Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई

1 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत हेतू गुदरी राजेंद्र कॉलेज के दक्षिण में स्थित पंच मंदिर मे पूजा-अर्चना कर और उसके बाद चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर चिकित्सको को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया।

वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष लियो शालिनी ने कहा कि सम्मानित लायंस और लियो सदस्यों को आभार की मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद के लिए चुना गया, पहले भी मै सदस्य के रूप में इस क्लब से जुड़े रहें हैं लेकिन अब अध्यक्ष के तौर पर समाज और अपने सदस्यों के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है । उन्होंने कहा कि लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना ने हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते आ रही है और आगे भी वह मेरे नेतृत्व में समाज में एक नई ऊंचाई हासिल करेगी।

इस मौके पर चेयरपर्सन लायंस नवीन द्विवेदी , अध्यक्ष लियो शालिनी पाण्डेय, सचिव लियो नूतन, कोषाध्यक्ष लियो अक्षया, पी आर ओ लियो किरण, लियो पूनम, लियो हर्षाली अन्य सदस्य उपस्थित थी।

Chhapra: रेल पुलिस ने ट्रेन की बोगी से लावारिस हालत में रखे शराब को बरामद किया है. छपरा जंक्शन आरपीएफ के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छपरा जंक्शन पर सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस के समय 10.13 बजे प्लेटफार्म संख्या 02 पर आगमन पर कोच संख्या S-5 के शौचालय के पास से 02 प्लास्टिक बोरियों को लावारिस हालत में बरामद किया गया. जिसे चेक करने पर 06 अदद Whisky – 750 ML, 72 अदद 8PM टेट्रा पैक 180 ML सभी कीमत 12669/- रुपये लावारिस हालत में बरामद व जब्त किया गया.

इस सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ U/S 30 (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जीआरपी को सौंपा गया है.

इस कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ. नि. मिथलेश शुक्ल/सीआईबी/छपरा, स.उ.नि. विजय रंजन मिश्र, स.उ. नि. दिनेश केरकट्टा, कान्स. शिवप्रकाश सभी रेसुब/छपरा, स.उ.नि. रंजय कुमार सिंह/रारेपु/छपरा साथ स्टाफ मौजूद थें.

Chhapra: 1 जुलाई से रोटरी इंटरनेशनल की परम्परा के अनुसार नए सत्र की शुरुआत होती है इस अवसर पर रोटरी सारण क्लब की नयी टीम ने धमाकेदार पारी की शुरुआत करते हुए सबसे पहले पर्यावरण की सुरक्षा हेतु स्थानीय मारुति मानस मंदिर एवं चिल्ड्रन पार्क में 21 फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण किया।

तत्पश्चात आज प्रगति नगर के लेबर चौक पर अन्नपूर्णा योजना के तहत मजदूरों को खाने का पैकेट एवं गमछा प्रदान किया गया।खाने के बाद मजदूरों ने रोटरी सारण टीम के प्रति अपना आभार जताया।इसके बाद रोटरी सारण की टीम ने छपरा जंक्शन पहुंचकर भगवान अमरनाथ जा रहे जत्थे का स्वागत एवं विदाई किया। इसके पहले सुबह में नई टीम के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने मारुति मानस मंदिर में पूजा अर्चना की एवं प्रसाद वितरण किया तत्पश्चात पौधारोपण किया गया।नयी टीम कों शुभकामनाएँ देते हुए संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने कहा की रोटरी सारण क्लब हमेशा सामाजिक कार्यों को करने के लिए तत्पर रहती है।कार्यक्रम में अध्यक्ष सोहन गुप्ता एवं सचिव दिनेश कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता के साथ पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं प्रदीप कुमार तथा पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन,सुनील सिंह,पंकज कुमार,अजय कुमार,राजेश जायसवाल,सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,राजेंद्र किशोर, चन्द्रकान्त द्विवेदी,राजेश गोल्ड,विजय ब्याहुत,बासुकी गुप्ता,रमेश कुमार,गोविंद अग्रवाल,अजय प्रसाद,मनोज कुमार,अशोक कुमार सहित कई सदस्य सम्मिलित हुए।

हैदराबाद: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 जुलाई से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं। वे दोनों दिन मौजूद रहेंगे। साइबराबाद पुलिस आयुक्त स्टीफन रविंद्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एचआईसीसी में आयोजित होने वाली इस बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस आयुक्त स्टीफन रविंद्रा ने बताया कि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली से विशेष तौर पर आए एसपीजी जवानों के अतिरिक्त पड़ोसी जिलों से बुलाए गए पुलिस के जवानों का बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिसकर्मी समन्वय के साथ टीम भावना के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर उनके बैठक में भाग लेने, जनसभा को संबोधित करने से लेकर उनके आवास तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के संचालन हेतु कमान कंट्रोल स्थापित किया है। इसके जरिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी संबंधी समारोह स्थल और जनसभा स्थल की एंटी सैबोटेज टीम, बम निरोधक दस्ते के जरिए गहराई से छानबीन करवाई जा रही है।

दूसरी ओर राज्य सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैदराबाद दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री तीन दिन हैदराबाद में रहेंगे। प्रधानमंत्री 2 जुलाई को हैदराबाद पहुँचेंगे और 4 जुलाई को प्रस्थान करेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता हिस्सा लेंगे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विस्तृत और त्रुटिहीन व्यवस्था करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री के दौरे में आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए यातायात की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिये गए। उन्होंने जनसभा स्थल पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग सहित तमाम प्रबंधों को लेकर उपाय पुस्तिका के अनुसार पालन करने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में डीजीपी एम. महेंदर रेड्डी, मुख्य सचिव सुनील शर्मा, नागरिक प्रशासन सचिव अरविंद कुमार, गृह प्रधान सचिव रवि सचिव रिजवी, हैदराबाद पुलिस आयुक्त, साइबराबाद पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र, आयुक्त लोकेश कुमार, राज्यपाल के सचिव अन्य संबंधित उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण का अध्यक्ष सत्र 22-23 के लिए प्रमोद मिश्रा को बनाया गया । प्रमोद मिश्रा ने लायंस सदस्यों के साथ मिलकर मारुति मानस मंदिर में पूजा – अर्चना एवम वृक्षारोपण कर अध्यक्ष का पदभार संभाला एवं अपने सत्र की शुरुआत की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देना के लिए हमेशा तत्पर रहेगा । वहीं मणिशंकर मिश्रा को सचिव, मनीष सिन्हा को कोषाध्यक्ष एवम साकेत श्रीवास्तव को नए सत्र के लिए पी आर ओ चुना गया ।


साथ ही 1 जुलाई को डाक्टर दिवस के अवसर पर शहर के डॉक्टरों को मोमेंटो एवम सॉल देकर सम्मानित भी किया गया।
इस पावन मौके पर पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे, सीमा पांडे, डा ए के श्रीवास्तव, राजेशनाथ प्रसाद, आशुतोष कुमार, बी एन गुप्ता, गणेश पाठक, वासुदेव गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, जगदीश शर्मा, रजनीश कुमार, रणधीर जायसवाल, एस जेड रिजवी, संजय आर्या, अजय सिन्हा, रिशेंद्र पप्पू, लियो अध्यक्ष सोनू सिंह आदि सदस्य मौजूद रहें ।
उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन का नए सत्र 22-23 के बैठक में हुए निर्णय के बाद सर्वसम्मति से लायंस पदाधिकारियों एवं लियो सदस्यों ने लियो के नए सत्र का अध्यक्ष के रूप में लियो अभिषेक गुप्ता को चुना, वहीं लियो मनीष मनी को सचिव, लियो मोहम्मद सलमान को कोषाध्यक्ष एवं लियो राहुल राज ने पी आर ओ का पदभार संभाला ।

वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद लियो अभिषेक गुप्ता ने कहा कि सम्मानित लायंस और लियो सदस्यों को आभार की मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद के लिए चुना गया, पहले मै सदस्य के रूप में इस क्लब से जुड़े रहें हैं लेकिन अब अध्यक्ष के तौर पर समाज और अपने सदस्यों के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है ।
उन्होंने कहा कि लियो क्लब छपरा टाउन हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहा है और आगे भी वह मेरे नेतृत्व में समाज में एक नई ऊंचाई हासिल करेगा ।

इस शुभ मौके पर बैठक में मौजूद लियो चेयरपर्सन लायन गोविंद सोनी , लियो संस्थापक अध्यक्ष लायंस अली अहमद, लायंस कुँवर जायसवाल, लायन अध्यक्ष सतीश पाण्डेय, लायन काबिर अहमद,लायंस आदित्य सोनी ने उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और साथ हीं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
साथ हीं बैठक में लियो क्लब छपरा टाउन के पूर्व अध्यक्ष सनी पठान,लियो विकास, लियो निशा गुप्ता,लियो राज, लियो मोहित गुप्ता, लियो रौशन गुप्ता आदि सदस्यगण मौजूद थें ।

Chhapra: जय भोला भंडारी सेवा दल (रजि०) छपरा, बिहार के तत्वावधान में आज 1 जुलाई को छपरा से श्री बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी की यात्रा पर पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं का पहला जत्था अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुआ। इस जत्थे को संस्था के सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जत्थे का नेतृत्व संस्था के उपाध्यक्ष- राजेश जी (रिबॉक) सदस्यों में- लालबाबू राय, मंटु बाबा, धनु जी, अशोक जी, सुनील जी, यसवंत सिन्हा (बाबू भैया) आदि सदस्य कर रहे हैं, जिनके द्वारा इस यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को पूरे रास्ते खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था के द्वारा छपरा जंक्शन पर विधवत पुजा-पाठ के साथ एक विशाल भंडारा भी लगाया गया जिसमें यात्रा पर जाने वाले यात्रियों सहित अन्य लोगों को भी प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। तथा प्रत्येक यात्री तिलक लगाकर उन्हें एक-एक थैला दिया गया जिसमें यात्रा में लगने वाली जरूरी सामग्री थी। यात्रियों द्वारा बाबा अमरनाथ की जय, बम बम भोले, जय भोले भंडारी, भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी के जयकारे लगाए गए जिससे पुरा जंक्शन भक्तिमय हो उठा।

इस आयोजन में संस्था के सदस्य अमित कुमार, विकाश कुमार, बसकिनाथ, रवि कुमार, किशन गुप्ता, कन्हैया लाल, विक्की कुमार, रणजीत सिंह आदि ने भाग लिया।

नई दिल्ली: ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान पूरी तरह सफल रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह अभ्यास शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित वैमानिकी परीक्षण रेंज में किया है। मानव रहित लड़ाकू विमान विकसित करने की दिशा में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस हवाई वाहन को बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ की प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने डिजाइन और विकसित किया है।

डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि यूएवी के एयरफ्रेम, अंडर कैरिज और विमान के लिए उपयोग किए जाने वाले संपूर्ण उड़ान नियंत्रण और एवियोनिक्स सिस्टम स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं। उड़ान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीआरडीओ ने एक बयान में बताया है कि पूरी तरह से स्वायत्त मोड में संचालन करते हुए यूएवी ने सफल उड़ान का प्रदर्शन किया, जिसमें टेक-ऑफ, वे पॉइंट नेविगेशन और एक आसान टचडाउन शामिल है। यह यूएवी एक छोटे, टर्बोफैन इंजन से संचालित है। यह उड़ान भविष्य के मानव रहित विमानों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को साबित करने के मामले में एक प्रमुख मील का पत्थर है। साथ ही ऐसी सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “चित्रदुर्ग एटीआर से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली सफल उड़ान पर डीआरडीओ को बधाई। यह स्वायत्त विमानों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जो महत्वपूर्ण सैन्य प्रणालियों के मामले में आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करेगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. जी सतीश रेड्डी ने भी प्रणाली के डिजाइन, विकास और परीक्षण में शामिल टीमों के प्रयासों की सराहना की।

Chhapra: नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया.इसके पूर्व क्लब ने नय सत्र की शुरुआत लोकमान्य उच्च विद्यालय में पौधारोपण के साथ किया एवं पर्यावरण के हरित का संदेश दिया.
चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है. वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है या ये कह सकते हैं कि हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है.

वही सचिव अवध बिहारी प्रसाद ने कहा की चिकित्सक अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं. आज कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

इस दौरान क्लब ने छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता,आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ.शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ.रवि,डॉ पंकज को सम्मानित किया. मौके पर जोन 1 के जेडआरआरएस इरशाद अंसारी,कोषाध्यक्ष सैनिक कुमार,धीरज ब्याहुत,आईपीपी निशांत पांडेय,अनुप कुमार,राजा कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Chhapra: प्रवेशोत्सव अभियान 2022 के अंतर्गत नवीं कक्षा में नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु कला जत्था के माध्यम से जागरुकता अभियान की शुरुआत सारण समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने कहा कि नामांकन रथ इस अवधि में जिला के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए भ्रमण करेगा।
 प्रवेशोत्सव अभियान को हरी झंडी दिखाने के उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज 01 जुलाई से 15 जुलाई 2022 के बीच जिले में चलाई जा रही विशेष नामांकन अभियान की जानकारी आमजनों के बीच प्रचार रथ एवं जत्था दल द्वारा दी जाएगी। इस अभियान की उद्देश्यों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण कक्षा 8वीं के शत्-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन कक्षा 9वीं में सुनिश्चित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा पास होेने के बाद बहुत बच्चें किसी ने किसी कारण से आगे की पढ़ाई नही कर पाते है। इस अभियान में उन्हीं बच्चों के परिवार को जागरुक कर बच्चों का नामांकन नौवीं कक्षा करना ही इस अभियान की सार्थकता है। नामांकण अभियान को सफल बनाने के लिए विधालयों में प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा साथ ही कला जत्था दल एवं नामांकन रथ के माध्यम से गाँव-टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा,शिक्षा विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

पटना: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को पटना पहुंचेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। सिन्हा के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किया था। विधानमंडल परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का निर्माण भी हो रहा है।

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी का विस्तार राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा किया गया.

जिसके तहत रवि रंजन सिंह उर्फ़ कुणाल सिंह (पूर्व प्रत्याशी मांझी विधान सभा) को जिलाध्यक्ष, पंकज चौधरी को जिला युवा अध्यक्ष, शशि शेखर को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

पार्टी विस्तार के मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार सिंह उर्फ़ टूना सिंह ने कहा कि महराजगंज, छपरा लोकसभा मे पार्टी को मजबूत करना हमारा प्राथमिक उदेश्य है. कुणाल सिंह को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से जिला के सभी विधान सभा मे हमलोग की भागीदारी बढ़ेगी.