Varanasi: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04052/04051 आनन्द विहार टर्मिनल-वाराणसी सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल से 14 मई, 2023 तक प्रत्येक रविवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 24 अप्रैल से 15 मई, 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को वाराणसी सिटी से 07 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

04052 आनन्द विहार टर्मिनल-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 14 मई, 2023 तक प्रत्येक रविवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 02.40 बजे, चन्दौसी से 03.22 बजे, लखनऊ से 09.45 बजे तथा प्रतापगढ़ से 12.55 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 16.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 04051 वाराणसी सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल से 15 मई, 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को वाराणसी सिटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर प्रतापगढ़ से 22.45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.35 बजे, चन्दौसी से 08.35 बजे तथा मुरादाबाद से 10.30 बजे, आनन्द विहार टर्मिनस 13.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान के 02, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

 

जाति आधारित गणना के लिए किए जा रहे कार्यों का जिला पदाधिकारी ने स्वयं क्षेत्र में जाकर किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शनिवार को मढ़ौरा अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंडों में चल रहे हैं जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के तहत किए जा रहे कार्यों का स्थल पर स्वयं जाकर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित चार्ज ऑफिसर एवं प्रगणकों को प्रथम चरण में संधारित पंजी को साथ में लेकर सत्यापन करते हुए घर घर जाकर द्वितीय चरण से संबंधित सभी आंकड़ों को प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में अंकित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तर पर निर्मित नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन पूरे प्रखंड में जाति आधारित गणना से संबंधित कार्य एवं आंकड़ों की जानकारी प्रगणक से प्राप्त कर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को समेकित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

विदित है कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में समीक्षा के क्रम में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं यथा द्वितीय चरण में कार्यरत प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में बिहार जाति आधारित गणना मोबाइल ऐप को शत प्रतिशत इंस्टॉल करने, जिला स्तर पर हेल्पडेस्क की स्थापना, प्रखंड एवं नगर निकाय हेतु वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, द्वितीय चरण के कार्य हेतु जिलाधिकारी के स्तर पर दैनिक समीक्षा का आयोजन, गणना अवधि में विधि व्यवस्था संधारण, गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्यान्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आईटी सहायकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की सहायता से सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में बिहार जाति आधारित गणना ऐप को इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करें, ताकि गणना प्रपत्र पर भरे गए आंकड़ों को मोबाइल ऐप पर उसी दिन एंट्री कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देशित किया कि सभी चार्ज पदाधिकारियों से अद्यतन आंकड़े प्राप्त करें एवं उन्हें संमेकित करते हुए प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर समाहर्ता को जाति आधारित गणना के निमित्त अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कि प्रतिदिन क्षेत्र मे भ्रमण कर जाति आधारित गणना का निरीक्षण करें।ताकि गणना सुचारू रूप से ससमय संपन्न हो सके।

विदित हो कि बिहार जाति आधारित गणना का प्रथम चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी 2023 के बीच संपन्न हुआ था, जबकि इसका द्वितीय चरण 15 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित है। गणना के दौरान सभी परिवारों से सदस्यों के बारे में व्यक्तिगत जानकारी के साथ सामाजिक एवं आर्थिक विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रगणक द्वारा प्राप्त की जाएगी एवं इसे गणना प्रपत्र पर कोड के माध्यम से अंकित करते हुए परिवार के मुखिया या प्रधान का स्वघोषणा उपरांत हस्ताक्षर लिया जाएगा एवं तत्पश्चात प्रगणक द्वारा इसकी प्रविष्टि मोबाइल ऐप पर की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मढ़ौरा एवं अन्य संबंधित चार्ज पदाधिकारी एवं प्रगणक उपस्थित थे।

सांसद सिग्रीवाल ने पूर्वजों की याद में जलालपुर विशुनपुरा मे किया उषा सिलाई स्कूल का उद्घाटन

जलालपुर : प्रखंड के बिशनपुरा में शिवप्रसाद हरदेव चंद्रदेव स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित होने वाले उषा सिलाई स्कूल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को किया. उन्होंने सेवा न्यास की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा न्यास के संस्थापकों ने अपने पूर्वजों के प्रति जो भाव दर्शाया है वह सभी के लिए अनुकरणीय है. आपने मुगल काल 1760से 2023 तक के पूर्वजो के इतिहास को एकत्रित किया है . उनकी याद मे स्मृति भवन का निर्माण किया है. यह न्यास पूरे देशमे मील का पत्थर सावित हो रहा है. वही कौशल विकास रोजगार व नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत आज उषा सिलाई स्कूल का भी उद्घाटन किया गया है. इस स्कूल के माध्यम से स्थानीय महिलाएं, बहने, बेटियाँ सिलाई सीखकर अपना हूनर विकसित करेंगी व स्वरोजगार प्राप्त कर दूसरे के लिए नजीर बनेंगी.

उनके पास सिलाई मशीन नहीं होगा तो उन्हे बैंको से सिलाई मशीन खरीदने के लिए ॠण दिलाया जाऐगा.यहां सिले हुए प्रोडक्ट भी मिलेंगे. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओ को स्वरोजगार के लिए कई योजनाएं चला रही है.

कार्यक्रम में बोलते हुए संत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि हमारी संस्कृति समाज को लेकर चलने वाली है .हम बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के साथ चलते हैं. उन्होने कहा कि किसी का जीवन बनाने के लिए जरूरी है कि उसे सही शिक्षा दी जाए.

उदाहरण के द्वारा बताया कि चूहा कपड़ा काटता है तो कपड़ा खराब हो जाता है वही दर्जी कपड़ा काटता है तो वह उसे अच्छा वस्त्र बना देता है. कार्यक्रम में न्यास के सचिव व बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति. जनक पांडेय ने स्मृति सेवा न्यास के इतिहास व उद्देश्य के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि इस न्यास के द्वारा शुरू किए गए इस सिलाई स्कूल द्वारा 3 महीने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. पूर्व शिक्षिका कुसुमावती उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र के द्वारा किया.

धन्यवाद ज्ञापन उमेश तिवारी ने किया वहीं संचालन अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख उपेंद्र सुमन, मुखिया उत्तम बैठा, रजनीकांत दूबे, राजेश दूबे, रघुवंश मिश्रा, जयराम उपाध्याय, ललन पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, मणिन्द्र पांडेय, रामकुमार मिश्र, बंटी सिंह, वरूण पांडेय राकेश गिरि कन्हैया महतो, राजेश कुमार सहित कई अन्य भी थे.

Chhapra: तीन बच्चों के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग में चले रहे मामले अगली सुनवाई 4 मई को निर्धारित है.

वाद संख्या 13/2023 छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर सुनीता देवी बनाम राखी गुप्ता के मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस आशय की जानकारी सारण के जिला पदाधिकारी को देते हुए अगली निर्धारित तिथि का नोटिस सुनीता देवी और राखी गुप्ता को देने का निर्देश दिया है.

राज्य निर्वाचन आयोग के जारी पत्र में कहा गया है कि विगत 13 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा पारित आदेश जिसमे अगली सुनवाई की तिथि 4 मई निर्धारित करते हुए दोनों वादियों को इसकी सूचना दिए जाने को कहा गया है.

साथ ही साथ अगली तिथि 4 मई को 3: 30 बजे सुनवाई में उपस्थित होने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण या अपरिहार्य स्थिति में वरीय उपसमाहर्ता से अन्युन को जांच प्रतिवेदन, आदेश एवं नोटिस का तमिला प्रतिवेदन के साथ प्राधिकृत करते हुए प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है.

अदा की गई ईद को नमाज, गले लगाकर दी गई मुबारकबाद

Chhapra: शुक्रवार की शाम चांद के दीदार के बाद शनिवार को पूरे जोश ए खरोश एवं उल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया.

शनिवार की सुबह शहर से लेकर गांव तक की मस्जिदों एवं ईदगाहों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद वहां उपस्थित लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक दी.

साथ ही देश में अमन एवं चैन की कामना की. ईद को लेकर सभी वर्गों में उत्साह था. वही विशेष रूप से बच्चे काफी खुश थे.

मौके पर नए-नए कपड़े पहन बच्चों ने भी ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाते हुए बधाइयां दी. इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को घर जाकर बधाई देते हुए सवैया खाई.

ईद को लेकर मस्जिदों एवं ईदगाह हो के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. इस मौके पर विशेष रूप से सभी थानों को निर्देश दिया गया था कि वह नमाज के दौरान क्षेत्र में गस्ती एवं निर्धारित स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती कर विधि व्यवस्था को बनाए रखें.

शहर से लेकर गांव तक जिले के सभी प्रखंडों में अंचल पदाधिकारी भी मस्जिद एवं ईदगाह पर विधि व्यवस्था को लेकर उपस्थित दिखे. वही क्षेत्र में भी पुलिस बलों द्वारा गस्ती की गई.

Chhapra: भारत में आज ईद मनाई जा रही है. रमजान या ईद चांद दिखने के बाद मनाया जाता है. खाड़ी देशों में भारतीय उप महाद्वीप के एक दिन पहले चांद दृष्टिगोचर होता है. इसलिए वहां रमजान या ईद शुरू होने के एक दिन बाद भारत में ईद मनायी जाती है. जुमा की नमाज के बाद जिले के हर मस्जिद से ईद के नमाज के समय का एलान किया गया.

कब कहां होगी ईद की नमाज
छपरा ईदगाह – 6. 45
मौला मस्जिद – 7.00
अहले हदीस मस्जिद – 6.45
औलिया मस्जिद, राहत रोड – 7:15 बजे
जामा मस्जिद बड़ा तेलपा – 7.30
सलेमपुर मस्जिद – 7.45
शिया मस्जिद – 10.00
रौजा मस्जिद – 7.15
नई बाजार बड़ी मस्जिद- 8.00
काजी जी की मस्जिद दहियावाँ – 8.15
चाँद कुदरिया मशरक – 8.00
जामा मस्जिद खोदाई बाग – 7.30
ईदगाह नूर नगर – 8.00
जामा मस्जिद रूदलपुर – 8.00
ईदगाह जगदीशपुर – 8.00
ईदगाह धूप नगर – 8.00
मस्जिद संवरी जलालपुर – 8.00
छोटा तेलपा मस्जिद – 6:30 बजे
बड़ी मस्जिद, नईबाजार – 7:30 बजे
मकबूल साहेब की मस्जिद दहियावां- 8:00 बजे
नूरदाई मस्जिद, गुदरी – 7:30 बजे
गुदरी बाजार मस्जिद – 7:30 बजे
ईदगाह, ब्रह्मपुर – 7:15 बजे
ईदगाह, मढ़ौरा – 7:15 बजे
नूर जामा मस्जिद, मानपुर – 7:30 बजे
ईदगाह, दिघवारा – 8:00 बजे
ईदगाह, इसुआपुर – 8:30 बजे
जामा मस्जिद, एकमा – 8:00 बजे
जामा मस्जिद, दरियापुर – 8:30 बजे
ईदगाह, नारायण चक – 8:00 बजे
ईद गाह बनियापुर – 8:00 बजे
ईदगाह, सुंदर मशरक – 8:00 बजे
ईदगाह, मशरक – 7:15 बजे

आज का पंचांग
दिनांक 22 /04/2023 शनिवार, बैशाख शुक्लपक्ष द्वितीया, सुबह 07:49 उपरांत तृतीया.
नक्षत्र कृतिका. रात्रि 11:24 उपरांत रोहिणी.
चन्द्र राशि वृष.
विक्रम संवत 2079.
सूर्योदय 05:21 सुबह, सूर्यास्त 06:16 संध्या,
चंद्रोदय 06:37 सुबह,
चंद्रास्त 08:35 दोपहर.
लगन मेष 06:39 सुबह सुबह, उपरांत वृष लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया,
काल 05:21 सुबह 06:58 सुबह
शुभ 06 :58 सुबह 08:35 सुबह,
रोग 08:35 सुबह 10:11 सुबह.
उद्देग 10:11 सुबह11:48 सुबह,
चर11:48 सुबह 01:25 दोपहर.
लाभ 01:25 दोपहर 03:02 दोपहर,
अमृत 03:02 दोपहर 04:39 संध्या/चर 04:39 संध्या 06:16 संध्या.
राहुकाल सुबह 08:35 से 10:11 दोपहर
अभिजित मुहूर्त .सुबह 11:22 से 12:14 दोपहर
दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा।राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोग आज थोड़ा सतर्क रहे क्योंकि आपके पास कुछ ऐसे अवसर आएंगे । लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू , वे, वो)
सरकारी कर्मचारी अपने काम को लेकर सतर्क रहे क्योंकि किसी बड़े अधिकारी या रसूख प्राप्त व्यक्ति के द्वारा आपके काम में बाधा डाली जाएगी। ऐसे में उनके साथ उलझने से बचे अन्यथा यह समस्या आगे चलकर बड़ा रूप ले लेगी जो आपके लिए मुसीबत का कारण बनेगी। लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा।मन आनंदित रहेगा और आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे। लकी नंबर 9 लकी कलर पीला
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।सांस के रोगी अपना ध्यान रखें या पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे और डॉक्टर के संपर्क में रहे। लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा।दिन की शुरुआत में किसी बात को लेकर चिंता सताएगी। लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आज के दिनआपके बच्चे लिए बहुत बेहतर दिन रहेगा। आपके इस प्रयास से दोनों के बीच प्रेम और बढ़ेगा तथा वे आप पर गर्व करेंगे। लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है।घर में सबकुछ सुख-शांति से होगा और आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। परिवार ने शान्ति रहेगा। लकी नंबर 7 लकी कलर महरून

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें।घर के किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती है जो सभी का मन आनंदित कर देगी। लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगा। किसी बात को लेकर सभी सदस्यों के बीच गहन चर्चा भी होगी।, कोर्ट कचहरी के काम से दूर रहे। फायदा होगा। स्वास्थय पर ध्यान रखें। आपके मित्र साथ नही देंगे। लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-बाहर अशांति रहेगी। कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी। लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें।प्रेमी की कुछ बातो को लेकर शक होगा लेकिन यह व्यर्थ का होगा। ऐसे में उनसे खुलकर बात करे अन्यथा बात बिगड़ जाएगी। लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।आज का दिन आपका अपने परिवार वालों के साथ ही ज्यादा व्यतीत होगा। रिश्तेदार आयेंगे। लकी नंबर 7 लकी कलर स्लेटी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: ईद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में जिलाधिकारी के द्वारा चिन्हित स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। सभी थानाध्यक्षों को एलर्ट रहने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा जारी संयुक्तादेश में बताया गया है कि रमजान का पवित्र माह दिनांक 24.03 2023 से प्रारंभ है। चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार 22 या 23 अप्रैल 2023 को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाये जाने की संभावना है। ईद की नमाज सार्वजनिक स्थलों पर पढ़े जाने की परम्परा रही है। इन स्थानों पर नमाजियों की काफी भीड़ होती है जहां शान्ति व्यवस्था बनाए रखने शान्तिपूर्ण नमाज संपन्न कराने हेतु पर्याप्त सतर्कता बरतने की आवश्यक है।

विभिन्न समुदायों के असमाजिक तत्वों के साथ-साथ साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई करने हेतु दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावे भीड़-भाड़ एवं ईद के अवसर पर लगने वाले मेला क्षेत्र पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दे अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित इन स्थलों पर विशेष निगरानी हेतु अपने स्तर से दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला स्तर से थानावार वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो अनुमण्डल स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रों में दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिला स्तर पर भी दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को आदेश दिया जाता है कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ईद उल फित्र के दिन प्रात 5 बजे से उपस्थित रह कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे तथा संवेदनशील स्थानों का नियमित रूप से भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। वे पूरी निष्पक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगे और यदि कार्य में कोई शिथिलता पाई जायेगी तो कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

ईद के दिन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत और थानाध्यक्ष क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे तथा किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और जिला नियंत्रण कक्ष के निरंतर संपर्क में रहेंगे।

जारी आदेश में बताया गया है कि नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सारण जिला और प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पूर्वी और पश्चिमी को विद्युत आपूर्ति से संबंधित ढीला तारों और खम्भों की जांच करवाने हेतु निदेशित किया गया है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को सदर अस्पताल सहित जिला के सभी चिकित्सालयों को एलर्ट की स्थिति रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष और जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार मे डा० गगन अपर समाहर्ता, सारण 9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे। ये मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के संपर्क में भी लगातार बने रहेंगे।

•नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 500 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य जाँच

Chhapra: सारण जिले के दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय के द्वितीय पुण्यतिथि सादगी के साथ उनके पैतृक आवास समसुदीनपुर गांव में मनायी गयी। जहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपने विभिन्न रोगों के बारे में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही दवा भी प्राप्त किया। सर्वप्रथम दिवंगत पत्रकार स्व गुड्डू राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार के द्वारा प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर और माला पहनाकर दिवंगत आत्मा को नमन किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी चिकित्सक, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं स्व गुड्डू राय के साथ कार्य करने वाले पत्रकार लोगो पुष्पांजलि अर्पित किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में डॉ. अनिल कुमार, डॉ रितेश कुमार रवि, डॉ संदीप यादव, डॉ विशाल कुमार ने अपनी सेवा दी।

इस मौके पर डॉ अनिल कुमार ने कहा कि दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय को हमने करीब से देखा है उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उनके भाइयों द्वारा किया जाना ये भी उनकी एक विशेषताओ में से एक है। गुड्डू राय के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ एक शख्सियत नहीं थे, बल्कि शख्सियत बनाने वाले लोगो में से एक है। उन्होने हीं मुझे सिखाया की सिर्फ चेंबर में बैठकर हीं डॉक्टरी नहीं की जा सकती है। बल्कि चेंबर के बाहर की दुनिया को भी जानने की आवश्यकता है। पत्रकारिता के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी अलग पहचान थी। गुड्डू राय हमेशा समाज के वंचित लोगों और गरीबों-असहायों के सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उनकी विचारधारा समाज के लिए प्रेरणादायक थी और रहेगी।

जदयू के नेता सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि गुड्डू राय बेहतर पत्रकारिता और समाज के लिए किए गए योगदान के लिए सदा याद किये जायेंगे। कई बार पत्रकारिता में रहते हुए उनके द्वारा हमेशा सामाजिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा होती रहती थी। उन्होने पेशेवर मीडिया से हटकर खुद की डिजिटल मीडिया स्थापित की और आज उन्ही की स्थापित संजीवनी समाचार जिले में अलग पहचान कायम किए हुए है। उन्होने अपने परिवार के एक बंध में लेकर चलने का काम किया। जिस बंधन में अपने परिवार के सदस्यों और अनुज को बांधकर गये है वो आज भी कायम है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।

वही रिविलगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं गुड्डू राय के पारिवारिक करीबी सदस्य सोनू यादव ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सामाज के लिए किये गये उनके योगदान आजीवन याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गुड्डू राय जी के समय में सारण जिला पत्रकार संघ द्वारा प्रेस मीडिया के बंधुओं के लिए एक स्थाई भवन की मांग की गई थी उस पर सरकार द्वारा बिहार राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस क्लब भवन बनाया गया हालांकि अभी तक उसे पत्रकार संघ को हस्तांतरित नही किया गया है। आज हम सभी पत्रकार साथियों से आवाह्न करते है कि छपरा मुख्यालय में सरकार द्वारा बनाई गई प्रेस क्लब भवन को सरकार और प्रशासन के द्वारा पत्रकार संगठन को हस्तांतरित कराया जाए जो दिवंगत गुड्डू राय जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर विक्की आनंद ने कहा कि उनके मुस्कराते हुए चेहरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे परिवार के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे। आज उनके अधूरे सपनों को उनके सभी अनुज मिलकर पूरा कर रहें है।

मांझी के पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने गुड्डू राय के साथ बिताये हुए बातों की चर्चा करते हुए कहा कि उन दोनों लोगो की मुलाकात एक ट्रेन में हुई और आज संबंध इतना गहरा कायम हो गया ये पता ही नही चला। उन्होंने अपने संस्मरण को याद करते हुए कहा कि उस दौर में वे पत्रकारिता करना शुरू कर चुके थे। जब गुड्डू नौवीं कक्षा के छात्र थे। ट्रेन में सफर करते करते पत्रकारिता के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं होती रही और गुड्डू ने जो लकीर खींचा वो आज के युवा पत्रकार के लिए प्रेरणादायी है। अपने पत्रकारिता के साथ-साथ साइकिल चलाकर छपरा के साथ साथ गुड्डू अखबार लाकर गांव-गांव में जाकर बाटने का काम करते थे। इसके साथ हीं अपने पिता के साथ चाय दुकान पर भी मदद करते थे।

इस मौके पर जिले के तमाम पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार को साझा किया। पत्रकार मनोज कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, लोक गायक एवं पत्रकार उदय नारायण सिंह, शशिभूषण पांडेय सहित अन्य पत्रकारों ने संस्मरण को याद किया।

(प्रशान्त सिन्हा,पर्यावरणविद एवं लेखक)

पृथ्वी को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पूरे विश्व में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रुप में पर्यावरणविदों, पर्यावरण प्रेमियों के साथ साथ शिक्षक, विद्यार्थी तथा तथा आमजन भी मनाते हैं। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शुद्ध पानी, शुद्ध हवा तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगो को जागरूक करना है।

सरकारें भी अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। पिछले कई दशकों से जिस प्रकार मानव ने अपनी आवश्यकताओं को बढ़ाते हुए पृथ्वी प्रदत्त चीजों का अत्याधिक दोहन किया है उसका परिणाम यह हुआ कि प्राकृतिक संसाधन धीरे धीरे सिमटने लगे। ब्रह्मांड का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्राणी अपने क्रियाकलापों से पर्यावरण को क्षत्ति पहुंचा रहा है। विविध प्रकार का प्रदुषण फैला रहा है। अधिकाधिक कूड़े कचरे का उत्पादन कर गंदगी के पहाड़ निर्मित कर रहा है। कचरा उत्सर्जन में योगदान स्वयं का है और प्रबंधन का दोष दूसरों के सिर मढ़ता है।

हमारे लिए पृथ्वी बहुत अमूल्य चीज है क्योंकि सारे जगत का भार पृथ्वी ने उठा रखा है। जितनी भी चीजें पृथ्वी पर स्थित है वे सब हमारे लिए अमूल्य है। जिसका मनुष्य तेजी से उपयोग कर रहा है। दिन प्रतिदिन पृथ्वी की संपदा खत्म होती जा रही है जिसके कारण धरती विनाश की ओर बढ़ रही है। मानवीय स्वार्थों ने पृथ्वी, प्रकृति और पर्यावरण पर जो दुष्प्रभाव डाला है उससे पृथ्वी बची रह जायेगी यह चिन्ता का विषय है। शोध और अध्ययन सबूत है कि अभी तक छः बार धरती का विनाश हो चुका है और अब धरती एक बार फिर सामूहिक विनाश की ओर अग्रसर है।

बीते कुछ सदियों में 13 प्रतिशत से अधिक प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है और सैकड़ो प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर है। यह जैव विविधता के गिरावट भयावह संकट का संकेत है। जलवायु परिर्वतन पूरे विश्व में दिख रहा है। पृथ्वी में हर दिन प्रदूषण की मात्रा में वृद्धि होती जा रही है जिसके कारण हर दिन ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ती जा रही है। बड़े-बड़े ग्लेशियर पिघल रहे है जिसके कारण बाढ़ आने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्लेशियर निरंतर पिघल रहे हैं जिसकी चिंता किसी को नही है। आने वाले समय में इसके कारण पानी गायब हो सकता है। प्राकृतिक स्रोत और वनस्पतियों की तेजी से हो रही विलुप्त के चलते पृथ्वी निरंतर असंतुलित हो रही है। इसमें जनसंख्या वृद्धि के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। बढता तापमान, प्रदुषण में वृद्धि, पर्यावरण और ओजोन परत का ह्रास, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन, ग्रीन हाउस गैसों का दुष्प्रभाव, तेजी से जहरीली और बंजर हो रही जमीन आदि हमारी जीवन शैली में हो रहे बदलाव का दुष्परिणाम है।

हमे समझने की जरूरत है कि धरती को हमारी नही, हमें धरती की जरूरत है और धरती को खतरा नहीं है बल्कि खतरा इंसानों को है। इसलिए हमें चेत जाना चाहिए। हम सभी धरती को मां तो कहते हैं लेकिन उसे हमने कृत्यों से बीमार कर दिया है। अब हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपनी आदतों में सुधार कर उसकी बिमारी को ठीक करें।

पृथ्वी दिवस महज औपचारिकता न बने अपितु कुछ ठोस संकल्पों के साथ हम पृथ्वी दिवस मनाएं। वृक्षारोपण करें तथा उसकी देखभाल का भी संकल्प लें। जीरो वेस्ट तकनीक की ओर बढ़ें। आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ तो ऑक्सीजन, जल, वायु, प्राकृतिक संसाधन छोड़ कर जाएं। धरा को जीवन दें। यह पृथ्वी हम सभी की मां है। इसे सजे संवारने का कार्य प्रकृति व पर्यावरण के घटक नदियां, पहाड़, वर्षा, वसंत ऋतु बदलते मौसम तो करते ही हैं। इस पृथ्वी को प्राकृतिक स्वर्ग बनाने में हम भी अपना योगदान दें।

 

फोटो साभार: Google

रमजान के अंतिम जुमा पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़, शनिवार को मनाई जाएगी ईद

Chhapra: पवित्र माह रमजान के अंतिम जुमा (जुमातुल विदा) की नमाज जिले की तमाम मस्जिदों में अदा की गयी.

रोजेदारों ने जुमा की नमाज अदा की और दुआ मांगी. जमातुल विदा में नमाज़ियों की भीड़ को देखते हुए मस्जिद में जानेमाज, चटाई, दरी, टेंट आदि की विशेष व्यवस्था की गई थी. पहली अजान के साथ ही मस्जिदों में रोजेदारों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और नमाज के पहले तक जारी रहा. तमाम मस्जिदों के इमाम व खतीब ने रमजान की फजीलत और इस की अहमियत बयान किया.

मौके पर उन्होंने कहा कि रमजान इंसान को परहेजगार और मुत्तकी बनाता है. काजी-ए-शहर मौलाना वलीउल्लाह कादरी ने कहा कि जुमातुल विदा भी आम जुमा की तरह है इस का भी सवाब दीगर जुमा की तरह ही है. लेकिन ये जुमा रमजान के आखरी अशरे में होता है. इस लिए इसकी अहमियत बढ़ जाती है.

शहर के करीमचक, खनूआ, साहेबगंज, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा, रौजा, दहियावां, नई बाजार, भगवान बाजार, गड़हीतीर, कटरा, गुदरी, नबीगंज, जालालपुर, ब्रह्मपुर सहित कई मुहल्लों समेत जामा मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रमजान के आखरी जुमा के कारण बड़ी तादाद में बुजुर्ग व बच्चों ने भी रोजे रखे और मस्जिद में आकर नमाज अदा की. जामा मस्जिद में मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही, खनूआ मस्जिद में मौलाना अब्दुल कादिर, मौला मस्जिद में मौलाना जाकिर, शिआ मस्जिद में मौलाना सैयद मासूम रजा, बड़ा तेलपा में मौलाना रज्जबुल कादरी, इमली मुहल्ला मस्जिद में मौलाना साबिर कासमी आदि ने अपने खुतबों में रमजान के विदा होने पर कहा कि नेकी बटोरने के महीने के गुजरने पर नेक बंदों को दुख होता है.

एक माह के रमजान में पांच जुमे

रमजानुल मोबारक का यह साल मुसलामान भाइयों में खास माना जा रहा है. उसकी वज़ह है एक माह के रमजान में पांच जुमों का मिलना. रमजान में जुमा की खास अहमियत है. इस बार खास यह रहा कि रोजा का पहला दिन जुमा था और अंतिम दिन भी जुमा हो रहा है. जुमा के दिन से शुरू हुआ और जुमा पर ही खत्म भी हो रहा है. इसे लेकर मुसमान भाइयों में खासा उत्साह देखा गया. लोगों ने बताया कि ऐसा हसीन मौका सदियों में आता है. हम सब खुशनसीब हैं कि इसके गवाह बने.

मौला मस्जिद के इमाम मौलाना जाकिर ने बताया कि 29 वें रोज़े के बाद शाम में रोजेदार चांद देखने की कोशिश करेंगे. इसकी तस्दीक होते ही ईद का एलान कर दिया जाएगा. वैसे लोगों का कहना है कि आज शुक्रवार को खाड़ी देशों में ईद मनाया जा रहा है. अतः भारत में शनिवार को ईद तय है. बताया जाता है कि रमजान या ईद चांद दिखने के बाद मनाया जाता है. खाड़ी देशों में भारतीय उप महाद्वीप के एक दिन पहले चांद दृष्टिगोचर होता है. इसलिए वहां रमजान या ईद शुरू होने के एक दिन बाद भारत में ईद मनायी जाती है. जुमा की नमाज के बाद जिले के हर मस्जिद से ईद के नमाज के समय का एलान किया गया.

कब कहां होगी ईद की नमाज

छपरा ईदगाह – 6. 45

मौला मस्जिद – 7.00

अहले हदीस मस्जिद – 6.45

औलिया मस्जिद, राहत रोड – 7:15 बजे

जामा मस्जिद बड़ा तेलपा – 7.30

सलेमपुर मस्जिद – 7.45

शिया मस्जिद – 10.00

रौजा मस्जिद – 7.15

नई बाजार बड़ी मस्जिद- 8.00

काजी जी की मस्जिद दहियांवा – 8.15

चाँद कुदरिया मशरक – 8.00

जामा मस्जिद खोदाई बाग – 7.30

ईदगाह नूर नगर – 8.00

जामा मस्जिद रूदलपुर – 8.00

ईदगाह जगदीशपुर – 8.00

ईदगाह धूप नगर – 8.00

मस्जिद संवरी जलालपुर – 8.00

छोटा तेलपा मस्जिद – 6:30 बजे

बड़ी मस्जिद, नईबाजार – 7:30 बजे

मकबूल साहेब की मस्जिद दहियावां- 8:00 बजे

नूरदाई मस्जिद, गुदरी – 7:30 बजे

गुदरी बाजार मस्जिद – 7:30 बजे

ईदगाह, ब्रह्मपुर – 7:15 बजे

ईदगाह, मढ़ौरा – 7:15 बजे

नूर जामा मस्जिद, मानपुर – 7:30 बजे

ईदगाह, दिघवारा – 8:00 बजे

ईदगाह, इसुआपुर – 8:30 बजे

जामा मस्जिद, एकमा – 8:00 बजे

जामा मस्जिद, दरियापुर – 8:30 बजे

ईदगाह, नारायण चक – 8:00 बजे

ईद गाह बनियापुर – 8:00 बजे

ईदगाह, सुंदर मशरक – 8:00 बजे

ईदगाह, मशरक – 7:15 बजे

अज्ञात अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मठिया के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल छात्र शहर के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड लालबाबू राय का पुत्र हरिलाल राय (17) बताया गया है.

घटना के संबंध में घायल युवक नेबताया कि वह अपने घर के बाहर निकला तभी बाइक सवार अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दिया. जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. घायल युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बताया गया कि गोली उसके पैर को छेदती हुई निकल गई है.

घटना की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. नगर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.