अपनी मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे बीटीएससी उम्मीदवारों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना: पटना में पुलिस ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) उम्मीदवारों पर गुरुवार को लाठीचार्ज किया है।
इन उम्मीदवारों का रिजल्ट 4 साल से पेंडिंग है। इसे जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से ये सड़कों पर उतरे थे। दिन के एक बजे ये उम्मीदवार भाजपा ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को वहां से हटाया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
सभी उम्मीदवार राजद-जदयू और भाजपा ऑफिस का घेराव करने निकले थे। ये उम्मीदवार पहले भाजपा ऑफिस जा रहे थे। इस प्रदर्शन को लेकर सभी पार्टियों के ऑफिस के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के जूनियर इंजीनियर पद की परीक्षा देने के बाद भी उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आज उनका सब्र टूट गया और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गए।