Chhapra: शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन नही हुआ तो सड़क पर आंदोलन किया जाएगा. उक्त बातें भाजपा देता सह पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं.

उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमावली 2023, नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा है। वर्षों से प्रतीक्षारत लगभग साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का आस लगाए हुए थे। उन्हें आशा थी कि सरकार अपने चुनावी वायदों के अनुरूप नए नियमावली में बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देगी। साथ ही पूर्ण वेतनमान भी लागू करेगी एवं ऐच्छिक स्थानान्तरण की सुविधा भी प्राप्त होगी।

लेकिन सरकार के द्वारा एक बार पुनः नए नियमावली लाकर पूर्व से नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा एवं TET/CTET उतीर्ण अभ्यर्थियों के साथ छलावा किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस अनुचित शर्त को अविलंब संशोधित करें। अन्यथा बाध्य होकर शिक्षक हित में सड़क पर आंदोलन के लिए उतरूंगा।

शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ प्रदर्शन, नियमावली में नही हुआ संशोधन तो विद्यालय में होगी तालाबंदी: समरेंद्र

Chhapra: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर जारी नई नियमावली के आने के साथ हैं विरोध शुरू हो गया है. नई नियमावली को लेकर शिक्षकों में रोष है.

राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक इस नई नियमावली में अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. नई नियमावली के प्रति आक्रोश जताते हुए मंगलवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ कि सारण जिला इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा आक्रोश मार्च निकालते हुए नगरपालिका चौक पर नई शिक्षक भर्ती नियमावली की प्रतियां जलाई गई, साथ ही साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद हाय हाय के नारे भी लगाए गए.

इस दौरान परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार ने राज्य में नई शिक्षक भर्ती नियमावली 2023 का निर्माण कर कार्यरत नियोजित शिक्षकों को ठगने का काम किया है. नई नियमावली में नियोजित शिक्षकों का कोई स्थान नहीं है जिससे वह अधर में है.

विगत 15 वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों से किए गए स्थानांतरण के वादे पर सरकार मुकर गई. उन्होंने कहा कि नई नियमावली नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा है, नई शिक्षक भर्ती नियमावली ने महिलाओं को काफी आहत किया है.

राज्य की हजारों महिला शिक्षिका स्थानांतरण के इंतजार में थी लेकिन सरकार ने इस नियमावली में उन्हें परीक्षा में शामिल होकर नियमित शिक्षक बनने के उपरांत ही स्थानांतरण का मौका पाने की बात कही है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार अविलंब इस नई नियमावली में सुधार करें, सर्वप्रथम राज्य में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करें, स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करें, इसके बाद ही नई प्रक्रिया प्रारंभ करें.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो जल्द ही उन्हें सरकारी विद्यालयों में ताले नजर आएंगे. उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वह संगठित होकर अपने इस जायज मांग में सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करें.

गोरखपुर छावनी में रेलवे ट्रैक का होगा नवीनीकरण, 15 दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

Varanasi: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु पूर्वोतर रेलवे के गोरखपुर छावनी स्टेशन के लाइन नंबर 06 और 07 के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 03 का सम्पूर्ण ट्रैक नवीनीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2023 तक 15 दिन के यातायात ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जा रहा है.

निरस्तीकरण

1. गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05156 गोरखपुर- छपरा अनारक्षित सवारी गाड़ी दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

2. छपरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05155 छपरा- गोरखपुर अनारक्षित सवारी गाड़ी दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

3. छपरा कचहरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15113 छपरा कचहरी- गोमतीनगर मेल एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

4. गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15114 गोमतीनगर- छपरा कचहरी मेल एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

5. वाराणसी सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर मेल एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

6. गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15129 गोरखपुर- वाराणसी सिटी गोरखपुर मेल एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

7. वाराणसी सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर मेल एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

8. गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15131 गोरखपुर- वाराणसी सिटी मेल एक्सप्रेस दिनांक 15 अप्रैल से 29 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

9. प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस दिनांक 17 अप्रैल से 26 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

10. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग बापूधाम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस बापूधाम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस दिनांक 17 अप्रैल से 26 अप्रैल,2023 तक निरस्त रहेगी ।

Chhapra: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को सारण के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया. जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा.

सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों का तबादला किया था. इस तबादले में सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा को निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना में तबादला किया गया था. वही बक्सर में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित अमन समीर को सारण का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया था.

सारण के नए जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे. जिले में चल रही विकासात्मक कार्यों में तेजी लाई जाएगी.

(प्रशांत सिन्हा)

गर्मियां शुरु हो चुकी है। पेयजल की किल्लत भी इसके साथ शुरु हो जायेगी। हालांकि पेयजल की किल्लत तो सालों भर रहता है। जल एक ऐसा तत्व है जिसके बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पानी की महत्ता उस प्यासे गले से पूछिए जिसे एक एक बूंद अमृत सरीखी लगती है। कोई भी तरल जल का विकल्प नही बन सका है।
जल से प्रारंभ होकर जल में लीन हो जाने वाले हमारे इस शरीर में लगभग 70 प्रतिशत जल है। इसी पानी के कारण हमारी धरती दूसरे ग्रहों से भिन्न है। धरती पर इंसानियत तभी पनपी क्योंकि वहां अमृत सरीखा पानी प्रचुर मात्रा में था। तो सारा पानी गया कहां ? हम इंसान की नासमझी के कारण जल संपदा दिनोंदिन न सिर्फ कम होता जा रहा है, बल्कि प्रदुषित होता जा रहा है। इस संपदा पर आज संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चूकि जल पर जीवन निर्भर है इसलिए यह कह सकते हैं कि इसके साथ हमारा जीवन भी संकटग्रस्त होता जा रहा है। यह खतरा दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। इसकी गंभीरता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ” मन की बात ” कार्यक्रम मे जिक्र करने से लगता है जिसमें उन्होंने जल संरक्षण को एक जन आंदोलन बनाने का सुझाव दिया था। देश में गहराते संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने ” जल शक्ति मंत्रालय ” का गठन किया। एशियाई विकास बैंक के अनुसार भारत में 2030 तक 50 प्रतिशत पानी की कमी होगी। एक आंकड़े के अनुसार दुनिया में 2.2 अरब लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
भारत में जल प्रबंधन की करीब एक सदी से टिकाऊ राह नही रही है। 1970 तक यहां की जनसंख्या 5.5 करोड़ थी, तब इसका प्रबंधन किया जा सकता था। उस वक्त शहरीकरण एवं औद्योगिकरण कम हुआ था। 2022 भारत की आबादी एक अरब 40 करोड़ के लगभग पहुंच गईं। बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण ने जल श्रोतों के अस्तित्व को ही खतरे में डाल दिया है। इसका सीधा असर भूजल स्तर पर पड़ रहा है क्योंकि भूजल स्तर को बढ़ाने में प्राकृतिक जल श्रोत ही सबसे बेहतर माध्यम है। लेकिन शहरीकरण होने से तालाबों को खत्म कर दिया गया है। लेकिन हमें यह समझना होगा कि बेहतर कल के लिए जल संग्रहण बहुत ज़रूरी है। सभी भवनों में सख्ती से वर्षा जल संग्रहण प्रणाली की व्यवस्था और वर्तमान समय में मौजूद जलाशयों का जीर्णोधार किया जाए तो शहरों में धरा जल से भर उठेगी। नए जलाशयों को विकसित करके एवं मौजूद जलाशयों को पुनर्जीवित कर दिया जाए तो कुछ हद तक पानी की समस्या को समाप्त की जा सकती है।। भवनों में वर्षा जल संग्रहण प्रणाली लगाने का प्रावधान करना और नियम को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। सिर्फ फाइलों में नही रहे इसका ध्यान रखना होगा। तमाम छोटे बड़े शहरों में सीवरेज के पानी को देशी ढंग से ट्रीट कर खेती के उपयोग में लाकर बहुत बड़े स्तर पर पानी की बचत किया जा सकता है। सीवरेज के ट्रीट किए पानी को खेतों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल करने से फसलों में अतिरिक्त खाद डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही धरती के नीचे में ट्यूबवेल के जरिए पानी निकालने के लिए खर्च किए जाने वाली बिजली व डीजल की भी बचत होगी। ट्रीट किए पानी खेती के लिए अमृत की तरह है और कुदरती खेती होने से इंसान बीमारियों से भी बचेगा। पानी को दोबारा उपयोग किए जाने से साफ पानी का खज़ाना हमारे पास सुरक्षित रह सकेगा। फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य में सबसे महंगी बिकने वाली लेकिन अधिक पानी सोखने वाली फसलों जैसे धान, गेहूं, कपास, गन्ना आदि की खेती करने वाले किसानों को हतोत्साहित करने की जरूरत है। जिन राज्यों में इनकी खेती हो रही है वहां भूजल का स्तर इतना नीचे चला गया है कि नलकूपों से पानी निकालना मुश्किल हो गया है। मगर यह भी सुनिश्चित करना होगा कि विकल्प में किसान जिन कम पानी लेने वाली फसल उगाएं उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों के हक में हो ताकि उन फसलों को उगाने के लिए प्रोत्साहन मिल सकें। शीतल पेय बनाने वाली कंपनियों के भूजल दोहन से भी जल संकट गहराने की खबर है जिसे अविलंब रोकना होगा।
सरकारी मदद से नदियों को साफ करना मुश्किल काम नहीं है। देश भर में कार सेवा द्वारा अभियान चलाए जा सकते हैं। नदियों के अलावा तालाबों, छोटी झीलों का भी संरक्षण होना चाहिए। इससे मिट्टी की गाद निकलेगी। इससे उनमें वर्षा जल इकट्ठा होने लगेगा तो भूजल रिचार्ज होने लगेगा। बरसात का पानी की बर्बादी रुकेगी और और बाढ़ नही आएगी। इस पानी को जमा कर फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा। इजरायल और सिंगापुर जैसे देश से हम इस बाबत बहुत कुछ सीख सकते हैं। इजरायल और सिंगापुर के लोगों ने वर्षा जल संचय के साथ पानी का बेहतर इस्तेमाल कर जल संकट से छुटकारा पा लिया है।

हर नागरिक को जागरूक करना होगा कि हमें पानी को हर कीमत पर सहेजना है।

 

लेखक पर्यावरण विद्द हैं.

राज्य कर्मियों को अब 38 की जगह 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता

Patna: राज्य कर्मियों को अब 38 की जगह 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. राज्य सरकार ने कैबीनेट की बैठक में इसपर मुहर लगा दी है.

सोमवार को आहूत कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से 38 प्रतिशत की जगह 42 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

बताते चले कि इसके पूर्व केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता में इजाफा करते हुए इस लागू किया था.

आज का पंचांग
दिनाँक 10 /04/2023,सोमवार वैशाख कृष्णपक्ष, चर्तुथी, सुबह 08:37 उपरांत पंचमी, नक्षत्र अनुराधा ,दोपहर 01:39 उपरांत ज्येष्ठा,चन्द्र राशि वृश्चिक,विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 05:32 सुबह, सूर्यास्त 06:10 संध्या,चंद्रोदय 10:26 रात्रि ,चंद्रास्त 08 :08 सुबह ,लगन मीन 05:48, सुबह,उपरांत मेष लगन, चौघडिया,दिन चौघड़िया,अंमृत 05:32 सुबह 07:07 सुबहकाल 07:07 सुबह 08:42 सुबह,शुभ 08:42 सुबह 10:16 सुबह, रोग 10:16 सुबह 11:51 सुबह,उद्देग 11:51 सुबह 01:26 दोपहर,चर 01:26 दोपहर 03:00 दोपहर,लाभ 03:00 दोपहर 04:35 संध्या अमृत 04:35 संध्या 06:10 संध्या, राहुकाल, सुबह 07:07 से 08:42 संध्या ,अभिजित मुहूर्त सुबह 11:26 से 12:16 दोपहर,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें। कार्यों की गति धीमी रहेगी। विवाह की प्रतीक्षा में है आज आपके रिश्ते का चर्चा बनेगा।
लकी अंक
6
लकी कलर
संतरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्‍य की चिंता रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं।ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर होगी। करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे।ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ के असवर हाथ आएंगे। यात्रा में सावधानी रखें। किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।घर के किसी काम से बाहर जाना होगा जो आपके करियर के लिए भी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ कुछ अनकहे पल साँझा होंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
यदि आप पहले से ही किसी खेल में प्रवीण है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी और पिता के द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा। संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सोच रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ है। ऐसे में किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यदि आप विवाहित है तो जीवनसाथी के साथ कुछ नए पलो का अनुभव करने को मिलेगा। यह अनुभव आप दोनों के जीवन में एक मीठी याद बनकर रहेगा। आपको अपने पार्टनर से कुछ उपहार भी मिल सकता है। रिश्ता ढूँढ रहे लोगो को अभी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में अतिथियों पर व्यय होगा। किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है।पेट से संबंधित छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन वह जल्द ही ठीक भी हो जाएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। निवेश में जल्दबाजी न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। माँ का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। यात्रा में जल्दबाजी न करें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। स्वास्थ्‍य पर बड़ा खर्च हो सकता है। मानसिक रूप से भी स्वस्थ नही रहेंगे। यदि आप कुछ नया करने का विचार कर रहे है तो उसे करने की शक्ति आएगी और डर खत्म होगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। रुका हुआ धन मिल सकता है।दिन की शुरुआत आपके परिवार के लिए अच्छी रहेगी और सभी एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
समाजसेवा में रुझान रहेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है। कॉलेज के छात्र खेलकूद में रुचि लेंगे और उसमे अपना करियर बनाने का विचार करेंगे। ग्राहकों का व्यापारियों पर विश्वास बना रहेगा और वे आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय अवरोध दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धर्म-कर्म में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा। ऐसे में संयम से काम लेंगे और उन्हें भी समझने का प्रयास करेंगे तो परिणाम बेहतर रहेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Patna: पटना साहिब में आगामी 14 व 15 अप्रैल को दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव आयोजित होगा. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च विद्यालय, मंगल तालाब पटना सिटी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे. सांस्कृतिक विरासत परंपरा व रीति-रिवाज पर आधारित लोक नृत्य व लोक गायन प्रस्तुत किया जायेग. इसके साथ ही गुरुवाणी, बिहार गौरव गान, भांगड़ा, गिद्धा लोक नृत्य व लोक गायन आकर्षक रहेगा.

विश्व प्रसिद्ध पटना साहिब महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों का प्रदर्शन होगा. इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के समय गौरवशाली राज्य बिहार में अवस्थित ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक व अन्य पहलुओं के बारे में बताया जायेगा. इस कार्यक्रम में बिहार के पर्यटन स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इसके आलावा दो दिवसीय महोत्सव की तैयारी को लेकर 15 कोषांग गठित हुआ है.

महोत्सव की तैयारियों को लेकर 15 कोषांग गठित किये गये हैं. सभी संबद्ध पदाधिकारियों को बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट के लिए सजग व सक्रिय रहने का निर्देश दिया. महोत्सव की तैयारियों के लिए उप विकास आयुक्त को वरीय नोडल पदाधिकारी तथा विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन व एडीएम सामान्य को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जिला नजारत उप समाहर्ता व अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी सहायक नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.

महोत्सव के दौरान अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए आयोजन समिति कोषांग, कलाकार चयन समिति कोषांग, मंच समन्वयक, उद्घोषक चयन, पंडाल निर्माण कोषांग, वाहन एवं पार्किंग कोषांग, स्वच्छता कोषांग, मोमेन्टो, आमंत्रण कार्ड मुद्रण एवं वितरण कोषांग, नयाचार कोषांग, पेयजल एवं शौचालय कोषांग, विद्युत व्यवस्था कोषांग, बैरिकेडिंग, डी एरिया एवं भूमि समतलीकरण कोषांग, फोटोग्राफी विडियोग्राफी कोषांग, चिकित्सा व्यवस्था कोषांग, अग्निशाम व्यवस्था कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग व प्रचार-प्रसार कोषांग शामिल है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सभी अपेक्षित कार्यों को समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया.

राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के चिराग पासवान ने छुए पैर

Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी के मौके पर तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, पप्पू यादव सहित बिहार की राजनीति के कई दिग्गज मौजूद थे.

इफ्तार पार्टी में अलग ही रंग दिख रहा था. इस दौरान लोजपा रामविलास के सुप्रीमो व जमुई सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छुआ और आशीर्वाद लिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि वे पहले भी राजद के इफ्तार पार्टी में शामिल हो चुके हैं यह कोई पहली बार नहीं है.

बीते दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बीजेपी को छोड़ सभी दलों के नेता शामिल हुए थे. वही शनिवार को जेडीयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और रविवार को आरजेडी ने राबड़ी आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी पैदल मार्च कर 7 सर्कुलर रोड से निकलकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.

इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव, मंत्री बिजेन्द्र यादव, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, चिराग पासवान सहित कई नेता इफ्तार में शामिल हुए.

निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश में तैयारी बिहार में शुरू, निकाय चुनाव के लिए जेडीयू ने कसी कमर

Patna: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर तैयारियां बिहार में शुरू हो चुकी है. यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. दो चरणों में होने वाले इस निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा जबकि 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा.

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में जेडीयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल यूनाईटेड ने अपने उम्मीदवार को सभी सीटों पर खड़ा करने का ऐलान किया है. आगामी नगर निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने उत्तर प्रदेश जाएंगे.

इस बात की जानकारी जेडीयू के संयोजक सतेन्द्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. सतेन्द्र पटेल ने बताया कि दूसरे चरण में भी 8 मंडलों में वोटिंग होगी. मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर में 11 मई को मतदान होगा. नगर निकाय चुनाव के लिए जेडीयू ने कमर कस ली है.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक: थाना क्षेत्र के ब्राहीपुर नहर के समीप रविवार को पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान खैरनपुर निवासी मंटू कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के द्वारा प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की सुबह जाने के क्रम में पेड़ से लटकते शव को लोगो ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पेड़ से शव लटकने की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. आसपास के लोग शव को देखने के लिए पहुंचे जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई.

वाराणसी: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर एवं आद्रा मण्डलों के विभिन्न रेल खण्डों पर आदिवासी कुर्मी समाज के आन्दोलन के कारण गाड़ियों का संचलन निम्नवत निरस्त रहेगा।

– टाटा से 10 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– थावे से 09 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 09 एवं 10 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– हटिया से 09 एवं 10 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 10 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15022 गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– शालिमार से 11 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेग.