मशरक में करकटनुमा घर से पचास हजार नगदी समेत गहने चोरी

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव में करकटनुमा मकान में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रूपये मूल्य की संपति चोरी करने का समाचार है। बनसोही गांव निवासी जयकिशुन राम के पत्नी गुड़िया देवी ने बताई कि भादो महिने का छठ करने के लिए वह 31 अगस्त को अपने घर बहरौली गयी थी। छठ पूजा कर वापस अपने घर आई तो दरवाजा खोल देखा कि मकान के ऊपर का करकट उखड़ा हुआ है, और सारा समान तितर बितर हैं।

बक्सा का ताला टूटा हुआ है। खोज बीन किया तो देखा कि बक्से से तीन थान सोने का गहना, एक थान चांदी का गहना समेत पचास हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पटना: महागठबंधन सरकार के गठन के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बुधवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में सभी सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर और वरीय चिकित्सकों के साथ बैठक की।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लेकर बैठक थी। इस बैठक में सभी सिविल सर्जन सहित मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को बुलाया गया था। 60 दिनों की कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए निर्देश भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी तरह की समीक्षा चल रही है। स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए बैठक में मंथन किया गया।

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की स्थिति पर डिप्टी सीएम बोले कि वहां तो कल गया था लेकिन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। पीएमसीएच की स्थिति भी सुधरेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मास्क और टोपी पहनकर पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया।

मेहसी में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा के रास्ते चलेगी कई ट्रेन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा।

छपरा के रास्ते चलने वाली ट्रेन

– दिल्ली से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– भागलपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– कटिहार से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– सहरसा से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15229 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

पुनर्निधारण

– कटिहार से 08 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– गोरखपुर से 08 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 09 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

नियंत्रण

– देहरादून से 10 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-पिपरा के मध्य 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12221 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया-पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– पोरबन्दर से 08 एवं 09 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया-पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 10 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15267 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सगौली-पिपरा के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

सीवान (एजेंसी): सीवान में कुछ संदिग्धों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी । इसमें एक कॉन्स्टेबल को गोली  लग गई । उसकी मौके पर ही मौत हो गई । गोली की आवाज सुनकर घर की खिड़की से देख रहे एक बुजुर्ग को भी गोली लगी है । जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । सभी आरोपी मौके से भाग निकले ।

उल्लेखनीय हो कि मंगलवार रात करीब पौने 3 बजे पुलिस सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के पास 4 सदस्यीय पुलिस टीम सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी । पुलिस को 3 लोग सड़क किनारे खाट पर बैठे दिखे । जैसे ही उनकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी वो भागने लगे । टीम उनका पीछा करने लगी । थोड़ी देर के बाद अपराधियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। उक्त फाइरिंग में 39 वर्षीय सिपाही बाल्मीकि यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक सिपाही सिसवन पुलिस स्टेशन में तैनात था ।

मृतक सिपाही बाल्मीकि यादव पटना जिले के मसौढ़ी का रहने वाला था । वहीं दूसरे घायल शख्स की पहचान ग्यासपुर गांव के अब्दुल हमीद खान के 55 साल के बेटे सेराजुद्दीन खान के रूप में हुई । उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । उसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है ।

बताते चलें कि अपराधियों द्वारा पुलिस गस्ती दल पर किए गए अंधाधुंध फायरिंग में सिपाही को पेट और सीने में गोली लगी, जिसके बाद वहीं पर गिर गया । फायरिंग की आवाज सुनकर अपने खिड़की से आ कर देखने वाले सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त जवान सिराजुद्दीन को भी गोली लग गई । इसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए । आनन – फानन में दोनों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया । सिपाही को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर अपराधियों की पड़ताल शुरू कर दी गई है ।

Chhapra: नवरात्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए पूजा समितियों के द्वारा अपनी ओर से पंडालों और मूर्तियों का निर्माण कराया जा रहा है.

जगह-जगह पंडालों का निर्माण अब शुरू हो गया है और अब इसे अलग-अलग रूप में बनाया जा रहा है. हर जगह के पंडाल को कुछ नया और अलग दिखाने की कोशिश हो रही है.

छपरा शहर के प्रमुख चौराहों पर पंडाल का निर्माण शुरू हो चुका है. छपरा के नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, कटरा स्थित रथवाली दुर्गा जी, गुदरी राय पंडाल, श्याम चौक आदि जगहों पर पूजा पंडाल बनाने का कार्य जोर-शोर से जारी है.

नवरात्रि को लेकर अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं. बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.

विगत 2 सालों से कोरोना के कारण आयोजनों पर लगे ब्रेक के बाद इस बार पूजा को धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

दुबई: एशिया कप के सुपर 4 के मुक़ाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 173 रन का लक्ष दिया था, जिसे श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम सुपर 4 मुक़ाबले में लगातार दो मैच हार चुकी है। भारत का भाग्य अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर होगा। वहीं, श्रीलंका की टीम ने फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।

भारत से मिले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका जबरदस्त शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को यजुवेंद्र चहल ने 52 के निजी योग पर निसांका को आउट कर तोड़ा। इसी ओवर में चहल ने चरथ असलंका को भी चलता किया। इसके बाद 14वें ओवर में अश्विन ने गुनाथिलका को राहुल के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम की वापसी को दिशा दी। हालांकि एक छोर पर टिक कर खेल रहे कुसल मेंडिस (57 रन) की 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल के तीसरे शिकार बनें। इसके बाद कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने 34 गेंदों में 64 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। शनाका 33 रन और राजपक्षे 25 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से यजुर्वेद चहल ने 3 और आर. अश्विन ने 1 विकेट लिए।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल महज सात गेंदों में छह रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

भारत को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। दिलशान मदुशंका ने विराट कोहली को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की। रोहित ने 41 गेंदों पर 72 रन की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। वह 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 17 रन, ऋषभ पंत 17 रन, दीपक हुड्डा 3 रन और भुवनेश्वर कुमार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आखिर में रविचंद्रन अश्विन सात गेंदों में 15 रन और अर्शदीप सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका की तरफ से मदुशंका ने तीन विकेट लिए। चमिका करुणारत्ने और शनाका को दो-दो विकेट मिले। महेश तीक्ष्णा को एक विकेट मिला।

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी, बुधवार, 07 सितम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन वैचारिक उलझनों के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा। किसी प्रिय व्यक्ति के साथ मनमुटाव हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। परिजनों-मित्रों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव महसूस करेंगे। अनावश्यक खर्च बढऩे की संभावना रहेगी।

वृषभ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन परिश्रम और भाग-दौड़ का फायदा मिलेगा। अजनबियों से सावधान रहें। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखेंगे, तो सभी कार्यों में सफलत होंगे। हालांकि, मनोरंजन कार्यों में अधिक धन व्यय होगा। किसी धार्मिक प्रवास पर भी जा सकते हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ एवं प्रसन्न रहेंगे। परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकता है। स्वजनों से मुलाकात होगी।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यवसाय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी और धनलाभ होगा। कार्य विस्तार की योजना बना सकते हैं। बातचीत में थोड़ी सावधानी बरतें और अनावश्यक वाद-विवाद से बचने की कोशिश करें। धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट-कचहरी से संबंधित कार्यों में भाग लेना पड़ सकता है। शारीरिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कर्क राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में धनलाभ और नौकरी में तरक्की मिलने के योग हैं। आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है। नये कार्यों की शुरूआत करना फायदेमंद रहेगा। प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है। शत्रु पक्ष कमजोर होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आसपास की यात्रा करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रह सकता है।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यापारियों को कारोबार में लाभ होगा तथा उनके कार्यक्षेत्र में वृद्धि भी होगी। नौकरी में प्रमोशन के योग हैं। अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। कार्यभार बढ़ सकता है और अनावश्यक खर्चे की भी अधिकता रहेगी। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखना होगा, अन्यथा बेवजह विवाद में फंस सकते हैं। सूझ-बूझ से काम लेना लाभदायक रहेगा। खान-पान का ध्यान रखें।

कन्या राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। लम्बे समय से चल रहे कानूनी विवाद खत्म होंगे। ऑफिस में साथ काम करने वाले लोग मदद के लिए आगे आएंगे। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। हालांकि, खर्च की अधिकता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। परिश्रम के अनुपात में लाभ प्राप्त होगा। किसी नए कार्य का आरंभ न करना बेहतर होगा। कार्य में सफलता प्राप्त करने में विलंब होने से निराश हो सकते हैं। नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा, जो लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने से तथा आज खान-पान में उचित अनुचित का ध्यान रखें। कठिन परिश्रम से कामयाबी मिलेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को करने की नई योजनाएं बनाएंगे और उनमें सफलता भी मिलेगी, जिससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। निवेश से जुड़े अहम फैसले ले सकते हैं। परिजनों और मित्रों के साथ समय बिता सकेंगे, जिससे परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे और नए वस्त्रों की खरीदारी भी करेंगे। घर में धार्मिक या मांगलिक आयोजन हो सकता है।

धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यवसाय में आर्थिक लाभ और नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है। सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। अनावश्यक खर्च बढऩे से मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा परिजनों से मनमुटाव हो सकता है। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। अध्यात्म और मेडीटेशन की ओर रुझान बढ़ेगा।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। रचनात्मक कार्यों की ओर रुझान रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा रहेगा। नौकरी में तरक्की मिल सकती है, लेकिन आफिस में कार्यभार भी बढ़ेगा। स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी। क्रोध की अधिकता रहने से विवाद में फंस सकते हैं। परिजनों-मित्रों से भी अनबन हो सकती है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। यात्रा को स्थगित करना लाभदायक रहेगा।

कुम्भ राशि :- आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा। धनलाभ के साथ कार्य में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन शत्रुओं का भय बना रहेगा। नए व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। शारीरिक स्फूर्ति का अभाव हो सकता है और मानसिक रूप से भी चिंता बनी रह सकती है। जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी रहेगी। थोड़ी बहुत समस्या आएगी, अंत में सब ठीक हो जाएगा। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्य तेज गति से गति पकड़ेंगे, अधिकारियों के सहयोग और मित्रों की सलाह से धन लाभ की स्थिति बनेगी। हालांकि, मनोरंजन के कार्यों में धन का व्यय हो सकता है, लेकिन परिवार में आनंद का माहौल रहेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय करेंगे। स्वजनों से मुलाकात होगी। मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी। धार्मिक प्रवास से मन आनंद का अनुभव करेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खान-पान का ध्यान रखने की जरूरत है।

नई दिल्ली: यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे भारत में भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है।

आयोग ने इन छात्र-छात्राओं के लिए एकेडमिक मोबिलिटी प्रोग्राम को अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का फैसला किया है। हालांकि उन छात्रों को मेडिकल की डिग्री यूक्रेन के ही विश्वविद्यालय से लेनी होगी।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मुताबिक यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय मेडिकल छात्रों के संबंध में अकादमिक गतिशीलता कार्यक्रम के तहत “अनापत्ति” पत्र दी जाएगी बशर्ते कि स्क्रीनिंग टेस्ट विनियम 2002 के अन्य मानदंड पूरे हों। इस संबंध में आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि विदेश मंत्रालय के साथ विचार- विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है।

छपरा के मांझी में कट्टा से गुरुजी ने शिक्षक दिवस पर काटा केक, पुलिस जांच के बाद पहुंच गए हवालात

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में गुरुजी द्वारा देशी कट्टा से केक काटने का वीडियो पूरे दिन चर्चा में रहा. सोशल मीडिया में सनसनी के बाद जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच के बाद गुरू जी को हिरासत में ले लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वही इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में गुरु जी को कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है.

इस पूरे घटना क्रम में बताया जा रहा है कि मांझी थाना क्षेत्र के माली टोला स्थित पब्लिक स्कूल के संचालक अफजल सर द्वारा विगत दिन सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों की उपस्थिति में टेबल पर रखे केक को देशी कट्टा लहराते हुए काटा जा रहा है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. शिक्षक को कट्टा से केक काटते देख बच्चे भी काफी खुश है.

मंगलवार की सुबह से ही इस गुरुजी द्वारा कट्टा से केक काटने वाले इस वीडियो ने धमाल मचा रखा है. क्षेत्र के साथ साथ जिले में इसकी धमाचौकड़ी मच गई. हालांकि जैसे ही यह बात पुलिस के कानो तक और वीडियो मोबाइल तक पहुंची वे हरकत में आ गए. वीडियो की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने गुरुजी को पकड़ लिया. गुरुजी हिरासत में क्या लिए गए पक्ष और विपक्ष भी तैयार हो गया. कोई गुरुजी को जेल भेजने की बात करने लगा तो कोई उन्हें नादानी में की गई हरकत देखकर छोड़ने की बात कहने लगा. बहरहाल कट्टा से कटने वाले गुरुजी हवालात में है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आख़िर गुरुजी के पास देशी कट्टा आया कहा से.

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

इसुआपुर : छपरा-सतरघाट मुख्य मार्ग पर पुरसौली यात्री शेड के समीप छपरा से मसरख की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के मोहनलाल ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र हरे कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है.

मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव अपने ससुराल आए थे. जहां से घर लौटने के क्रम में वे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. ज़हां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इसुआपुर पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. मृतक के परिजनों का रो रो के हाल बुरा है.

बलिया सियालदाह, पूर्वांचल सहित कोलकाता जाने वाली कई ट्रेन रद्द, पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल पर स्थित शक्तिगढ़, पालसित एवं रसूलपुर स्टेशनों पर तीसरे लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत् किया जायेगा.

इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त

– बलिया से 14 से 17 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सियालदह से 13 से 16 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कोलकाता से 15 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 15 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कोलकाता से 16 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कोलकाता से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 12 से 18 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– हावड़ा से 10 से 16 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ा है तबसे वह विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं। नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से मिलना-जुलना शुरु कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर बातचीत की है।

इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज उनके घर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पधारे। जिसके लिए वह नीतीश कुमार के प्रति आभारी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नीतीश कुमार से देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई – शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम आप एमएलए की खरीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी आदि के मुद्दों पर चर्चा हुई।

नीतीश कुमार आज दिल्ली स्थित सीपीआई (एम) के कार्यालय भी पहुंचे। यहां उन्होंने सीताराम येचुरी से मुलाकात की। इस दौरान नीतीश ने कहा कि हम साथ हैं, इस लिए वह यहां आए हैं। येचुरी ने भी नीतीश कुमार का स्वागत किया और कहा कि जो संविधान को मानते हैं उनको साथ लेकर चलना है। ऐसे में विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात कर चुके हैं । राजग छोड़ने के बाद राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली आए हैं। वह विपक्षी नेताओं से मिलने के बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।