नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज ज्ञानवापी परिसर के अंदर मिले शिवलिंग की पूजा-अर्चना की स्वीकृति दिये जाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि काशी विश्वनाथ ट्रस्ट शिवलिंग को अपने कब्जे में ले। शिवलिंग की पूजा की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था हो। याचिका में कहा गया है कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करवाये।

सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर एक याचिका श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति स्थल के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने दायर किया है। याचिकाकर्ता ने अपने धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक पूजा करने की अनुमति दिए जाने की मांगी है। याचिका में कहा गया है कि संविधान की धारा 25 के तहत उसे ये अधिकार है कि वो धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक पूजा करे। सावन का महीना शुरू हो गया है , ऐसे में उसे सर्वे में मिले शिवलिंग पर जलाभिषेक की अनुमति दी जाए।

बता दें कि 20 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का मामला वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज को ट्रांसफर कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इस मामले को उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा के अनुभवी न्यायिक अधिकारी को सुनवाई के लिए दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा था कि ये मत भूलिए कि हमारा साझा लक्ष्य राष्ट्र के संतुलन को संरक्षित करना है। कोर्ट ने कहा था कि आयोग के चुनिंदा अंश लीक नहीं होने चाहिए। रिपोर्ट कोर्ट की सौंपी जानी चाहिए। इसे प्रेस को लीक मत कीजिए।

कोर्ट ने कहा था कि सीनियर डिवीजन सिविल जज के यहां दोनों पक्षों ने जो भी अर्जी दायर की है उस पर भी डिस्ट्रिक्ट जज विचार करेंगे। कोर्ट ने कहा था कि शिवलिंग को सील करने और नमाज पढ़ने के लिए प्रवेश करने से नहीं रोकने का आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा।

पटना: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दरभंगा में ही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पटना हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं होने के कारण कोर्ट के आदेश पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

अपनी गिरफ्तारी के बाद वीसी डॉ. शशिनाथ झा ने शुक्रवार को बताया कि लहटा कॉलेज के अवकाशप्राप्त कर्मचारी के पेंशन भुगतान मामले में उन्हें हाइकोर्ट में उपस्थित होना था। किसी कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके, इस कारण यह कार्रवाई हुई है। आज वह हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होंगे।

इस मामले में पूछे जाने पर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुलपति को 20 जुलाई को हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दिया था। दरभंगा पुलिस को 21 जुलाई को कोर्ट में सदेह उपस्थित कराने का आदेश जारी किया। इसके बाद कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अब उनकी पेशी कोर्ट में कराई जाएगी।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि ये सत्याग्रह नहीं, देश, कानून और संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज सोनिया गांधी की ईडी के द्वारा पूछताछ हो रही है। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है । उन्होंने कहा कि नेशनल हेरॉल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी बेल पर हैं, इन पर धोखाधड़ी का भी आरोप है। गैर कानूनी तरीके से नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को यंग इंडिया को दे दिया गया। नेशनल हेराल्ड के पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है। कई शहरों में ये संपत्ति है, नेशनल हेरॉल्ड को कांग्रेस सरकारों ने सस्ते दाम पर जमीन दिया था। इस जमीन से हजारों करोड़ रुपये का किराया आता है।

रविशंकर ने कहा कि नेशनल हेरॉल्ड एक अखबार था। बाद में अखबार बंद हो गया, उस पर देनदारी हो गई। बहुत ही छंद तरीके से 90 करोड़ रुपये का लोन दिया गया। एक पारिवारिक संस्था यंग इंडिया बनाई गई, ये है पूरा मामला।

भाजपा नेता ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो परिवार की ‘जेबी’ संस्था हो चुकी है। उनके नेता भी जेब में हैं। अब कांग्रेस पार्टी की संपत्ति भी परिवार की जेब पर लाए जाने की कोशिश हो रही है। एक तरफ भाजपा है, जो कानून का, संस्थाओं का सम्मान करती है। दूसरी तरफ कांग्रेस का आचरण देखिए। इनके मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हुए हैं। सारे सांसद सदन छोड़कर, सोनिया गांधी के समर्थन में ईडी और अन्य संस्थाओं का मनोबल गिरा रहे हैं ।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं।

वहीं इस पूछताछ को गैरकानूनी बताते हुए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली सहित पूरे देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस सांसदों ने सुबह संसद भवन में भी ईडी के इस कदम का विरोध करते हुए एक मार्च निकाला।

आज सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान ईडी की इस पूछताछ को गैरकानूनी करार दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी के इस कदम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देश की आम जनता भी आहत है।

आज सुबह से ही कांग्रेस नेता इस मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि अन्याय की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि देश की जांच एजेंसियां केन्द्र सरकार की पिट्ठू हो गई हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हम न पीछे हटेंगे न ही ईडी से डरेंगे। कांग्रेस केन्द्र की इस तानाशाही के विरुद्ध लड़ाई जारी रखेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड केस में धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए आज सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में तलब में किया है। इससे पहले ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी लगभग 50 घंटो तक पूछताछ कर चुकी है। इस पू़छताछ को कांग्रेसी गैरकानूनी बताते हुए दिल्ली सहित पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं।

बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के 12 लाख टिकट बिक चुके हैं और आयोजकों का कहना है कि स्थानीय जनता भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच में काफी रूचि ले रही है.

महिला क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करने जा रहा है और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 31 जुलाई को होगा. बर्मिघम में भारत और पाकिस्तान मूल के काफी लोग रहते हैं. बर्मिंघम खेलों के सीईओ इयान रीड ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं और भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्टेडियम पूरा भरा रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा , मैं खुद क्रिकेट का मुरीद हूं.

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है तो यहां लोगों की उस मैच में काफी दिलचस्पी है. भारतीय पुरुष टीम हाल ही में यहां खेलकर गई है और अब यह मैच आकर्षण का केंद्र होग. उन्होंने कहा , सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं. उम्मीद है कि भारत और इंग्लैंड उसमें खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट भी लगभग बिक चुके हैं.

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 21,566 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 18,294 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 31 लाख 50 हजार 434 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 48 हजार 881 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.25 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 5 लाख 07 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 11 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय अखबार नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगा. सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर जायेंगे.

सोनिया गांधी की पेशी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार रात राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की और रणनीति पर चर्चा की. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए.

New Delhi: देश के लोगों को आज यानी गुरुवार को पता चल जायेगा कि देश का 16वां राष्ट्रपति कौन होगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हो चुका है. गुरुवार की सुबह 11 बजे दिल्ली में संसद भवन में मतगणना शुरू होगी. केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से द्रौपदी मुर्मू, जबकि विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. मुर्मू के पक्ष में कई राज्यों में विपक्षी दलों के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की है. ऐसे में राजग उम्मीदवार के पक्ष में करीब 61.5 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़ने के आसार हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हो चुका है और गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे यहां संसद भवन में मतगणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से द्रौपदी मुर्मू जबकि विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. मुर्मू की जीत की काफी संभावना जतायी जा रही है.

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि तीन महीने में स्वास्थ्य विभाग में 13,813 कर्मियों की बहाली की जायेगी. इसमें 579 काउंसेलर, 26 डिस्ट्रिक्ट कमेटी मोबलाइजर, 8,853 एएनएम, 193 सीनियर ट्रिबिलाइजर मैनेजर, 94 हॉस्पिटल मैनेजर, 15 डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कॉर्डिनेटर, 13 डिस्ट्रिक्ट डॉस टीवी सुपरवाइजर और 4050 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद शामिल हैं.

सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंगल पांडेय ने बताया कि मानव बल की यह बहाली स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए की जायेगी. मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए मानव बल रखना बहुत जरूरी है. उसके लिए स्वास्थ विभाग ने आगामी तीन महीने के अंदर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सभी नियुक्तियों का काम तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी कई जगहों पर पुराने भवन में अस्पताल चल रहे हैं. कई जगहों पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है तो कहीं-कहीं काम शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही है. जनता को जो सेवा और सहयोग मिलना चाहिए, वो सेवा हम देने का काम कर रहे हैं.

पटना: गांधी मैदान थाने की पुलिस ने बुधवार को फर्जी डीएसपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. यह मधुबनी जिले के आंधामठ थाने के जरौली का रहने वाला है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने शास्त्रीनगर के देवी स्थान में इसकी बहन के घर में छापेमारी कर पुलिस की नकली वर्दी, बैच, टोपी , मुहर, टोपी व अन्य सामान बरामद कर लिया. पुलिस ने फर्जी डीएसपी के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी डीएसपी विजय कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा दी थी. लेकिन यह पास नहीं कर पाया. इसका सपना डीएसपी बनने का था, इसलिए इसने एक साल पहले डीएसपी की नकली वर्दी सिलवायी और बैच, टोपी, मुहर व आइकार्ड आदि बनवा लिया. वर्दी इसने बीएमपी रोड स्थित कलाम टेलर के यहां बनवाया था.

मंगलवार की रात करीब सवा दस बजे यह गांधी मैदान कारगिल चौक के पास टेंपो चालक पर रौब जमा रहा था. टेंपो चालक की गलती इतनी सी थी कि उसने भाड़ा मांग लिया था. टेंपो चालक भाड़ा मांग रहा था और यह अपने आप को डीएसपी बता कर देने से इंकार कर रहा था. दोनों के बीच बहस होने लगी और विवाद बढ़ने लगा तो कारगिल चौक पर तैनात पुलिस भी पहुंच गये. जहां इसने पुलिसकर्मियों को भी डीएसपी होने की जानकारी दी. लेकिन उसके हाव-भाव को देख कर पुलिस को शक हुआ और आइकार्ड मांग दिया. पहले तो इसने आइ कार्ड देने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में दिया. लेकिन उस आइकार्ड पर डीजीपी का हस्ताक्षर नहीं था. जिसके कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

नई दिल्ली: बाहरी-उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक चीनी लोन एप के जरिये वसूली करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में गैंग सरगना समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मुख्य आरोपित अनिल कुमार (35), आलोक शर्मा (24), अवनीश (22) और कनन (35) के रूप में हुई है। आरोपित अनिल दो चीनी नागरिकों के दिशा निर्देश पर भारत में वसूली का धंधा चला रहा था। इसके लिए अनिल ने द्वारका सेक्टर-7 में एक बड़ा कॉल सेंटर बनाया हुआ था। यहां 150 से अधिक महिलाएं व पुरुष काम करते थे।

पुलिस ने इन चारों की गिरफ्तारी के लिए 134 महिलाओं एवं 15 युवकों को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस दिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 151 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप और कंप्यूटर की 153 हार्ड डिस्क व अन्य सामान बरामद किया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गैंग पिछले एक साल के दौरान भारतीय लोगों से वसूली कर 10 करोड़ से अधिक की रकम चीन दोनों विदेशियों के पास भेज चुका है। इसके अलावा यह लोग खुद तीन करोड़ का कमीशन भी वसूल चुके हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

बाहरी-उत्तरी जिले के डीसीपी ब्रिजेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि पिछले दिनों नई बस्ती नरेला निवासी हिमांशु गोयल ने चीनी एप के जरिये जबरन वसूली की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि एक दिन फेसबुक पर उसने एक लोन एप का विज्ञापन देखा। एप में बेहद कम ब्याज दरों पर लोन देने की बात की जा रही थी।

पीड़ित ने ‘on stream’ नाम से एक एप डाउनलोड किया। उसमें उसे 50 हजार रुपये लोन देने की बात की गई। एप डाउन लोड करते समय उससे उसके मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट और फोटो व वीडियो गैलरी एक्सेस की अनुमति मांगी गई, जिसे हिमांशु ने ओके कर दिया।

इसके बाद उसे महज 6870 रुपये का ही लोन मिला। लोन लेने के बाद जैसे हिमांशु की आफत ही आ गई। उसकी फोटो गैलरी में सेंध लगाकर आरोपियों ने उसके परिवार के फोटो छेड़छाड़ कर उसे भेज दिए। इनको सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उससे वसूली शुरू कर दी गई। पीड़ित से धीरे-धीरे एक लाख रुपये वसूल लिए गए। इस घटना की वजह से हिमांशु और उसका पूरा परिवार परेशान हो गया। पुलिस ने हिमांशु की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि हिमांशु से वसूली की कॉल द्वारका इलाके से हो रही थीं। द्वारका के रामपाल चौक के पास रैकी की गई। वहां एक बिल्डिंग की तीन मंजिलों पर बड़ा कॉल सेंटर चल रहा था।

पुलिस की टीम ने वहां छापा मारा। यहां ‘फ्लाई हाई ग्लोबल सर्विस एंड टेक्नोलॉजी’ के नाम से कॉल सेंटर मौजूद था। यहां 150 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। पुलिस ने मौके से कॉल सेंटर के तीन टीम लीडर कनन, अवनीश और आलोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कॉल सेंटर के मालिक व सरगना अनिल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कॉल सेंटर में मौजूद 134 महिलाओं और 15 पुरुषों को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस दिया गया।

चीन में बैठे दो नागरिक करवा रहे थे लोन एप के जरिये वसूली…

पुलिस की पूछताछ में सरगना अनिल ने बताया कि वह एसओएल से ग्रेजुएशन कर रहा है। शुरुआत में उसने वसंत विहार के एक कॉल सेंटर में काम किया। कॉल सेंटर के अलावा कई अन्य दफ्तरों में काम किया। इस दौरान दो चीनी नागरिक एल्बर्ट और मिस्टर ट्री ने उससे ‘Ding Talk App’ के जरिये संपर्क किया।

दोनों के कहने पर अनिल ने द्वारका सेक्टर-7 में एक कॉल सेंटर खोलकर वहां 150 से ज्यादा महिलाओं व पुरुषों को नौकरी पर रख लिया। चीनी नागरिकों द्वारा उपलब्ध कराए गए एप का सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया जाता था। इसके बाद जो लोग इनके जाल में फंस जाते तो उनसे वसूली कर रकम को अपना कमिशन रखकर चीन भेज दिया जाता था।

ऐसे की जाती थी ठगी…

फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर एप का विज्ञापन किया जाता था। यहां बेहद कम ब्याज पर लोन देने के नाम लोगों को जाल में फांसा जाता था। एक बार जब लोग एप को डाउनलोड करते थे तो उनके कांटेक्ट लिस्ट और फोटो गैलरी को एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगी जाती थी।

अनुमति दिए बगैर लोन का एप आगे बढ़ता ही नहीं था। मजबूरन अनुमति देनी ही पड़ती थी। लोन के लिए अप्लाई करने पर बहुत कम लोन दिया जाता था। इसके बाद एक टीम पीड़िता के मोबाइल में मौजूद परिवार के फोटो से छेड़छाड़ कर उनको अश्लील बना देते थे। बाद में इनको सोशल मीडिया और कांटेक्ट में मौजूद लोगों को भेजने की धमकी देकर वसूली की जाती थी। गैंग इसी तरह हजारों लोगों से करोड़ों रुपये चीन भेज चुके हैं। पुलिस इनके बैंक खातों की जांच कर रही है।

Chhapra : जिले के किसानों की दुर्दशा देखकर ऐसा लगता है कि केंद्र और राज्य सरकार केवल मीडिया में किसानों के हितैषी बनने का ढोंग रचती है, लेकिन धरातल पर किसानों की स्थिति बिन पानी मछली के समान है। केंद्र और राज्य सरकार किसान विरोधी है। उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि जिले में बारिश नहीं होने से कृषि कार्य पूरी तरह प्रभावित है, नहरों से खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है अधिकांश नहरों में पानी नहीं है. जिसके कारण लोग सिचाई नहीं कर पा रहे हैं और सरकार के आला अधिकारी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं जिससे लगता है कि न सरकार और ना प्रशासन के लोगों को इस बात की चिंता है कि हमारे किसान अपनी खेती कैसे कर पाए. जिला प्रशासन अभी तक सुखार का रिपोर्ट राज्य को नहीं भेजी है मतलब साफ है कि किसान राम को राम भरोसे छोड़ दिया गया है.

उन्होंने कहा कि ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाएं धरातल पर कहीं नहीं दिखाई दे रही है न किसानों को धान का बीज मिला और ना ही खाद मिलने की भी संभावना है. कृषि उपकरणों खाद बीजों के दाम में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है लेकिन किसान अपनी उपज को औने पौने दाम में बेचने पर मजबूर हैं. सारण नहर प्रमंडल एवं मढ़ौरा ब्रांच केनाल से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसान अपनी खेती नहीं कर पा रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार उल्टे किसानों पर टैक्स का बोझ जीएसटी के माध्यम से डालने का काम की है जो आजादी के बाद पहली बार हुआ है. किसानों के दूध दही आटा चावल इत्यादि पर जीएसटी का बोझ डाल दिया गया. पहले से ही किसान महंगाई से त्रस्त हैं और इस निर्णय के बाद किसानों को भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि राज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का इकबाल अब समाप्त हो चुका है मुख्यमंत्री जी थक चुके हैं जिसके कारण उनसे सत्ता नहीं चल रहा है और सत्ता में बैठे अधिकारी उनकी बातों को भी नहीं सुन रहे हैं मुख्यमंत्री जी मजबूर हैं ऐसे में जनता की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. सिंचाई व्यवस्था पूरे राज्य में फेल है भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए डबल इंजन की सरकार को एक दिन भी बने रहने का अधिकार नहीं है.