Chhapra:  लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौधोगिकी संस्थान में एक छात्र के संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद छपरा सदर अस्पताल के सामने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जमकर बवाल काटा.

इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिन्सिपल के वाहन में तोड़ फोड़ कर दिया. आसपास से गुजर रहे वाहनों को भी निशाना बनाया. 

छात्रों ने कॉलेज के एक प्राध्यापक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने बताया कि शिक्षक के द्वारा उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दी जाती है. जिससे छात्र काफी परेशान था.

मृत छात्र सीवान जिला निवासी संदीप कुमार मेकेनिकल सेकेण्ड सेमेस्टर का छात्र बताया जाता है. छात्रों के अनुसार उसने  पंखे से लटककर आत्महत्या की है. पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है.   पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही एडीएम, एसडीएम, नगर और भगवान बाजार की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा बुझाकर  स्थिति को नियंत्रित किया.   

एडीएम डॉ गगन ने बताया कि आक्रोशित छात्रों को शांत करा दिया गया है. प्रशासन ने उनके पक्ष को सुना है और क़ानून संगत कार्रवाई का भरोसा दिया है. जिससे छात्र भी सहमत हैं. लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी   

 

Chhapra: बिहार पुलिस के शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि उन्हें स्टेडियम में प्रैक्टिस करने दी जाए.

अभ्यर्थियों का कहना है कि 28 जनवरी से दक्षता परीक्षा है ऐसे में कोरोना के कारण स्टेडियम में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. जिससे शहरी इलाकों में तैयारी करने वालों को प्रैक्टिस के लिए कोई जगह नहीं मिल रहा है जिसके कारण दक्षता परीक्षा में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.     

अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से उन्हें कम से कम एक घंटे प्रैक्टिस करने देने की अनुमति की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा है. 

ज्ञात है कि राज्य में कोरोना बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्टेडियम, पार्कों को बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं. जिसके बाद इन सबको तैयारी में परेशानी हो रही है.

फिरोजपुर/ चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पंजाब सरकार ने फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप सिंह हांस को निलंबित कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मसले पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफा मांगा है।

प्रधानमंत्री आज सुबह बठिंडा पहुंचे। वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से धुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए उड़ान भरनी थी। बारिश और खराब दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वे सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाएंगे। पंजाब के डीजीपी ने जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि की। इसके बाद वो रोड ट्रिप के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री का काफिला हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर फ्लाईओवर पर पहुंचा तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी। करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी खामी थी।

पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आपातकालीन योजनाओं की तैयारी के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी। इसे पूरा नहीं किया गया। इस सुरक्षा चूक के बाद प्रधानमंत्री ने बठिंडा हवाई अड्डा लौटने का फैसला किया। सुरक्षा में इस गंभीर चूक को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा गया है।

फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी की चुनाव रैली को भी रद्द करना पड़ा। केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार के अलावा राज्य की जनता को 42,750 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं भी समर्पित करनी थीं। इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, फिरोजपुर में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे ।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बारे में ट्वीट किया। पंजाब पुलिस के डीजीपी को सूचित किया गया और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था पर सहमति व्यक्त की गई, लेकिन पंजाब पुलिस कई घंटे तक सड़क को साफ नहीं कर सकी। भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री चन्नी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। भाजपा ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी को सुरक्षा नहीं दी गई और मुख्यमंत्री चन्नी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले में पंजाब सरकार ने फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप सिंह हांस को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि इस मसले पर मुख्यमंत्री चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई दे सकते हैं।

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2021 को तय कार्यक्रम के अनुसार यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

आयोग ने कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए सरकारों द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनके आवागमन में कोई असुविधा न हो। उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्र आवागमन पास के रूप में उपयोग किए जाने हैं।

राज्य सरकारों से आगे अनुरोध किया गया है कि उम्मीदवारों और परीक्षा पदाधिकारियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के आयोजन की तारीख से कम से कम एक दिन पहले यानी 6 से 9 जनवरी और 14 से 16 जनवरी तक सार्वजनिक परिवहन को बेहतर से बेहतर स्तर पर चालू किया जाए।

उल्लेखनीय है कि कुछ उम्मीदवारों ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए 7 जनवरी से शुरू होने वाली सिविल सेवा परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस मामले पर 6 जनवरी को सुनवाई होगी।

Chhapra: नववर्ष के अवसर पर रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में रौजा गाँव में निशुल्क कंबल का वितरण किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सजग और सतर्क रहने की जरुरत: जिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें: VIDEO: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, लोग अभी बरत रहें है लापरवाही

कम्बल वितरण करतें हुए रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा – गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना ही मानवता का मूल धर्म है एवं हर क्षमतावान लोगों को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए तभी मानव जीवन की सार्थकता है, समाज में आर्थिक रुप से संपन्न हर लोगों को अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश करनी चाहिए ताकि भावी पीढ़ी भी अपने बुजुर्गों के कार्यों से अनुकरणीय सीख ले सके। रोटरी सारण के संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने बताया रोटरी सारण हर साल ठंड में कम्बल का वितरण किया जाता है।

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तथा सचिव प्रदीप कुमार ने बताया 251 कम्बल का वितरण रौजा, घेघटा, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा,शेरपुर आदि गाँव के लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

कम्बल वितरण में रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, संयोजक राजेश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, बिजय ब्याहुत, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, बासुकी प्रसाद, दिलिप पोद्दार, विजय रंजन, आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

Chhapra: राज्य में विगत दिनों में वायरस संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार के द्वारा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, लोग अभी बरत रहें है लापरवाही


जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बताया गया कि नया दिशा-निर्देश 06 से 21 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा। जिला के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावे आवश्यक सेवाओं में जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, कारा, सिविल आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन, दूर संचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय कोषागार एवं उनसे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय खाद्यान्न की अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यालय पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अत्यावश्यक गतिविधियों से संबंधित कार्यालय कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने बताया की प्री स्कूल से लेकर वर्ग आठ तक के विद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे किन्तु आनलाईन शिक्षा दिया जा सकेगा। वहीं कक्षा 09 से लेकर उच्चतर शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन विद्यालय दिशा-निर्देश का अनुपालन अनिवार्य होगा। धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। दुकान और रात्रि बजे तक संचालित किए जाएंगे। अपवाद स्वरूप अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल दुकानें खुली रह सकेगी। लेकिन दुकान और प्रतिष्ठान में मारक, सैनिटाइजर के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा। दुकान/प्रतिज्ञान में टीकाकृत व्यक्ति ही कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि तय नियम एवं शर्तो का पालन करना सबके लिए अनिवार्य होगा अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

शादी समारोह और कार्यक्रमों में भी अधिकत 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इन कार्यक्रमों में कोविड अनुकूल व्यवहार का किया जाना अनिवार्य होगा। विवाह समारोह के दौरान बारात जुलूस और डीजे पर पूर्व की तरह प्रतिबंध लागू रहेगा। सभी प्रकार के मौल, सिनेमा हॉल, पार्क उद्यान क्लब, स्टेडियम, जिम, स्विमिंग मूल आदि बंद रहेंगे जबकि रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। यहां सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही दुकान / प्रतिष्ठान को ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी और सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन करना होगा। सभी प्रकार के मेला और प्रदर्शनी पर प्रतिबंध रहेगा सार्वजनिक वाहन 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ परिचालित किए जाएंगे। लेकिन ओवर लोडिंग पूर्ण प्रतिबंधित होगा और निजी वाहनों पर सवार सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा की सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक, राजनीतिक मनोरंजन, खेलकुद, सांस्कृतिक, से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन अधिकतम 50 व्यक्ति की उपस्थिति में किए जाने की छूट होगी लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। आमजनों को इससे बचाव के लिए सजग और वे रहने की जरूरत है। कोरोना की जांच के साथ टीकाकरण की रफ्तार को और तेज किए जाने पर बल देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु मास्क के इस्तेमाल के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ अन्य को असहज होने से बचाएं।

Chhapra: देश के कई राज्यों समेत बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. कोरोना के मामलों में अचानक बड़ी वृद्धि देखने को मिली है. जिसके बाद से सरकार ने सतर्कता के मद्देनजर कई जरुरी आदेश जारी किये हैं. इन सब के बीच सार्वजनिक जगहों पर लोग अब भी लापरवाह नजर आ रहें है.

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और बाजारों में लोग बिना मास्क घूमते नजर आ रहे है. सरकार द्वारा लगातार लोगों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी को अपनाने के निर्देश दिए जा रहें है. बावजूद लोग लापरवाही बरत रहें है, जो कि घातक सिद्ध हो सकता है.

छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता ने शहर के कई जगहों का जायजा लिया.

देखिये ये रिपोर्ट.

पंजाब: फिरोजपुर ज़िले में हुसैनीवाला के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा में चूक हुई, प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा.
 
आज सुबह पीएम बठिंडा पहुंचे जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब दृश्यता के कारण, पीएम ने लगभग 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. इसके बाद सड़क मार्ग से रवाना हुए. पर फिरोजपुर ज़िले में हुसैनीवाला के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा में चूक हुई. प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा.
 
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होती है. साथ ही आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आंदोलन को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी थी, जो स्पष्ट रूप से तैनात नहीं थे.
 
इस सुरक्षा चूक के बाद, बठिंडा हवाई अड्डे पर वापस जाने का निर्णय लिया गया.
 
गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.

पटना: नीतीश मंत्रिपरिषद की बैठक नये साल में आज पहली बार हुई । बैठक में कुल छह एजेंडों पर मुहर लगायी है । मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 105 करोड़ रुपए की अग्रिम स्वीकृति को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही 50000 रुपये की दर से कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान देने के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति दी गई है ।

नीतीश कैबिनेट ने बिहार नगर पालिका अधिनियम-2007 के आलोक में एक नए नगर निकाय का गठन एवं तीन नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है।बिहार पेशा कर नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई है । बिहार में राजस्व वृद्धि के लिए बिहार ईख (आपूर्ति एवं खरीद का विनियमन) नियमावली-1978 के नियम, उपनियम में प्रथम अनुज्ञप्ति शुल्क, नवीकरण शुल्क में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया है।इसके साथ ही अब लाइसेंस के शुल्क का नवीनीकरण हो जाएगा । वाणिज्य कर विभाग से जुड़े बिहार पेशा कर नियमावली 2011 में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी ।

बैठक में कुछ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के उदेश्य से 17 जनवरी को राजकीय समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह, वैद्य शहीद नाथुन प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह, एवं डूमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर में स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किया जायेगा । स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता थे। उनकी प्रतिमा बख्तियारपुर में लगी है। अब उसी प्रतिमा स्थल पर हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किये जायेंगे।

जलालपुर: प्रखंड के बंगरा स्थित राजकीय सर्वोदय उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के किशोर छात्र छात्राओं का कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 791 छात्र छात्राओं के बीच जलालपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 100 बच्चों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया.

प्राचार्य जगलाल राय ने बताया कि शेष बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी से बात कही है. उन्होंने विद्यालय मे आने वाले बच्चों को ओमिक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क पहनकर आने तथा विद्यालय में 6 जनवरी से 50% उपस्थिति की उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य होने की बात कही.

मौके पर शिक्षक हरषुल ब्रजेश, जितेंद्र कुमार विजय कुमार यादव सहित क ई अन्य भी थे.

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 58 हजार 097 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 389 है। जबकि इससे 534 लोगों की मौत हो गई है।

बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल तीन करोड़ 43 लाख, 21 हजार, 803 है। देश का रिकवरी रेट लगातार घटकर 98.01 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 14, हजार 4 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 4.18 प्रतिशत हो गया है।

देश में अबतक कुल 68.38 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लाख 88 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।

Patna: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके अलावा, दो मंत्रियों सुनील कुमार और अशोक चौधरी को भी कोविड हुआ है. 

कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है. राज्य सरकार ने कोविड मामलों में तेजी को देखते हुए पाबंदियां लागू की हैं. जो 6 से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगी.