Chhapra: CBSE बोर्ड परीक्षा में आर० डी० एस० पब्लिक (T) स्कूल छपरा के बच्चों ने परचम लहराया है ।

विद्यालय के कई बच्चों ने 95% से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इनमें अपूर्वा कुमारी ओझा पिता आशुतोष ओझा, रोहित कुमार सिंह पिता अभय कुमार सिंह और कोमालिका शर्मा ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है।

पीयूष कुमार सिंह, रिशिका कुमारी, प्रिया कुमारी रजक, अविका सिंह, सुमित कुमार मयंक कुमार इत्यादि बच्चों ने भी 90% अंकों के साथ सराहनीय उपलब्धि हासिल की है।

इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभ कामनाएं दीं। प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर ने भी बच्चों को सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Chhapra: मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही’ के पद पर चयन हेतु दिनांक- 14.05.2023 (रविवार) को एक पाली में (10:00 बजे पूर्वा0 से 12:00 बजे मध्याह्न तक) लिखित परीक्षा बिहार राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जायेगी.

इस अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान,गोपालगंज एवं छपरा जिला क्षेत्र अन्तर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु 14 मई,2023 को गाड़ी सं-05105/05106 छपरा-गोपालगंज-छपरा परीक्षा स्पेशल ट्रेन निम्नानुसार चलाई जाएगी.

दिनांक-14.05.2023 को गाड़ी सं-05105 छपरा से 05:45 प्रस्थान कर टेकनिवास से05:55 बजे, कोपसम्होता से 06:05 बजे,दाउदपुर 06:16 बजे, एकमा से 06:27 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 06:36 बजे,चैनवा से 06:44 बजे, दुरौन्धा 06:55 बजे,पचरुखी से 07:07 बजे, Read More →

पटना: मध्य प्रदेश के बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांच दिवसीय हनुमंत कथा आयोजन के लिए आज (शनिवार) सुबह पटना पहुंच गए । पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सांसद मनोज तिवारी ने किया। धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट से तिवारी की गाड़ी से गांधी मैदान स्थित होटल पनाश के लिए रवाना हुए।

पटना एयरपोर्ट पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगाए गए। एयरपोर्ट के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। धीरेंद्र शास्त्री होटल पनाश से दोपहर तीन बजे नौबतपुर के लिए रवाना होंगे। नौबतपुर के तरेत पाली गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद शाम चार बजे से आयोजित हनुमत कथा में शामिल होंगे और कथा वाचन करेंगे। जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

उल्लेखनीय है कि सत्ताधारी राजद के नेता उनके दौरे का लगातार विरोध कर रहे हैं। भाजपा, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठन धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े हैं।

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई कार्य व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण हेतु नगर निगम प्रशासन ने नई व्यवस्था की है।

नगर आयुक्त सुमित कुमार ने आदेश जारी कर नियमित पर्यवेक्षण हेतु पदाधिकारी, कर्मी की टीम गठित की है। साथ ही वार्ड की नालों की सफाई एवं मध्यम एवं बड़े नालाओं की सफाई के लिये 40 दिन का लक्ष्य दिया गया है।

जिसमें वार्ड 01 से 05 तक सागर पासवान, सहायक अभियंता, वार्ड 06 से 10 राजश्री, सहायक अभियंता, वार्ड 11 से 15 शुभम, HFA, वार्ड 16 से 20 दीपक विशाल, पर्यावरण पदाधिकारी, वार्ड 21 से 25 रविशंकर कुमार, HFA, वार्ड 26 से 30 नवीन कुमार, कनीय अभियंता, वार्ड 31 से 35 सुधीर कुमार हिमांशु, CMM, वार्ड 36 से 40, नगर प्रबंधक, वार्ड 41 से 45 अभय कुमार, कनीय अभियंता को कार्यक्षेत्र आवंटित किए गए हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक 13/05/2023 शुक्रवार, ज्येष्ठ कृष्णपक्ष अष्टमी, सुबह 06:50 उपरांत नवमी, नक्षत्र घनिष्ठा, सुबह 11:35 उपरांत शतभिखा ,चन्द्र राशि कुम्भ ,विक्रम संवत 2080,सूर्योदय 05:05 सुबह, सूर्यास्त 06:26 संध्या, चंद्रोदय 01:37 सुबह,चंद्रास्त 12 :16 सुबह,लगन मेष 05:16 सुबह,उपरांत वृष लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,काल 05:05 सुबह 06:46 सुबह
शुभ 06:46 सुबह 08:26 सुबह,रोग 08:26 सुबह 10:06 सुबह ,उद्देग 10:06 सुबह11:46 सुबह,चर 11:46 सुबह 01:26 दोपहर,लाभ 01:26 दोपहर 03:06 दोपहर,अमृत 03:06 दोपहर 04:46 संध्या,काल 04:46 संध्या 06:26 संध्या,राहुकाल सुबह 08 :26 से 10:06 सुबह ,अभिजित मुहूर्त,सुबह11:19 से12:13 दोपहर,दिशाशूल पूर्व

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।पड़ोसियों के साथ कुछ बातो को लेकर अनबन होगी लेकिन आपसी समझ से वह जल्दी ही सुलझ भी जाएगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें।यदि आपका कॉलेज में किसी के साथ विवाद चल रहा है तो उनके द्वारा आपकी छवि को नुकसान पहुँचाने का कार्य किया जायेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश लाभदायक रहेगा।यदि आपका कॉलेज में किसी के साथ विवाद चल रहा है। दोस्त का साथ मिलेगा। जल्दीबाजी में कार्य नहीं करे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी।यदि आप विवाहित है तो पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा। उनके द्वारा आपकी हर काम में सहायता की जाएगी जिस कारण दोनों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच- समझकर हाथ डालें। यदि आपको जल्दी क्रोध आता है या चिडचिडे स्वभाव के है तो आज उसमे थोड़ा परिवर्तन करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।यदि नौकरी करते है तो संभल कर काम करें क्योंकि आपको लेकर राजनीति हो सकती है जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा। सभी के साथ आपसी मेलजोल बनाकर रखें।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। फालतू खर्च होगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा।निवेश में सोच- समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें।यदि आप किसी से प्रेम करते है और कुछ समय से उनसे यह कहने का प्रयास करे सफल होंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा।आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा। आपका अपने बच्चों के प्रति प्रेम बढ़ेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे।यदि पैसा कही निवेश किया हुआ है या किसी को उधार दिया हुआ है तो वहां से हानि उठानी पड़ सकती है। हालाँकि व्यापार में कुछ लाभ संभव है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा।आज के दिन आपके परिवार के ऊपर शनि देव की दृष्टि भारी है जिस कारण कलेश होने की संभावना है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी।माता-पिता का आपके प्रति प्रेम बढ़ेगा तथा वे आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। आप भी उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा।आप कोई नया बिज़नेस करने का विचार कर सकते है। नया कार्य करने से पहले परिवार में सलाह जरूर ले।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के कक्ष में जन साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें 10 व्यक्तियों ने अपनी सस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। सभी की शिकायत को सुना गया।

जिसमें किसी के द्वारा होल्डिंग अलग करने की बात कही गई। गुदरी बाजार में नगर निगम द्वारा दिए गए दुकान की चाबी के संबंध में बात कही गई। पत्थर बाजार में नाला अतिक्रमण कर लिया गया है इस संबंध में बात कही गई। जगह जगह सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है उसको अतिक्रमण मुक्त करने हेतु बात कही गई।

नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी 10 व्यक्तियों से जन साक्षात्कार के माध्यम से एक-एक करके सभी के समस्याओं को सुना और संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को आदेश दिया कि सप्ताह से 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान हो जाना चाहिए।

जन साक्षात्कार में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम में प्रत्येक शुक्रवार को जन साक्षात्कार के माध्यम से निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं से अधिकारी अवगत हो रहे हैं। आज से इसकी शुरुआत हुई है।

 

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान डा गौरव मंगला ने जिले के तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की पदस्थापना की है.

जारी आदेश के अनुसार संतोष कुमार सिंह को नगर थाना के थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि निवर्तमान नगर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को एकमा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं राजनंदन को सोनपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Chhapra: सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमें सीपीएस के विद्यार्थीओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया।

पिता पंकज कुमार सिंह और माता रीना सिंह की पुत्री अनन्या सिंह ने 95% हासिल किए, ज्ञात हो कि अनन्या ने मैथ और बायोलॉजी जैसे दोनों कठिन विषयों के साथ यह कीर्तिमान हासिल किया है।

दसवीं में माता सुनीता देवी एवं पिता संजय चौधरी की बेटी श्रुति कुमारी ने सर्वाधिक 95.6% अर्जित किया। सोशल स्टडीज में सिमरन और जान्हवी ने 100 में 100 अंक हासिल किए तो वंही मिंतांशु ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में 100 अंक लेकर कीर्तिमान रचा। समस्त विद्यार्थिययों ने एक स्वर में उपलब्धि का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्‍यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया ।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तरह ही काफी बेहतर आया है तथा 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल कर परचम लहराया ।

10वी में टॉप फाइव अंक लाने वाले छात्र, श्रुति, गोविंद, मिंतांशु, त्रिषया एवं सार्थक त्रिवेदी वंही 12वी के टॉप फाइव अनन्या सिंह,आस्था रानी, मृगांक अवी, सुन्नी कुमार एवं अनुभाव रतन रहे।

परीक्षा परिणाम की धोषणा के उपरांत बहुत सारे विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुँचें और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्‍द्र सिंह और प्राचार्य मुरारी सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थीयों, अभीभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रीम भविष्‍य की शुभकामनाएँ दी ।

Chhapra: विगत 8 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने वाला सारण जिले के छपरा का सुप्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,  मुकरेड़ा, छपरा की नियमित डे-बोर्डिंग छात्रा तन्वी मिश्रा, सुपुत्री- तारकेश्वर नाथ मिश्रा, ओझा टोली ने दसवी बोर्ड परीक्षा में 97% अंक के साथ उतीर्णता हासिल कर पूरे सारण जिला में परचम लहराते हुए विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल कायम कर दिया है।

विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेड़ा छपरा के दर्जनों विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय की खुशियों में चार चांद लगा दिया है।

शुक्रवार की शाम जैसे ही इन सभी विद्यार्थीयों के परीक्षा परिणाम की सूचना प्राप्त हुई, वैसे ही समस्त विद्यालय जश्न में तब्दील हो गया।

उतीर्ण छात्रा तन्वी विद्यालय के दूसरे सत्र से ही विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन कर रही थी, जहाँ उसे डे-बोर्डिंग की सुविधायें भी प्रदान की जा रही थी। तन्वी विद्यालय से जुड़े हर एक छोटे-बड़े प्रतियोगिता में नियमित रूप से बढ़-चढ़ कर योगदान देती थी तथा उसके अभिभावक भी विद्यालय में आयोजित होने वाले प्रत्येक पी० टी० एम० में उपस्थित होकर शिक्षकों के साथ समन्वयता बनाये रखते थे। तन्वी ने परिश्रम के आगे कभी हार नही मानी और आज इसी का परिणाम है कि वह जिला स्तर पर उच्च श्रेणी के अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित कर रही है।

इस खुशी के मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह विद्यालय निदेशक महोदय डॉ० राहुल राज ने तन्वी मिश्रा और अन्य सभी उतीर्ण विद्यार्थी को मेंडल, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उसे सम्मानित किया और उसका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ये लगातार दूसरा सत्र है जो हमारा विद्यालय जिला टॉपर दे रहा है। तन्वी ने इस मुकाम को हासिल कर पूरे जिले में अपने विद्यालय सहित शिक्षकों और अभिभावकों का भी नाम रौशन किया है। हमारे निदेशक का उद्देश्य रहा है कि समाज के सभी वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक सुदृढ़ शिक्षा का दीप पहुँचे और वे समाज को बेहतर बना सके। इसलिए अभिभावक चाहे किसी भी वर्ग के हो वे मात्र 20 से 25 ₹ प्रतिदिन के आसान खर्च में हमारे विद्यालय के माध्यम से समुचित तकनीकी सुविधा के साथ अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं, जिसकी जीती जागती मिशाल है तन्वी और तो और प्रति वर्ष नामांकन शुल्क भी नही लगता है इसका मतलब सोने पे सुहागा। निदेशक का कहना है कि आज कल प्रतियोगिता का दौर है इसलिए बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी उनकी शिक्षा के प्रति जागृत होने की जरूरत है क्योंकि शिक्षक और अभिभावक का साथ ही बच्चे को पूर्णतः विकास की ओर अग्रसर करता है। पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल कायम है।

Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने सफलता के नए आयाम गढ़े हैं।

12th के परिणाम से यह बात अभिप्रमाणित हुई कि C.C.S. के छात्रों का कोई सानी नही है। ये विद्यालय संख्या में नहीं परंतु गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में विश्वास करता है।

वर्ग XII RESULT
इस विद्यालय के 08 छात्रों को 90%से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जिनके नाम एवं अंक प्रतिशत इस प्रकार हैं।
1.जिज्ञाशा कुमारी -95.6%
2. अवनी पाराशर -95%
3.तनु सिन्हा 94%
4.वनिशा बरनवाल 94%
5. मेधावी अग्रवाल 94%
6.कुमारी अनुष्का 93%
7.आदित्य कुमार 91%
8. अंजलि कुमारी 90%
छात्रों के द्वारा लाये गए अंक प्रतिशत एवं उनकी संख्या इस प्रकार हैं
90% – 100% (08छात्र)
80% – 90% (15 छात्र)

विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के प्रबंधन एवं शिक्षकों का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ एक ऐसा माहौल प्रदान करना है जिसमे उनका विकास उनके क्षमताओं के अनुरुप हो सके तथा हमेशा हमारे बच्चों ने साबित किया है कि वो सर्वश्रेठ थे और हमेशा रहेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार ने शिक्षकों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि विद्यालय के छात्र इसी तरह से विद्यालय,अपने अभिभावक, एवं देश का नाम रौशन करते रहेंगे।

Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने सफलता के नए आयाम गढ़े हैं। CBSE ने क्लास 10th परिणाम जारी किए तो फिर से यह बात अभिप्रमाणित हुई कि C.C.S. के छात्रों का कोई सानी नही है।

वर्ग X RESULT

वर्ग X में 35 बच्चों ने 90%से ज्यादा अंक प्राप्त किया जिनके नाम एवम प्रतिशत अंक निम्नलिखित है।
1 अनुष्का श्रीवास्तव 96.2%
2 वर्तिका सिंह 96%
3 आशीष कुमार 95.6%
4 अनन्या 95.2 %
5 आर्यन कुमार 95%
6 अभिषेक वर्मा 94.2%
7 हम्माद खुर्शीद 94%
8 उत्कर्ष कुमार पाण्डेय 94%
9 सुशांत कांत 94%
10 अगम प्रकाश 93.8%
11 सागर गोयनका 93.6%
12 श्रेयस कुमार सिंह 93%
13 अन्वित माधव 93%
14 आयुषी शर्मा 92.8%
15 शौर्य कुमार जायसवाल 92.8%
16 मुर्शिद आलम 92.6 %
17 प्रियांशु कुमार गौतम 92.4%
18 सोनाक्षी सिंह 92%
19 अनुष्का शर्मा 91.8%
20 अंकिता भारद्वाज 91.8%
21 प्रत्यय पीयूष 91.8 %
22 अक्षर रत्न 91.8%
23 शिवम कुमार सिंह 91.8%
24 रचना कुमारी 91.2%
25 अदिति राज 91%
26 शिवम कुमार 91%
27 कृतिका गुप्ता 90.8%
28 शुभम चौधरी 90.8%
29 माज़ महमूद 90.8%
30 सैयद अली अब्बास रिज़वी 90.4%
31 तनु श्री 90.2%
32 समीर आनंद 90.2 %
33 आदित्य राज सिंह 90.2%
34 रश्मी यादव 90%
35 राजवर्धन सिंह 90%

छात्रों के द्वारा लाए गए अंक प्रतिशत निम्न है।
1.90% से ज्यादा 35
2 < 90% से 85%
31
3.< 85% से 80% 28

विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के प्रबंधन एवं शिक्षकों का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ एक ऐसा माहौल प्रदान करना है जिसमे उनका विकास उनके क्षमताओं के अनुरुप हो सके तथा हमेशा हमारे बच्चों ने साबित किया है कि वो सर्वश्रेठ थे और हमेशा रहेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार ने शिक्षकों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि विद्यालय के छात्र इसी तरह से विद्यालय,अपने अभिभावक, एवं देश का नाम रौशन करते रहेंगे।

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागर में दूसरे दिन भी जारी रही।

बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में 10 मई 2023 को संपन्न जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अवैध रूप से वृक्षों की कटाई के तत्काल जांच करने के आदेश की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी ने बताया की तत्काल जांच के उपरांत वृक्ष की कटाई का मामला सही पाया गया। तत्पश्चात डी. एफ. ओ. सारण को तत्काल रूप से फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित करने एवं रेंजर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। रेंजर से संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई करने को कहा गया।

सारण जिला के विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों में जमा एवं लोन दिए जाने की चर्चा के दौरान सारण जिला के एल डी एम ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022- 23 में सारण जिला के विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों में कुल 14 हजार284 करोड़ रुपया जमा किया गया। इसमें से कुल ₹5 हजार873 करोड़ रुपया विभिन्न तरह के लोन के रूप में लाभुकों को दिया गया। लोन के अनुपात को और बढ़ाने हेतु और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता अध्यक्ष ने बताई।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि पूर्व में समीक्षा के दौरान एल डी एम को मिशन फिफ्टी के तहत लोन का प्रतिशत कम से कम 50 प्रतिशत करने का निर्देश सभी बैंकों को दिया गया है। इसी तत्वाधान में 26 मई 2023 को एकता भवन में विशाल लोन मेला लगाए जाने की जानकारी भी दी गई। इसकी समीक्षा प्रत्येक महीने किए जाने की भी जानकारी जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई। सभी बैंकों की शाखाओं में बैंक ग्राहकों के लिए आधारभूत सुविधा यथा पीने का पानी, शौचालय एवं पंखा की व्यवस्था निश्चित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।

जिले में निर्माणाधीन एन एच के किनारे अनधिकृत रूप से निर्माण कर रोड का एप्रोच एनएच पर जुड़ने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश एन एच के अभियंता को दिया गया। जिले के विभिन्न विभागों के सड़कों पर बने बड़ी संख्या में सभी अवैध स्पीड ब्रेकर को तोड़ने का निर्देश भी अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।इसके लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अधिकृत किया गया।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष  सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सदस्यगणों में विधायक गण, मेयर छपरा नगर निगम, जिला परिषद के सदस्य गण, प्रखंडों के प्रमुख गण पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, अपर समाहर्ता सारण, संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान,प्रखंड विकास पदाधिकारी गण एवं अन्य कर्मी गण उपस्थित थे।