Breaking:

लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया. लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी. लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा. डोरंडा कोषागार का मामला चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला था. चारा घोटाले में लालू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था. सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि लालू यादव जब वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री थे तो उनकी नाक के नीचे यह सब कुछ हुआ, यानी यह सब उनकी जानकारी में था.

बता दें कि लालू को पहले भी चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. इनमें फिलहाल लालू बेल पर चल रहे हैं. इनमें फिलहाल लालू बेल पर चल रहे हैं. इनमें भी उनको हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. लोअर कोर्ट या ट्रायल कोर्ट ने उनको इसमें राहत नहीं दी थी. बाद में हाईकोर्ट में कुछ सजा काटने और हेल्थ इशू की दलील दी गई, जिसपर हाईकोर्ट ने उनको जमानत दी. लालू को यह राहत 42 महीने की सजा पूरी करने के बाद मिली थी.

Chhapra: सोमवार को शहर के भगवान बाजार में द सर्जन अस्पताल का बिहार की डिप्टी सीएम श्रीमति रेणु देवी ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों व उपास्थि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर में आधुनिक अस्पताल के खुलने से लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही सर्जिकल सुबिधायें उपलब्ध हो जाएगी।यंहा के अस्पताल के डॉक्टर अमित रंजन सर्जरी विशेषज्ञ है।साथ ही उनकी पत्नी और भाई भी डॉक्टर है।जिनका लाभ छपरा के इस आधुनिक द सर्जन अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को मिलेगा।

आधुनिकसर्जरी सुबिधा से लैस है “द सर्जन” हॉस्पिटल

छपरा जिले का एकमात्र कैंसर सर्जरी के रूप में स्थापित द सर्जन हॉस्पिटल आधुनिक सुबिधा से लैस है। अत्याधुनिक शैल्य प्रक्रिया से यहाँ कैंसर सहित अन्य जटिल रोगों का सर्जरी किया जाएगा। हॉस्पिटल में मुख्य सर्जन डॉ. अमित रंजन पटना एम्स से ख्यातिप्राप्त सर्जन रह चुके है। मीडिया से बात करते हुए। डॉ रंजन ने बताया कि छपरा का यह पहला और एकमात्र कैंसर सर्जरी हॉस्पिटल होगा।राज्य और देशस्तरीय चिकित्सा सलाह के लिए यह हॉस्पिटल मिल का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता,पूर्व डीएस सदर अस्पताल छापरा दीपक कुमार, सारण जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह,प्राचार्य अरुण सिंह, व्यव्सायी मदन सिंह, मनोज सिंह, हनुमंत सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

अमार भायेर रोक्ते रांगानो एकुशे फरवरीः बांग्ला में लिखे गीत की इस पंक्ति का अर्थ है- 21 फरवरी मेरे भाइयों के खून से सना है।

इस गीत की पृष्ठभूमि यह है कि 21 फरवरी 1952 को सर्वदलीय केंद्रीय भाषा संग्राम समिति ने बांग्ला को पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) की आधिकारिक भाषा बनाने की मांग को लेकर ढाका विश्वविद्यालय में आंदोलन शुरू किया। आंदोलनकारी छात्रों को कुचलने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई, जिसमें पांच छात्रों की मौत हो गई। इन शहीद छात्रों की याद में लिखा गया यह शोकगीत आगे चलकर आंदोलनकारियों का गीत बन गया। भाषा का यह विवाद पाकिस्तान के बंटवारे और बांग्लादेश के निर्माण की वजह बना। पाकिस्तान मजहब के नाम पर बना तो उससे टूटकर बांग्लादेश का निर्माण भाषा के नाम पर हुआ।

दरअसल यह विवाद पाकिस्तान के निर्माण के साथ ही शुरू हो गया था। पाकिस्तान के दो प्रमुख क्षेत्र पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान थे जिसमें पूर्वी पाकिस्तान में 56 फीसदी आबादी रहती थी जो बांग्ला भाषी थी। जबकि पश्चिमी पाकिस्तान में पंजाबी, सिंधी, बलूची, पश्तो और अन्य दूसरी भाषा व बोलियों वाले लोग थे। भारत से पलायन कर पाकिस्तान पहुंचे मुसलमान आबादी उर्दू बोलने वाली थी जिनका देश की आबादी में हिस्सा केवल तीन फीसदी का था। इसके बावजूद सत्ता में इसी तबके का दबदबा था और उर्दू का वर्चस्व।

नवंबर 1947 में कराची में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्धारण को हुई बैठक में उर्दू और अंग्रेजी को पाकिस्तान की सरकारी भाषा बनाने का प्रस्ताव आसानी से पास हो गया। साथ ही पाकिस्तान की लोकसेवा आयोग ने बाग्ला विषय को सूची से हटा दिया। पाकिस्तान की सरकार ने मुद्रा और सरकारी स्टाम्प से भी बांग्ला को हटा दिया। इसके खिलाफ 8 दिसंबर 1947 को ढाका विश्वविद्यालय से आंदोलनों का सिलसिला शुरू हुआ।

21 मार्च 1948 को मोहम्मद अली जिन्ना ने इस असंतोष को उस समय और हवा दे दी जब ढाका के रेसकोर्स मार्ग मैदान में उन्होंने साफ-साफ लफ्जों में बांग्ला भाषा आंदोलन को विदेशी षड्यंत्र बताते हुए सरकारी भाषा के लिए उर्दू की हिमायत की। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भी उर्दू के अलावा किसी अन्य भाषा को पाकिस्तान की सरकारी भाषा बनाना चाहते हैं वे पाकिस्तान के दुश्मन हैं।

जिसके बाद भाषा का यह आंदोलन तेजी से सुलगता हुआ 21 फरवरी 1952 तक पहुंच गया, जब ढाका विश्वविद्यालय में आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस ने गोलियां चलाई और पांच छात्रों की मौत हो गई।

बांग्लादेश के इस भाषा आंदोलन को अलग-अलग तरीकों से याद किया जाता है। बांग्लादेश की मांग पर 1999 में यूनेस्को ने इसे अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आयोजित किया और इसे विश्व भर में मनाया जाता है। ढाका की शहीद मीनार, ढाका विश्वविद्यालय का स्मारक छात्रों की इस शहादत की याद दिलाता है।

अन्य अहम घटनाएंः

1894ः प्रसिद्ध वैज्ञानिक शांतिस्वरूप भटनागर का जन्म।

1896ः महान कवि एवं लेखक सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म।

1991ः फिल्म अभिनेत्री नूतन का निधन।

1998ः सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता ओमप्रकाश का निधन।

रांची: करीब 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले मामलों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट पहले ही चारा घोटालों के सभी पांच मामलों में लालू यादव को दोषी करार दे चुकी है। इस मामले में 21 फरवरी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट लालू यादव को सजा सुनाएगी।

उल्लेखनीय है कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा से पहले ही चारा घोटाले के दो मामलों में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में अलग से केस दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एंट्री से लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग एंगल समेत आय से अधिक की संपत्ति एंगल को खंगालेगी। दोनों मामलों में चूंकि लालू यादव को सजा सुनाई जा चुकी है, ऐसे में उनकी प्रॉपर्टी को अटैच भी किया जा सकता है। ईडी ने आरसी 38 ए/96 और आरसी 45/96 केस को टेकओवर किया है। मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के अन्य दोषियों के खिलाफ जांच की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित 75 आरोपितों को चारा घोटाले के पांचवें मामले में दोषी करार दिया। साथ ही 34 दोषियों को तीन-तीन साल जेल की सजा सुनाई गई। इस मामले में साक्ष्य के अभाव में 24 लोगों को बरी कर दिया गया। फिलहाल लालू यादव रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत हैं। वह पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर रूम ए- 11 में भर्ती हैं।

फाइल फोटो 

मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थानाक्षेत्र के तिलक मैदान येजाजी मार्ग में एक सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविन्द ड्रोलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके दरवाजे पर ही अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक कारोबारी अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से अपने घर पहुंचा ही था कि वैसे ही पल्सर बाइक सवार से आये दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना के बाद घरवाले और स्थानीय लोग खून से लथपथ कारोबारी को अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया।

मौत की पुष्टि करते हुए डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने कहा कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है। आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच पड़ताल कर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है।

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ड्रोन की मदद से रिविलगंज प्रखंड के दियारा क्षेत्र अंतर्गत डिलियारहिमपुर का भ्रमण कर शराब की छापेमारी की गई तथा शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।
पूरे जिले में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रतिदिन लगातार अवैध शराब की बरामदी हेतु छापेमारी की जा रही है। आज के दिन छापामारी की कमान स्वयं जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण दोनों के द्वारा स्वयं संभाली गयी।

अवैध देशी शराब की निर्माण की फैक्ट्री देख डीएम हतप्रभ, शहर से कुछ ही दूरी थी देशी शराब निर्माण फैक्ट्री

Chhapra: जिले में शराबबंदी को पूर्णरूप से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है.

रविवार को शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एसपी संतोष कुमार के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सैकडों पुलिस बलों के साथ शहर से सटे दियारा इलाके में छापेमारी की गई.

शहर से सटे रिविलगंज के दिलयारहिमपुर के दियारा इलाके में ड्रोन से मैपिंग के बाद पकड़ी गई देशी शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री को देख जिलाधिकारी हतप्रभ थे. करीब आधा किलोमीटर के इलाके में कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के लिये भट्ठी लगाई गई थी. जिलाधिकारी श्री मीणा ने शराब बनाने की इस विधि के बारे में भी जाना. साथ ही साथ छिपाकर रखी गयी सैकडों लीटर शराब को भी बरामद किया गया. दियारा इलाके में खर पतवार के बीच एक बड़े इलाके में शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस ने अर्धनिर्मित सामानों की बरामदगी भी की.

डीएम और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

सरकार और प्रशासनिक उदासीनता से शिक्षक बेहाल, ना समय पर वेतन ना प्रोन्नति: बंशीधर ब्रजवासी

Chhapra: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य इकाई के अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी रविवार को छपरा पहुंचे. संगठन के सदस्यों ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया.

सारण जिला इकाई द्वारा आयोजित उनके स्वागत सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रजवासी ने कहा कि राज्य सरकार और विभागीय पदाधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण शिक्षकों की समस्याओं का सभी जिला में अंबार लग गया है.

चार पांच माह से किसी-किसी जिला में वेतन लंबित है, समय पर जिला को आवंटन प्राप्त नहीं हो रहा है. ग्रुप ब, C, D का वेतन निर्धारण न्यायलय के नियम के आलोक में नहीं हो रहा है. बरसों से स्थानांतरण की बाट जो रहे शिक्षकों को केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है. वही नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान भी वर्षों से लंबित है. मृत शिक्षकों के आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है. वर्ष 2016 के पश्चात दक्षता परीक्षा आयोजित नहीं की गई जिस कारण शिक्षकों के वेतन को कम करके निर्धारण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान हेतु सभी प्रखंडों में समस्या संग्रह अभियान चलाया जाएगा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बजट सत्र के दौरान शिक्षकों की समस्याओं का मजबूती से उठाने के लिए सभी सांसदों, पार्षदों और विधायकों का घेराव करेगा.

वही व्रजवासी ने कहा कि प्रखंडों में बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाकर इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा. साथ ही प्रक्रियाधीन नियोजन के अंतर्गत बहाल होने वाले शिक्षकों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.

बैठक में सारण जिला सचिव संजय राय, जिला महासचिव संजय राय, देव सिंह, निर्मल पांडे, निजाम अहमद, मुकेश कुमार, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, अशोक यादव, हवलदार माझी सहित सैकड़ों शिक्षक नेता उपस्थित थे.

बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मोती छपरा गाव मे शॉच को गयी एक महिला अज्ञात सकार्पियों ने कुचल डाला ,जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी।घटना की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब लोग सुबह निकले। घटना के संबंध मे बताया गया है कि मोती छपरा गाव निवासी बिदा राय की 60 वर्षीय पत्नी शनिचरी देवी सुबह शौच के लिए बगल के सड़क पार कर रही थी,तभी तेज गति से आ रही अज्ञात सकार्पियों ने गक्का मार दिया ।जिससे बुरी तरह जख्मी होने के साथ महिला ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया।घटना से परिजनो मे मातमी सन्नाटा छा गया है।

सारण पुलिस: 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 60 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दर्जनों शराब निर्माण भठियो को ध्वस्त करते हुए सैकड़ो लीटर शराब को नष्ट किया.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार की रात्रि में 08 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर कुल 60 ( साठ ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 05, साईकिल– 01, तथा 530 लीटर शराब जप्त किया गया.

इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रूपगंज अड्डा नं0-02 से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नगर थानान्तर्गत 04 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफतारी एवं बरामदगी

1. कुल गिरफतारी :- 60
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी :- 33
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी :- 06
4. जप्त शराब :- 530 ली0
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः- 08
6. जप्त अन्यः मोटरसाईकिल- 05, साईकिल – 01
7. वाहन चेकिंग :- 19000/- रूपया

वही शनिवार को भगवान बाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नया जॉन टोला से छापामारी कर 150 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

इसके अलावे इसुआपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सहवां एवं लौवां से छापामारी कर 35 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

खैरा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कालुपुर से छापामरी कर 30 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

कोपा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चैनपुर से छापामारी कर 25 लीटर देशी शराब जप्त किया गया.
डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी घाट से छापामारी कर 10 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

रूपगंज में 5 मोटरसाइकिल, 200 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर शराब की बिक्री, सेवन करने वालो को पकड़ा जा रहा है. शनिवार की रात शहर से सटे रूपगंज अड्डा नंबर 2 के समीप पुलिस ने करवाई की.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रूपगंज अड्डा नं0-02 से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नगर थानान्तर्गत 04 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, घटना स्थल पर हुई मौत

Baniypur: बनियापुर एनएच 331 पर डाढीबाढी के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार शिक्षक को कुचल डाला. जिससे शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है.वही बाइक पर सवार एक युवक को गंभीर चोट आई है, जिसे गंभीर स्थिति मे छपरा ले जाया गया.

घटना के संबंध मे बताया जाता है कि डाढीबाढी प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार साह अपने साथ छोटेलाल ओझा के साथ बाईक से बनियापुर जा रहे थे. तभी डाढीबाढी मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाईक सावार को धक्का मार दिया.जिससे बाईक पर सवार शिक्षक बुरी तरह कुचले गए.इस कारण घटना स्थल पर ही शिक्षक को मौत हो गयी.

वही उसी बाइक पर सवार एक युवक छोटे लाल ओझा को गंभीर चोट आई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर तेजी मे फरार हो गया. घटना की सूचना पर परिजनों ने दहार मारकर रोने से माहौल को गमगीन हो गया.

वही ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए एनएच पर घटों आवगमन को अवरुद्ध कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया.

बतादे कि मृतक शिक्षक स्थानीय गाव निवासी गाव के प्राथमिक विद्यालय डाढीबाढ़ी मे वर्ष 2006 के नियोजित शिक्षक थे. मृत शिक्षक की पत्नी उषा देवी दो पुत्र एक पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है.

घटना से आहत बनियापुर के शिक्षकों मे शोक की लहर है. मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, अजीमुल्लाह अंसारी, माधुरी कुमारी, मुखिया पति राजू शर्मा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते परिजनों को सह्नशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. वही अंचलाधिकरी स्वामी नाथ राम बीडीओ कर्पूरी ठाकुर बी ई ओ इंद्रकांत सिंह ने घटना पर संवेदना व्यक्त कर परिजनों को संतावना दिया.