पटना: पटना में पुलिस ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) उम्मीदवारों पर गुरुवार को लाठीचार्ज किया है।

इन उम्मीदवारों का रिजल्ट 4 साल से पेंडिंग है। इसे जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से ये सड़कों पर उतरे थे। दिन के एक बजे ये उम्मीदवार भाजपा ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को वहां से हटाया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

सभी उम्मीदवार राजद-जदयू और भाजपा ऑफिस का घेराव करने निकले थे। ये उम्मीदवार पहले भाजपा ऑफिस जा रहे थे। इस प्रदर्शन को लेकर सभी पार्टियों के ऑफिस के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के जूनियर इंजीनियर पद की परीक्षा देने के बाद भी उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आज उनका सब्र टूट गया और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गए।

सारण: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से मद्यनिषेध विभाग ने स्कैनर के माध्यम से 55 लाख रुपये मूल्य की शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शराब के साथ पकड़े गए कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रथम दृष्ट्या सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ हमारी टीम जांच कर रही है। इकोनॉमिक ट्रांससेफ लॉजेक्टिक कंपनी के कागजात पर लुधियाना के पांडेय ट्रेडर्स से सिलीगुड़ी के आरपी ट्रेडिंग कंपनी को समान भेजा जा रहा था। इसमें संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मद्यनिषेध विभाग को भ्रमित करने के लिए कंटेनर में सामान पैक करने का मटेरियल होने की बिल्टी तैयार की गई थी। शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर और छपरा में देनी थी।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि आज सुबह मांझी चेक पोस्ट पर इस खेप को पकड़ा गया। कंटेनर से 278 कार्टून शराब बरामद की गई। इसका बाजार मूल्य 55 लाख रुपये है। इसे मद्यनिषेध विभाग द्वारा मांझी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। कंटेनर को रोके जाने के बाद ड्राइवर द्वारा ट्रांसपोर्ट का ओरिजनल कागजात दिखाया गया। लेकिन स्कैनर से स्कैन करते ही सभी को सच दिख गया। सीलबंद कंटेनर के बीचों बीच भारी संख्या में शराब लदी हुई थी।

शराब के साथ पकड़े गए ड्राइवर ने बताया कि शराब का ट्रांसपोर्ट बिल्टी चंडीगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक का बनाया गया था। ट्रांसपोर्ट के ओरिजनल कागजात के आधार पर पुलिस और मद्यनिषेध विभाग को भ्रामित करने का प्लान था। ड्राइवर को डिलीवरी का स्थान हरियाणा में बैठे शराब तस्कर द्वारा फोन पर बताया जा रहा था।

पटना: सासाराम में गुरुवार को मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा करंवदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल रूट पर है। मालगाड़ी डीडीयू से गया की तरफ जा रही थी, तभी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे की वजह क्या है, यह अभी साफ नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे से मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई है इसलिए यात्री ट्रेनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि माल ढुलाई वाला डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप तथा डाउन दोनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस हादसे के बाद रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेलवे के माल ढुलाई वाले लाइन के परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

पटरी से उतरने वाली मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे। मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे लाइन से उतर कर आसपास के खेतों में देखे गए। रेल अधिकारी का कहना है कि शाम तक दोनों लाइन को सामान्य कर लिया जाएगा।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार को असम पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अब असम पुलिस दिल्ली कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब वे इंडिगो के विमान से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो भी जारी किया। श्रीनेत ने कहा पवन खेड़ा को असम पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। सरकार बताए कि उन्होंने कौन सा ऐसा जुर्म किया है कि उन्हें इस तरह से रोका गया है?

इसी बीच इंडिगो ने भी अपने बयान में कहा है कि एक यात्री को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाली फ्लाइट से उतार दिया है। कुछ अन्य यात्रियों ने भी अपनी मर्जी से उतरने का फैसला किया। हम संबंधित अधिकारियों की सलाह का पालन कर रहे हैं। जिसके चलते उड़ान में अभी देरी है।

उल्लेखनीय है कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में असम पुलिस ने पूछताछ के लिए खेड़ा को हिरासत में लिया है। असम पुलिस के आईजीपी एलएंडओ प्रशांत कुमार भुइयां ने अपने बयान में कहा कि असम पुलिस के कहने पर दिल्ली पुलिस से पवन खेड़ा को रोका है। हमारी टीम उनसे पूछताछ करना चाहती है।

भोपाल: खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए आज से सप्ताह रोमांचकारी रहने वाला है। इसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। आज की शाम सूर्य के विदा लेते ही पश्चिम में हंसियाकार चंद्रमा के साथ चमकते शुक्र और बृहस्पति ने खगोले प्रेमियों का मन मोह लिया।

दरअसल, आकाशमंडल के दो ग्रह गुरू और शुक्र एक-दूसरे के नजदीक आ रहे हैं। बुधवार को इनकी नजदीकी आने की शुरुआत हुई और चंद्रमा इनके मिलन का गवाह बना। यह दोनों ग्रह आगामी एक सप्ताह में प्रतिदिन करीब आते जाएंगे और अंत में एक दूसरे में समाए से नजर आएंगे।

भोपाल की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी का पड़ौसी ग्रह शुक्र जो कि आज पृथ्वी से लगभग 21 करोड़ किलोमीटर दूर रहते हुये माईनस 3.9 मैग्नीट्यूड से चमक रहा था और उसके ऊपर बृहस्पति ग्रह स्थित था, जो कि लगभग 85 करोड़ किलोमीटर दूर रहते हुये माईनस 2.11 मैग्नीट्यूड से चमक रहा था। इन दोनों चमचमाते ग्रहों के बीच हंसियाकार चंद्रमा था जो कि इन दोनों ग्रहों के होने जा रहे मिलन की सूचना दे रहा था।

सारिका ने बताया कि आने वाले 7 दिनों तक जब इन ग्रहों को देखेंगे, तो ये हर शाम पास आते दिखेंगे और अंत में दोनों एक-दूसरे में समाये से दिखने लगेंगे। इस घटना को खगोल विज्ञान में कन्जक्शन कहा जाता है। हालाकि, चंद्रमा तो इनकी पहचान बताकर आगे बढ़ता जाएगा। आसमान में यह नजारा रात आठ बजे तक देखा जा सकेगा।

 

इनपुट एजेंसी से

आज का पंचांग
दिनाँक 23 /02/2023 गुरुवार,फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि चतुर्थी,सुबह 01:33 उपरांत पंचमी 24 फरवरी 2023) ,नक्षत्र रेवती,सुबह 03:44 उपरांत अश्वनी (24 फरवरी 2023) चन्द्र राशि मीन,सुबह 03:44 उपरांत मेष ( 24 फरवरी 2023 ),विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:18 सुबह,सूर्यास्त 05:48 संध्या,चंद्रोदय 08 :23 सुबह,चंद्रास्त 09:07 संध्या,लगन मकर 05:50 सुबह उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया ,दिन चौघड़िया,शुभ 06:18 सुबह 07:45 सुबह,रोग 07:45 सुबह 09:11 सुबह,उद्देग 09:11 सुबह 10:37 सुबह,चर 10:37 सुबह 12:03 सुबह लाभ 12:03 सुबह 01:29 दोपहर,अमृत 01:29 दोपहर 02:55 दोपहर,काल 02:55 दोपहर 04:21 शाम,शुभ 04:21 शाम 05:47 शाम,राहुकाल:,दोपहर 01:29 से 02:55 दोपहर
अभिजित मुहूर्त ,सुबह 01:29 से 02:56 दोपहर,दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें.आज का दिन आपके लिए नयी सफलताओं को अर्जित करने वाला होगा तथा करियर को एक नयी उड़ान मिलेगी. नौकरी में आपको लेकर सकारात्मक छवि बनेगी जो भविष्य के लिए कारगार सिद्ध होगी.
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. शारीरिक हानि की आशंका बनती है.आज के दिन कई विकल्पों में से एक का चुनाव करना होगा अन्यथा सभी के बीच में फंसकर रह जाओगे. पारिवारिक जीवन में सुख की अनुभूति होगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज उन्हें कुछ ऐसी बात पता चल सकती हैं जो कि पता नही चलनी चाहिए. इससे रिश्तों में दूरियां बहुत बढ़ सकती हैं.
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. मान-सम्मान मिलेगा.आज के दिन आपको अपने करियर व व्यापार में सफलता प्राप्त होगी तथा आप नयी ऊँचाइयों को छुएंगे.
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है. व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा. धन प्राप्ति सु्गम होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी.बहुत समय से अटकी योजनाएं आज के दिन पूरी हो सकती हैं. मन प्रसन्नचित्त रहेगा तथा सभी इच्छाएं पूर्ण होगी.
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. व्यावसायिक प्रवास हो सकता है.पारिवारिक जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा. घर में शांति की कमी रहेगी.
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कार्य के प्रति उत्साह रहेगा. जल्दबाजी न करें.भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी.अपने पिता के साथ वैचारिक मतभेद सामने आ सकते हैं.घर के किसी काम को लेकर मन में शंका रहेगी लेकिन घर के ही बड़े-बुजुर्गों का साथ आपको मिलेगा.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है. व्यवस्था में मुश्किल होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. गुस्से पर काबू रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. आपको पहले से ज्यादा जागरूक और अलर्ट रहने की आवश्यकता पड़ेगी. दांपत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी. प्रेम जीवन प्रगाढ़ बनेंगे तथा सबकुछ सुचारू रूप से चलेगा.
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.दोस्तों की खराब संगत के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.ऐसे में आपको उस ओर ध्यान ना देते हुए अपने काम से काम रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा स्थिति और बिगड़ जाएगी.
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है.भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा. गुस्से पर काबू रखें.आज के दिन काम के साथ-साथ थोड़ा आराम करने की आवश्यकता हैं अन्यथा आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता हैं.
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आय में सुगमता रहेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा.व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता बढ़ेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आनंद और उल्लास के साथ जीवन व्यतीत होगा.ग्रहों का प्रभाव कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने की प्रबल संभावना हैं.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. मनचाही नौकरी मिलने के संकेत हैं. कहीं से अच्छे ऑफर हाथ में आ सकते हैं जो मन को खुश करेंगे. किसी भी बड़े निर्णय को लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार-विमर्श अवश्य कर ले ताकि बाद में कोई पछतावा ना रहे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे पहली कक्षा (ग्रेड-1) में दाखिले की न्यूनतम उम्र छह साल करें। केंद्र ने राज्यों से पूर्व-स्कूली शिक्षा (डीपीएसई) पाठ्यक्रम में दो साल का डिप्लोमा डिजाइन करने और चलाने की प्रक्रिया शुरू करने का भी अनुरोध किया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 देश के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में ‘बुनियादी स्तर’ पर बच्चों के सीखने की शक्ति और समझ विकसित करने की सिफारिश करती है। पहले यानी मूलभूत चरण में सभी बच्चों (3 से 8 वर्ष के बीच) के लिए पांच साल सीखने के अवसर होते हैं, जिसमें तीन साल की प्री-स्कूल शिक्षा और दो साल की प्रारंभिक प्राथमिक ग्रेड- I और ग्रेड- II शामिल हैं।

मूलभूत चरण में सबसे महत्वपूर्ण कारक योग्य शिक्षकों की उपलब्धता है, जो विशेष रूप से आयु और विकासात्मक रूप से उपयुक्त पाठ्यक्रम और शिक्षा शास्त्र में प्रशिक्षित हैं। फाउंडेशनल स्टेज के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ-एफएस) भी हाल ही में यानी 20 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया है।

इस दृष्टि को पूरा करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रवेश प्रदान करने के लिए छह साल की आयु के निर्देश दोहराये हैं।

राज्यों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में प्रीस्कूल शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा (डीपीएसई) पाठ्यक्रम तैयार करने और चलाने की प्रक्रिया शुरू करें। पाठ्यक्रम को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा डिजाइन किए जाने और एससीईआरटी की देखरेख और पकड़ में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के माध्यम से चलाने की उम्मीद है।

Chhapra: शहर के दौलतगंज में समाजसेवी आशीष रंजन चंद्रवंशी के द्वारा स्व० रीना देवी स्मृति तृतीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में जरुरतमन्द लोगों ने जांच कराया। शिविर में ईएनटी, डेंटल, ऑर्थो और जेनरल फ़िजिसियन उपस्थित रहें।

आयोजक आशीष रंजन चंद्रवंशी ने बताया कि माँ की पुण्यतिथि पर विगत तीन वर्षों से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते या रहें हैं ताकि जरुरतमन्द लोगों की जांच कराई जा सके। इस अवसर पर लगभग 400 लोगों की जांच की गई। साथ ही सभी को चिकित्सीय परामर्श और दवाइयाँ भी दी गईं। इस अवसर पर प्रीतम यादव, गुड्डू चंद्रवंशी समेत कई लोगों उपस्थित थें।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय सेना के चीन से युद्ध नहीं कर सकने की बात कह कर उनके शौर्य का अपमान किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विदेश मंत्री ने बीते दिनों एक न्यूज एसेंजी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत चीन से युद्ध नहीं कर सकता, क्योंकि चीन हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ऐसा कहना देश की सेना और उनके शौर्य का अपमान है। ऐसे बयान सेना के मनोबल को गिराते हैं। जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला है, वह चिंताजनक है।

श्रीनेत ने कहा कि एस. जयशंकर विदेश मंत्री के रूप में विफल रहे हैं। बीते तीन वर्षों में चीनी घुसपैठ बड़ा है। श्रीलंका सहित भूटान के मसले पर हम विफल हैं। भारत में बीते तीन वर्षों से यूएस का कोई एम्बेसडर नहीं है।

आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत-चीन सीमा विवाद मुद्दे पर संसद में कोई जवाब नहीं दिया। मोदी सरकार को सदन में बताना चाहिए कि चीन मुद्दे के समाधान के लिए उनकी क्या योजना है।

नई दिल्ली, 22 फरवरी:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के 22वें विधि आयोग के कार्यकाल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी है।

विधि आयोग एक गैर-सांविधिक निकाय है। इसका गठन भारत सरकार द्वारा समय-समय पर किया जाता है। आयोग मूल रूप से 1955 में गठित किया गया था और समय-समय पर इसका पुनर्गठन किया जाता है।

वर्तमान में 22वें विधि आयोग का कार्यकाल 20 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। विभिन्न विधि आयोग देश के कानून के प्रगतिशील विकास और संहिताकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम रहे हैं। विधि आयोग ने अब तक 277 रिपोर्ट प्रस्तुत की हैं।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ‘यूपी में का बा…’ गीत गाकर सुर्खियां बटोरने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर को कानपुर जिले की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को 160 सीआरपीसी का यह नोटिस मंगलवार रात दिल्ली स्थित घर पर सौंपा। इसका जवाब न देने पर नेहा पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।

उल्लेखनीय है कि मड़ौली गांव में मां-बेटी के जिंदा जलने की घटना के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक और यूटूब चैनल से यूपी में का बा समेत कई गाने पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा था। सीओ (अकबरपुर) प्रभात कुमार ने बताया कि विभिन्न ट्वीट और मौखिक शिकायतें मिली थींं कि नेहा के गानों से समाज में भेदभाव और वैमनस्यता फैल रही है।

इसका संज्ञान लेकर नोटिस के माध्यम से तीन दिन के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस में पूछा गया है कि क्या इंटरनेट मीडिया के जिन प्लेटफार्म पर यह गाने पोस्ट किए गए उन्हें वह खुद चलाती हैं या कोई और। पुलिस ने यह भी पूछा है कि जिन गीतों को गाया है वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने लिखकर दिए हैं। इनके लिखने और गाने का आधार क्या है। प्रभात कुमार का कहना है कि स्पष्टीकरण न देने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

आज का पंचांग
दिनाँक 22/02/2023 दिन बुधवार,फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि तृतीय,सुबह 03:24 उपरांत चतुर्थी नक्षत्र पूर्वभाद्रपद,सुबह 06:38 उपरांत,चन्द्र राशि मीन, विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:19 सुबह,सूर्यास्त 05:47 संध्या, चंद्रोदय 07:48 सुबह,चंद्रास्त 08:05 संध्या,लगन मकर 05:54 सुबह,उपरांत कुम्भ लगन,चौघडिया ,दिन चौघड़िया,लाभ 06:19 सुबह 07:45 सुबह,अमृत 07:45 सुबह 09:11 सुबह,काल 09:11 सुबह10:37 सुबह ,शुभ 10:37 सुबह 12:03 सुबह रोग 12:03 सुबह 01:29 दोपहर,उद्देग 01:29 दोपहर 02:55 दोपहर,चर 02:55 दोपहर 04:21 शाम,लाभ 04:21 शाम 05:47 शाम,राहुकाल:,दोपहर 12:03 से 01:29 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
निजी क्षेत्र में काम करते हैं तो आज कुछ नए प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपकी किस्मत में चार चाँद लगा सकता हैं। पिता के साथ रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका ध्यान अपने काम में कम और प्रेम संबंधों में ज्यादा लगेगा जिस कारण ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं। ऐसे में कुछ भी ऐसा करने से बचे जिससे आपकी नौकरी पर संकट आए।
लकी नंबर
7
लकी कलर
हरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचे क्योंकि भविष्य की दृष्टि से यह दुष्परिणाम देने वाला होगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए देख रहे हैं तो उसे आज के लिए टाल दे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
संतान को लेकर मन में परेशानी रह सकती हैं लेकिन इस दौरान जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। उनके द्वारा आपकी चिंताओं का निवारण किया जाएगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति से बातचीत होगी जो आपके जीवन में एक नयी दिशा को दिखा सकता हैं। ऐसे में सभी के साथ संयमित भाषा का उपयोग करें तथा कटु वचन कहने से बचे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी चीज़ की कुछ समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो उसका शुभ परिणाम आज मिल जाएगा। मन अपेक्षाकृत शांत व संयमित रहेगा। कुछ बातों को लेकर प्रसन्नता का भाव रहेगा।
लकी
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यक्षेत्र में अपने से किसी वरिष्ठ व्यक्ति से भेंट हो सकती हैं। व्यापार में भी ग्राहक आपसे संतुष्ट नजर आएंगे तथा उनके द्वारा आपकी प्रशंसा की जाएगी जो मन को प्रसन्नता देगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आत्मबल में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा कुछ नया करने का भाव मन में आएगा। घर के किसी काम से बाहर जाना होगा। आर्थिक क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा तथा व्यापार में भी तरक्की होगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
छात्रों को मनचाहे परिणाम नही मिलने से उदासीनता का भाव आएगा। हालाँकि ऐसे समय में अपनों से बड़ों का परामर्श बहुत काम आएगा जो एक नयी राह दिखायेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मीडिया या मनोरंजन के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता हैं। यदि आपने भूमि संबंधी क्षेत्र में पैसों को निवेश कर रखा हैं तो वहां से बड़ा लाभ मिलेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
काला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मित्रों के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद होगा तथा बात कहासुनी तक पहुँच सकती हैं। ऐसे में अपने व्यवहार में संयम बनाए रखे अन्यथा बात बिगड़ते देर नही लगेगी।
लकी नंबर
5
लकी कलर
महरून

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा लेकिन आप उनसे अपने मन की बात कह नहीं पाएंगे। हालांकि उनके साथ एक सकारात्मक बातचीत शुरू होगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847