) टिंकू प्रसाद पे०- रामलाल प्रसाद सा०- महतो मुसहरी थाना मुफ्फसिल जिला सारण (वर्तमान पत्ता- मछली मार्केट साढा ढाला थाना नगर जिला सारण) के किराए के मकान से Dell कंपनी का 2 laptop एवं 1 बैट्री (2) अमित कुमार पे०- राधाकृष्णा प्रसाद सोनी सा०- करीमचक राहत रोड थाना नगर जिला सारण के किराए के मकान से Dell कंपनी का 1 laptop (3) सूरज राम पे० स्व० विरेन्द्र राम सा०- सरायबक्स थाना भेल्दी जिला- सारण (वर्तमान पता काशी बाजार थाना भगवान बाजार जिला- सारण) के काशी बाजार स्थित मकान से Dell कंपनी का 2 laptop (4) सोनू कुमार सिंह पे० विजय शंकर सिंह सा० सुकसेना थाना जलालपुर जिला सारण के जलालपुर थानान्तर्गत सा० सर्बी सरेया स्थित सोनू टेलीकॉम मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर से Dell कंपनी का 2 laptop बरामद किया गया।

पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-199/25. दिनांक-20.04.25, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में  बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण, मो० हबीब उर्फ ढेबर, पिता-मो० सकुर, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण, नबी हुसैन उर्फ मुन्नू पिता मो० मुस्तकीम, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला- सारण, टिंकू प्रसाद, पिता-रामलाल प्रसाद, सा०-महतो मुसहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, अमित कुमार, पिता-राधाकृष्णा प्रसाद सोनी, साकिन करीमचक राहत रोड, थाना-नगर, जिला-सारण, सूरज राम, पिता-स्व० विरेन्द्र राम, साकिन-सरायबक्स, थाना-भेल्दी, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-विजय शंकर सिंह, सा०-सुकसेना, थाना-जलालपुर, जिला-सारण शामिल हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. बाबर खान :- नगर थाना कांड सं0-712/21, दिनांक-22.12.21, धारा 30 (ए) बि०म०नि०उ०, भगवानबाजार थाना कांड सं0-347/23, दिनांक-31.08.23, धारा 379/411 भा०द०वि० ।

2. सूरज राम :- भगवानबाजार थाना कांड सं0-123/22, दिनांक-15.03.22, धारा 37 (सी) बि०म०नि०उ० ।

 

देश-दुनिया के इतिहास में 22 अप्रैल की तारीख का अहम स्थान है। इसी तारीख को हर साल दुनिया में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस साल इसकी थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ है। पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें। यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का मकसद है।

हर साल पृथ्वी दिवस मनाने के लिए खास थीम चुनी जाती है। इस साल की

थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ का खास मकसद लोगों, संगठनों और देशों की सरकार को क्षय होने वाले ऊर्जा स्रोतों को दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्रोतों में बदलना और एक टिकाऊ भविष्य की नींव रखने के लिए प्रेरित करना है। इस थीम के माध्यम से यह लक्ष्य निर्धारित करना है कि 2030 तक दुनियाभर में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की मात्रा को तीन गुना करना है जिसमें भू-तापीय, जल विद्युत, ज्वारीय, पवन और सौर ऊर्जा जैसे स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

पहली बार दुनिया ने 22 अप्रैल, 1970 में पृथ्वी दिवस मनाया था। पृथ्वी दिवस को मनाने की शुरुआत का श्रेय अमेरिकी राजनेता और पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर जेलार्ड नेल्सन को जाता है। इसके बाद एक्टिविस्ट डेनिस हायस भी जेलार्ड के साथ इस मुहिम में जुड़ गए। साल 1990 में पृथ्वी दिवस पर 141 राष्ट्रों के 20 करोड़ लोगों ने इस दिवस को मनाया था और साल 1992 में ब्राजील में होने वाली यूनाइटेड नेशंस की एनवायरमेंट और डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस की नींव रखी थी। इसके बाद हर साल करोड़ों लोग पृथ्वी दिवस को मनाते हैं।

खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बालू माफियाओं बड़ा खेल

Patna : गया जिले में खनन विभाग के अधिकारी ने बालू माफियाओं के साथ मिलकर बड़ा खेल किया है.इसकी जानकारी तब हुई जब खनन विभाग के मंत्री सह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जांच कराई, इसके बाद पूरा मामला सामने आया है. पूरे खेल में शामिल खनिज विकास पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है. खनन आयुक्त ने गया जिले के चारों बालूघाटों से कुल-30 करोड़ 68 लाख 16 हजार 111 रुपये की दंड की राशि की वसूली का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि गया के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी ने चारों घाटों पर अधिरोपित दंड की कुल राशि 31 करोड़ 26 लाख 94 हजार 45 रुपये को घटाकर 32 लाख 87 हजार 71 रुपये कर दिया था.

उप मुख्यमंत्री सह खनन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गया जिले के अलग-अलग बालूघाटों के संवेदकों के विरुद्ध पूर्व में अधिरोपित दण्ड को तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी ने आश्चर्यजनक रुप से बेहद कम कर दिया था.समीक्षा के बाद बिहार खनिज निमयमाली-2019 के नियम-7 (ग) के तहत खान आयुक्त (बिहार) के न्यायालय द्वारा निदेशक, खान की अध्यक्षता में गठित समिति ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की . समिति की जांच में यह पाया गया कि, गया जिला के 4 बालूघाट क्लस्टर-(1) खिजरसराय बालूघाट (क्लस्टर संख्या-22), (2) बैजूधाम बालूघाट (क्लस्टर संख्या-45), (3) बनाही एवं महुआमा बालूघाट (क्लस्टर संख्या-33), और विष्णुविगहा बालूघाट (क्लस्टर संख्या-29) में अनुमान्य खनन की सीमा से अधिक खनन की गयी, जिसकी पुष्टि विभागीय जांच दल द्वारा की गई। जाँच के बाद मिले प्रतिवेदन के आधार पर (1) खिजरसराय बालूघाट के संचालक मेसर्स जय भगवती माईन्स पर 19 करोड़ 35 लाख 22 हजार 8 सौ 20 रुपये 19,35,22,820/- रुपये) (2) बैजूधाम बालूघाट के संचालक श्री रंजीत कुमार पर 8 करोड़ 14 लाख 31 हजार 388 रुपये 8,14,31,388/- रुपये (3) बनाही एवं महुआमा बालूघाट के संचालक मेसर्स मलिक ट्रांसपोर्ट पर 3 करोड़ 28 लाख 55 हजार 857 रुपये (3,28,55,857 रुपये)और विष्णुविगहा बालूघाट के संचालक रामजी प्रसाद सिन्हा पर 48 लाख 83 हजार 980 रुपये (48,83,980/- रुपय) का दण्ड अधिरोपित किया गया। दंड लगाने की प्रक्रिया के बाद सभी घाटों के संचालकों ने उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किया .सभी मामलों में उच्च न्यायालय द्वारा परिवाद को अमान्य करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की स्वतंत्रता प्राधिकार को दी .
यहाँ पर ध्यान देनेवाली बात यह है कि सभी चारों मामलों का औचक निरीक्षण खनन के लिए अनुमान्य अवधि (15 अक्टूबर से 15 जून के बीच) में सम्पन्न हुआ है। लेकिन तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी, गया उस वर्ष के मानसून (बारिश) के मौसम के बाद अधिरोपित दंड की राशि को आश्चर्यजनक रुप से संशोधित कर बेहद कम कर दिया गया। मानसून के मौसम की चर्चा इसलिए अहम है, क्योंकि खनिज क्षेत्र में मौनसून की अवधि में गाद और बालू का जमाव होता है अक्सर यह जमाव 40 से 50 प्रतिशत तक होता है। दूसरा तथ्य यह है कि विभागीय जाँम में संचालकों पर जो दंड लगाये गये थे उसमें नियमों की अवहेलना करते हुए गया के तत्कालीन खनन विकास पदाधिकारी द्वारा अपने स्तर से दंड की प्रस्तावित राशि को बेहद कम कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला

(1) खिजरसराय बालूघाट (क्लस्टर संख्या-22) के लिए प्रस्तावित दंड की राशि को 19 करोड़ 35 लाख 22 हजार 8 सौ 20 रुपये से घटाकर 6 लाख 81 हजार 494 रुपये कर दिया गया।

(2) बैजूधाम बालूघाट (क्लस्टर संख्या-45) के लिए प्रस्तावित दंड की राशि 8 करोड़ 14 लाख 31 हजार 388 रुपये से घटाकर 11 लाख 58 हजार 884 रुपये किया गया

(3) बनाही एवं महुआमा बालूघाट (क्लस्टर संख्या-33) के लिए प्रस्तावित दंड की राशि 3 करोड़ 28 लाख 55 हजार 857 रुपये से घटाकर 8 लाख 14 हजार 832 रुपये कर दिया गया।

(4) विष्णुविगहा बालूघाट (क्लस्टर संख्या-29) के लिए प्रस्तावित दंड की राशि 48 लाख 83 हजार 980 रुपये से घटाकर 6 लाख 31 हजार 861 रुपये कर दिया गया। यानि इन चारों घाटों पर अधिरोपित दंड की कुल राशि 31 करोड़ 26 लाख 94 हजार 45 रुपये को तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी, गया द्वारा संशोधित कर 32 लाख 87 हजार 71 रुपये कर दिया गया। इस तरह यह राज्य के राजस्व सग्रहण को प्रभावित करने का मामला तो है ही साथ ही उक्त पदाधिकारी द्वारा नियमों की भी प्रत्यक्ष रुप से अवहेलना की गयी है।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बात तो यह है कि इस प्रकार के दंड को संशोधित करने का अधिकार जिला समाहर्ता को है न कि खनिज विकास पदाधिकारी को.दूसरी बात दंड में यह संशोधन उन्होंने किस आधार पर किया। क्या इसके लिए कोई रिव्यू कमिटी बनाई गयी थी। तीसरी बात प्रस्तावित दंड की राशि संशोधित कर इतनी कम क्यों की गयी, जो समानुपातिक कतई नहीं मानी जा सकती। यह स्पष्ट रुप से आर्थिक अनियमितता के साथ-साथ एक आपराधिक कृत्य का मामला है। इस मामले के संज्ञान में आते ही हमने विभाग में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया। बिहार खनिज नियमावली के संगत नियमों के आधार पर दिनांक 05.11.2024 को निदेशक, खान की अध्यक्षता में समिति गठित कर मामले की फिर से जाँच शुरु की गयी। समिति ने 13 दिसंबर 2024 को जांच प्रतिवेदन समर्पित किया. खान आयुक्त के न्यायालय ने उक्त जांच समिति के प्रतिवेदन पर सहमति जताते हुए पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए निर्धारित सीमा से इतर खनन के लिए सभी चारों बालू घाट संचालकों पर पूर्व प्रस्तावित दंड की राशि की वसूली का आदेश दिया है।

30 करोड़ 68 लाख की राशि वसूली के आदेश

इस आदेश के आधार पर (1) खिजरसराय बालूघाट (क्लस्टर संख्या-22) के संवेदक मेसर्स जय भगवती माईन्स पर 19 करोड़ 35 लाख 22 हजार 820 रुपये (2) बैजूधाम बालूघाट (क्लस्टर संख्या-45) के संवेदक श्री रणजीत कुमार पर 7 करोड़ 35 लाख 4 हजार 441 रुपये, बनाही एवं महुआमा बालूघाट (क्लस्टर संख्या-33) के संवेदक मेसर्स मल्लिक ट्रांसपोर्ट पर 3 करोड़ 49 लाख 4 हजार 870 रुपये और विष्णुबिगहा बालूघाट (क्लस्टर संख्या-29) के संवेदक श्री रामजी प्रसाद सिन्हा पर 48 लाख 83 हजार 980 रुपये दंड अधिरोपित किया गया है। यानि इन चारों बालूघाटों से कुल-30 करोड़ 68 लाख 16 हजार 111 रुपये की दंड की राशि की वसूली का आदेश दिया गया है।

अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चाएं थीं और अब इसका टीजर रिलीज होने के बाद दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है, जो इससे पहले ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ जैसी संवेदनशील फिल्म बना चुके हैं। फिल्म की कहानी मौजूदा सामाजिक मुद्दों को छूते हुए एक एंटरटेनिंग अंदाज में बुनी गई है।

पुलकित सम्राट के साथ इस फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ नजर आएंगी। यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया ताज़ा अनुभव लेकर आ रही है। टीजर में दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक है और फिल्म में रोमांस के साथ-साथ एक अहम सामाजिक संदेश भी देखने को मिलेगा। पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार मिल रहा है। उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

यह फिल्म पहले 22 नवंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसकी तारीख टाल दी गई। अब ये फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने में कामयाब होगी। फिल्म का निर्माण शरवन कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर, अजान अली और सुनील राव ने मिलकर किया है।

जमीन मालिकों की छोटी सी लापरवाही से बेशकीमती जमीन हो सकती है निलाम

Patna : राज्य में जारी जमीन सर्वे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जहां जमीन मालिकों की छोटी सी लापरवाही से उनकी बेशकीमती जमीन निलाम हो सकती है। राजस्व और भूमि सुधार विभाग ऐसे बड़े बकाएदारों की लिस्ट तैयार कर रहा है, जिनके ऊपर लगान की बड़ी राशि बकाया है।

बताते चले कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लगान वसूली को लेकर सख्त रूख अपना लिया है। विभाग के स्तर पर ऐसे बड़े बकाएदारों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिनके ऊपर लगान की बड़ी राशि बकाया है। ऐसे जमीन मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। तय समय सीमा के भीतर लगान की राशि जमा नहीं करने पर उक्त जमीन की निलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

विभाग के अधिकारियों की मानें तो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव ने जिला से लेकर अंचल तक बड़े बकाएदारों से लगान वसूली को लेकर लिस्ट बनाने का निर्देश जारी किया है औऱ ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने से जुड़ा निर्देश जारी किया है। विभाग के आदेश पर ऐसे बकायेदारों की सूचि बनाने का काम शुरू कर दिया गया है और उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी हो रही है।

बता दें कि विभाग को बिना सही प्रक्रिया अपनाए जमीन की प्रकृति बदलकर उसे उपयोग में लाने से संबंधी शिकायतें मिल रही थी, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। जिसके बाद विभाग ने ऐसे सभी मामलों में रैयतों को नोटिस जारी करने का फैसला लिया है। नोटिस जारी कर विभाग लगान की वसूली करेगा। जमीन की प्रकृति के मुताबिक ही लगान तय कर उसकी वसूली की जाएगा। तय समय सीमा के भीतर लगान नहीं जमा करने पर उक्त जमीन की निलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बेंगलुरु, 21 अप्रैल (हि.स.)। कर्नाटक के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में सोमवार को एचएसआर लेआउट पुलिस थाने की टीम ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी पल्लवी ओम प्रकाश की हत्या की प्रमुख संदिग्ध है। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के वे इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए गए। इस वारदात के दौरान बेटी कृति भी वहीं मौजूद थी। पति की मौत के बाद पल्लवी ने थाने को इसकी सूचना दी।

बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर पूर्व डीजीपी की पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। कार्तिकेश ने आरोप लगाया कि उसकी मां पल्लवी पिछले एक सप्ताह से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं। धमकियों के कारण पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। दो दिन पहले छोटी बहन कृति वहां गई और पिता को उनकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई। दोनों अक्सर पिता से झगड़ती थीं। पुलिस की पूछताछ में पल्लवी ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में हत्या की। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बिहार के मूल निवासी ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और 2015 से 2017 तक कर्नाटक के डीजीपी रहे। उन्होंने अपना करियर हरपनहल्ली में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर शुरू किया था।

पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी को बंधक बना लाखों की चोरी

नवादा: जिले में रजौली नगर क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के निवासी पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद को घर मे ही बंधक बना अपराधियों ने लाखों का सामान चुरा लिया।

पूर्व शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार की पहले सुबह अपराधियों ने सोई व्यवस्था में बाहर से दरवाजा बंद कर बंधक बनाकर लाखों रुपये के जबरा तो रुपये उड़ा ले गए । सोमवार को 9:00 बजे जब नींद खुली तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था हल्ला करने पर पड़ोसी लोगों में पहुंचे तब उनका दरवाजा खोला।

उनके छोटे भाई सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के घर भी चोरी का प्रयास किया गया था । हालांकि उनके छोटे भाई के यहां से चोरों के द्वारा कोई सामान नहीं ले जाया जा सका है। घटना की सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उन लोगों को एक रूम में बाहर से बंद कर दिया गया था। चोर खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया था। पुलिस की जांच में आसपास के सीसीटीवी कैमरा में पांच संदिग्ध दिखाई दिया है। उस एंगल में पुलिस जांच कर रही है।

तापमान में बढ़ाेतरी के साथ बिहार में बढ़ी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

पटना: कुछ दिन गर्मी से राहत मिलने के बाद बिहार का माैसम फिर बदलने लगा है। कुछ दिनों में बारिश और तेज़ आंधी ने जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी। वहीं अब तापमान में लगातर बढ़ाेतरी हाे रही है। इसे लेकर अब मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि राज्य एक बार फिर तेज़ गर्मी और लू की चपेट में आ सकता है।राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है।

रविवार को गया में पारा 41.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पटना, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, भागलपुर, सिवान, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और जमुई जैसे जिलों में तापमान 39 से 41 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में हॉट डे की स्थिति बनेगी। 23 और 24 अप्रैल को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी जिलों, औरंगाबाद, अरवल, गया, कैमूर और रोहतास में लू की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है। इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, और गर्म हवा (लू) लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकती है।