हाजीपुर: (पूमरे) के सोनपुर मंडल में सोमवार को प्रबंधक कार्यालय में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में सोनपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक हुई।

बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के 06 सांसदों ने भाग लिया । सभी सांसदों द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा गया ।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक रमेश चंद्र, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में राज्य सभा के सांसद रामनाथ ठाकुर, मुजफ्फरपुर के माननीय सांसद अजय निषाद, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वैशाली की सांसद श्रीमती वीणा देवी तथा समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज उपस्थित थे। सांसदों द्वारा रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए।

अपर महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में सोनपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए गए कार्यों आदि से सांसदगण को अवगत कराया। बैठक की समाप्ति के पश्चात् अपर महाप्रबन्धक महोदय ने सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और हसनपुर से राजद विधायक लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने सोमवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के पुलिस महानिदेशक से की है। साथ ही उन्होंने जाने से मारने की धमकी पर भी चिंता जाहिर की है। इसके लिए तेजप्रताप यादव ने बिहार पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस मुख्यालय (पटना) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस मुख्यालय को लिखे अपने पत्र में तेजप्रताप यादव ने बताया है कि वर्तमान में मैं 2 एम, स्ट्रैंड रोड पटना में रह रहा हूं। पूर्व में मैं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद पर भी रह चुका हूं। प्रतिदिन मुझसे हजारों लोग मिलने आते हैं एवं समय-समय पर मुझसे राज्य के नक्सली क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में जनता की समस्या के संबंध में जाना होता है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को करीब 10 लोगों ने तेज प्रताप यादव के 2 एम, स्ट्रैंड रोड पटना आवास पर हंगामा किया था। साथ ही राजद नेता को जान से भी मारने की धमकी दी थी।इस मामले में युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज ने सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

IRCTC से टिकट बुक करने वाले रेल यात्री ध्यान दें, पढ़ें IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी

Delhi: अगर आप भी ट्रेन में सफर करने से पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं या फिर आपको कहीं जाने के लिए टिकट बुकिंग करानी है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

IRCTC ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने से पहले आप ये खबर पढ़ लें. IRCTC ने ऐप के बारे में ट्वीट करके प्रमुख जानकारी दी है.

आइए आपको बताते हैं क्या है खास

IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि क्या आप टिकट बुक करने का आसान, जल्दी वाला और सुविधाजनक तरीका देख रहे हैं तो IRCTC रेल कनेक्ट ऐप को तुरंत डाउनलोड करें. आप इसके जरिए सिर्फ 3 चरणों में अपना टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग की यह सुविधा 24*7 उपलब्ध है.

IRCTC Rail Connect App के बारे में जानिए

मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए लॉगिन करना काफी आसान है.

पैसेंजर की डिटेल्स को सेव करें फ्यूचर करने के लिए

आगामी यात्राओं के लिए अलर्ट प्राप्त करें

मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन

ट्रेन इंक्वॉयारी और बुकिंग

चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट

ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर विजिट कर सकते हैं. Indian Railways के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC से टिकट बुकिंग को प्रोत्साहित करने को कहा है. इसके साथ ही इसने डिजिटल पेमेंट का समर्थन किया.

इस तरह आधार से अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को करें लिंक-

आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट  http://irctc.co.in पर क्लिक करें.

इसके बाद अपने अकाउंट पर साइन इन करें.

इसके बाद आप My Account ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आधार कार्ड में अपना नाम और आधार नंबर नंबर दर्ज करें.

इसके बाद Send ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर OTP आएगा जिसे आप दर्ज करें.

इसके बाद आपका KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

इसके बाद आपके पास Confirmation लिंक भेजा जाएगा.

इसके बाद अकाउंट से Logout करके वापस Login करें.

इसके बाद आप KYC, आधार लिंक का स्टेटस चेक करें.

आपका अकाउंट आधार से लिंक (Aadhaar Card Link with IRCTC Account) हो जाएगा.

पुलवामा के शहीदों को युवाओं ने किया नमन

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में वर्ष 2019 में हुए आतंकी हमलों में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को छपरा के युवाओं ने तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

इस अवसर पर शहर के नगर निगम चौक पर युवाओं ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप जलाया.

युवाओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर राहुल मेहता, धनंजय कुमार, पप्पू सिंह, विशाल कनोडिया, रंजन कुमार, प्रेम कुमार, प्रीतम यादव आदि उपस्थित थें.

मशरख से भागी लड़की को चंपारण में ऑर्केस्ट्रा से किया गया बरामद

Mashrakh: मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिउरी गांव से घर से भागी युवती को सोमवार को पश्चिमी चंपारण के गांव में आर्केस्ट्रा ग्रुप से बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पहले सिउरी गांव के मंटू सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी भतीजी घर से गायब हो गई है. जिसमें उनके द्वारा सढवारा गांव के सुजीत कुमार पिता रामबाबू राय को नामजद किया. जिसमें युवक को हिरासत में लिया गया पर जांच-पड़ताल के दौरान युवक और युवती के बीच किसी भी प्रकार की संलिप्तता नही पाई गई.

इसको लेकर दर्ज कांड संख्या 41/22 के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ गायब युवती के मोबाइल के लोकेशन की जांच की गई तों लोकेशन पश्चिमी चम्पारण पाया गया. जिसमें प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन कर लोकेशन के आधार पर पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी करतें हुए युवती को चांद धमाका आर्केस्ट्रा से बरामद कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह घर से पैसा कमाने की लालच में अकेले ही छपरा चली गई.वही पर रेलवे स्टेशन पर चांद धमाका आर्केस्ट्रा ग्रुप की एंकर पुजा कुमारी से मुलाकात हुई और पटना के रास्ते पश्चिमी चम्पारण जिले में नवलपुर चली गई.

प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बरामद युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया और 164 के बयान छपरा न्यायालय ले जाया गया.

अगलगी से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग चला रहा है जागरूकता अभियान

Chhapra: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और शहर में अगलगी की घटनाओं की रोकथाम और उसकी जन जागरूकता के लिए इन दिनों अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को अगलगी से बचाव के लिए जागरूक करने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, एलईडी बोर्ड और बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को छपरा शहर और सोनपुर में जान जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस दौरान लोगों को गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव, फुस के घरों में मिट्टी का लेप लगाने और दोपहर के समय में भोजन ना पकाने जैसे उपाय बताए गए. ताकि अगलगी की घटना से बचा जाए सके. उन्होंने बताया कि यह जान जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा.

गांधीवादी मालवीय जी ने क्रांतिकारियों को असाधारण बताया: पिछले कुछ समय से 14 फरवरी वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाया जाता है। इसके विपरीत बहुत कम लोग जानते हैं कि यह दिन हमारे देश की आजादी के लिए मातृभूमि के चरणों में बलिदान होने वालों का भी है। ऐसे क्रांतिकारी, जिनके लिए गांधीवादियों ने भी ऊपर तक फरियाद की थी।

फिलहाल, वैलेंटाइंस डे के लौकिक रूप और उसके विरोध की कहानी, जिसे सभी जानते हैं। फिर भी, लोग यह जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि प्रेमियों को कोई दिन चुनने की जरूरत क्यों पड़ी। तीसरी शताब्दी में रोम के एक शासक ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए। वैलेंटाइन नाम के पादरी ने विरोध किया तो उन्हें जेल में डाल दिया गया। फिर 14 फरवरी, 270 को उन्हें फांसी दे दी गयी। इस तरह यह दिन प्रेम के लिए न्योछावर होने वाले संत वैलेंटाइन के नाम हो गया।

प्रेम की पराकाष्ठा मातृभूमि के लिए शहीद होने में दिखती रही है। ऐसा ही देशप्रेम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और बटुकेश्वर दत्त जैसे असंख्य सेनानियों ने किया था। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी थी। उसी समय 14 फरवरी, 1931 को पंडित मदन मोहन मालवीय ने लार्ड इरविन को पत्र लिखा। उन्होंने इंसानियत का वास्ता देकर वायसराय से इन देशभक्तों की सजा माफ किए जाने की अपील की थी।

इसके पहले महात्मा गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस अधिवेशन ने भी फांसी की सजा की निंदा की थी। मालवीय जी ने इरविन को लिखे पत्र में कहा कि ये लोग सामान्य व्यक्ति नहीं हैं। इन्होंने स्वयं अथवा अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया है, जिसके लिए इन्हें फांसी दी जा रही है। विदेशी सत्ता कहां मानने वाली थी। उसने देशभर से की जा रही फरियाद अनसुनी कर दी। आजादी के इन दीवानों को देशभक्ति की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

एक बार फिर सीमा प्रहरियों को बनाया गया निशाना: देश के संवेदनशील राज्य जम्मू-कश्मीर में कुछ बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुईं। उन्हीं में से 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ जवानों को लक्ष्य बनाने का प्रकरण है। उस दिन पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। इस हमले में कम से कम 39 जवान शहीद हो गये थे। अगले दिन तक यह संख्या 44 हो गयी। उस आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान घायल भी हुए थे। इस हमले को लेकर देशभर में गुस्सा, दुख और क्षोभ का वातावरण देखा गया।

अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:

1556: पंजाब के कलानौर में मात्र 13 वर्ष की आयु में अकबर को मुगल सम्राट बनाया गया।

1876: अलैक्जैंडर ग्राहम बेल की ओर से टेलिफोन के पेटेंट के लिए आवेदन।

1939: बम्बई (अब मुंबई) में शराबबंदी का प्रस्ताव रखा गया।

1974: रूसी लेखक अलैक्जैंडर सोल्जेंत्सिन को देश निकाले के एक दिन बाद उनपर देशद्रोह का आरोप।

1989: ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी का भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रूश्दी की किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ को ईशनिंदा करार देते हुए रूश्दी के खिलाफ फतवा। जान लेने वाले को इनाम की भी घोषणा।

1990: इंडियन एयरलाइंस के विमान दुर्घटना में 146 सवार लोगों में से 97 की मौत।

2005: स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने विडियो साझा करने के लिए ‘यू ट्यूब’ नाम की वेब साइट को पंजीकृत कराया।

2005: नेपाल में लोकतंत्र को खतरे में बताकर ब्रिटेन और फ्रांस ने अपने राजदूतों को वापस बुलाया।

2005: लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की बेरूत में एक कार बम विस्फोट में मौत।

लालपुर: संपूर्ण वेद तथा पुराणों में राम नाम की महिमा वर्णित है .चारों वेदों तथा चारों युगों में राम नाम का ही प्रभाव है, उक्त बातें श्री धर्म संघ वेद विद्यालय वाराणसी के प्राचार्य पंडित डा रत्नाकर मिश्र ने कही .वे बसडीला ग्राम में चल रहे अखंड राम नाम महायज्ञ के 81वे नवाह्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ मे शनिवार को दिवाकाल मे श्रद्धालू भक्तो को रामकथा सुना रहे थे .उन्होने कहा कि कलयुग में विशेष रूप से राम नाम का महत्व है .इसके अलावा तो दूसरा कोई उपाय ही नहीं है .
“वेदे रामायणम् चैव पुराने भारते तथा ,
आदि मध्ये तथा चन्ते हरि : सर्वत्र गीयते”

उन्होने कहा कि जिस पर राम की कृपा होती हैउसका सर्वत्र भला होता है .उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है .उसका बिगड़ा हुआ काम भी बन जाता है .प्रभु श्री राम का स्मरण करने वालों का हमेशा कल्याण होता.जो राम कथा का सत्संगी है उसके सहायक श्री बजरंगबली महाराज जी हैं. इस पर हनुमान जी महाराज भगवान राम से कहते हैं कि आप ही ने कहा कि जो आपका नाम लेगा उसका हम सदा ही भला करेंगे.उसे कभी डरने की जरूरत नहीं है.वहीं पं अनिल शास्त्री ,शिवबचन जी महाराज ने भी अपनी अमृतमयी वाणी से श्रद्धालु भक्तो के बीच कथा वाचन किया|मंच संचालन पं इंदूभूषण मिश्र कर रहे थे. वहीं यज्ञ संचालन मे हरिबल्लभ मिश्र, अमृतांशु भूषण मिश्र, सुरेश कुमार सिंह पं सीताराम त्रिपाठी ,प्रो दिवाकर मिश्र ,सुधाकर मिश्र, विजय मिश्र, अमलेन्दू मिश्र सहित क ई अन्य लगे हैं.बताते चले कि इस महायज्ञ की पूर्णाहुति, हवन व भंडारा 14फरवरी को सम्पन्न होगा.

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल कर दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी मार्च के पहले हफ्ते में पूंजी बाजार में अपना आईपीओ ला सकती है। इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के बोर्ड ने आईपीओ मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक एलआईसी बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस दस्तावेज को सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के लिए दाखिल किया गया है। सेबी की मंजूरी मिलने के साथ ही एलआईसी मार्च के पहले हफ्ते में अपना आईपीओ ला सकती है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ लाने के लिए पिछले साल सितंबर में 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की थी, जिसमें गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप और नोमुरा भी शामिल हैं। वहीं, कानूनी सलाहकार के तौर पर सिरिल अमरचंद मंगलदास को नामित किया गया है। इससे पहले आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जुलाई 2021 में एलआईसी के विनिवेश को मंजूरी दी थी।

– वायुसेना के उच्चाधिकारियों की सुरक्षा का दायित्व गरुड़ कमांडो फोर्स पर
– कश्मीर के आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी तैनात हैं गरुड़ कमांडोज
नई दिल्ली: भारत के सबसे खूंखार माने जाने वाले 127 ‘गरुड़ कमांडो’ शनिवार को मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड के बाद भारतीय वायुसेना को मिल गए। एयरफोर्स के विशेष बल ‘गरुड़ कमांडो फोर्स’ का प्रशिक्षण पूरा होने पर शनिवार को चांदीनगर के गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर (जीआरटीसी) में पासिंग आउट परेड हुई जिसकी सलामी पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ अधिकारी एयर वाइस मार्शल पीएस करकरे ने ली। वायुसेना के उच्चाधिकारियों की सुरक्षा का दायित्व भी गरुड़ कमांडो फोर्स पर ही है। इसके अलावा गरुड़ कमांडोज को कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी तैनात किया गया है।

जीआरटीसी के कमांडेंट विंग कमांडर त्रिलोक शर्मा ने मुख्य अतिथि करकरे का स्वागत किया और विभिन्न प्रशिक्षण पहलुओं पर संक्षिप्त जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर से ढाई साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद सफलतापूर्वक पास होने पर गरुड़ सैनिकों को बधाई दी। युवा सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बदलते सुरक्षा परिदृश्य के साथ तालमेल रखने के लिए विशेष बलों के कौशल के प्रशिक्षण और सम्मान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सफल गरुड़ प्रशिक्षुओं को मरून बेरेट, गरुड़ प्रवीणता बैज और विशेष बल टैब और मेधावी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को ट्राफियां प्रदान कीं। एलएसी सूर्यवंशी शिवचरण अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर ट्रॉफी प्रदान की गई।

खतरनाक हथियारों से लैस भारतीय वायुसेना के ये कमांडो दुश्मन को खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। इनकी ट्रेनिंग ऐसी होती है कि ये बिना कुछ खाए हफ्ते तक संघर्ष कर सकते हैं। पासिंग आउट समारोह के दौरान ‘गरुड़ सेना’ ने कॉम्बैट फायरिंग, होस्टेज रेस्क्यू, फायरिंग ड्रिल, असॉल्ट एक्सप्लोसिव्स, बाधा क्रॉसिंग ड्रिल, वॉल क्लाइम्बिंग, स्लाइथरिंग, रैपलिंग और मिलिट्री मार्शल आर्ट्स जैसे विभिन्न कौशल का प्रदर्शन किया। कमांडो ट्रेनिंग में इन्हें उफनती नदियों और आग से गुजरना, बिना सहारे पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है। भारी बोझ के साथ कई किलोमीटर की दौड़ और घने जंगलों में रात गुजारनी पड़ती है।

गरुड़ कमांडो फोर्स वायुसेना के सभी बेसों के अलावा वायुसेना के दूसरे महत्वपूर्ण ऑफिसों की भी सुरक्षा करती है। वायुसेना के उच्चाधिकारियों की सुरक्षा का दायित्व भी गरुड़ कमांडो फोर्स पर ही है। इसके अलावा गरुड़ कमांडोज को कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर एयर बेस पर 2001 में आतंकी हमले के बाद 2003 में गरुड़ कमांडो फोर्स बनाने का फैसला लिया गया था, लेकिन 6 फरवरी, 2004 को इन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। गरुड़ कमांडो को 2019 से जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष अभियान प्रभाग में भी तैनात करना शुरू किया गया है।

भारत और चीन के बीच 2020 में लद्दाख में शुरू हुए तनाव के बाद गरुड़ कमांडोज को लद्दाख में रणनीतिक महत्व की चोटियों पर तैनात किया गया था। उनकी जिम्मेदारी चीनी हवाई हमलों से सुरक्षा प्रदान करना है। गरुड़ कमांडो कॉर्पोरल गुरसेवक सिंह 2016 में पठानकोट हमले के दौरान शहीद हुए थे और उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। 18 नवंबर, 2017 को कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों को मुठभेड़ में मारने वाले गरुड़ कमांडो कॉर्पोरल जेपी निराला को मरणोपरांत शांति काल में वीरता का सर्वोच्च पुरस्कार अशोक चक्र प्रदान किया गया है।

-राज्य के कई ठेकेदारों के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई

पटना: बिहार सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के कई ठेकेदारों के फर्ज़ीवाड़े का पर्दाफाश किया है। विभाग ने एक सिंडिकेट में शामिल कई ठेकेदारों का निरीक्षण किया जो फर्जी खरीद के आधार पर करोड़ों के राजस्व की अपवंचना में संलिप्त थे। इस सिंडिकेट का किंगपिन गया में अवस्थित था, जिसने दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के दो फर्मों से लगभग 72 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद दर्शा रखी थी।

विभागीय कार्रवाई में गया की यह फर्म अस्तित्वहीन तथा बोगस पायी गयी। गया के इस अस्तित्वहीन फर्म ने राज्य की लगभग 131 फर्मों को बिटुमेन सीमेंट आदि की बिक्री दर्शा रखी है। वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर गठित दलों के द्वारा गया में तीन, पटना में चार, सुपौल में एक तथा बेगूसराय में दो, कुल दस स्थान पर ऐसे बड़े ठेकेदारों के विरुद्ध निरीक्षण की कार्रवाई की गई, जिन्होंने गया की उक्त बोगस फर्म से करोड़ों की खरीद दर्शायी हुई थी।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ऐसी 10 फर्मों ने गया की उक्त फर्जी फर्म से करीब 48 करोड़ रुपये की कागजी खरीद दर्शा रखी थी। जांच के क्रम में पाया गया कि बिटुमेन की न तो वास्तविक आपूर्ति हुई और न ही किसी रकम का भुगतान हुआ। जांच के क्रम में पटना की एक फर्म द्वारा कर एवं ब्याज कुल 52 लाख की पूरी रकम का कैश के द्वारा तत्काल भुगतान भी कर दिया गया, जबकि एक फर्म द्वारा 20 लाख का आंशिक भुगतान किया गया।

आयुक्त सह सचिव ने बताया कि इस सिंडिकेट में शामिल सभी ठेकेदारों के विरुद्ध विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी और कर भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में अरेस्ट करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।

बेगूसराय: केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा एक दिन हिजाब वाली के प्रधानमंत्री बनने संबंधी बयान का जोरदार विरोध किया है।

अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के तीन दिवसीय दौरा पर आए गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा है कि हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात कहकर ओवैसी भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, वह सपना देख रहे हैं। लेकिन भारत में कभी भी शरिया कानून लागू नहीं होगा, भारत कभी भी नहीं बनेगा गजवा-ए-हिंद। हिंदुस्तान अब्दुल कलाम वाला देश हो सकता है, आईएसआईएस वाला देश नहीं। भारत में एक देश एक कानून का समय आ गया है, एक समान नागरिकता का कानून आ गया है। 1906 से काफी कोशिश करने के बाद एक बार जिन्ना को भारत को तोड़ने में सफलता मिल गई। अब ओवैसी कह रहे हैं कि एक ना एक दिन हिजाब वाली प्रधानमंत्री बनेगी। यहां तो हमने कभी भेदभाव नहीं किया और अब्दुल कलाम आजाद को राष्ट्रपति बनाया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत शरिया कानून वाला नहीं बनेगा, देश में इस्लामिक स्टेट नहीं बनेगा। अब्दुल कलाम आजाद बनेंगे, लेकिन गजवा-ए-हिंद नहीं होगा। देश भारत के संविधान से चलेगा, धार्मिक कानूनों से नहीं। देश में कट्टरपंथी लड़कियों को मोहरा बनाकर शरिया कानून लाना चाहते हैं, ये कट्टरपंथी भारत को पाकिस्तान और अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं। भारत में कलाम जैसे लोग होंगे, लेकिन इस्लामिक स्टेट नहीं बनने देंगे, दहशत फैलाया जा रहा है हिंदुस्तान ना तो पाकिस्तान बनेगा और ना ही अफगानिस्तान बनेगा। उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी बेटियां हिजाब पहनेंगे और कॉलेज जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे, बिजनेसमैन भी बनेंगे और एक दिन हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।