Chhapra:  20वर्षों से प्रतिष्ठित स्किल एजुकेशन सेंटर NCC Computers Pvt Ltd. ने जिले  के युवाओं को उनके भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए रेगुलर मोड में बैचलर और मास्टर्स डिग्री कोर्स लेकर आया है. 

NCC कॉलेज ऑफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत शरण सिन्हा ने बताया कि  यह पहली बार हो रहा है जब शहर में रेगुलर मोड पर समय पर रिजल्ट मिलेगा और प्लेसमेंट सेल की मदद से कैंपस सेलेक्शन की सुविधा भी होगी. छात्रों को कम खर्च में समय पर एक विश्वसनीय डिग्री मिल जाएगी. 

उन्होंने बताया कि NCC कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रेगुलर मोड में B.A., BBA, BCA, BLISS, B.SC IT, BJMC, MA, MCA, MBA, M.SC IT, और MJMC जैसे कोर्स कराए जाएंगे. एनसीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को देश का एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी देश भगत यूनिवर्सिटी पंजाब का  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है. इस यूनिवर्सिटी के ही गाइडेंस में युवाओं के लिए नए द्वार खुलेंगे. एक तरफ जहां कुछ युवा अपनी रेगुलर डिग्री को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, पढ़ाई समय पर हो और डिग्री समय पर मिल जाए तो आगे का रास्ता आसान हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ इस कॉलेज में अब छात्र छात्राओं को किसी प्रकार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.  समय पर पढ़ाई और समय पर डिग्री मिल सकेगी.

उक्त अवसर पर एनसीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की टीम, अभिषेक अरुण, नंदिनी भारती, एमडी इमरान, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.

तरैया में 40 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

Chhapra: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में तरैया पुलिस ने छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसआई अगस्त कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की है.

मामले में थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया. रामपुर केशवगंज पर 35 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति रामपुर महेश गांव निवासी शंकर मांझी का पुत्र धर्मेंद्र माझी है. वही गवन्द्री गांव में छापेमारी किया गया, जहां करिया नट की पत्नी प्रीति देवी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को छपरा जेल भेज दिया गया है.

रोटरी सारण के सावन महोत्सव में सोहन दीपाली बने बेस्ट कपल

Chhapra: रोटरी सारण के द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेस में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे अनेक प्रतिभागियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई. इसमें क्लब के रोटेरियन एवं मिसेज रोटेरियन ने हिस्सा लिया तथा कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम किये गए.

नृत्य का दौर चला और बच्चों ने मोहक डांस की प्रस्तुति दी. इस बार छपरा में पहली बार कृत्रिम बारिश वर्षा कर के बच्चे और सदस्यों ने सावन का लुफ्त उठाया. बेस्ट कपल का अवार्ड रोटेरियन सोहन गुप्ता और दीपाली गुप्ता की जोड़ी बनी. डांस में भाग लेने वाले बच्चों को भी उनके नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया.

वहीं अच्छी मेहंदी लगाने को लेकर भी पुरस्कार दिया गया. जज की भूमिका अर्चना रस्तोगी, प्रियंका कुमारी, रूपा गुप्ता ने अदा की.

कार्यक्रम में मेहंदी कंपटीशन में प्रथम स्थान दीपाली गुप्ता, द्वितीय स्थान मंजू गुप्ता, तृतीय स्थान गायत्री देवी को मिला. बेस्ट मेल का ख़िताब प्रथम राजेश फैशन, द्वितीय स्थान पंकज कुमार, तृतीय स्थान श्याम बिहारी अग्रवाल को मिला. बेस्ट नृत्य प्रस्तुति में संस्कृति हर्षिता युगल जोड़ी, अंनन्या जयसवाल, शिवम् को पुरस्कार मिला.

मॉडलिंग गर्ल्स में अनन्या, संस्कृति, लडडू, मॉडलिंग बॉयज में अक्षय, गौतम, स्वस्तिक एवं शिव पार्वती झांकी में निर्भय- सान्वी, राधा कृष्ण, अनन्या – अनय की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया.

जन सुराज अभियान की पहली समिति का लोकतांत्रिक तरीके से गठन

Siwan: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए जन सुराज अभियान के लिए 8 अगस्त का दिन ऐतिहासिक रहा. 8 अगस्त 2022 को जन सुराज अभियान की पहली समिति गठित की गई. समिति सिवान के जीरादेई प्रखंड में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई.

लोगों को यह भी मौका दिया गया कि अगर किसी नाम पर आपत्ति है तो वे उसे दर्ज करा सकते हैं. प्रखंड निवासियों के समक्ष खुले मंच से जन सुराज की सोच से सहमति रखने वाले सभी लोगों ने सर्वसम्मति से इस समिति के लिए लोगों का चयन किया.

इस चयन प्रक्रिया का जीरादेई के प्रखंड निवासियों और बिहार के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया.

सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन कुशवाहा और शराफत हुसैन ने जीरादेई मोड़ पर प्रशांत किशोर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और जीरादेई पधारने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

समिति गठन कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय स्कूल की बच्चियों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघु पति राघव राजा राम’ का गायन कर सभी लोगों का स्वागत किया. मंच पर मौजूद सभी लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस मौके पर प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए जन सुराज और इसकी सोच पर अपने विचार रखे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि “जन सुराज का उद्देश्य है बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना. सत्ता परिवर्तन हमारा मकसद नहीं है. अगर पदयात्रा के बाद सब लोगों की सहमति से कोई दल बनता भी है तो वो बिहार के सभी सही लोगों का दल होगा, प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा. सब मिलकर अगर तय करेंगे तो दल बनाया जाएगा. मैं अभी लोगों से बात करने, उनकी समस्याओं को समझने में अपना पूरा वक्त लगा रहा हूं. जो लोग विकास का दावा कर रहे हैं अगर उनको सच मान भी लिया जाए तो भी देश में सबसे ज्यादा अशिक्षित लोग, बेरोजगार लोग, गरीब लोग बिहार में रहते हैं.” बिहार के विकास के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के अग्रणी राज्यों में अगर बिहार को खड़ा करना है तो बिहार के लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा.

इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्थानीय निवासी कृष्णा सिंह ने किया और सभी प्रस्ताव उपस्थित लोगों के बीच रखे जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निवासी राजेश्वर सिंह ने की. समिति के समक्ष तीन प्रमुख प्रस्ताव रखें. जिसमें पहला, ‘जन सुराज’ अभियान के सदस्यों द्वारा यह शपथ ली गई कि ‘जन सुराज’ अभियान का वे समर्थन करते हैं और इसके प्रचार-प्रसार व अन्य क्रिया कलापों में हमेशा अग्रसर रहकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. दूसरा, सभी सदस्य ‘जन-सुराज’ अभियान के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे. तीसरा और अंतिम प्रस्ताव यह रहा कि समिति के सदस्य सर्वसम्मति से विकास के मुद्दे को लेकर हमेशा सजग और तत्पर रहेंगे.

जन सुराज की नवगठित जीरादेई समिति में कुल 41 सदस्यों को सर्वसम्मति से शामिल किया गया। इसमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं –

1. राजेश्वर सिंह : सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी

2. नरोत्तम मिश्रा : सेवानिवृत्त प्रोफेसर और पूर्व सांसद उम्मीदवार

3. रामेश्वर सिंह: पूर्व पीएसी अध्यक्ष और लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष।

4. ललितेश्वर राय : प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता

5. प्रशांत कुमार : लोकपाल

6. रामेश्वर राय: व्यवसायी पूर्व मुखिया

7. नूरुल हुड्डा: ( पीएसी अध्यक्ष )

8. डॉ. जमील : ग्रामीण चिकित्सक

9. देवेंद्र चौधरी: पूर्व मुखिया

10. कृष्ण कुमार सिंह: समाजसेवी सह सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक

11. राहुल कीर्ति सिंह: पूर्व प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस और स्वतंत्रता सेनानी के पोतें

12. मनोज कुमार मांझी: मुखिया और महत्त्वपूर्ण परिवार

13. हरिकान्त सिंह: शिक्षक और प्रमुख पीआरआई परिवार

14. अनिल सिंह: प्रखंड उप-प्रमुख

15. मनोरंजन कुमार सिंह: शिक्षक, अध्यक्ष- कबड्डी जिला महासंघ, सदस्य- माध्यमिक जिला शिक्षा संघ

शराबबंदी तालिबानी कानून, बिना सोचे समझे सीएम ने उठाया कदम: एमएलसी सच्चिदानंद राय

Chhapra: एमएलसी ई. सचिदानन्द राय ने मकेर के फुलवरिया भाथा पहुँचकर जहरीली शराब से हुई 13 मौत वाले परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाए प्रकट की. इस दौरान उन्होंने सभी मृतक के आश्रितों को 50-50 हजार की राशि देने की बात कही.

वे शराबबंदी और मौत के मामले में नीतीश कुमार पर जमकर बरसे, उन्होंने शराबबंदी कानून को तालिबानी कानून बताया, उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार हर गाँव के बाजारों पर अंग्रेजी शराब की दुकान खोलवाये फिर एकाएक बन्द कर दी.

इसके लिये योजना तैयार नही की, इसी का नतीजा है कि लोग जो पहले से शराब पीने के आदि थे वो आज भी शराब की लत में अपनी जान गवा रहे है.

Chhapra: सावन माह के अंतिम सोमवारी के पावन मौके पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा है।

हर-हर महादेव के जयधोष के साथ श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। छपरा शहर से लेकर जिले के तमाम शिवालयों में शिवभक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है. जिले में बाबा हरिहरनाथ मंदिर, शिल्हौरी मंदिर, बाबा धर्मनाथ मंदिर समेत तमाम मंदिर्यों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए कतारों में देखे गए. इस अवसर पर वातावरण शिवमय हो गया है.

मोतिहारी: सावन के अंतिम सोमवारी व एकादशी को बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

रविवार देर रात्रि से ही यहां पहुंचे लोगो के शिव जयकारे से पूरा अरेराज गुंजयमान हो रहा है।नेपाल,यूपी के साथ बिहार के कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन ने रात्रि डेढ़ बजे प्रथम पूजा के बाद भक्तों के जलाभिषेक के लिए पट को खोल दिया गया।

पट खुलने के सूचना के साथ ही हर हर महादेव,बोल बम, ॐ नमः शिवाय के जयघोष से पूरा शिवनगरी गुंजयमान हो गया।बताते चले कि श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए प्रशासन द्धारा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है।

कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने महिला पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार व अर्घा लगाया है।साथ ही देर रात्रि से ही तीन किलोमीटर तक भक्तों की कतार लगाया गया है।

मंदिर परिसर के साथ पूरे मेला परिक्षेत्र मे एसडीओ संजीव कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, सीओ पवन झा, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,ओपी प्रभारी कंचन भास्कर सहित 50 पुलिस पदाधिकारी, 200 सुरक्षाबल, 60 एनसीसी कैडेट व सौ दंडाधिकारी के अलावा बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य संस्थाओ द्धारा सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओ के सुविधा ध्यान रखा जा रहा है।

सोमेश्वरनाथ पीठ के पीठाधीश्वर महंत रविशंकर गिरी ने बताया कि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर को मनोकामना पूरक मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर में ऐसे तो प्रतिदिन भीड़ होती है। लेकिन सावन के महीने में खासकर सोमवार व शुक्रवार को लोगो की भीड़ काफी होती है।

उन्होंने बताया कि आज अंतिम सोमवार के साथ एकादशी तिथि भी ऐसे मे अनुमान है कि आज दो लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचेगे।उन्होने बताया कि मंदिर प्रबंधन यहां आने वाले सभी भक्तो पर पुष्प वर्षा करने की विशेष व्यवस्था की है।

दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तुप केसरिया के समीप स्थित प्राचीन केसरनाथ मंदिर मे भी पवित्र गंडक नदी से जल लेकर हजारो श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।यहां भी सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है।यहां भी देर रात से ही दूर दराज से श्रद्धालु बाबा केशर नाथ को जलाभिषेक करने पहुंच रहे है।इसके साथ ही अंतिम सोमवारी को लेकर जिले भर के पराम्बा शक्तिपीठ,चाती माई स्थान,नरसिंह बाबा मंदिर,पंचमंदिर अजगरी के हरेश्वरनाथ मंदिर सहित लगभग सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लोगों में बाबा के प्रति श्रद्धा और उल्लास देखते ही बन रहा था। सावन के इस पावन महीने में बाबा भोले की पूजा कर लोग धन्य हो रहे है।

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड परसा एवं दरियापुर के साथ-साथ सभी प्रखण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के निर्देशन में 1 से 15 अगस्त 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नेहरू युवा केंद्र सारण के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं संबद्ध युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा निरन्तर स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है.

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर, राकेश तिवारी एवं प्रखण्ड दरियापुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी अनामिका, मनोज कुमार द्वारा प्रखंड परसा में स्वच्छता अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में बच्चें बढ़-चढ़कर भाग लिए. वही अतिथि में दरियापुर प्रखंड के युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं दरियापुर प्रखंड के एन०एन०एम० पोषण अभियान के प्रखंड परियोजना सहायक कुमारी रेखा मौजूद थी. युवा मंडल का अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण लोगों को साफ-सफाई के महत्व को समझाया और सफाई अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय छोटी कुमारी तृतीय शिल्पी कुमारी एवं चतुर्थ स्थान स्वेता कुमारी रही. जिसे मेडल एवं पुरस्कार देकर समानित किया गया. जिसमें शिक्षक गौतम कुमार, भास्कर, अनुज, मुस्कान, चंचल, निशा, विनिता, अमर सहित दर्जनों मौजूद थे.

भारत छोड़ो आंदोलन का आगाजः भारत के इतिहास में आठ अगस्त के दिन का विशेष महत्व है। भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आज ही के दिन 8 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था। महात्मा गांधी ने इस आंदोलन की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बम्बई (मुम्बई) अधिवेशन से की थी। यह अंग्रेजी दासता के खिलाफ गांधीजी के नेतृत्व में छेड़ा गया निर्णायक जन आंदोलन था। इसका लक्ष्य भारत से ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करना था। 1942 का यह आंदेालन सबसे विशाल और सबसे तीव्र आंदोलन साबित हुआ। जिसके कारण भारत में ब्रिटिश राज की नींव पूरी तरह से हिल गई थी। इसी के चलते अंग्रेजों को भारत छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था।

अन्य अहम घटनाएंः

1549: फ्रांस ने इंग्लैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1763: वर्षों के संघर्ष के बाद कनाडा फ़्रांस के अधिकार से स्वतंत्र ।

1899: ए.टी. मार्शल की खोज के रूप में रेफ्रिजरेटर का पेटेंट।

1900: बोस्टन में पहली डेविस कप शृंखला की शुरुआत।

1919: ब्रिटेन की ओर से अफगानिस्तान की आजादी को मंजूरी।

1947: पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को मंजूरी।

1988: अफगानिस्तान में 9 साल के युद्ध के बाद रूसी सेना की वापसी शुरू।

1988: आठ वर्ष तक चले संघर्ष के बाद ईरान और इराक के बीच युद्धविराम की घोषणा।

2004: इटली का बोफोर्स दलाली मामले के मुख्य आरोपी ओट्टाविया क्वात्रोची को भारत को सौंपने से इनकार।

2010: तेजस्विनी सावंत म्युनिख विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता की 50 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला बनीं।

2013: पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए।

2021: मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का निधन।

मशरक में मैजिक भान से 24 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

मशरक: मशरक थाना पुलिस ने यदुमोड़ के पास मैजिक भान में लोडेड भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि मौके से चालक फरार हो गया.

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि मशरक पुलिस मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी बीच पुलिस को देख मैजिक चालक गाड़ी से उतर भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मैजिक भान की तलाशी ली तो मैजिक भान में भारी मात्रा में अंग्रेजी पाया गया.

पुलिस ने मैजिक भान सहित अंग्रेजी शराब को जप्त कर थाना लाया. जप्त मैजिक भान में 24 कार्टून अंग्रेजी शराब थाना में रख पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मशरक के युवक की आरा में गोली मारकर हत्या, परिजनों में छाया मातम

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव के युवक की हत्या आरा में गोली मारकर करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिजनों में मातम है वही घर के लोग हत्या के कारणों की जानकारी लेने में जुटे है.

मृतक सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव निवासी अलख राय का 24 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार उर्फ लड्डू बताया जाता है.

मृतक युवक आरा के दिहवा में स्वत्रंत माइक्रो फाइनेंस मे काम करता था. वह उसी कंपनी में कलेक्शन को लेकर निकला था. उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वही परिजन आरा के लिए प्रस्थान कर गए. मृतक तीन भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा अविवाहित था.

तरैया: चैनपुर खरांटी में हुई सीएसपी लूटकांड का उद्भेदन, दो मोबाइल दो बाइक के साथ लैपटॉप बरामद

Taraiya: जिला के तरैया थानान्तर्गत विगत 26 जुलाई को चैनपुर खरांटी स्थित सी0 एस0 पी0 में लूट की वारदात में पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस ने इस लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लूट के सामानों की बरामदगी भी की है.

बताते चले कि इस संदर्भ में तरैया थाना कांड संख्या – 265/22 दर्ज मामले पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटी की गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0- नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान को गिरफ्तार कर सघन पूछ – ताछ किया गया. पूछ – ताछ के क्रम में संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद ने हुई सी0 एस0 पी0 लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम – पता बताया. इनके निशानदेही पर घटना में अन्य संलिप्त अपराधकर्मी 01. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0- बसंतपुर वार्ड नं0-06, 02. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , 03. साहिल कुमार गुप्ता , पिता – संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द सभी थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान को 02 मोटरसाइकिल तथा लूटी गई 02 मोबाइल एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0 – नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

2. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0+ थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

3. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , थाना – बसंतपुर , जिला सिवान ।

4. साहिल कुमार गुप्ता , पिता- संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द , थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान।

बरामद सामानों का विवरणी :

01. मोटरसाइकिल : 02

02. मोबाइल : 02

03. लैपटॉप : 01