छपरा नगर निगम के नव नियुक्त वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिलाई शपथ

Chhapra: को सारण जिलान्तर्गत छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सारण राजेश मीणा ने समाहरणालय सारण, सभागार में शपथ दिलवाई.

इस अवसर पर नवनियुक्त वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद को जिलाधिकारी के द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए सम्बोधन में छपरा नगर निगम के विकास की प्रतिबद्धता की बात बताई.

बताया गया कि सभी को मिलकर छपरा नगर निगम के चौमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयास करना होगा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन सम्पूर्ण जिला के विकासात्मक कार्यों को ससमय पूरा करने हेतु कृत संकल्पित है.

बाइक चोरी कर भाग रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने तुरंत धर दबोचा, बाइक बरामद

Chhapra: भगवान बाजार थाना पुलिस ने जांच के दौरान बाइक चोरी कर भाग रहे तीन अपराधियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा. पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद निशानदेही पर अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की है.

इस आशय की जानकारी देते हुए भगवान बाजार थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भगवान बाजार थानांतर्गत नल जल योजना गंडक काॅलोनी स्थित पानी टंकी के कर्मचारी द्वारा, थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना के दूरभाष पर सूचित किया गया कि गंडक काॅलोनी से मेरा हीरो ग्लैमर ब्लू ब्लैक रंग का मोटरसाईकिल BR 32Z 2023 को तीन अपराधकर्मी चोरी कर के भाग रहे है. उक्त दूरभाषीय सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकिल चोरी कर भाग रहे तीनों अपराधकर्मियों को चोरी के मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके निशानदेही पर चोरी के एक अन्य मोटरसाईकिल BR 01BK 0576 हीरो पैशन ब्लैक कलर का बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों से सघन पूछताछ की जा रही है.

रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ परिषद नहीं करेगी बर्दाश्त

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का पुतला फूंका व विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर बिहार प्रदेश के सह मंत्री अपराजिता सिंह व विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा की शिक्षा मंत्री सस्ती लोकप्रियता व कुंठित मानसिकता के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारों पर बार-बार हिंदू संस्कृति व हिंदुओं के राम चरित्र मानस जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान कर हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो परिषद व समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेगें.

बिहार में बढ़ते शैक्षणिक अराजकता,भ्रष्टाचार लूट खसोट, बेरोजगारी, बांग्लादेशी घुसपैठ आदि जैसे विकराल समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए शिक्षा मंत्री बयान दे रहे हैं.

शिक्षा मंत्री को दिए गए बयान को वापस लेते हुए शीघ्र माफी मांगे और मुख्यमंत्री ऐसे मंत्री को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें अन्यथा पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन होगा.

इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, रोहित गिरी अभय कुमार, प्रिंस कुमार अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, हिमांशु कुमार, अकाश कुमार बादल, रोहित कुमार, गुलशन कुमार, चरण कुमार, अवधेश कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में छपरा विधानसभा से पांच सौ समर्पित कार्यकर्ता सम्मलित होंगे : अल्ताफ

कार्यक्रम में पूर्व सांसद शरद यादव जी को दो मिनट का मौन रख कर जदयू कार्यकर्ता द्वारा श्रधांजलि दी गई

Chhapra: जदयू जिला कार्यालय डाकबांग्ला रोड छपरा में छपरा विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम छपरा, सदर प्रखण्ड एवम रिविलगंज प्रखण्ड के समर्पित कार्यकर्ताओ का बैठक आहूत की गई. बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की 24 जनवरी को बापू सभागर पटना में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार बैठक की तिथि की घोषणा की गई.

10 जनवरी को बनियापुर,

13 जनवरी को नगर निगम छपरा, रिविलगंज, सदर प्रखण्ड,

16 जनवरी को एकमा विधानसभा के एकमा एवम लहलादपुर मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखण्ड,

17 जनवरी को अमानर विधानसभा के अमनौर, मेकर तरैया विधानसभा के इसुआपुर, पानापुर, तरैया बनियापुर विधानसभा के मशरख प्रखण्ड

18 जनवरी को मरहौरा, नगरा,

19 जनवरी को परसा विधानसभा के दरियापुर, परसा सोनपुर विधानसभा के सोनपुर, दिघवारा

20 जनवरी को गरखा विधानसभा के गरखा

21 जनवरी को मांझी विधानसभा के मांझी प्रखण्ड में कार्यक्रम होगा.

आगे अल्ताफ आलम ने पूर्व सांसद शरद यादव के निधन पर सोक ब्यक्त करते हुए कहा की एक समाजवाद के चिंतक का अंत हो गया. इनके निधन से सभी को अपूरणीय क्षति हुई है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह एवम संचालन पवन सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिंह, अरशद परवेज, जयप्रकाश यादव, महेश सिंह, डॉo अशोक कुशवाहा, चंद्रभूषण पंडित, अब्दुल रहीम राईंन, सुनील सिंह कुशवाहा, पशुप्तिनाथ पटेल, डॉo इंद्रकांत विश्वकर्मा, काजिम रजा रिजवी, रविंद्र सिंह, नासीर हैदर, छठीलाल प्रसाद, गुड्डू खान, दिलीप ठाकुर, प्रभास संकर, बर्जेश सिंह, मोo परवेज, रमेश किशन, संजीव सिंह, ओमनाथ भारती, कौशल किशोर सिंह, जहाँगीर आलम मुन्ना, अमजद अली, कुमारी गुड्डी जायसवाल, तन्नू सिंह उपस्थित रही.

सिताबदियारा में जरूरत को समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

Chhapra: सिताबदियारा में गरीब जरूरतमंद परिवार को समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने भोजन सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी मुश्किलों को कम किया. शुक्रवार को समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह द्वारा आटा, चावल,आलू, प्याज, रिफाइंड तेल, मशाला के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

इस आशय की जानकारी देते हुए धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों सड़क दुर्घटना में सिताबदियारा निवासी सुनील महतो की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक का परिवार बेहद ही गरीब है इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई. जिसके उपरांत मृतक के श्राद्धकर्म को लेकर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई.

रिविलगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद समेत पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया।

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी परीक्षा जेईई मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने से पहले गुरुवार रात को विद्यार्थियों को आवेदन में करेक्शन का अवसर दिया गया। इससे ऐसे स्टूडेंट ने राहत की सांस ली है, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर दी थी। आवेदन में करेक्शन 14 जनवरी रात 11 बजे तक कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार विद्यार्थी आवेदन में भरी गई जानकारी माता-पिता का नाम, कक्षा 10 व 12 की जानकारी, कैटेगरी संबंधित जानकारी, सेंटर सिटी में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिनका आधार नम्बर आवेदन करने के दौरान वैरिफाई हो चुका है, वे स्वयं के नाम, जन्म दिनांक, लिंग में बदलाव नहीं कर सकते। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका आवेदन के दौरान आधार वैरिफाई नहीं हुआ है, वे अपनी जन्म दिनांक व लिंग में बदलाव कर सकते हैं। नोटिस में लिखा गया है कि 13 जनवरी से 14 जनवरी रात 11 बजे तक ही करेक्शन किया जा सकेगा। सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वो वेबसाइट पर जाकर संबंधित जानकारियां दुरुस्त करें। साथ में ये भी लिखा गया है कि जो इस बार नहीं कर पाए उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।

जेईई मेन 2023 के पहले सेशन के लिए आवेदन के अंतिम दिन भी विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाया। इसके आधार पर यह तय हो गया है कि एग्जाम में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा रहने वाली है। बीते साल पहले सेशन में 8 लाख 72 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि इस साल 9 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। करीब 38,000 विद्यार्थी इस बार ज्यादा आवेदन कर चुके हैं। अप्रैल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दोबारा फरवरी माह में आवेदन करना होगा।

वस्तु स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि फरवरी में पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए करीब 2 लाख विद्यार्थी नए रजिस्ट्रेशन से आवेदन करते हैं, तो इस वर्ष जेईई-मेन दोनों सेशन में मिलाकर यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख तक पहुंच सकती है। मेन परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक 14 पारियों में होगी।

Chhapra:  विद्या भारती विद्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व छात्र डॉ आशुतोष कुमार दीपक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

सम्मेलन में प्रधानाचार्य अपने संबोधन में भैया बहनों को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्व छात्र विद्या भारती के धरोहर है। इस धरोहर को बनाए रखने के लिए विद्या भारती ने प्रत्येक वर्ष ऐसे सम्मेलन का आयोजन करता रहा है। विद्या भारती विश्व में सबसे बड़ी शैक्षणिक संगठन के रूप में उभर चुकी है। विद्या भारती के माध्यम से अभी पूरे देश में 14000 विद्यालय और जिसके अंदर 3.2 मिलियन भैया बहन अध्ययन कर रहे हैं ।

इस सम्मेलन में पूर्व छात्र का एक समिति का गठन हुआ। जिसके संयोजक डॉ आशुतोष कुमार दीपक एवं सह संयोजक सुरभित दत्त एवं धनंजय कुमार और इनके सदस्य गौरव कुमार अरविंद यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, उषा कुमारी एवं जया निधि को बनाया गया।

इस सम्मेलन के द्वितीय सत्र में पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण को सबको समक्ष रखते हुए बताया कि हमारे विकास में इस विद्यालय का अहम योगदान है, जो अन्य विद्यालय में नहीं मिलता है। सभी ने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया।

इस सम्मेलन के अंत में पूर्व छात्र समिति के सह संयोजक धनंजय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन हुआ और सम्मेलन का समापन शांति मंत्र के द्वारा हुआ।

इस सम्मेलन में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रमुख अनिल कुमार आजाद ने दी । 

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने पहली बार जोशीमठ की भूगर्भीय हलचल (भू-धंसाव) की सैटेलाइट तस्वीर जारी की हैं। यह प्रारंभिक तस्वीरें काटरेसैट-2एस सैटेलाइट से ली गई हैं। जोशीमठ समुद्र तल से करीब 6000 फीट की ऊंचाई पर बसा है। यह धार्मिक, एतिहासिक और सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। जोशीमठ भूकंप जोन 5 में वर्गीकृत है।

इसरो की इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जोशीमठ का कौन सा हिस्सा धंसने वाला है। इसरो ने अपने सैटेलाइट से जोशीमठ की आपदा का जायजा लिया है। इसकी तस्वीरें डराने वाली हैं। इन तस्वीरों पर पीला रंग सेंसेटिव जोन है। इस पीले घेरे में पूरा शहर आता है। इसरो ने आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर की तस्वीर भी जारी की है।

सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रही लाल रंग की धारियां सड़कें हैं। नीले रंग का घेरा जोशीमठ के नीचे का ड्रेनेज सिस्टम है। जोशीमठ के मध्य भाग को लाल रंग के गोले में दशार्या गया है। यह सबसे ज्यादा भू-धंसाव प्रभावित है। इस धंसाव का ऊपर हिस्सा जोशीमठ औली रोड पर मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि जोशीमठ में इस समय हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र और उत्तराखंड सरकार लोगों को पहले सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रही है। यहां का बड़ा इलाका असुरक्षित घोषित किया गया है।

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया। इसकी सूचना गुरुवार देर रात उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने ट्वीट कर दी।

फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार शरद यादव को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उनकी शरीर में कोई मूवमेंट नहीं थी। एसीएलएस प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सीपीआर दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में जेडीयू से उनका मतभेद हो गया था जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) पार्टी बनाई। शरद यादव ने 1999 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री का जिम्मा संभाला था। वह सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे।

दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक ट्वीट किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले सत्तर के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शोक संदेश में कहा कि वरिष्ठ राजनेता, पूर्व सांसद शरद यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। वे विलक्षण प्रतिभा वाले महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने वंचितों–शोषितों के दर्द को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है। परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं देश के बड़े वरिष्ठ नेता श्री शरद यादव जी के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की समस्याओं को पुरज़ोर तरीक़े से उठाया। आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया। उनके निधन से भारतीय राजनीति की एक प्रभावी आवाज़ ख़ामोश हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि शरदजी के साथ मेरा बड़ा लंबा और बेहद आत्मीय संबंध रहा है। स्वभाव से बेहद सरल और बेबाक़ शरदजी का निधन एक बड़ी क्षति है। दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ओम् शांति!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष, श्री शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूं। एक पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर, उन्होंने समानता की राजनीति को मज़बूत किया। उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएँ।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शरद यादव के निधन पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा कि महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

उल्लेखनीय है कि जनता दल यूनाइडेट (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को निधन हो गया है। वे 75 वर्ष के थे। गुरुग्राम के फ़ोर्टीस अस्पताल में उन्होंने आख़िरी सांस ली।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) गंगा विलास क्रूज यात्रा को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज यात्रा की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच गए। कोलकाता से 22 दिसंबर को रवाना गंगा विलास लग्जरी क्रूज मौसम खराब होने की वजह से तीन दिन की देरी से मंगलवार को यहां पहुंचा। 51 दिनों के एडवेंचर सफर पर निकला दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाला गंगा विलास क्रूज बांग्लादेश से गुजरने के बाद असम के बह्मपुत्र नदी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।

यह क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदियां पड़ेंगी। क्रूज बंगाल में गंगा की सहायक और दूसरे नामों से प्रचलित भागीरथी, हुगली, बिद्यावती, मालटा, सुंदरवन रिवर सिस्टम, वहीं बांग्लादेश में मेघना, पद्मा, जमुना और फिर भारत में ब्रह्मपुत्र से असम में प्रवेश करेगा।

दुनिया की सबसे बड़ी रिवर क्रूज यात्रा से शुक्रवार को काशी के पर्यटन के क्षेत्र में और एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। इससे भारत की अन्य नदियों में भी रिवर क्रूजिंग के बारे में जागरुकता बढ़ेगी। वाराणसी में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रिवर क्रूज गंगा विलास के उद्घाटन के साथ काशी नए युग में प्रवेश करेगी। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर श्रीकाशी विश्वनाथधाम में आयोजित सरिता-‘गंगा की स्वर समता’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा- “लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। विविधता में एकता के प्रतीक, ये सभी पर्व भारतीय संस्कृति के वाहक हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी देशवासियों के बीच प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन को ओर अधिक मजबूत बनाएं।”

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट संदेश में कहा- “लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल, उत्तरायण और पौष पर्व के शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। जैसे ही सूर्य उत्तरायण में अपनी उत्तर दिशा की यात्रा पर निकलता है, हम देश भर में अपने फसल के मौसम को प्रकृति की उदारता के लिए उल्लास और गहरी कृतज्ञता के साथ मनाते हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत में अलग-अलग नामों से जाने जाने वाले ये त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता में निहित आवश्यक एकता के प्रतीक हैं। यह त्यौहारों का मौसम हमारे सभी नागरिकों के लिए समृद्धि, शांति और खुशी लाए, और हमें जोड़ने वाले सद्भाव और भाईचारे के बंधन को और मजबूत करे।