सवा लाख दीप जलाकर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत

• कलश स्थापन, दुर्गासप्तसती एवम् श्री राम चरित मानस पाठ का नवाहपरायण हुआ प्रारंभ

Chhapra: : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में शनिवार संध्या काल में शहर भर में लाखों दीप जलाकर अंधेरे से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकल्प लिया गया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने चरित्र में उतारने की प्रतिज्ञा ली गई.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बताया कि शनिवार को सुबह शहर के दहियांवा स्थित शिव पार्वती मंदिर में कलश स्थापना, दुर्गा सप्तसती पाठ तथा रामचरितमानस पाठ के साथ नौ दिवसीय पूजन की शुरुआत हुई. संध्या काल हजारों श्रद्धालुओं के समक्ष प्रभु श्रीराम एवम् बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रों मिलन संपन्न हुआ एवम् प्रभु की आरती के उपरांत मंदिर का पट्ट भक्तों के लिए खोल दिया गया. तत्पश्चात शहर भर में समिति के स्वयंसेवकों एवम् आम जनमानस के द्वारा लाखों दीप जलाकर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 का स्वागत किया गया.

सोमवार 4 अप्रैल से मॉर्निंग सत्र में संचालित होंगे विद्यालय डीईओ ने जारी किया आदेश

Chhapra: भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 4 अप्रैल सोमवार से जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रातः कालीन सत्र में संचालित किए जाएंगे. विद्यालय के संचालन को लेकर पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव द्वारा आदेश निर्गत किया गया है. जिसके अनुसार भीषण गर्मी एवं लू से बचने संबंधित कार्रवाई की जा रही है. उक्त आदेश के कंडिका 4 शिक्षा विभाग से संबंधित है. निर्गत आदेश में स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए विद्यालय को सुबह की पाली में संचालित करने का आदेश प्राप्त है. जिस पर जिला पदाधिकारी ने भी सहमति जताई है.

आदेश के अनुपालन में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का संचालन 4 अप्रैल से प्रातः कालीन सत्र 6:30 से 11:30 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है. वैसे विद्यालय जिसमें प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान भोजन संचालित हैं 11:00 बजे से मध्यान भोजन कराया जाएगा.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं विद्यालय के साथ-साथ रसोईघर की भी साफ-सफाई प्रतिदिन करना सुनिश्चित करेंगे.

प्रतिदिन प्रातः कालीन क्षेत्र में बच्चों को चमकी बुखार के लक्षण तथा इस मौसम में क्या करना है, क्या नहीं करना है एवं सावधानियों पर विशेष चर्चा की जाएगी.

साथ ही साथ चमकी बुखार पर आधारित वीडियो क्लिप भी ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से सुनाई जाएगी. इसके अतिरिक्त विद्यालय में छात्र अभिभावक गोष्ठी, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक करते हुए प्रभारी AES पर के रोकथाम के संबंध में आमजन को जागृत करने की कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा निकला पथ संचलन

Chhapra: वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर 2 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया.

पथ संचलन अपराह्न 3:00 बजे से वरिष्ठ नागरिक परिषद्, साह बनवारीलाल पोखरा( राजेंद्र महाविद्यालय के समीप) से प्रारंभ हुई.

संचलन साह बनवारीलाल पोखरा से राजेंद्र कॉलेज मोड़ मेन रोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, क्वांरे पीर बाबा, अस्पताल चौक, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पड़ाव से होते हुए पुनः साह बनवारीलाल पोखरा पहुंची.

पथ संचलन में स्वयसेवक गणवेश में शामिल थे.

रिविलगंज: जलभरी करने गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी आधा दर्जन घायल

रिविलगंज: रिविलगंज माझी मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना से सटे एनएच 19 पर जलभरी के लिए गए श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण ऑटो पर सवार आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया पर शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ प्रतिष्ठान को लेकर श्रद्धालु श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट के समीप सरयू नदी का जल लेने गए थे. जल लेने के बाद वापस आने के दौरान थाना परिसर से कुछ ही कदम पहले एनएच 19 पर बने गड्ढे में ऑटो फस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई.

ऑटो में सवार आधा दर्जन महिला और पुरुष श्रद्धालु ऑटो पलटने के कारण घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया.

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिनांक 31.03.22 / 01.04.22 की रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान नगरा ओ0 पी0 अन्तर्गत छपरा – मशरक मुख्य मार्ग पर नगरा ओ0 पी0 से करीब 02 कि0 मी0 दक्षिण नगरा ओ0 पी0 के रात्रि गश्ती के पदाधिकारी पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित तथा पुलिस बल BHG – 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्तता पाते हुए पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा BHG 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद को 06-06 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है। साथ ही इस संबंध में नगरा ओ0 पी0 प्रभारी को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई है।


कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से साठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह चुनाव सूबे की सरकार बनाने बिगाड़ने नही बल्कि सारण के जन प्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई है: ई सच्चिदानंद राय

Chhapra: विधान परिषद प्रत्यासी ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि ग्राम सभा की कैबिनेट ही तय करेगा कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा, विधान पार्षद के चुनाव में ग्राम पंचायतों के कैबिनेट की भूमिका होगी, प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों का भी कोई प्रभाव इनपर नही पड़ने वाला है. कारण कि यह सरकार बनाने बिगाड़ने की लड़ाई नहीं है बल्कि ग्राम सरकार को मजबूत करने की लड़ाई है और यह लड़ाई हम ने मजबूती से लड़ी है. जिसका परिणाम यह है कि सारण जिले का यह चुनाव जाति पाती से ऊपर उठकर पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई बन गई है. श्री राय मढौरा अमनौर के नवतन में पंचायत प्रतिनिधियों के संबोधन में बोल रहे थे.

श्री राय ने कहा कि हमारे राजनीति की शुरुआत पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान से शुरू हुई है और अंतिम क्षण तक मैं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान करता रहूंगा. आज से 6 साल पहले जब मैंने चुनाव लड़ा था प्रदेश नेतृत्व का कोई भी बड़ा चुनाव प्रचार में नहीं आया था परंतु एक साजिश के तहत हमारा रास्ता रोकने पूरा कैबिनेट ग्राम पंचायतों में चौपाल लगा रहा है. परंतु मतदाता पंचायत प्रतिनिधि यह जानते हैं कि गांव की सरकार के लिए हमने जो लड़ाई शुरू की है. उसका एकमात्र मकसद यह है कि गांव के विकास से ही समृद्ध पंचायत और समृद्ध देश होगा और पंचायत प्रतिनिधि पंचायतों के कैबिनेट के फैसले ले सकेंगे. इसके लिए सरकार के द्वारा कई नीतिगत निर्णय कराने में मैं सफल भी रहा हूं. अब वार्ड पार्षदों को काम मिल रहा है, वार्ड पार्षदों को सम्मान मिल रहा है. वार्ड पार्षद आत्मनिर्भर बन रहे हैं और वार्ड पार्षद ही पंचायत के विकास की कहानी गढ़ रहे हैं. जिसे लेकर बड़े नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है और यही कारण है कि पंचायत प्रतिनिधियों के आवाज को बुलंद करने की सजा मुझे साजिश के तहत दी जा रही है.

यह बात पंचायत प्रतिनिधि समझ चुके हैं और पंचायत प्रतिनिधि की गोलबंदी सारण के सम्मान में मेरे जीत का इतिहास लिखने को आतुर है. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों के साथ पंचायत को मजबूत बनाने के संकल्प को जनप्रतिनिधियो का साथ मिल रहा है और सारण का यह परिणाम बिहार के राजनीति को नई दिशा देगा.

उन्होंने कहा कि हमारा पिछला संकल्प था पंचायतों को मिले उनके अधिकार और वेतन भत्ता पेंशन की लड़ाई का संकल्प है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. हमारा एक मात्र सपना यह है कि पंचायत मजबूत बने और पंचायत के विकास की गाथा पंचायत प्रतिनिधि ही लिखेंगे.

गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुचाने में पंचायत प्रतिनिधि ही सक्षम है. इसलिए पंचायत को मजबूत करना जरूरी है.

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिनांक 31.03.22 / 01.04.22 की रात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान नगरा ओ0 पी0 अन्तर्गत छपरा – मशरक मुख्य मार्ग पर नगरा ओ0 पी0 से करीब 02 कि0 मी0 दक्षिण नगरा ओ0 पी0 के रात्रि गश्ती के पदाधिकारी पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित तथा पुलिस बल BHG – 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्तता पाते हुए पु0 अ0 नि0 देवेन्द्र पंडित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा BHG 2691 नवल किशोर सिंह , BHG – 1803 बुद्धदु राय , BHG – 1992 योगेन्द्र प्रसाद को 06-06 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है। साथ ही इस संबंध में नगरा ओ0 पी0 प्रभारी को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई है।


कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से साठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

चैत्र नवरात्रि कल यानी 2 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही हैं, जो 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस साल की नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान हैं. चैत्र नवरात्रि उत्सव देवी अंबा (विद्युत) का प्रतिनिधित्व है. वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत को जलवायु और सूरज के प्रभावों के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है. और इसे मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है. त्योहार की तिथियाँ चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती हैं. नवरात्रि पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है. यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से होती आ रही है.


नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. वहीं, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:10 से 8:29 मिनट और 11:48 से 12:18 तक रहेगा.

प्रथम दिन से लेकर अष्टमी तक पूरी लिस्ट देखें
नवरात्रि का दिन 1- 2 अप्रैल- घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा

नवरात्रि का दिन 2- 3 अप्रैल- ब्रह्मचारिणी पूजा

नवरात्रि का दिन 3- 4 अप्रैल- चन्द्रघन्टा पूजा

नवरात्रि का दिन 4- 5 अप्रैल- कुष्माण्डा पूजा

नवरात्रि का दिन 5- 6 अप्रैल- स्कन्दमाता पूजा

नवरात्रि का दिन 6- 7 अप्रैल- कात्यायनी पूजा

नवरात्रि का दिन 7- 8 अप्रैल- कालरात्रि पूजा

नवरात्रि का दिन 8- 9 अप्रैल- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा

नवरात्रि का दिन 9- 10 अप्रैल- महानवमी, सिद्धिदात्री पूजा

नवरात्रि का दिन 10- 11 अप्रैल- नवरात्रि व्रत पारण

छौड़ाही: ओपी थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा गाँव के वार्ड नंबर 08 की रहनेवाली एक छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या कर ली।मृतक छात्रा उक्त गाँव के राम नारायण पासवान की पुत्री सुमन कुमारी थी,जो परिणाम घोषित होने के बाद गुरुवार की देर शाम गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में गणित विषय में छात्रा क्राँस लग गया था, और वह फेल हो गयी। उसके बाद सदमें में आकर उसने यह कदम उठाया।घटना की सुचना मिलते ही छौड़ाही पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।छात्रा की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।बोले अधिकारी मेट्रिक परीक्षा में फेल होने पर छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात परिजनों ने बताया है।छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।मामले की जाँच की जा रही है।

10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

• भारतीय नववर्ष पर सवा लाख दीपों से जगमगाएगा छपरा शहर

• 2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

छपरा: रामनवमी के पावन अवसर पर छपरा में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा शहर के जनक यादव पुस्तकालय स्थित समिति के कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी), समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर बताया कि 01 अप्रैल की संध्या 5 बजे से महावीर अखाड़ा एवम् शस्त्र पूजन के साथ के साथ रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

02 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा पर कलश स्थापन एवम् दुर्गासप्तसती पाठ की शुरुआत होगी साथ ही 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संध्या 03:30 से 05:30 तक रामचरितमानस का नवाह्न पारायण मंगलपाठ किया जाएगा।

02 अप्रैल को ही संध्या 05 बजे से मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवम् महावीर हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रोमिलन सह प्रतिष्ठा एवम् पूजन होगा।

2 अप्रैल को सवा लाख दीप जलाकर भारतीय नववर्ष का होगा स्वागत

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के शुभागम पर 02 अप्रैल को संध्या काल में समिति द्वारा वितरित सवा लाख दीपो से दीपोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही शिव पार्वती मंदिर पर 02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

08 अप्रैल को शिव पार्वती मंदिर पर प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक महाभंडारा का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को प्रातः 04 बजे से कन्या पूजन एवम् पूर्णवती पुष्पांजलि होगी। तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

प्रभु श्री राम की झांकी शहर के शिव पार्वती मंदिर दहियांवा से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला कचहरी स्टेशन रोड, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, टक्कड़ मोड़ गुदरी, बूटी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, अस्पताल चौक होते हुए वापस जनक यादव पुस्तकालय स्थित अपने कार्यालय पर आकर समाप्त होगी।

इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष रूप से अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम की मंदिर का मॉडल, राम सेतु का पत्थर व अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी।

वर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का होगा आयोजन

Chhapra: वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के अवसर पर 2 अप्रैल, 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा.

पथ संचलन अपराह्न 3:00 बजे से वरिष्ठ नागरिक परिषद्, साह बनवारीलाल पोखरा( राजेंद्र महाविद्यालय के समीप) से प्रारंभ होगा.

संचलन साह बनवारीलाल पोखरा से राजेंद्र कॉलेज मोड़ मेन रोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, क्वांरे पीर बाबा, अस्पताल चौक, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पड़ाव से होते हुए पुनः साह बनवारीलाल पोखरा पहुँचेगा.

इसके पश्चात् सायं 4:15 बजे बौद्धिक कार्यक्रम होगा.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रस्साकस्सी का मैच

chhapra: विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के पूर्व जय प्रकाश विश्व विद्यालय में कुलपति डॉ. फारूक अली के नेतृत्व में जय प्रकाश विश्व विद्यालय में रस्साकस्सी का मैच ऑफिसर और कर्मचारियों के बीच आयोजित हुआ.

इस आकर्षक और दोस्ताना मैच में कर्मचारियों की टीम की अधिकारियों से 3 -1 विजेता बनी. ततपश्चात अधिकारियों की टीम के कप्तान सह कुलपति डॉ. फारुख अली ने विजेता टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने इसे प्रारम्भ होने वाले अन्य गतिविधियों का आगाज बताया.

मुख्य अतिथि कुलपति पत्नी सह पूर्व प्राचार्य भागलपुर सबीहा फैज ने विजेता टीम के सभी कर्मचारियों और आयोजन को सफल बनाने वाले रेफरी तथा आयोजक मंडल को पुरस्कृत किया.