—खास रवि महायोग में बाबा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार पूजन

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पूर्व सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ललिताघाट पर गेरूआ वस्त्र धारण कर पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा में पुष्प अर्पित कर भगवान सूर्य को जल देने के बाद प्रधानमंत्री पूरे आस्था के साथ कलश में गंगा जल भर पैदल ही जेटी पर पहुंचे। यहां गीला वस्त्र बदलने के बाद नया वस्त्र परम्परागत धोती, कुर्ता, रेशमी दुपट्टा धारण कर प्रधानमंत्री कार से गंगाजल कलश लेकर मंदिर चौक तक गये। फिर डमरूओं के निनाद के बीच लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में हाजिरी लगाई।

अपने संकल्प को मूर्त रूप लेने पर प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बेहद खास रेवती नक्षत्र और रवि महायोग में आदि विशेशर के पावन ज्योर्तिलिंग पर गंगा जल सहित पवित्र नदियों के जल से जलाभिषेक किया। उनके प्रति अपार आस्था दिखाई। श्री काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में मंदिर के अर्चक पं.श्रीकांत मिश्र,डॉ नागेन्द्र पांडेय,पं.ओमप्रकाश मिश्र आदि ने मंत्रोच्चार के बीच बाबा का षोडशोपचार पूजन प्रारम्भ कराया। पूजन अर्चन के बाद प्रधानमंत्री को गर्भगृह के बाहर चौक पर शिवसंकल्प सूक्त का संकल्प दिलाने का कार्यक्रम तय था। प्रधानमंत्री ने बाबा से राष्ट्र उन्नति, विश्व कल्याण, के लिए मानस प्रार्थना की। फिर खास नक्षत्र में प्रधानमंत्री के धाम को राष्ट्र के लिए समर्पित करने का समय निश्चित था।

ज्ञात्वय है कि धाम के लोकार्पण का शुभ मुहूर्त अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के लिए मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविण ने ही तय किया है। आचार्य द्रविण ने धाम लोकार्पण के शुभ मुहूर्त के बारे में कहा है कि विक्रम संवत 2078 शालिवाहनशक,1943 शुक्ल पक्ष दशमी तिथि सोमवार के दिन रेवती नक्षत्र और श्लेषा नाड़ी का काल 20 मिनट का है। इसी कालखंड में लोकार्पण सर्वोत्तम है। इस योग में धार्मिक कार्य होने से देश और समाज का सौभाग्य बढ़ेगा।

युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943
सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.25, ऋतु – शीत

अगहन शुक्ल पक्ष दशमी, सोमवार, 13 दिसम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय-धंधे में आर्थिक लाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। रुके कार्य पूर्ण होंगे और धनलाभ की स्थिति रहेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार विस्तार की नई योजनाएं बना सकते हैं। व्यापार को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो लाभदायक सिद्ध होगी। अविवाहित लोगों के विवाह के रिश्ते आ सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। पारिवारिक या सामाजिक उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा।

वृषभ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि, कड़ी मेहनत और भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। शारीरिक रूप से थकान का अनुभव होगा। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी, इसीलिए वाणी पर संयम रखें। क्रोध करने से बचें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। सेहत का ध्यान रखें। धन व्यय की अधिकता रहेगी, इसलिए यात्रा पर जाने से बचें।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-धंधा मध्यम रहेगा और छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कड़े परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में संघर्ष करना पड़ेगा। वाहन का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कर्क राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी। आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यों में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा और नई स्फूर्ति के साथ काम करेंगे, लेकिन वाणी पर संयम रखना होगा, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। पैसों के लेन-देन से बचना होगा। कार्य विस्तार की योजना बनाएंगे, लेकिन निर्णय सोच-समझकर लें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, जिसके चलते मेहनत अधिक करनी पड़ेगी और पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा। काम के सिलसिले में किसी छोटी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग भी मिलेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें और खान-पान का ध्यान रखें।

कन्या राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय में निवेश की योजना बनेगी। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्य आसानी से पूरे होंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। संतान की सफलता से खुश रहेंगे। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे। सेहत अच्छी रहेगी और परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। साथ में काम करने वालों के सहयोग से कार्यों में सफलता मिलेगा। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। स्वास्थ्य अच्छा रहने से मन प्रसन्न होगा। अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। निवेश करने से बचना होगा।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में कार्यभार की अधिकता रहेगी और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अनावश्यक व्यय की भी अधिकता रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा।

धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और कारोबार विस्तार की नवीन योजनाएं बनाएंगे। आकस्मिक धन लाभ की संभावना रहेगी। कार्यों में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखना होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ पर्यटन का आयोजन हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें। छात्रों को शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी।

मकर राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। शारीरिक रूप से थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, लेकिन परिजनों से किसी बात पर विवाद होने की संभावना रहेगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सेहत का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन के साथ तरक्की मिल सकती है। कार्यों में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन अनावश्यक खर्च की भी अधिकता रहेगी। वाहन चलाते समय सावधानी रखें, विवादों के साथ कोर्ट-कचहरी के कार्यों से बचें। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। छात्रों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। किसी अशुभ समाचार से निराशा हो सकती है।

मीन राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां सफल होंगी। गृह-नक्षत्रों के अनुकूल रहने से आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा और सहकर्मियों की मदद से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन पैसों के लेन-देन से बचना होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। परिजनों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। पढ़ाई के लिए दिन अनुकूल है।

मशरक: मशरक – मोहम्मदपुर SH 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन रेलवे ढाला के समीप रविवार के सुबह साईकिल से दूध देने जा रहे वृद्ध दूधिया को अनियंत्रित गैस वाहन ने रौद डाला। जिसमे वृद्ध दूधिया गंभीर रूप से घायल अवस्था में ईलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां वृद्ध दूधिया की पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व. राजा राय के 60वर्षीय पुत्र अभिलाख राय के रूप में हुई है। घटना में घायल का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. आशिफ इकबाल ने प्रथमिक उपचार कर पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त देख बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गैस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बारे में परिजनो ने बताया कि वृद्ध दूध देने साईकिल से जा रहे थे की तभी गैस वाहन ने रौद डाला। जिसमे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिला संयोजक रजनीकान्त ने बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक आरजकता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्वविद्यालय में दिनाँक 13 दिसंबर को छात्रों के आवाज को बुलंद करेगी. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए है. जिसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नही की गई. दोषियों को बचाने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी इस प्रकार के कई मामले व्याप्त है. कुलपति के पॉवर सीज कर लिए गए है न तो नए कुलपति नियुक्त किये जा रहे और न ही वर्तमान कुलपति को पावर दी जा रही है ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में है. नामांकन से लेकर और परीक्षा परिणाम तक छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छात्रों के भाविष्य को लेकर अभाविप चिंतित है छात्रों से सम्बंधित एक -एक मुद्दे को लेकर अभाविप छपरा, सिवान और गोपालगंज के सैकड़ो कार्यकर्ता 13 को होने वाले छात्र हुंकार आंदोलन में हिस्सा लेंगे.

 Chhapra: भाजपा छपरा नगर की बैठक मौना बानगंज के शिवशंकर पैलेस में हुई. जिसको संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार भारत के भव्य इतिहास को पुनः संवारने का कार्य कर रही है जिसे पिछली सरकारों ने अपनी तुष्टीकरण की नीतियों के कारण नष्ट कर चुकी थीं. अयोध्या में बन रहे भव्य मन्दिर इसका बेहतरीन उदाहरण है जो कि पांच सौ वर्षों के हिन्दुओं के संघर्ष को बिना किसी टकराव के समाप्त कर उसके समक्ष आने वाली बाधाओं को हटवा दिया. इसी तरह काशी नगर के पुराने स्वरूप को पुनर्जन्म देना मोदीजी की क्रांतिकारी योजना है

जिसके कारण हर हिन्दू गौरवान्वित होगा. काशी भारत की सांस्कृतिक राजधानी है जिसे हर सरकार ने उपेक्षित किया. इस अवसर पर नगर विधायक सी. एन. गुप्ता ने कल के कार्यक्रम दिव्य काशी- भव्य काशी की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से कल होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक को शांतनु कुमार, विवेक सिंह, गायत्री देवी और गामा सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया. इस अवसर पर गौतम बंसल, अजय साह, बलवंत सिंह, ममता मिश्र, अनूप यादव, अनिल यादव, शत्रुघ्न चौधरी और श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे

पानापुर: शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने जानकी चौक सारंगपुर स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़ नकदी सहित हजारो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली .पीड़ित दुकानदार भोरहा गांव निवासी दीनानाथ मिश्र को इस चोरी का पता तब लगा जब रविवार की अहले सुबह बस पकड़ने के लिए कुछ ग्रामीण जानकी चौक पहुँचे. दुकान के टूटे ताले एवं बिखड़े सामान को देख ग्रामीणों ने उन्हें सूचित किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरो ने दुकान के गल्ले में रखे दो हजार रुपये नकद के अलावे दुकान के कीमती सामानो की चोरी कर ली है .उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. ठंढ़ बढ़ने के साथ ही थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों एवं ग्रामीणों में भय व्याप्त है

हिन्दू जीवन में संस्कारों का विशेष महत्व है और इन संस्कारों के आयोजन में मुहूर्त का। इस समय विवाह का दौर चल रहा है। सभी तरफ शहनाइयां गूंज रही हैं। ज्योतिष के अनुसार मुहूर्त नहीं होने के अभाव में अब यह विवाह एक माह के लिए रुक जाएंगे। 13 दिसंबर को शादियों का आखिरी मुहूर्त है। इसके बाद 15 जनवरी 2022 से पुन: विवाह होना आरंभ होंगे। 16 दिसंबर से खरमास यानी कि मलमास शुरू होने जा रहा है। इस कारण यह एक माह तक आगे नहीं हो सकेंगे ।

16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है। ज्यातिष के नियमानुसार खरमास में कोई विवाह या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, इसलिए एक माह के लिए शादी-ब्याह सहित सभी मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। इसके बाद अगले साल मार्च से मध्य अप्रैल तक मीन अस्त से बने संयोग एवं खरमास के कारण मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे । ऐसे में इस साल के अंत में 13 दिसंबर को आखिरी शादियों का मुहूर्त है। आगे नए अंग्रेजी वर्ष में 15 जनवरी से विवाह कार्यों की शुरुआत होगी जोकि निर्वाध 23 फरवरी तक चलेंगे।

23 फरवरी के बाद गुरु अस्त हो जाएगा जिसके कारण से फिर विवाह होने पर विराम लगेगा। फिर मलमास या कहें कि खरमास का आरंभ 15 मार्च से 15 अप्रैल तक होने के कारण भी विवाह नहीं हो सकेंगे । आगे फिर से विवाह मुहूर्त 15 अप्रैल के बाद के हैं जोकि देवशयनी एकादशी तक होते रहेंगे।

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश 16 दिसंबर को होने जा रहा है। यह धनु में सूर्य का प्रवेश धनु की संक्रांति कहलाता है, जिसमें कि ज्योतिष शास्त्र विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार जैसे सभी पूजा मंगल के कार्यों के निषेध के लिए बताता है। ज्योतिष में स्पष्ट दिया गया है कि जब सूर्य धनु राशि और मीन राशि में रहता है, तो वह खरमास कहलाता है। इसलिए यहां विवाह मुहूर्त नहीं हैं और सनातन हिंदू विवाह से दूर रहेंगे।

ये हैं आगे के मुहूर्त
अंग्रेजी कलेंडर से आनेवाले साल में विवाह मुहूर्त देखें तो जनवरी 2022 में 15, 20, 25, 27 एवं 30 जनवरी को विवाह किए जा सकेंगे। फरवरी में चार, छह, नौ, 11, 16, 17 को यह होंगे। मार्च में मीन की संक्रांति और गुरु अस्त के कारण विवाह नहीं नहीं किए जाएंगे । फिर इसके बाद अप्रैल माह में 15, 17, 19, 23, 27, 28 तारीखों में विवाह के मुहूर्त हैं। मई महीने में दो ,चार, नौ, 20, 24, 26, 31 और जून माह में एक, पांच, 17, 21, 23, 26 को विवाह किए जा सकते हैं ।

इसके बाद जुलाई माह में दिनांक दो, तीन, पांच, छह, आठ तारीखों में विवाह के मुहूर्त हैं। इसके बाद तीन माह तक कोई विवाह नहीं होंगे । आगे के विवाह पुन: नवंबर मास से आरंभ होंगे । इस महीने में तीन ही विवाह के मुहूर्त हैं । जोकि दिनांक चार, 26, 28 के हैं, फिर दिसंबर माह में दो, चार, सात, नौ, 12, 15 इस प्रकार से इस माह छह विवाह मुहूर्त हैं। कुल वर्ष भर में देखें तो 44 विवाह के मुहूर्त हैं।

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट  में सेंधमारी की गई है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार तड़के ये जानकारी दी गई. दरअसल,

प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.’ इस शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया.

युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943
सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.25, ऋतु – शीत

अगहन शुक्ल पक्ष नवमी, रविवार, 12 दिसम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। गृह-नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति बनने से कारोबार में धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। व्यावसायिक गतिविधियां सफल होंगी। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना रहेगी। हालांकि, काम की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। परिवार के साथ आनंदपूर्व समय बीतेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सेहत का ध्यान रखें।

वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा। कार्यों में अपेक्षानुरूप सफलता नहीं मिलने से मन व्यथित हो सकता है। कार्यभार की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में गुजरेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। क्रोध की अधिकता रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति रुझान रहेगा। खान-पान का ध्यान रखें।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे कार्य आसानी से पूरे होंगे। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें और कोर्ट-कचहरी के कार्यों से बचें, अन्यथा बड़ा नुकसान होने की संभावना रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों के साथ घूमने-फिरने का समय निकाल सकेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। सेहत अच्छी रहेगी। धर्म-कर्म के साथ परोपकार के कार्य कर सकते हैं।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में छोटी-छोटी बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेंगे, जिससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। कारोबार मध्यम रहेगा और अपेक्षानुरूप सफलता नहीं मिलेगी। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। ईश्वर भक्ति से मन को शांति मिलेगी। धन खर्च अधिक होगा। स्वभाव में उग्रता और क्रोध रहेगा, इसलिए अपने व्यवहार का ध्यान रखें।

सिंह राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आशानुरूप कार्य सफलता नहीं मिलने से मन व्यग्र रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद में फंस सकते हैं। कारोबार को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में सुख-शांति रहेगी और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक दिन व्यतीत होगा। परिजनों का सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। निवेश और नया कार्य शुरू करने से बचें।

कन्या राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियों में बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन कठिन मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा, जिससे शारीरिक रूप से थकान का अनुभव होगा। स्वास्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी। कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखना होगा। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में सुधार आएगा। व्यापार के संबंध में बाहर जाना हो सकता है।

तुला राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा और अपेक्षानुरूप कार्यसफलता नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना रहेगी। नकारात्मक विचारों से बचें और नये कार्यों की शुरुआत न करें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। क्रोध की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और खान-पान का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यवसाय-धंधा अच्छा चलेगा और आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्चों की अधिकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी और कार्यों की सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव कर सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा परिवार में कलह हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। गृह-नक्षत्रों की स्थिति आपके अनुकूल रहने से व्यापार में धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक सिद्ध होगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा।

मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय-धंधा अच्छा चलेगा और आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी। आकस्मिक धनलाभ के भी योग रहेंगे। साहित्य-कला के प्रति रुचि बढ़ेगी। परोपकार और सामाजिक कार्यों में भाग लेने से समाज में सम्मान मिलेगा। घर का वातावरण आनंदमय रहेगा और परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें। यात्रा पर जाने का आयोजन हो सकता है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी और पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। यात्रा को टालें।

मीन राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार विस्तार और नये कार्य शुरू करने का विचार कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाकर उन अमल करना लाभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा और सहयोगियों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। मित्रों-परिजनों के साथ पिकनिक-पर्यटन का आयोजन हो सकता है। प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

तरैया : थाना क्षेत्र के भटौरा डबरा नदी छठ घाट के पास खून से लथपथ एक मुंह बंधे बोरा को पानी मे तैरता देख ग्रामीण सकते में आ गए.  बंद बोरे में ऐसा क्या है जो खून से लथपथ है इसकी जानकारी लेने की सबको बेचैनी थी. कई तरह के लोग कयास भी लगा रहे थे कि कही किसी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के ख्याल से शव को नदी में तो नहीं फेंक दिया गया है. इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन करते हुए नदी से खून से लथपत बोरे को बाहर निकलवाया और जब उसे खोल कर देखा तो कि उसके एक मृत युवती का शव मिला. इतने में वहां उपस्थित ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. लेकिन किसी ने शिनाख्त नहीं किया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि डबरा नदी से बंद बोरे में एक युवती का शव बरामद किया गया. जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है.

Chhapra: सारण पुलिस ने डोरीगंज के समीप चेकिंग के दौरान एक ट्रक से लाखों के शराब जब्त किए हैं साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है.

मुफ्फसिल थानान्तर्गत लालबाजार में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. जॉचोपरान्त ट्रक से ओमन हैविट एवं पावर स्टार ब्रान्ड का 5391 लीटर विदेशी शराब, मोबाईल -01 आधार कार्ड -01 , पी0 एन0 बी0 डेबिट कार्ड 01 पैन कार्ड 01 एवं नगद राशि- 5400 रूपया जप्त किया गया तथा ट्रक चालक लखविन्दर सिंह पे0 हरवेग सिंह सा0 फतेहगढ़ थाना सदर जिला पठानकोट पंजाब एवं खलासी जाशीर पे0 जगदीश सिंह सा0 गाजीपुर थाना सीटी जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफतारी

लखविन्दर सिंह चालक पे0 हरवेग सिंह सा0 फतेहगढ , थाना सदर जिला पठानकोट पंजाब जाशीर, खलासी, पिता जगदीश सिंह, सा0 गाजीपुर थाना – सीटी, जिला पटियाला पंजाब

ये समान हुए बरामद 

• ट्रक : 01
• विदेशी शराब : 5391 लीटर
• मोबाईल : 01
• आधार कार्ड : 01
• पैन कार्ड : 01
• पी0 एन0 बी0 डेबिट कार्ड : 01
• फास्ट टैग कार्ड : 01
• नगद राशि : 5400 रूपया

मढौरा: निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण मढौरा जिला परिषद भाग 2 से चुनाव जीत गयीं है. मीना अरुण मढौरा प्रखण्ड क्षेत्र के भाग संख्या 2 से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहीं थीं. मीना अरुण ने लगातार चौथी बार अपना चुनाव जीता हैं. जिले के मढौरा व अमनौर प्रखण्ड क्षेत्र में दसवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतदान हुआ था जिसके मतों की गिनती छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 दिसंबर को की गई.

मतगणना केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मीना अरुण को रिकॉर्ड 11473 मत मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2800 मतों के बड़े अंतर से हराया है.

मीना अरुण के चुनाव जीतने की खबर पर उनके समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े व रंग गुलाल उड़ाए हैं. मीना अरुण ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है.