बिहारशरीफ: नालंदा जिले में जमीन के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने नालंदा जिला के चार थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। जिन पुलिसवालों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। उसमें सबसे बड़ा नाम दीपक कुमार का है। दीपक कुमार अभी वर्तमान में राजगीर के थानाध्यक्ष हैं और इससे पहले वो बिहार थाना के थानाप्रभारी थे।

बताया जाता है कि दीपक कुमार पर पटना हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हुई है। दूसरा नाम संतोष कुमार का है। जो बिहार थाना में पहले थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे। पांच दिन पहले भी उनके निलंबन की बात सामने आयी थी। इसके अलावा अशोक कुमार और केशव कुमार मजूमदार शामिल हैं।

दोनों पहले बिहार थाना के थानाध्यक्ष थे और अभी दोनों पटना में पदास्थापित हैं। इन दोनों पर भी निलंबन की कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि बिहार शरीफ के पतुआना में जमीन को लेकर विवाद था। जिसमें इन लोगों ने कार्रवाई नहीं की थी और मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच गया था। जिसके बाद कार्रवाई की गई है ।

Chhapra/Patna: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) जाकर पदमश्री रामचंद्र माझी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. 

डॉक्टरों से रामचंद्र माझी के इलाज में कोताही नहीं बरतने की अपील की तथा उन्होंने डायरेक्टर से भी बात की.

ज्ञानचंद मांझी ने बताया कि अभी रामचंद्र मांझी का स्वास्थ्य ठीक है और ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्द स्वस्थ हो, राज्य सरकार से भी रामचंद्र माझी के इलाज में सहयोग करने एवं कोताही नहीं बरतें की भी अपील की.

जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पदम श्री रामचंद्र मांझी से लगातार संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी हर पल लिया जा रहा है. 

अररिया: सीमांचल में गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज आलम ने आज यहां अपनी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब की धरती शुरू से रही है और सीमांचल में बने आपसी सौहार्द्र और शांति को बिगाड़ने का जो कोई भी कोशिश करेगा,उसे यहां की जनता माकूल जबाब देगी।

अररिया में पत्रकारों से बातें करते हुए शाहनवाज आलम ने कहा कि अररिया,पूर्णिया और किशनगंज का इलाका अमन शांति पसंद लोगों का रहा है और समय-समय पर सौहार्द्र बिगाड़ने वाले साम्प्रदायिक तत्वों को मुहतोड़ जबाब देने का काम किया है और अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश हुई तो उसका जबाब दिया जायेगा।

उन्होंने सीमांचल समेत पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर अलग केंद्र शासित प्रदेश निर्माण के हो रहे चर्चे को लेकर कहा कि नेपाल और बांग्लादेश सीमा से छूने वाले सीमांचल में बदहाली,बेरोजगारी और महंगाई मुद्दा होना चाहिए और ये सब उलूल-जुलूल और मूल समस्याओं से भटकाने वाली बाते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 23 सितम्बर को पूर्णिया आ रहे है,जहां 23 सितम्बर को पूर्णिया में और 24 सितम्बर को किशनगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

• नियमित रूप से होगी जिला स्तरीय टास्क फोर्स
• जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग
• अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण की तमाम चुनौतियों के बीच नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर प्रयास जारी है। नियमित टीकाकरण व सर्विलांस को सुदृढ़ करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तर पर सभी जिलों के नियमित टीकाकरण के आच्छादन एवं खसरा-वीपीडी के सर्विलेंस के डाटा की समीक्षा की गई, जिसमें जिलों एवं प्रखंडों में नियमित टीकाकरण एवं सर्विलेन्स के कार्य में सुदृढीकरण की आवश्यकता है। नियमित समीक्षात्मक बैठक, जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स, ब्लॉक स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जाय। मासिक आधार पर हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट की नियमित समीक्षा की जाय एवं इसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाय। माइक्रोप्लान डिजिटल, नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान की नियमित समीक्षा हेडकाउन्ट सर्वे एवं ड्यू लिस्ट के आधार पर की जाय तथा नियमित रूप से इसे अद्यतन किया जाय।

अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस:

जारी पत्र में कहा गया है कि अति संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों यथा घुमन्तु ईंट भट्ठा, दुर्गम एवं दूरस्थ स्थल, शहर के पास वाले इलाके एवं बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाय। सर्विलेन्स कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर सदर अस्पताल, आईएमए के सदस्यों के लिए सर्विलेन्स संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाए । जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार चिकित्सा पदाधिकारी एवं ए०एन०एम० का प्रशिक्षण कराया जाय।

मोबिलाइजर के रूप में कोचिड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग:

शून्य खुराक, ऐसे बच्चे जिनको पेंटा-1 की खुराक एक वर्ष तक नहीं दी गई है। . ऐसे अप्रतिरक्षित बच्चों को चिह्नित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिरक्षित कराया जाय। इस हेतु पूर्व में चिह्नित कोविड टीकाकरण स्थल का
उपयोग नियमित टीकाकरण सत्र स्थल के रूप में अप्रतिरक्षित बच्चों के प्रतिरक्षण हेतु किया जा सकता है । नियमित टीकाकरण के लिए मोबिलाइजर के रूप में कोविड 19 टीकाकरण के तहत चिह्नित इन्फ्लुएंसर का उपयोग किया जा सकता है ।

जीविका और जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग:

कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि स्थानीय स्तर पर अन्य विभागों का सहयोग जैसे आईसीडीएस, जीविका, पीआरआई, शिक्षा विभाग तथा महिला आरोग्य समिति का शहरी क्षेत्रों में सहयोग लिया जायेगा। प्रखंड स्तर पर सर्विलेन्स कार्यशाला, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी तथा ग्रामीण चिकित्सकों के लिए की जायेगी ।

जम्मू: पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार सुबह जम्मू की अतंरराष्ट्रीय सीमा के साथ सटे अरनिया सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का सतर्क बीएसएफ के जवानों ने भी कड़ा जवाब दिया। कुछ देर चली इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने कहा कि आज सुबह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजर्स की अकारण फायरिंग का करारा जवाब दिया। बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, भारतीय पक्ष से कोई हताहत नहीं हुआ है।

भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2020 में जम्मू एवं कश्मीर में सीमाओं पर नए सिरे से संघर्ष विराम के लिए सहमति व्यक्त की थी। कुछ उल्लंघनों को छोड़कर समझौते का पालन हो रहा है, जो सीमावर्ती निवासियों और किसानों की राहत के लिए है, जिन्होंने नियंत्रण रेखा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ओर से रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक गोलीबारी होती रही, परंतु उसके बाद वातावरण शांत हो गया। इस गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अचानक से गोलीबारी पाकिस्तानी रेंजर्स की चाल भी हो सकती है। गोलीबारी की आड़ में या तो वे भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाना चाहते थे, या फिर ड्रोन की मदद से हथियार या फिर नशीले पदार्थ की खेप को इस ओर भेजना चाहते थे जिसे सतर्क बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ तथा पुलिस ने मिलकर अरनिया सेक्टर के कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया है ताकि किसी भी आतंकी या फिर किसी संदिग्ध वस्तु के होने की आशंका को खत्म किया जा सके।

पटना: बिहार के गया पितृपक्ष मेले में देश-विदेश के कोने-कोने से लोग पिंडदान करने आते हैं। पिंडदान की अवधि में 15 दिन गया के विष्णुपद मंदिर के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र रहता है, जिसमें आम आदमियों को पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना होता है। इस अवधि में लोगों को वीआईपी पास दिए जाने की व्यवस्था है जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई है।

इस संबंध में विष्णुपद मंदिर समिति के सदस्यों सहित पदाधिकारियों के साथ बैठक मंगलवार को बुलाई गई। बैठक में सभी लोगों ने कहा कि पितृपक्ष के समय में गया शहर वासियों के लिए देश एवं विदेश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थयात्री ही वीआईपी होते हैं, जो पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचते हैं उन्हें कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इसलिए खचाखच भीड़ वाले उन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीआईपी पास की व्यवस्था को हटाना चाहिए ताकि आम पिंडदानी जो दूरदराज से आते हैं उनको कोई असुविधा नहीं हो।

कुछ सदस्यों के द्वारा बताया गया की मेला क्षेत्र के इन भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जब भी वीआईपी पास वाले गाड़ियां आती हैं तो लगातार हॉर्न बजाकर उन्हें हटाया जाता है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। इसलिए सदस्यों के द्वारा सहमति व्यक्त की गई कि इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीआईपी वाहनों को पास को दिए जाने की प्रथा को बंद किया जाना चाहिए ताकि इस क्षेत्र को प्रदूषण रहित, नो हार्म जोन, नो पोलूशन जोन, नो व्हीकल जोन बनाया जा सके।

बैठक में सहमति व्यक्त की गई कि सभी लोग आम आदमी की तरह चांद चौराहा एवं बंगाली आश्रम में अपनी गाड़ी छोड़कर मंदिर तक एवं घाट तक पैदल जाएं एवं यदि वृद्धजन एवं दिव्यांगों जरूरतमंदों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके लिए प्रशासन के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र के नजदीक लगभग 700 गाड़ियों के लिए कोलरा हॉस्पिटल में वाहन पार्किंग बनाया जा रहा है।

बैठक में इस बात पर भी सहमति व्यक्त की गई कि प्रशासन के लोग भी चांद चौरा एवं बंगाली आश्रम पर उतर कर पैदल ही आम आदमी की तरह विष्णुपद मंदिर जाएं। इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा निःशुल्क ई रिक्शा की सेवा मेला अवधि तक प्रदान किया जाएगा।

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी पहचान खो दी है। अब उम्र का असर होने लगा है। उस कांग्रेस से हाथ मिलाने गए हैं, जिन्होंने जेपी पर लाठी चलवाई थी। आरसीपी ने विपक्षी एकता पर भी कटाक्ष किया है। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना की।

आरसीपी सिंह मंगलवार को दिल्ली से पटना लौटने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं किसी के एजेंट नहीं हैं। जहां भी रहते हैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हैं। संगठन के आदमी हैं। लोगों से मिल रहे हैं। जो भी निर्णय लेंगे वह बिहार के हित में होगा। मेरे लिए सारे रास्ते खुले हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हमारा बैकग्रांउड पता है न ? आपका क्या बैकग्रांउड है आप जानें….।

आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री की भाषा पर भी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि वे अपनी संयमित भाषा के लिए जाने जाते थे लेकिन आज किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पार्टी की बैठक में तुम-तड़ाक वाले लहजे में बोल रहे हैं। यह दर्शाता है कि उनपर उम्र हावी हो गया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार को गर्त में धकेल दिया है। पूरा दक्षिण बिहार सुखाड़ की चपेट में है। मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था लेकिन वे दिल्ली घूम रहे हैं। किसान पस्त और आप दिल्ली में मस्त हैं। विपक्ष को एकजुट करने के नीतीश कुमार के प्रयास पर उन्होंने कहा कि यह विपक्षी नहीं पक्षी एकता है। कोई पक्षी जमीन पर, कोई आसमान में, कोई पेड़ पर रहते हैं। यही हाल विपक्ष का है। केसीआर आए थे हुआ क्या।

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश ने मंगलवार को कुशियारा नदी के जल बंटवारे को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेसवार्ता को संबोधित किया और करारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कुशियारा नदी जल बंटवारे को लेकर हुए महत्वपूर्ण समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी 54 नदियां हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं। ये नदियां, इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं।

भारत और बांग्लादेश के संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक 25 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन के पाठ को अंतिम रूप दिया था। भारत और बांग्लादेश के संयुक्त नदी आयोग का गठन वर्ष 1972 में एक द्विपक्षीय तंत्र के रूप में किया गया था ताकि साझा सीमा व बाउन्ड्री नदियों पर आपसी हित के मुद्दों का समाधान किया जा सके।

Chhapra: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना फिर सामने आई है. इस बार अपराधियों ने उत्तर प्रदेश से व्यापार के सिलसिले में छपरा आये स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने कथित रूप से पुलिस की वर्दी में घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी ने भगवान बाज़ार थाना में इस घटना की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करायी है.

जिसमे बताया गया है कि बरेली के स्वर्ण अभिलाष वर्मा 55 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण समेत कैश लेकर सोमवार रात स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान भगवान् बाज़ार थाना क्षेत्र के दरोगा राय चौक के आसपास कथित रूप से पुलिस की वर्दी में बोलेरो से पहुंचे अपराधियों ने उन्हें जांच के नाम पर रोका और अगवा कर लिया और उन्हें कही लेकर चले गए, जहाँ लूट घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके पास 900 ग्राम सोना का जेवर, 150 ग्राम सोना और 5 लाख रुपये थे.  

जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछा तो पता चला कि छपरा-आरा पुल के पास उन्हें छोड़ा गया है. जिसके बाद उन्होंने देर रात थाना पहुँच मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की छनबीन में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी अपराधियों द्वारा दूसरे प्रदेश से छपरा में व्यवसाय के लिए पहुंचे व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था.

मां भगवती दुर्गा की भक्ति कर शक्ति पाने का महाव्रत शारदीय नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है। दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों में प्रतिमा निर्माण शुरू हो गया है।

दुर्गा पूजा को लेकर मूर्तिकार जहां  प्रतिमा निर्माण में जुटे हुए हैं, वहीं तमाम जगहों पर आकर्षक पंडाल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। हर पंडाल को अलग तरीके से सजाने का प्रयास पूजा समितियां कर रहीं हैं । प्रशासन ने भी शांति पूर्वक दुर्गा पूजा मनाया जाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

सबसे सुखद संयोग है कि इस साल मां दुर्गा का आगमन और प्रस्थान दोनों हाथी (गज) पर होगा, जिसका फलाफल अत्यंत शुभ है। हाथी पर आगमन के फलाफल में जल वृद्धि और बाढ़ की संभावना है तो प्रस्थान में वर्षा अधिक होगी। शारदीय नवरात्र की शुरुआत 26 सितम्बर को आश्विन माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को होगी। उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में कलश स्थापन के साथ मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा से होगी।

पुरोहितों के अनुसार इस वर्ष शुभ फलाफल लेकर मां भगवती दुर्गा का आगमन हो रहा है। प्रथम दिन कलश स्थापन और माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू होगा। 27 सितम्बर को हस्त नक्षत्र में भगवती के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा, 28 सितम्बर को चित्रा नक्षत्र में माता के तृतीय स्वरूप चन्द्रघंटा की पूजा, 29 सितम्बर को स्वाति नक्षत्र में चौथे स्वरूप कूष्माण्डा की पूजा एवं 30 सितम्बर को विशाखा नक्षत्र में पांचवें स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा होगी।

एक अक्टूबर को जेष्ठा नक्षत्र में षष्ठ स्वरूप कात्यायनी की पूजा एवं बिल्व आमंत्रण होगा। दो अक्टूबर को मूल नक्षत्र में सप्तम स्वरूप कालरात्री की पूजा एवं दिन में पत्रिका प्रवेश तथा रात में निशा पूजा और जागरण होगा। तीन अक्टूबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा एवं महाअष्टमी व्रत होगा। चार अक्टूबर को उत्तराषाढ़ नक्षत्र में महानवमी व्रत के दिन नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा, हवन, बलिदान एवं महाअष्टमी व्रत का पारण होगा। इसके बाद पांच अक्टूबर को विजयादशमी होगा, इस दिन कलश विसर्जन के बाद जयंती धारण अवश्य करना चाहिए तथा किसी भी कार्य के लिए अभिजीत मुहूर्त होता है।

फिलहाल शारदीय नवरात्र शुरू होने में अभी भले ही 20 दिन शेष है, लेकिन वातावरण दुर्गा पूजामय हो गया है, मंदिरों में जहां प्रतिमाएं बन रही है वहीं बाजार भी सजने लगे हैं।

 

फाइल फोटो 

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली समेत करीब 30 जगहों पर छापा मारा है। ईडी इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चुका है। इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप हैं।

हालांकि मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं मारा गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत 30 जगहों पर एक साथ छापा मारा गया है।

उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इससे पहले सीबीआई उनके और कई अफसरों के घर पर छापा मार चुकी है। सीबीआई सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने एफआईआर की कॉपी और दस्तावेज ईडी से साझा किए थे।भाजपा का कहना है कि आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ी ‘घोटाला’ है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह ‘शिगूफा’ है।

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन आज (मंगलवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। बांग्लादेश भारत का ‘पड़ोसी पहले’ नीति के तहत महत्वपूर्ण भागीदार है। दोनों देशों के संबंधों के मद्देनजर इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। इनमें भूमि और समुद्री सीमा सीमांकन, सुरक्षा, संपर्क, विकास सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, बिजली और ऊर्जा, व्यापार और वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में ठोस परिणाम प्राप्त हुए हैं।

इस बार के दौरे में दोनों देशों के बीच एजेंडे में रक्षा सहयोग को बढ़ावा, क्षेत्रीय संपर्क पहल का विस्तार और दक्षिण एशिया में स्थिरता स्थापित करना प्रमुख रूप से शामिल है। भारत और बांग्लादेश ने पिछले कुछ सालों में कई कनेक्टिविटी पहल को पुनर्जीवित करने के अलावा क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल बनाने की मांग की है। समझा जा रहा है कि अखौरा-अगरतला रेल लिंक जल्द खुल जाएगा। अगरतला और चटगांव कुछ हफ्तों में हवाई मार्ग से जुड़ सकता है।

नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। शेख हसीना ने निजामुद्दीन औलिया दरगाह का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री हसीना के यहां पहुंचने पर नई दिल्ली हवाई अड्डे में कपड़ा और रेल राज्यमंत्री दर्शन जरदोश ने उनका स्वागत किया था।