Chhapra: शहर के काशी बाजार छपरा में स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण क्लास व क्लिनिकल प्रैक्टिकल शूरू हुआ । 

मालूम हो कि इस संस्थान में पहले से एएनएम नर्सिंग की पढ़ाई सत्र 2018 से हो रही।  प्रत्येक सत्र का प्रशिक्षण जिसमे एएनएम नर्सिंग दो वर्ष, जीएनएम नर्सिंग तीन वर्ष व बीएससी नर्सिंग चार वर्ष तक का होगा।  जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में प्राइमरी ट्रीटमेंट, इंजेक्शन लगाना, घाव पर पट्टी करना, फिजियोथेरेपी, डॉक्टर की एब्सेंस में मरीज़ की देखभाल, मातृत्व देखभाल, पोस्ट-ट्रॉमा देखभाल, पुनर्वास देखभाल, मानसिक देखभाल एवं अन्य विषयों की पढ़ाई हो रही है । 

बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग) में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, न्यूट्रीशन, बायोकेमिस्ट्री, साइकोलॉजी , माइक्रोबायोलॉजी, सोशियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, जेनेटिक्स, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मेंटल हेल्थ नर्सिंग, मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विषयों के बारे में पढ़ाई हो रही है। 

संस्थान के सचिव ने बताया कि अब नर्सिंग प्रशिक्षण लेने के लिए विद्यार्थी को जिले से बाहर जाने की जरूरत नही अब जिले में ही प्रशिक्षण हो रही है। उन्होंने कहा प्रशिक्षण के दौरान नर्सिंग क्लिनिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पीएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं छपरा सदर अस्पताल से कराई जाएगी।  विशेष जानकारी के लिए संस्थान के वेबसाइट www.krnursingcollege.com को सर्च कर के देख सकते है।

आज का पंचांग
दिनाँक 18/04/2023 मंगलवार, बैशाख कृष्णपक्ष, त्रयोदशी, दोपहर 01:27 उपरांत चतुर्दशी, नक्षत्र उतर भाद्रापद रात्रि 01:01 तक (19 अप्रैल 23 ),चन्द्र राशि मीन,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:24 सुबह, सूर्यास्त 06:14 संध्या ,चंद्रोदय 04:47 सुबह (19 अप्रैल 23 ) ,चंद्रास्त 04:30 दोपहर ,लगन मेष 06:55 सुबह,सुबह,उपरांत वृष लगन , चौघडिया, दिन चौघड़िया,
रोग 05:24 सुबह 07:01 सुबह,उद्देग 07:01 सुबह 08:37 सुबह,चर 08:37 सुबह 10:13 सुबह ,लाभ 10:13 सुबह11:49 सुबह,अमृत 11:49 सुबह 01:25 दोपहर,काल 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर, शुभ 03:01 दोपहर 04:37 संध्या, रोग 04:37 संध्या 06:14 संध्या, राहुकाल, दोपहर 03:01 से 04:37 सुबह,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:23 से12:15 दोपहर, दिशाशूल उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस लग सकती है। घर में मांगलिक कार्य आयोजित होंगे जिस कारण पारिवारिक वातावरण आध्यात्मिक रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। पार्टनर के साथ संबंध मधुर बनेंगे और उनके साथ कुछ स्पेशल करने का प्रयास रहेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
लाल

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
सुख के साधन प्राप्त होंगे। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक काम करने की इच्छा रहेगी। दोपहर में किसी बात की चिंता सताएगी। ऐसे में उस पर ज्यादा ध्यान दे। बेवजह की यात्रा नही करे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धार्मिक अनुष्ठान पूजा-पाठ इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। मानसिक शांति रहेगी। स्कूल के छात्रों का ज्यादातर समय पढ़ाई में व्यतीत होगा और वे मन लगाकर काम करेंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कुसगंति से बचें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है। किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें।आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से इतना अच्छा नहीं है इसलिए पहले से ही सावधान रहे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शरीर में कमर व घुटने आदि के दर्द से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। शत्रुभय रहेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे।यदि आपका विवाह हो चुका है तो आज के दिन ससुराल पक्ष से कुछ अच्छा देखने को मिलेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति पर व्यय होगा। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़ा लाभ हो सकता है।यदि किसी प्रकार की कोई लंबी बीमारी से जूझ रहे है तो आज के दिन सावधान रहे तथा किसी प्रकार की कोताही ना बरतें।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी वरिष्ठ प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा।यदि आप नौकरी करते है तो आज के दिन आपको लेकर राजनीति हो सकती है। ऑफिस में कोई एक सहकर्मी आपसे काम से खुश नहीं होगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
राजभय रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। यात्रा में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। भागदौड़ अधिक रहेगी। घर में कुछ समय से किसी बात को लेकर कलह का माहौल है या सदस्यों के बीच में झगड़ा चल रहा है तो वह आज के दिन समाप्त हो जाएगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बचें। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र आज के दिन पढ़ाई में कम ध्यान दे पाएंगे। अपने मार्ग से भटक भी सकते है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। यश बढ़ेगा। दूर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आत्मविश्वास बढ़ेगा।कारोबारियों को आज के दिन शुभ फल मिलेगा।बाज़ार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और ग्राहकी में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कुबुद्धि हावी रहेगी। चोट व रोग से बचें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा।आज के दिन अपने दिमाग को व्यर्थ की बातो के बारे में ज्यादा सोचने की बजाए रचनात्मक कार्यों में लगाएंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
गुलाबी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा की गई तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि जिन शिक्षकों ने दिनांक 15.04.23 को प्रपत्र प्राप्त नहीं किया है, उन सभी शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित रहेगा एवम् सभी चार्ज पदाधिकारियों को निदेेश दिया गया की प्रतिदिन सर्वे करने तथा प्रविष्टि करने का कार्य समानांतर रूप से किया जाएगा।

साथ ही सभी प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि संदर्भित कार्य के पर्यवेक्षण हेतु कल सुबह 8 बजे से ही अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आहूत बैठक में जिला पदाधिकारी ने सख्त एवं स्पष्ट रूप से सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन 10:00 बजे प्रातः जाति आधारित गणना में किए जा रहे कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा की जाएगी ।

अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले प्रखंडों से संबंधित लापरवाह पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

आज का पंचांग
दिनाँक 17/ 04/2023 सोमवार, बैशाख कृष्णपक्ष, द्वादशी, संध्या 03:46 उपरांत ,नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद (18 अप्रैल 23 ) चन्द्र राशि कुम्भ ,रात्रि 08 :52 उपरांत मीन ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:25 सुबह, सूर्यास्त 06:13 संध्या,चंद्रोदय 04:12 सुबह (18 अप्रैल 23 ) चंद्रास्त 03:24 दोपहर, लगन मेष 06:59 सुबह, सुबह,उपरांत वृष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,
अमृत 05:25 सुबह 07:02 सुबह,काल 07:02 सुबह 08:38 सुबह ,शुभ 08:37 सुबह 10:13 सुबह,रोग 10:13 सुबह 11:49 सुबह,उद्देग 11:49 सुबह 01:25 दोपहर चर 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,लाभ 03:01 दोपहर 04:37 संध्या,अमृत 04:37 संध्या 06:13 संध्या, राहुकाल, सुबह 07:01 से 08:37 सुबह,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:24 से 12:15 दोपहर, दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कार्यस्थल पर सुधार होगा। योजना फलीभूत होगी। पूछ-परख रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। सामाजिक कार्य करेंगे। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। आपकी मिलनसारिता एवं धैर्य आपको परिवार एवं समाज में आदर-सम्मान दिलाएँगे।माईग्रेन की समस्या रहती है तो आज के दिन संभल कर रहे ।
लकी नंबर
2
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
किसी नए व्यक्ति से बातचीत शुरू होगी और उन पर आपका आकर्षण आएगा। ऐसे में शुरू में ही उत्तेजित होने से बचे और उनके साथ सबकुछ साँझा ना करे अन्यथा बात बिगड़ जाएगी।निजी नौकरी कर रहे लोगों को काम का बोझ अपेक्षाकृत कम होगा और आराम करने को मिलेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। प्रसन्नता बनी रहेगी। अधिकारी सहयोग करेंगे। व्यापार के विस्तार हेतु प्रयास अधिक करना होंगे।कॉलेज में किसी दोस्त के द्वारा भ्रमित करने का प्रयास किया जायेगा। दोस्त का साथ मिलेगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वाणी संयम रखते हुए कार्य करें। आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं। व्यापार, नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा न करें। आकस्मिक खर्च अधिक होंगे।वैवाहिक लोगों का जीवन सुखमय रहेगा और पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा। माता-पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। थकान रहेगी। आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आज के दिन आप अपने भाई या बहन के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे क्योंकि शुरुआत में उन्हें कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या परेशान करेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रुके कार्य पूर्ण होंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। प्रसन्नता व आशाजनक वातावरण के कारण प्रयास सार्थक होंगे। आज के दिन आपकी पत्नी किसी बात को लेकर आपसे निराश रह सकती है।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल व पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। सही निर्णय ले पाएँगे। मित्रों से मदद प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।विवाह की प्रतीक्षा में है और घरवाले रिश्ता ढूँढ रहे है तो आज के दिन उसमे रुचि ले क्योंकि कुछ अच्छे रिश्ते आपके लिए आएंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पुराना रोग उभर सकता है। नकारात्मकता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। झंजटों में न पड़ें। धैर्य रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम के कार्यों से दूर रहना चाहिए। दिन मिश्र फलदायी रहेगा। आर्थिक तंगी होगी।आज के दिन पहले से ही सावधान रहे और किसी भी चीज़ को ज्यादा तूल ना दे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएँगे। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएँ रखें।बच्चे यदि स्कूल में है तो उनके किसी काम से खुशी मिलेगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यदि हाल फ़िलहाल में नया बिज़नेस शुरू किया है तो उसमे सफलता देखने को मिलेगी। बाज़ार में आपके कुछ नए दोस्त भी बन सकते है जिससे मन प्रसन्न रहेगा। यदि हाल फ़िलहाल में नया बिज़नेस शुरू किया है तो उसमे सफलता देखने को मिलेगी। माता-पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रमाद न करें। ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी। साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी। व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ की संभावना है।पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का सोचेंगे और इसके लिए नए-नए विचार भी मन में आएंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लाभ होगा। बुद्धि एवं तर्क से कार्य के प्रति सफलता के योग बनेंगे। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। धनार्जन होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी।आज के दिन आपका किसी पारिवारिक फंक्शन या दोस्त की पार्टी या समारोह में जाना होगा और वहां किसी के ऊपर दिल आ सकता है।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल शिक्षिका को दी गई सहायता राशि

जलालपुर: तीन सप्ताह पूर्व विद्यालय आने के क्रम मे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीएमसीएच मे ईलाजरत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरडीह की शिक्षिका शकुंतला कुमारी सहायता राशि दी गई.

जलालपुर के शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल इलाजरत शिक्षिका से मिलकर 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की.

शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शकुंतला कुमारी सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर खो चुकी है. वे लगभग तीन सप्ताह से पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रही थी.

उन्होंने बताया कि जलालपुर के शिक्षकों की ओर से दी गई 25 हजार की सहायता राशि उन्होंने रविवार को पीएमसीएच के वार्ड में भर्ती शकुंतला कुमारी के हाथों में दी.

इस पर उनके परिजनो ने साधुवाद दिया है. मौके पर सुरेंद्र राम, ताराशंकर महतो, मुकेश तिवारी, गोपेश पांडेय भी उपस्थित थे.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 23-24 हेतु शनिवार संध्या जायका रेस्टोरेंट में आयोजित नियमित बैठक में किया गया, जिसका कार्यकाल 01 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में लायन रणधीर जायसवाल को चुना गया वहीं लायन मनीष सिन्हा को सचिव तो लायन वासुदेव गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं लायन साकेत श्रीवास्तव को पी आर ओ की जिम्मेवारी दी गई । उपाध्यक्ष के रूप में लायन डा अनिल कुमार सिंह को चुना गया।

नव चयनित अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से सदस्यों के सहयोग से समाज कल्याण हेतु एक से बढ़कर एक कार्य करते आ रहा है और मैं वर्तमान में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं एवं नए सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में टीम का नेतृत्व करने को तैयार हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी क्लब के द्वारा सभी प्रकार के सेवा कार्य जरूरतमंदों के कल्याण हेतु की जाएगी।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, सचिव लायन मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद सोनी, जोन चेयरपर्सन विक्की आनंद, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, सुशील वर्मा, नवीन कुमार, आनंद अग्रहरि, श्याम नारायण प्रसाद, संदीप गुप्ता, डा एस एस पांडे, रणधीर जायसवाल, वासुदेव गुप्ता, नारायण पांडे, संजय आर्या, मनोज कुमार, अमितेश सिंह, अमर सोनी आदि सदस्य मौजूद थें, जिन्होंने नई टीम को बधाई दी ।
उक्त जानकारी लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

आज का पंचांग
दिनाँक 16 /04/ 2023 रविवार, बैशाख कृष्णपक्ष, एकादशी रात्रि 06:14 उपरांत द्वादशी ,नक्षत्र घनिष्ठा. सुबह 05:51 उपरांत शतभिषा, चन्द्र राशि कुम्भ, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 05:26 सुबह, सूर्यास्त 06:13 संध्या , चंद्रोदय 03:37 सुबह (17 अप्रैल 23 ) ,चंद्रास्त 02:24 दोपहर लगन मेष 07:02 सुबह, उपरांत वृष लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 05:26 सुबह 07:02
सुबह. चर 07:02 सुबह 08:38 सुबह,लाभ 08:38 सुबह 10:14 सुबह ,अमृत 10:14 सुबह 11:49 सुबह. काल 11:49 सुबह 01:25 दोपहर,शुभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,रोग 03:01 दोपहर 04:37 संध्या.उद्देग 04:37 संध्या 06:13 संध्या,राहुकाल,संध्या 04:37 से 06:13 दोपहर, अभिजित मुहूर्त.सुबह11:24 से 12:15 दोपहर ,दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है।प्रेम जीवन के लिए आज का दिन निराशाजनक रहेगा। यदि किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में है तो आज उन पर नज़र बनाए रखे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। शाम के समय में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन वह जल्द ही दूर भी हो जाएगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। यदि घर में कई वर्षों से कुछ सुधार नही हुआ है तो आज के दिन सभी घरवालो के साथ मिलकर घर के नवीनीकरण के बारे में चर्चा संभव है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। वैवाहिक लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा और आपका पार्टनर आपके काम में हाथ बंटाएगा जिससे वह काम जल्दी बन जाएगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। ऐसे में किसी भी बात को जरूरत से ज्यादा ना सोचे अन्यथा यह मानसिक अवसाद का रूप ले लेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। रिश्तेदारों से भेंट होगी। घर में कोई ना कोई काम आता रहेगा जिस कारण व्यस्तता बढ़ जाएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
सलेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा।आज के दिन आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा और व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। करियर को लेकर चिंतित रहेंगे और भविष्य की रणनीति करेंगे। माता-पिता भी आपको लेकर सजग दिखाई देंग।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे।निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा। इसलिए जमकर मेहनत करे। यह प्रोजेक्ट आपकी किस्मत को बदल सकता है और आप बाद में इसके लिए खुश होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। पिता के साथ इस बात को लेकर चर्चा भी संभव है जो भविष्य की दृष्टि से मार्ग प्रशस्त करेगी।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।सरकारी अधिकारी आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखें और राजनीति के क्षेत्र के लोगों के साथ ना उलझे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। कुछ नयी चुनौतियाँ का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसमें अपनों का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

New Delhi: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अतीक और उसके भाई पर तीन लोगों ने फायरिंग की.

हमला उस समय हुआ जब पुलिस द्वारा अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था.

जहां पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनो भाइयों की मौत हो गई. हत्या की यह पूरी वारदात मीडिया कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें तीन हमलावर फायरिंग करते साफ देखे जा सकते हैं.

अतीक और अशरफ को गोली मरने के बाद तीनों युवकों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया. हालाकि इस पूरे घटना क्रम पर उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है.

Chhapra: आगामी 22 अप्रैल को युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण जिला के तत्वावधान में छपरा शहर के मारुती मानस मन्दिर से भगवान परशुराम जयन्ती के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई गुदरी बाजार राजेंद्र महाविद्यालय के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर पहुंचेगी।

शहर के विभिन्न स्थलों पर भगवान परशुराम की पूजा और आरती श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी।शोभा यात्रा की तैयारी जोडों से चल रही है।युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण की सभी प्रखंडों से सैकडों की संख्या में भक्त गण सम्मिलित होंगे।आयोजन समिति के प्रो विमलेश कुमार तिवारी ऊर्फ बबलू बाबा ने बताया कि मंच प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम जयन्ती के पावन अवसर पर शोभा यात्रा के माध्यम से समाज को यह संदेश देगा कि “वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः”

सनातन संस्कृति के संवाहक ब्राह्मण समाज के लोग “अग्रतः सकलं शास्त्रं ।पृष्ठतः सशरं धनुः।।”के सूत्र वाक्य को आत्मसात कर सनातन धर्म ध्वज को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने वाले हैं।अपने त्याग और तपस्या से माॅ भारती का मस्तक गौरव से ऊंचा करते रहने को संकल्पित हैं। आयोजन समिति के पंडित अंजनी कुमार मिश्र, पंडित संजय पाठक ऊर्फ बुलाकी बाबा, पंडित श्याम सुन्दर मिश्र, पंडित अरुण पुरोहित, पंडित शशि प्रकाश मिश्र मनोज अधिवक्ता, पंडित अनिल कुमार मिश्र ऊर्फ दीपू , पंडित रणजीत उपाध्याय सहित कई लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

Chhapra: जिला के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लंबित परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम शहर के जल निकासी हेतु बन रहे खनुआ नाला के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोधों की विस्तार से जानकारी सभी सम्बद्ध कार्यालयों से प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा सख्त एवं स्पष्ट रूप से अपनी मंशा प्रकट करते हुए बताया गया कि शहर के जल निकासी की व्यवस्था सुचारु ढंग से हो, इसके लिए त्वरित गति से खनुआ नाला का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए धीमे पड़ गये पहल को आज से ही तेज करने का निदेश दिया गया।

वर्षों से बन रहे एन.एच-19 के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी एन.एच के उपस्थित वरीय अधिकारी एवं सड़क बना रहे संवेदक से ली गयी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अब कोई भी टालमटोल नहीं चलने वाला है। प्रशासन से अगर किसी भी प्रकार की सहायता की अपेक्षा है तो उसे अविलम्ब दिया जाएगा। परन्तु सारणवासियों के राजधानी से आवागमन हेतु प्रमुख सड़क के निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत किये जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए सम्बद्ध अभियंता को पथ निर्माण विभाग के अभियंता से समन्वय स्थापित कर फेजवार कार्य को पूरा करने का निदेश दिया गया। ताकि निर्माण कार्य के दौरान आम जनों को आवागमन में असुविधा ना हो।

डबल डेकर के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध की भी जानकारी ली गई। डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आम जनों के आवागमन हेतु मोटरेबल सड़क बनाने का तत्काल निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

हवाई अड्डा की चाहरदीवारी के निर्माण कार्य में प्रगति लाने का भी निदेश संबंधित अभियंतागणों को दिया गया। अंत में जिलाधिकारी ने अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य उनके प्राथमिकता सूची में शामिल है। अत एव सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। वें स्वयं भी सभी परियोजनाओं का स्थल भ्रमण कर कार्यों में प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी परियोजनाओं के अभियंता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं सम्बद्ध पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

Chhapra: डॉ अम्बेडकर जयंती और गंगा सिंह महाविद्यालय स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज महाविद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा बाबा साहब के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में प्रारंभिक वक्तव्य देते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर समृद्ध राष्ट्र, स्वस्थ समाज और शैक्षिक उन्नति के लिए निरंतर कार्य करते रहे। उनका जीवन ही हमारे लिए दर्शन है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम एक बेहतर नागरिक बन सकते हैं। एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्ति के साथ-साथ सामुदायिक सेवा का भाव अगर आपमें जाग्रत हो जाए, तो आप एक अनुशासित नागरिक बन कर सामाजिक जीवन और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में सार्थक योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हरिमोहन पिंटू ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि कॉलेज का स्थापना दिवस और संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल ही है। कॉलेज के संस्थापक और डॉ अम्बेडकर दोनों ही शिक्षित समाज बनाने के लिए संकल्पित थे। हमें उनके संकल्पों को धरातल पर उतारना है, यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

साहित्य के गहरे अध्येता और कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संघर्षशील व्यक्ति ही अपने उद्देश्य में सफल हो पाता है। हमें अपनी संकीर्णता को त्यागना होगा, तभी एक समरस समाज की संकल्पना अपना आकार ग्रहण कर पाएगी। युवा देश के भविष्य हैं, सो उन्हें बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलकर अपने जीवन और जगत को बेहतर बनाना है।

विशिष्ट वक्तव्य हेतु आमंत्रित चर्चित प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन और दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमारे लिए आदर्श है। हम उनके पद्चिन्हों का अनुसरण करते हुए एक अनुशासित नागरिक बन सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डीएवी कॉलेज सिवान के प्राध्यापक डॉ विभूति दत्त सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान ही इस देश की मूल आत्मा है। बाबा साहब ने सामाजिक संघर्षों से दो-चार होकर ही अपने व्यक्तित्व का निर्माण किया था। महापुरुषों की गाथाएं हुआ करती हैं, हमें उन गाथाओं से सीख लेनी चाहिए। शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो डॉ अम्बेडकर का सिर्फ नारा भर नहीं है, बल्कि हम भारतीयों के लिए एक जीवन-दर्शन है।

मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राध्यापक सह शिक्षक नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है। संविधान के अनुरूप ही हमें अपना जीवन निर्वाह करना चाहिए, तभी हम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार कर पाएंगे। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास की अवधारणा बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान में ही वर्णित है, हमें उस दिशा में उचित और सार्थक प्रयास करना है।

उक्त कार्यक्रम से पूर्व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने महाविद्यालय के कुलदेवता की प्रतिमा और बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में भाग लेने वाले महाविद्यालय के 35 प्रतिभागियों को एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने सर्टिफ़िकेट प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के कुछ स्वयंसेवकों ने अपने अनुभवों को साझा किया और अपनी स्वरचित कविताएं भी सुनाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश कुमार ने किया।

 

Chhapra: जदयू सारण जिले के सभी पंचायत एवं नगर वार्डो में बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाया।  कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार के उपस्थित में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू नगरा प्रखण्ड के कटेसर अनुसूचित जाती मोहल्ले में बाबा साहब के जयंती समारोह में सम्मलित हुए। 

कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार ने कहा की बाबा साहब के अधूरे सपनो को अनुसूचित जाति के समाज को पंचायत एवं नगर निकाई चुनाव में आरक्षण दे कर जिला पार्षद अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य बनाकर पूरा कर रहे है नीतीश कुमार बाबा साहब का सपना था शरीर, आत्मा और धन को बर्बाद करने वाले शराब एवम मादक पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। 

जयंती समारोह को सम्बोधित करने वाले मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मुरारी सिंह, प्रदेश सचिव बालमुकुंद चौहान, सम्भु मांझी,रवि प्रकाश,कुसुम रानी,रेयाजुद्दीन मंसूरी, संजीत कुमार, नन्दलाल राम,सोनू कुमार मांझी, सादाब आलम मुन्नू, मुकेश राम, मोहम्मद फिरोज इत्यादि।