नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल पर देश की बड़ी आबादी को गिफ्ट दिया है। खाद्य मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक आज (01 जनवरी, 2023) से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत 81.35 करोड़ लाभार्थियों को सालभर (31 दिसंबर, 2023) मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाएगा। मंत्रालय ने शनिवार को सभी एनएफएसए लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले मुफ्त खाद्यान्न योजना को अधिसूचित किया है।

खाद्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार वर्ष 2023 के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की खाद्य सब्सिडी वहन करेगी। योजना को सुचारु रूप से लागू करने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सभी महाप्रबंधकों से कहा गया है कि वे प्रतिदिन अनिवार्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों की तीन राशन दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। मंत्रालय ने इस योजना के तहत खाद्यान्न वितरण करने वाले डीलर का लाभांश उपलब्ध कराने की व्यवस्था पर राज्यों को परामर्श भी जारी किया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सस्ती दर पर उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाले अनाज के लिए अब राशनकार्ड धारकों को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 23 दिसंबर, 2022 को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था। यह सुविधा 31 दिसंबर, 2023 तक मिलेगी। उल्लेखनीय है कि राशन कार्डधारकों को राशन दुकानों से तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल, दो रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मोटा अनाज दिया जाता है।

सीवान में कार और ऑटो में भीषण टक्कर, 4 की स्थिति गंभीर

सीवान : सीवान में वैगनआर कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हुई. इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिसमें से एक यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के करीब सौ कदम दूरी पर जाकर वैगनआर कार में भीषण आग लग गई जिसके बाद कार धू–धूकर जल उठी.

देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है.

पूरा मामला सीवान–छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर स्थित दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप की है.

घटना में ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए हैं जिनकी पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंदा गांव निवासी 45 वर्षीय मंजीत मांझी,38 वर्षीय मिनिता देवी,55 वर्षीय दशरथ मांझी तथा थाना क्षेत्र के कटवा गांव निवासी 35 वर्षीय संजय मांझी के रूप में हुई है.

घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा ऑटो से बाहर निकाल कर एक-एक कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में इलाज के लिए पहुंचाया. जिसके बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर जय श्री मांझी ने सभी घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित वैगनआर कार ने सामने से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे दाहिने तरफ गड्ढे में जाकर पलट गई.

घटना के बाद कार में जोरदार धमाका हुआ और कार में आग लग गई. राहगीर अभी कुछ समझ ही पाते इतने में कार धू–धूकर जल उठी. देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार कार में 2 लोग सवार थे जो घटना हुआ तो दोनों लोग कार से बाहर निकल गए जिसके बाद कार में आग लग गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद दरौंदा थानाध्यक्ष मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वही दूसरी ओर सीवान में ट्रक और बोलेरो के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई है. घटना में बोलेरो गाड़ी में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद सभी को सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है जहां उनकी इलाज चल रही है. घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बैंक के समीप रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. घटना में घायलों की पहचान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पुरेनदरपुर गांव निवासी बलभदर श्रीवास्तव का 22 वर्षीय पुत्र चंदन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव का 20 वर्षीय पुत्र अकाश कुमार,गांधी यादव का 21 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, सुरेंद्र प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार, सत्येंद्र साह का 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है.

दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ही बोलेरो में सवार पांचों लोग थावे दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही ट्रक और बोलेरो दोनों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई.

घटना के बाद बोलेरो गाड़ी के सामने से परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया. इसके बाद आसपास के दुकानदार और ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सभी को उठाकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए एंबुलेंस से सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

इधर घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे ट्रक चालकों व स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीबी नगर तरवारा थाने की पुलिस ट्रक चालक को ट्रक के साथ हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां दो युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल घटना के बाद पीड़ित के परिजन सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर उनका हाल खबर लिया है.

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कंपनियों ने नए साल के पहले दिन एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कमर्शियल गैस की नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं.

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले तेल कंपनियों ने नवंबर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 115.50 रुपये की कटौती की थी।

कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई, 2022 को बदलाव गया था। फिलहाल राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 107

9 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

 

 

 

 

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के मेकर्स ने फैंस को नए साल का तोहफा देते हुए 31 दिसंबर को आधी रात में फिल्म से अभिनेता रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में रणबीर कपूर का साइड फेस नजर आ रहा है। खून से सने रणवीर के हाथ में एक कुल्हाड़ी है, जिस पर खून लगा हुआ है।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म एनिमल एक क्राइम ड्रामा फिल्म होगी। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के ‘टी -सीरीज’,प्रणय रेड्डी वांगा के ‘भद्रकाली पिक्चर्स’ और मुराद खेतानी के ‘सिने 1 स्टूडियोज’ के बैनर तले बने रही इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।

नई दिल्ली: केंद्र ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले विमान यात्रियों के लिए आज से आरटी-पीसीआर की ‘निगेटिव’ रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। सरकार के एयरलाइन को जारी निर्देश के मुताबिक, वे 01 जनवरी 2023 से इन देशों से यात्रा करने वाले विमान यात्रियों के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन करें। केवल उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को विमान में सवार होने की अनुमति दी जाए, जिन्होंने एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म जमा किए हैं।

नया साल 2023 बहुत रहेगा खास बन रहा है सर्वार्थ सिद्ध योग

कोरोना की रैंडम जांच में अब तक 53 मामले सामने आए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोरोना दिशा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए। प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में दो प्रतिशत यात्रियों की रैंडम जांच भी जारी रहेगी। यह निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है।

मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा ने शनिवार को सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना की स्थिति का जायजा लिया गया।स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय से कहा गया है कि वह चीन निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर नजर रखे।

माना जाता है की दिन का शुरुआत अगर शुभ रहे तो पुरा दिन सुकून मिलता है वैसा ही इस साल की शुरुआत कई तरह से शुभ मुहूर्त शुभ योग, शुभ नक्षत्र तथा शुभ ग्रह के साथ इस साल 2023 की शुरुआत हो रहा है।  बहुत ही अद्भुत साल रहेगा। साल का पहला दिन सप्ताह के पहला दिन रविवार से शुरुआत हो रहा है, जो ग्रहों का पहला स्वामी सूर्य है।

अश्वनी नक्षत्र है रहेगा जो 27 नक्षत्रो में पहला नक्षत्र है. साल का पहला दिन त्रिग्रही योग रहेगा इस दिन शनि अपना राशि मकर में रहेगे बुध और शुक्र की यूति मकर राशि में रहेगा. योग सर्वार्थ सिद्ध बन रहा है. जिसे इस साल करोना बिमारी खत्म होने के बाद से लोगो का दैनिक जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लोग बहुत मौज मस्ती के साथ दिन निकालेगे .

नये साल में शुभ ग्रह गुरु और शनि की चाल
इस साल 2023 में शनि 17 जनवरी को अपनी राशि कुम्भ में गोचर करेगे तथा अगले साल तक इसी राशि में स्थित रहेगे. देव गुरु, बृहस्पति अपनी राशि मीन में 21 अप्रैल तक रहेगे उसके बाद मेष में पुरे साल विराजमान रहेगे.

नये साल में छाया ग्रह राहु की स्थिति

छाया ग्रह राहु मेष राशि में विराजमान रहेगे 30अक्टूबर 2023 तक उसके बाद मीन राशि में गोचर करेगे वही चातुर्मास का शुरुआत 29 जून 2023 से लेकर 23 नवम्बर 2023 तक
रहेगा इस समय कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

क्या खास रहने वाला है 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नये साल में 14 पुष्य योग बन रहा है. 162 सर्वार्थ सिद्ध योग, 143 रवि योग, 33 अमृत योग बन रहा है. पुष्य नक्षत्र बहुत उतम रहता है जिसमे खरीदारी करने के लिए उतम रहता है, साल के शुरुआत महीने में 16 बार सर्वार्थ सिद्ध योग बन रहा है. अमृत सिद्ध योग अप्रेल में 6 बार आयेगे.

क्या खास रहने वाला है
नक्षत्र तथा प्रथम वार आने के कारण नक्षत्र अश्वनी इस नक्षत्र का स्वामी अश्वनी कुमार है जो मंगल कारक है वही दिन रविवार है जिसे इस दिन का स्वामित्व सूर्य है जिसे आपके जीवन में संपता, उन्नति करियर, बिजनेस में खुशहाली देगा ,इस सभी के प्रभाव से भारत में इसका काफी प्रभाव पड़ेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

वाराणसी:  नव वर्ष 2023 के पहले दिन रविवार को घने कोहरे और भीषण ठंड के बावजूद धर्म नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए युवाओं की भारी भीड़ जुटी रही। भोर से ही युवा और आस्थावान नागरिक गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा, कालभैरव के दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध होते रहे। दिन चढ़ने के बाद भी घने कोहरे की चादर शहर को अपने आगोश में लपेटे रही। इसके बावजूद युवा नई उम्मीद और पूरे जोश के साथ दर्शन पूजन कर साल के पहले दिन की शुरूआत करते रहे।

इस दौरान युवाओं में बाबा विश्वनाथ, कालभैरव, अन्नपूर्णा, संकटमोचन दरबार के प्रति श्रद्धा गंगा की मौजों की तरह उफान मारती रही। दुर्गाकुण्ड स्थित कुष्मांडा दरबार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मीकुंड स्थित लक्ष्मी मंदिर, सारनाथ स्थित सारंग महादेव दरबार, रोहनिया स्थित शूलटंकेश्वर महादेव, दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में युवाओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए जुटी रही। नये साल का गर्मजोशी से स्वागत के बाद युवाओं ने गंगाघाटों के साथ उस पार रेती में, सारनाथ, बीएचयू परिसर, माल्स और सार्वजनिक पार्को में जमकर मस्ती की। युवाओंं के भीड़ को देखते हुए नगर के सभी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था।

सारनाथ में पुरातात्विक खंडहर परिसर, चौखंडी स्तूप, मूलगंधकुटी बौद्ध मंदिर परिसर, डियर पार्क, आशापुर चौराहा, हवेलिया चौराहा पर पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आये। गंगाघाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नववर्ष के पहले दिन सजे-धजे बजड़ों, स्टीमर और नावों पर सवार होकर नौकायन का आनन्द लिया। गंगा उस पार रेती में भी नव वर्ष मनाने के लिए लोग परिवार के साथ जुटे रहे। रेती पर लोगों ने बच्चों के साथ घुड़सवारी का जमकर आनन्द उठाया। नगर के सभी माल्स में स्थित सिनेमाघर युवाओं के चलते हाउसफुल नजर आये। शहर में आटो चालक अपने वाहनों को सजाकर गुब्बारे लगा चल रहे थे। सड़कों पर भी चूने से लिखकर आंग्ल नववर्ष 2023 का स्वागत किया गया।

आंग्ल नव वर्ष के पहले दिन जमकर बिका गुलाब और फूलों का गुलदस्ता

नव वर्ष के पहले दिन रविवार को नगर में जगह-जगह अस्थायी फूलों, गुलदस्तों की दुकान सजी थी। इंग्लिशिया लाइन और बांसफाटक स्थित फूल बाजार में फूलों के राजा गुलाब, बुके और गेंदा को खरीदने के लिए फुटकर विक्रेताओं का आना-जाना दिन भर लगा रहा। विदेशी फूल भी युवाओं ने जमकर खरीदा और इसे उपहार के रूप में दिया। न्यू कपल्स की पहली पसंद देसी गुलाब के साथ अमेरिकी गुलाब, इसके गुलदस्ते व बुके बनी रही। नव वर्ष पर चौतरफा हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच हैप्पी न्यू ईयर का शोर सुनाई देता रहा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी नव वर्ष की बधाई का तांता लगा रहा रहा। लोग अपने मित्रों और परिचितों को नववर्ष की बधाई देते रहे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) को संबोधित करेंगे।

इस वर्ष के आईएससी का मुख्य विषय ‘महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी” है। इस आयोजन के दौरान सतत विकास, महिला सशक्तिकरण और इसे प्राप्त करने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध महिला वैज्ञानिकों के व्याख्यान होंगे।

आईएससी के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बच्चों के बीच वैज्ञानिक रुचि और स्वभाव को प्रोत्साहित करने में मदद करने के लिए बाल विज्ञान कांग्रेस का भी आयोजन किया जाएगा। किसान विज्ञान कांग्रेस जैव-अर्थव्यवस्था में सुधार और युवाओं को कृषि के प्रति आकर्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

जनजातीय विज्ञान कांग्रेस भी आयोजित की जाएगी, जो आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान देने के साथ-साथ स्वदेशी प्राचीन ज्ञान प्रणाली और परंपरा को वैज्ञानिक तरीके से दर्शाने के लिए एक मंच होगा

विज्ञान कांग्रेस का पहला अधिवेशन 1914 में आयोजित किया गया था। आईएससी का 108वां वार्षिक सत्र राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा, जो इस वर्ष अपनी शताब्दी भी मना रहा है।

नई दिल्ली: अनिल कुमार लाहोटी ने रविवार को रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के नये अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 01 जनवरी 2023 से अनिल कुमार लाहोटी की चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), रेलवे बोर्ड के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उन्होंने 17 दिसंबर 2022 को रेलवे बोर्ड में सदस्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में पदभार संभाला था।

अनिल कुमार लाहोटी इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1984 बैच के अधिकारी हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा अनुमोदित इंडियन रेलवे मेनेजमेंट सर्विस की लेवेल-17 की पहली पेनल में शामिल किया गया।

लाहोटी ने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ स्नातक किया है। साथ ही रुड़की विश्वविद्यालय (आईआईटी, रुड़की) से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चर्स) किया। रेलवे में अपने 36 वर्षो से अधिक के सेवा काल के दौरान उन्होंने मध्य, उत्तर, उत्तर मध्य, पश्चिम और पश्चिम मध्य रेल के साथ रेलवे बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

इससे पूर्व वे मध्य रेल के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और कई महीनों तक पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।

पटना: नव वर्ष के पहले दिन रविवार को पटना सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना के महावीर मंदिर में अहले सुबह से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।

भक्त अपनी बारी आते ही बजरंगबली समेत तमाम देवी-देवताओं का दर्शन किया। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया। मंदिर में भक्तों का उत्तरी प्रवेश द्वार से प्रवेश प्रातः पांच बजे शुरू हुआ। महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग पंक्तियां बनाई गईं थी। ठंड के बाद भी पटना के महावीर मंदिर समेत अलग-अलग मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना नववर्ष पर दिनभर बना रहा।

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सुबह पांच बजे ही भक्तों ने मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया था। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। रात 11 बजे तक मंदिर का पट खुला रहेगा। नए साल को लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से तमाम व्यवस्था की गयी है। महावीर मंदिर में भक्त खुद व्यवस्था के साथ चलते हुए भगवान का दर्शन करते हैं। इसीलिए किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

दूसरी ओर पटना सीटी के पटन देवी मंदिर को खूबसूरत फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। यहां दूर-दराज से भक्तगण पूजा दर्शन के लिए पहुंचे थे। सुबह से ही पूजा दर्शन करने के लिए महिला-पुरुष बच्चों का तांता लगा रहा। शनिवार की रात से ही मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और खूबसूरत फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। रविवार की सुबह से ही ठंड के बीच भक्तगण मंदिर में पूजा दर्शन के लिए पहुंचे।

मंदिर के महंत ने बताया कि पिछले दो सालों के कोरोना काल के बाद इस वर्ष मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। रविवार की सुबह एक जनवरी को लेकर नव वर्ष को मनाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि इससे पहले मंदिर को फूलों से सजाया गया। सुबह से ही शंखनाद, मंत्रोच्चारण के साथ माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है।

बिहार में कई जिलों के SP बदले, सारण एसपी का भी तबादला

Chhapra: बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं जागते रहो मशरक। प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को बीएमपी 5 का समादेष्टा बनाया गया है. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है. कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है.

गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी, सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है.

वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

भूमि विवाद, खनन टास्क फोर्स एवं मद्यनिषेध से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में भूमि विवाद, खनन टास्क फोर्स तथा मद्यनिषेध से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी. सभागार में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार,उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सिविल सर्जन सारण, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे.

सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अधिकांश विधि-व्यवस्था की समस्या के जड़ में भूमि विवाद का रहना इसकी गंभीरता को दर्शाता है। सरकार के द्वारा नियमित रुप से भूमि विवाद के निपटारा के लिए किये जा रहे कार्यों की सघन समीक्षा की जाती है. इसलिए आवश्यक है कि भूमि विवाद का निपटारा अतिशीघ्र किया जाय. भूमि विवाद से संबंधित मामलों में पदाधिकारी स्वयं रुचि लेकर कार्य करें ताकि इन मामलों को जड़ से समाप्त किया जा सके. भू-समाधान पोर्टल के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अब या पूर्व के वैसे सभी भूमि विवाद जिनकी सूचना थाना में शनिवारीय कैम्प अथवा अन्य दिनों को प्राप्त हुई है, सभी की इन्ट्री भू-समाधान पोर्टल पर की जानी है। इस तरह पोर्टल पर इन्ट्री विवादों के समाधान की स्थिति पर उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की कड़ी नजर रखी जा रही है. इस पोर्टल के माध्यम से विवादों के समाधान में पार्दशिता आयेगी.

जिलाधिकारी के द्वारा भूमि विवाद के निपटारे को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार थानास्तर एवं अंचलस्तर पर करने का निर्देश दिया गया. वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में किसी थानाप्रभारी अथवा अंचलाधिकारी के कार्य में शिथिलता पकड़े जाने पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी.

खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी को जिले का प्राप्त विशेष पुलिस बल के साथ अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्व सघन छापामारी करने का आदेश दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को भी ओवरलोडिंग की सघन जाँच करने का निर्देश दिया गया. वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे सभी अंचलाधिकारी एवं थानाप्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर लगातार जाँच अभियान चलाकर अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया गया. अवैध बालू के कारोबार में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्व नाराजगी भी व्यक्त की.

शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन हेतु सभी थानाप्रभारी एवं अंचलाधिकारी को उत्पाद विभाग के सहयोग से टीम बनाकर दियारा क्षेत्रों में विशेष रुप से छापामारी करने का निर्देश दिया गया. चौकीदारों के माध्यम से आसूचना तंत्र की मजबूती पर ध्यान देने को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने साफ एवं सख्त लहजे मेें चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कोई दुर्घटना घटित होने पर तत्काल संबंधित पदाधिकारी पर कठोरतम अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसलिए सभी सतर्क एवं सजग रहें.