पटना: पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार विरोध के डर से अपनी यात्रा के दौरान कोई सभा नहीं करने वाले हैं। वे जनता से दूर रहकर केवल बंद कमरों में अफसरों से बात करेंगे।

मोदी ने आज कहा कि वे विधानसभा के बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलने के लिए 300 करोड़ रुपये के 12-सीटर जेट विमान का इंतजार कर रहे हैं। यह विमान बिहार जैसे गरीब राज्य के पैसे से खरीदा जाना है। जब नीतीश कुमार को कोई नेता मान ही नहीं रहा है, कोई राज्य उन्हें बुला नहीं रहा है, तब वे जेट विमान से जाएंगे कहां?

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तेलंगाना में केसीआर न नीतीश कुमार को नेता मान रहे हैं और न वे इन क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों को एक साथ ला सके। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने को तैयार नहीं हुए। जब नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम फ्लॉप हो चुकी है, तब वे देशभर की यात्रा पर क्यों जाना चाहते हैं?

नवनियुक्त शिक्षकों का होगा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. नवनियुक्त शिक्षकों का यह प्रशिक्षण आवासीय होगा जो सीटीई, डायट, पीटीईसी और बीआईटीई में आयोजित किया जाएगा.

शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर एससीईआरटी के निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य को पत्र भेजकर इसकी जानकारी देते हुए आगामी 9 जनवरी से प्रशिक्षण प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस प्रशिक्षण के लिए 500 रुपए प्रति प्रशिक्षु की दर राशि भी भेजी गई है. जिससे प्रशिक्षु के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी है.

मांझी में हुए हत्याकांड के दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

मांझी: थाना क्षेत्र के गुर्दाहां कला गांव में मंगलवार की रात चाकू गोदकर हत्या किए जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने दोनों नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही मनु महतो की निशानदेही पर मांझी पुलिस ने हत्या कांड में प्रयुक्त धारदार चाकू को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर झाडियों के बीच से बरामद किया।

मांझी थाना पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से अलग अलग गहन पूछताछ की गई।

उसमें इस घटना में अपनी संलिप्तता आरोपितों ने स्वीकार करते हुए बताया कि राहुल उसकी बहन के साथ छेड़खानी कर रहा था। उसे कई बार समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं माना और उसकी हड़कत जारी रही। इसके बाद मैने उसे जान से मारने का फैसला किया। फिर दोनों मिलकर घटना को अंजाम दिया।

ज्ञान, शील, एकता ही परिषद् की विशेषता है: कुलसचिव डॉ रविप्रकाश बबलू

छपरा:  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 64वें प्रदेश अधिवेशन के पहले दिन प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू, प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी, प्रदेश मंत्री अभिषेक कुमार, प्रदेश सह संगठन मंत्री धीरज कुमार, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष शांतनु कुमार और स्वागत समिति के सह मंत्री डॉ चरण दास ने संयुक्त रूप से किया.

इसके बाद आगत अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् की नींव में भारतीय सभ्यता, संस्कृति है. परिषद् ज्ञान, शील, एकता का मन्त्र छात्रों को देता है, जो उनके जीवन के हर क्षेत्र में हमेशा उपयोगी साबित होता है. उन्होंने महाभारत के श्लोक की व्याख्या करते हुए कहा कि युवाओं में धर्म-अधर्म, उचित-अनुचित की समझ को विकसित करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि छपरा में इस प्रकार का आयोजन हो रहा है.

वहीँ प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी ने कहा कि अधिवेशन के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है साथ ही उनमे सांगठनिक कार्य कुशलता उत्पन्न होती है. उन्होंने विद्यार्थी परिषद् के छात्रों के द्वारा अपने अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम लघु बिहार का दर्शन हो रहा है. पूरे वर्ष विद्यार्थी परिषद जो काम किया है उसका लघु प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है.

सभा को प्रदेश मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि आज प्रदर्शनी में जो तस्वीरें दिख रही हैं यह नए सदस्यों को ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करेंगीं. प्रदेश सह संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि परिषद् की गतिविधियों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने का उद्देश्य समाज को विद्यार्थी परिषद् के कार्यों से अवगत कराना है. समाज के अधिक से अधिक लोग हमारे विचारों को जाने और हमसे जुड़ें यही हमारा ध्येय है. स्वागत समिति के उपाध्यक्ष शांतनु कुमार ने कहा कि परिषद् दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर युवाओं को समाज के प्रति नैतिक दायित्वों का बोध कराता है. वहीं स्वागत समिति के सह मंत्री डॉ चरण दास ने संबोधन में कहा कि परिषद् अपने हर कार्यकर्त्ता में सेवा, समर्पण और राष्ट्रीयता का भाव जागृत करता है. उक्त जानकारी अधिवेशन के मीडिया प्रभारी प्रतीक कुमार ने दी.

दिनाँक 05/01/2023 गुरुवार, पौष शुक्लपक्ष तिथि चतुर्दशी, नक्षत्र मृगशिरा, रात्रि 09:26 उपरांत आद्रा, चन्द्र राशि मिथुन, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 06:37 सुबह, सूर्यास्त 05:13 संध्या, चंद्रोदय 03 :45 दोपहर, चंद्रास्त 06 :09 सुबह 06 जनवरी 2023 तक,लगन वृश्चिक 05:14 सुबह, उपरांत धनु लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, शुभ 06:37 सुबह 07:56 सुबह रोग 07:56 सुबह 09:16 सुबह, उद्देग 09:16 सुबह 10:35 सुबह, चर 10:35 सुबह 11:55 सुबह, लाभ 11:55 सुबह 01:14 दोपहर, अमृत 01:14 दोपहर 02:34 दोपहर काल 02:34 दोपहर 03:53 शाम, शुभ 03:53 शाम 05:13 शाम, राहुकाल,दोपहर 01:14 से 02:34 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:34 से 12:16 दोपहर, दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा.आज का दिन आपके लिए कोई शेयर खरीदने या कही इन्वेस्ट करने के लिए शुभ हैं. इसलिए सोच-समझ कर कहीं इन्वेस्ट कर सकते हैं.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 4

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा.परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और ज्यादातर समय परिवार के साथ हंसी-मजाक करते हुए बीतेगा.आपके भाई-बहन आपको कुछ सरप्राइज भी दे सकते हैं.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 3

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेनदारी वसूल होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु भय रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी.छात्रों का पढ़ाई में मन नही लगेगा और वे अपना ज्यादातर समय अपने दोस्तों के साथ घूमने में ही व्यर्थ कर देंगे जिसका अहसास उन्हें बाद में होगा. इसलिये समय रहते संभल जाइए.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 6

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा. नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा.पारिवारिक व्यस्तता रहेगी. आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा.आज के दिन बाहर जाने से बचें और जितना हो सके घर पर रहे. सोशल मीडिया पर किसी मित्र की बात बुरी लग सकती हैं लेकिन उस पर ज्यादा ना सोचे.

शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 3

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में सावधानी रखें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना.आज आपका मानसिक स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा और आप सभी को खुश रखने का भी प्रयास करेंगे.

शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 4

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कारोबारी नए अनुबंध होंगे.नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्त्री कष्ट संभव. कलह से बचें. किसी चीज़ को लेकर झुंझलाहट हो सकती हैं इसलिये अपने मन को शांत रखे और बात करते समय दिमाग को ठंडा रखे. किसी से उलझने से बचे.

शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 7

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना. लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा.यदि किसी बात को लेकर कुछ दिनों से परेशान हैं तो आज उसका हल मिल सकता हैं जिससे मन शांत होगा.सभी बाते बाहर कहने से बचे.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 2

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा सफल रहेगी. विवाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें. कानूनी बाधा दूर होगी. देव दर्शन होंगे.राज्य से लाभ होने की संभावना.अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर तनाव चल रहा हैं तो आज वह बातचीत से सुलझ जाएगा और आपका पार्टनर आपसे खुश भी होगा.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 7

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेचैनी रहेगी.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी.नेत्र पीड़ा की संभावना. धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा.दोपहर के समय सिर दर्द की शिकायत रह सकती है. किसी बात की चिंता सता रही हैं तो उसे किसी अपने के साथ साँझा करें, इससे आपका दिल हल्का होगा.

शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 9

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. झंझटों में न पड़ें. आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना. अपने साथी के साथ कुछ समय बिताए और उन्हें अपने मन की बाते कहे. इससे आप दोनों के बीच प्रेम और बढ़ेगा और किसी बात को लेकर मन में शंका है.शुभ रंग: संतरीशुभ अंक: 6

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रोजगार में वृद्धि होगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. परिवार की चिंता रहेगी. लाभ होगा.अस्वस्थता का अनुभव करेंगे.ऑफिस के काम में कम मन लगेगा और आपका पूरा ध्यान कल की प्लानिंग में रहेगा.शाम के समय कही बाहर जाने का प्लान भी कर सकते हैं.

शुभ रंग: नीला
शुभ अंक: 8

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.घर-बाहर अशांति रह सकती है. प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा के योग बनेंगे. कुछ कष्ट होने की संभावना.स्कूल के दोस्तों का साथ मिलेगा लेकिन आपके टीचर आपसे खुश नहीं होंगे. ऐसे में पूरी मेहनत करे और परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आए.

शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 2

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा जंक्शन पर  चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच संख्या S-2 मे वर्थ – 09 शीट के नीचे रखे बैग कछुये बरामद किए गए है।कछुये देवरिया से कलकत्ता बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। कुल 161 कछुये बरामद हुये हैं। इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। 

उप निरीक्षक प्रमोद कुमार साथ CT अमित कुमार त्रिपाठी रे.सु.ब./छपरा, तथा स.उ.नि. जय प्रकाश सिंह, स.उ.नि. राजीव कुमार DPC हरेंद्र यादव, सत्येंद मण्डल, PTC प्रवीण चौधरी व महिला सिपाही विमला कुमारी रा.रे.पु./छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15050 पूर्वांचल एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर समय 15.44 बजे आगमन के पश्चात निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-2 मे वर्थ – 09 शीट के नीचे कई वजनी बैग दिखाई दिए। जिनके सम्बन्ध मे उक्त वर्थ पर बैठे व्यक्ति का होना आस पास बैठे यात्रियों ने बताया। उक्त सभी बैगो को उसी व्यक्ति से खुलवाकर चेक किया गया तो उनमे कछुये थे।

उक्त व्यक्ति को सभी 4 पिट्ठू बैग व 01 अदद थैला के साथ PF पर नीचे उतारकर नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार पिता बुलाकी नि. ग्राम पकड़ी थाना देहात कोतवाली जिला सुल्तानपुर (उ. प्र.) उम्र 18 वर्ष बताया, तथा बताया कि यह सभी कछुये देवरिया से कलकत्ता लेकर बेचने जा रहा था। उक्त सभी बैगो व थैले को खोलकर चेक किया तो कुल 161 कछुये बरामद हुये।

मौक़े पर फर्द जप्ती तैयार कर संबंधित वन्य विभाग छपरा को सूचित किया गया। तदपश्चात् वन्य विभाग छपरा के आने पर फर्द सुपुर्दगीनामा तैयार कर उक्त गिरफ्तार शुदा तस्कर व्यक्ति का बरामद सभी 161 अदद कछुये को अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। जहाँ उक्त के बावत वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 कि धारा- 9,40,48,50,51 के अंतर्गत विरुद्ध सूरज कुमार दि. 04.01.23 मुकदमा दर्ज किया गया। 

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई स्थानांतरित कर दिया है, जहां उनके घुटने और टखने में लगी लिगामेंट की चोटों का व्यापक इलाज होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंत को आज मुंबई स्थानांतरित किया गया है। ऋषभ को लिगामेंट की चोटों के निदान और उपचार के लिए मुंबई में स्थानांतरित किया जा रहा है। उम्मीद है कि उनका उपचार बीसीसीआई के पैनल में शामिल प्रसिद्ध खेल आर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में होगा।

25 वर्षीय पंत एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए जब वे दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे, लेकिन एनएच-58 राजमार्ग पर वह नियंत्रण खो बैठे और डिवाइडर से टकरा गए। पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोटें थीं।

बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों दोनों की शादी की खबरें हर तरफ छाई हुईं हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन अक्सर दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा जाता है।

दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि कई बार इनकी शादी को लेकर फर्जी खबरें और तारीख भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब उनकी शादी का पूरा प्लान लीक हो चुका है। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी हल्दी, मेंहदी और शादी के अलावा गेस्ट लिस्ट की भी पूरी जानकारी सामने आ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल फोर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं। इससे पहले हल्दी, संगीत और मेंहदी 4 और 5 फरवरी को होगी जबकि दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस शादी में करण जौहर और अश्विनी यार्डी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि ये दोनों सिद्धार्थ और कियारा के बहुत करीब हैं। वहीं विक्की कौशल, कटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, जैकी भगनानी और उनकी गर्लफ्रेंड रकुलप्रीत सिंह को भी इनवाइट किए जाने की संभावना है। शादी के बाद मुंबई में कपल का ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। मल्होत्रा और आडवाणी फैमिली ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों की अफेयर की ख़बरें भी जोर-शोर से चलने लगी। शेरशाह की रिलीज के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। दोनों की केमेस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है और दोनों को एक होते हुए देखना चाहते हैं।

गुवाहाटी: दिल्ली से त्रिपुरा जा रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विमान की गुवाहाटी के बोरझार में घने कोहरे की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। शाह ने यहां के एक होटल में रुके हैं।

बताया गया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह त्रिपुरा जा रहे थे। उन्हें वहां होने वाली दो रथयात्राओं का शुभारम्भ करना था। उनके विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। बुधवार देर रात घने कोहरे के कारण गृह मंत्री शाह के विमान को गुवाहाटी के बोरझार स्थित गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लैंड कराया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री हवाई अड्डे पर अमित शाह के स्वागत के लिए पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री स्थानीय एक होटल में रुके हैं।

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थन क्षेत्र के गुदरी बाजार में दुकानों में चोरी के मामले पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने घटना वाली जगह पर मुआयना किया. इस दौरान विधायक से दुकानदारों ने चोरी हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया.

मौके पर मौजूद भगवान बाजार थाना के अधिकारी से गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारी से दूरभाष पर घटना की पुनरावृति न हो इस पर ध्यान देने को कहा.

विधायक ने स्थानीय दुकानदारों से कहा की प्रशासन से बात हुई है उन्हें निर्देशित किया गया है लेकिन जरुरत है व्यवसाइयों को आपसी सजगता का भी. सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक है लेकिन एनडीए मजबूती से हर वर्ग के साथ खड़ा है।  इसलिए घबराने की जरुरत नहीं. क्राइम पर अंकुश नहीं लगा तो विरोध भी जारी रहेगा. व्यापारी वर्ग को घबराने की जरुरत हर कदम पर आपका विधायक आपके साथ है.

Chhapra: घने कोहरे एवं सर्द हवाओं ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया। जिला में तेज पछुआ सर्द हवाओं एवं घने कोहरे के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया। वही अचानक तापमान गिरने से लोग ठंड से उतरते हुए नजर आए।

चाय की चुस्की एवं अलाव के सहारे सुबह एवं शाम का समय लोगों ने व्यतीत किया। सुबह से लेकर शाम तक चाय की दुकानों को लोग ठंड भगाने के लिए चाय की चुस्की का सहारा लेते देखे गए। सुबह घने कोहरे के कारण खेती बारी से लेकर बाजारों में दुकानदारों को परेशान कर रही है। घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी खुले में दुकान लगाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को हो रही है। वहीं खेती बारी में पटवन एवं दवाओं का छिड़काव का कार्य प्रभावित हो रहा है।

किसानों ने कहा कि घने कोहरे के कारण शीत लहर जैसा माहौल हो रहा है। जिससे खेतों में काम करना मुश्किल हो चुका है । खेतिहर मजदूर खेतों में काम करने से कतरा रहे हैं। पिछले दिनों से चल रही पछुआ हवा से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। बढ़ते ठंड के कारण लोगों का दैनिक जनजीवन प्रभावित हो गया है। ठंड के कारण सड़के सुनसान हैं और जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार इसलिए यात्रा पर निकल रहे हैं कि उन्हें तुरंत कुर्सी न छोड़नी पड़े। वे किसी न किसी बहाने 2025 तक तेजस्वी यादव की ताजपोशी टालते रहेंगे।

मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के प्रति “शिखंडी, नाइट-वॉचमैन, तानाशाह ” जैसे शब्दों का प्रयोग कर पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। राजद ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह के खिलाफ यदि देर से कोई कार्रवाई हुई भी, तो सिर्फ दिखावा होगी।सुधाकर सिंह और जगदानंद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एजेंडे पर ही काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि जगदानंद सिंह ने ” बड़ी चीज हासिल करने के लिए छोटी चीजों का त्याग करने ” का इशारा नीतीश कुमार के लिए ही किया था।

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के एक बयान का समर्थन करते हुए मोदी ने कहा है कि सुधाकर सिंह की यह बात तर्कसंगत है कि जो राज्य विकसित होने के लिए साधनों की कमी का रोना रोता हो और विशेष राज्य की मांग के लिए केंद्र सरकार के सामने खड़ा हो, उसे अपने मुख्यमंत्री के लिए 300 करोड़ का जेट विमान खरीदने के फैसला नहीं करना चाहिए।