आज का पंचांग
दिनाँक 14/05/2023 रविवार, ज्येष्ठ कृष्णपक्ष दशमी, सुबह 02:46 उपरांत एकादशी (15 मई 23 ),नक्षत्र शतभिखा,सुबह 10:16 उपरांत शतभिखा,चन्द्र राशि कुम्भ ,सुबह 03:24 उपरांत मीन (15 मई 23 ) विक्रम संवत 2080, सूर्योदय 05:05सुबह,सूर्यास्त 06:27 संध्या,चंद्रोदय 02:13 सुबह (15 मई 23 ) ,चंद्रास्त 01:19 दोपहर,लगन मेष 05:12 सुबह,उपरांत वृष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,उद्देग 05:05 सुबह 06:45 सुबह,चर 06:45 सुबह 08:25 सुबह,लाभ 08:25 सुबह 10:06 सुबह ,अमृत 10:06 सुबह11:46 सुबह,काल 11:46 सुबह 01:26 दोपहर शुभ 01:26 दोपहर 03:06 दोपहर,रोग 03:06 दोपहर 04:47 संध्या,उद्देग 04:47 संध्या 06:27 संध्या,राहुकाल,दोपहर 04:47 से 06:27 संध्या,अभिजित मुहूर्त ,सुबह11:19 से12:13 दोपहर ,दिशाशूल पच्छिम

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। विवेक से कार्य करें। स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी।बिज़नेस में तो लाभ होगा लेकिन साथ ही खर्चे भी बढ़ेंगे। दोस्त का साथ मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शत्रु भय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी। नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी।शादी को पांच वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है तो आपने भविष्य पर ध्यान ज्यादा रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका अपने किसी पुराने मित्र से मिलना-झुलना हो सकता है। उनके द्वारा आपसे सहायता की अपेक्षा की जाएगी लेकिन आप उसमे अक्षम होंगे। ऐसे में किसी बात को सीधे मना करने की बजाए स्थिति के अनुसार निर्णय ले।घर के किसी काम से बाहर जाना तो होगा लेकिन उसमे भी समस्या आएगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। कानूनी बाधा दूर होगी। देव दर्शन होंगे। राज्य से लाभ होने की संभावना। मातृपक्ष की चिंता,वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें।यदि आप अपने परिवारवालों के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे है तो अचानक से उसमे समस्या आ सकती है और प्लान बिगड़ सकता है। घर के किसी काम से बाहर जाना पड़ेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन किसी अजनबी के साथ उलझने से बचे क्योंकि यह आपके लिए समस्या उत्पन्न करेगा। विवाद किसी छोटी बात से ही शुरू होगा लेकिन धीरे-धीरे यह बड़ा रूप ले लेगा।आज के दिन किसी अजनबी के साथ उलझने से बचे क्योंकि यह आपके लिए समस्या उत्पन्न करेगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। नेत्र पीड़ा की संभावना। धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा। शत्रु से परेशान होंगे।आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि तबियत बिगड़ सकती है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धनागम सुस्त रहेगा। कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। लेकिन यह ज्यादा समय तक नही रहेगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में सावधानी रखें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना। कुसंग से हानि। धनागम सुखद रहेगा। प्रेमिका मिलेगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है तो आज के दिन जमकर मेहनत करे
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना। लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा। दु:समाचार प्राप्त होंगे। हानि तथा भय की संभावना, पराक्रम से सफलता, कलहकारी वातावरण बनेगा।अपने जीवनसाथी के साथ बात करते हुए वाणी पर ध्यान रखें।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर-बाहर अशांति रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। कुछ कष्ट होने की संभावना। लाभ के योग बनेंगे। अध्यापको का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और नए मित्र भी बनेंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्‍थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। परिवार की चिंता रहेगी। लाभ होगा। अस्वस्थता का अनुभव करेंगे।सरकारी अधिकारी अपने लिए कुछ नया काम तलाशेंगे ताकि कुछ एक्स्ट्रा इनकम हो सके। मीडिया या डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रो को कई क्षेत्रो से काम के अवसर मिलेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

रमेश सर्राफ धमोरा

इस साल 14 मई को मातृत्व दिवस (मदर्स डे ) है। यह दिवस मां को समर्पित होता है। यहां मां को नमन करने का दिवस है। मां एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरा ब्रह्माण्ड समा जाए। जब हम मां बोलने के लिए मुंह खोलते हैं तो शब्द के उच्चारण के साथ ही पूरा मुंह भर जाता है। मां ममता की मूरत होती है। पूरी दुनिया के सभी धर्मों ने मां के रिश्ते को सबसे पवित्र माना गया है। अपने बच्चों के प्रति मां का प्यार, दुलार, समर्पण और त्याग अनमोल होता है। मां को सम्मान देने के लिए पूरी दुनिया में मई के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस माताओं एवं मातृत्व का सम्मान करने वाला दिन होता है। एक मां ही होती है जो सभी की जगह ले सकती है। लेकिन उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है। मां अपने बच्चों की हर प्रकार से रक्षा और उनकी देखभाल करती है। इसलिए मां को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। मां वह शख्स होती है जो नौ माह तक अपने बच्चे को कोख में पालती है। कुछ भी हो जाए लेकिन एक मां का अपने बच्चों के प्रति स्नेह कभी कम नहीं होता है। वह खुद से भी ज्यादा अपने बच्चों के सुख सुविधाओं को लेकर चिंतित रहती है। मां अपनी संतान की रक्षा के लिए बड़ी से बड़ी विपत्तियों का सामना करने का साहस रखती है।

मां होने का अर्थ है उत्तरदायित्व और निस्वार्थता से पूरी तरह से अभिभूत होना। मातृत्व का मतलब है रातों की नींद हराम करना। मां भगवान की सबसे श्रेष्ठ रचना है। उसके जितना त्याग और प्यार कोई नहीं कर सकता है। मां विश्व की जननी है उसके बिना संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मां ही हमारी सबसे पहली गुरु होती है। इसीलिए हम धरती को भी धरती माता कहते हैं। जो अपने ऊपर हम सब का वजन उठाती है।

हमारे देश में गाय को भी माता कह कर पुकारते हैं जो हमें अपने अपना दूध पिला कर बड़ा करती है। मां हमारे जीवन की सबसे प्रमुख हस्ती होती है जो बिना कुछ पाने की उम्मीद किए सिर्फ देती ही रहती है। मां का प्यार निस्वार्थ होता है जो हम अपने पूरे जीवन में किसी और से प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

देखा जाए तो मातृ दिवस का इतिहास सदियों पुराना है। यूनान में परमेश्वर की मां को सम्मानित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता था। 16वीं सदी में इंग्लैंड का ईसाई समुदाय ईशु की मां मदर मेरी को सम्मानित करने के लिए इस दिवस को त्योहार के रूप में मनाये जाने की शुरुआत हुई। मदर्स डे मनाने का मूल कारण समस्त माताओं को सम्मान देना और एक शिशु के उत्थान में उसकी महान भूमिका को सलाम करना है।

मातृत्व दिवस को आधिकारिक बनाने का निर्णय पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति वूडरो विलसन ने आठ मई 1914 को लिया था। वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने और मां के सम्मान में एक दिन के अवकाश की सार्वजनिक घोषणा की थी। वे समझ रहे थे कि सम्मान, श्रद्धा के साथ माताओं का सशक्तिकरण होना चाहिए, जिससे मातृत्व शक्ति के प्रभाव से युद्धों की विभीषिका रुके। तत्पश्चात हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वर्तमान में ये भारत के साथ यूके, चीन, यूएस, मेक्सिको, डेनमार्क, इटली, फिनलैण्ड, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, जापान, बेल्जियम सहित कई देशों में मनाया जाता है।

हिंदू धर्म में मां शब्द की कई व्याख्याएं हैं। वाल्मीकि रामायण में भगवान राम ने कहा है कि “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरियसि”। इसका मतलब है कि मां और मातृभूमि स्वर्ग से बेहतर हैं। मां शब्द की उत्पत्ति और अर्थ के बारे में कई मत हैं। विभिन्न शैलियों ने मां शब्द की व्याख्या की है। ये एक अक्षर वाला मां संबोधन पूरे ब्रह्मांड में सबसे ताकतवर शब्द माना जाता है।

मां सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक भावना है। इसका वर्णन शब्दों में करना नामुमकिन है। मां वो है जो न सिर्फ हमे जन्म देती है बल्कि हमें जीना भी सिखाती है। मां वो होती है जो खुद भूखी सो जाए पर अपने बच्चों को भूखा रहने नहीं देती। उसे खुद कितनी भी तकलीफ हो वो जताती नहीं और ऐसे में भी सिर्फ अपने बच्चों की ही सलामती की दुआ करती है। मां की ममता समुद्र से भी गहरी है।

दुनिया में हर शब्द का अर्थ समझा और समझाया जा सकता है। लेकिन मां शब्द का अर्थ समझना और समझाना दोनों ही लगभग नामुमकिन है। मां शब्द का अर्थ समझाना इसलिए नामुमकिन है क्योंकि मां के प्यार को, मां के बलिदान को शब्दों में नहीं समझाया जा सकता। इसे सिर्फ अनुभव किया जा सकता है। मां के दिल में जितना प्यार अपने बच्चों के लिए होता है। अगर मां के सभी बच्चे कोशिश भी करें तो उसका कुछ अंश भी अदा नहीं कर सकते।

मां को संस्कृत में मातर कहते हैं। मां ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है जिसके माध्यम से परमेश्वर अपने अंश द्वारा अपनी शक्ति का संचार और विस्तार करता है। पुराणों के अनुसार मां का अर्थ लक्ष्मी है। जिस प्रकार मां लक्ष्मी सृष्ठि का पालन करती है उसी प्रकार मां भी शिशु का पालन करती है। इस प्रकार मां को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया। एक मत यह है कि इस सृष्टि का आरंभ मनु और शतरूपा नामक स्त्री-पुरुष के समागम से हुआ। मनु के नाम पर ही उनकी संतान को मनुज या मानव कहा गया। मनु की संतान को जिसने जन्म दिया उसे मां कहा गया। और इस प्रकार मां शब्द की उत्पत्ति हुई।

भारतीय संस्कृति तथा कुछ ग्रंथों के अनुसार मां शब्द की उत्पत्ति गोवंश से हुई। गाय का बछड़ा जब जन्म लेता है तो उसके सर्वप्रथम रंभाने में जो स्वर निकालता है वह मां होता है। यानी कि बछड़ा अपनी जन्मदात्री को मां के नाम से पुकारता है। इस प्रकार जन्म देने वाली को मां कहकर पुकारा जाने लगा।

(लेखक, समाचार एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार से संबद्ध हैं। )

Chhapra: जय प्रकाश महिला महाविद्यालय  के गृह विज्ञान विभाग तथा भागलपुर चैप्टर न्यूट्रिशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में
  “स्थानीय रूप से उपलब्ध मौसमी फलों का प्रसंस्करण एवं संरक्षण“ (Preparation and Preservation of Locally Available Seasonal Fruits) विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। 

सत्र की शुरुआत प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा के अध्यक्षीय भाषण से हुई। कार्यशाला के दूसरे दिन के दो तकनीकी सत्रों में, रिसोर्स पर्सन के रूप में क्रमशः डॉ नीतू सिंह, सहायक प्राध्यापक, नितेश्वर महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर एवं डॉ आंचल सिंह, सहायक प्राध्यापक, जयप्रकाश महिला कॉलेज रहीं। डॉ नीतू सिंह ने बेल के गुणों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पेट के लिए यह रामबाण तो है ही साथ ही मलेरिया, कैंसर, जैसी बीमारियों के लिए भी प्रतिरक्षक का काम करता है। चूँकि बेल एक मौसमी फल है इसीलिए वर्षभर इसके प्रयोग करने के लिए उन्होंने बेल के स्क्वाश बनाने की विधि प्रायोगिक सत्र में बताया।

डॉ आंचल सिंह ने आम के प्रसंस्करण एवं संरक्षण के विषय में विस्तार से चर्चा की एवं प्रायोगिक सत्र में आम का पन्ना बनाने एवं उसे संरक्षित करने की विधि बताई। गुलफसान परवीन,ऑफिस सेक्रेट्री भागलपुर चैप्टर ने भी अपने विचार रखे और कहा कि इन दो दिनों में जो भी आपने सीखा उसे सिर्फ अपने तक सीमित ना रखें बल्कि इसे अपने घर में एवं दोस्तों के बीच साझा करें।

समापन समारोह में छात्रा अर्चना कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित गीत प्रस्तुत किया एवं सभी का मन मोह लिया। कुलपति प्रो फारुख अली ने सभी को दो दिवसीय कार्यशाला के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी एवं प्रतिभागियों को कहा कि जो कुछ भी आप लोगों ने सीखा है उसको आगे प्रयोग में लाएं। रोजगार लेने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने। यह महाविद्यालय आपकी मां के समान है और बिल्कुल इसी तरह उसकी सेवा करें। तत्पश्चात कुलपति के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की डॉ अर्चना सिन्हा एवं शोधार्थी शिवांगी सिंह ने किया।अंत में डॉ अर्चना सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।

पटना: लम्बे समय से पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारी आखिरकार रंग लायी। शनिवार शाम पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार की भव्यता ने सभी को आकर्षक कर लिया।

बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बजरंगबली की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बीजेपी के कई नेता हनुमान जी की आरती में शामिल हुए। मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता विजय सिन्हा, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री नीरज बबलू मौजूद रहे।

इससे पूर्व धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें अपने गाड़ी में बैठाकर पनाश होटल लाया। जहां से थोड़ी देर आराम करने बाद वह लगभग तीन बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार से अगले पांच दिनों तक हनुमंत पाठ करेंगे।

हनुमंत कथा को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। मौके पर महिलाओं की संख्या अधिक रही। कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और इसकी भव्यता देखते ही बन रही है।

पटना: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव परिणाम बढ़ती हुई मँहगाई, बेरोजगार होते लोग, भ्रष्टाचार और नफरती माहौल के खिलाफ़ सख्त जनादेश है। उक्त बातें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शफ़क बानो ने कहीं।

उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय सत्ता को सीधी चुनौती भी है। चुनाव परिणाम यह संकेत करता है कि झूठे प्रचार और अहंकारी एवं दमनकारी नीतियों के बल पर देश की आवाम को ज्यादा दिनों तक उलझाया और बरगलाया नहीं जा सकता।

‘मिशन 24’ के निमित्त विपक्षी एकता के लिए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सियासी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं, कर्नाटक का यह चुनाव परिणाम उस दिशा को एक नई धार देगा। नीतीश कुमार समग्र विकास की अवधारणा और निःस्वार्थ सेवा भाव के साथ एक विकसित राष्ट्र की संकल्पनाओं को धरातल पर उतारना चाहते हैं।

कर्नाटक का यह जनादेश विपक्षी एकता के लिए एक बड़ी ताकत है और केंद्रीय सत्ता को यह संदेश भी कि देश की सियासी फ़िजा अब बदल रही है और लोगों की सोच भी। आनेवाले दिनों में ऐसा ही सियासी मंजर अन्य चुनावों में भी दिखेगा। जनता अब जाग चुकी है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना आते ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तमाम विरोधियों को तगड़ा जवाब दिया है। बागेश्वर बाबा ने पटना पहुंचते ही कहा कि बिहार आकर आनंद आ गया। बिहार जैसा हृदय कहीं नहीं दिखा। सच कहें तो बिहार हमारी आत्मा है। उन्होंने बार-बार आभार जताया। साथ ही खास अंदाज में कहा कि बिहार तो हमार है हो, का हाल बा रहुआ सबके। इस पर बाबा के जयकारे लगने लगे।

उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। बाबा ने कहा कि हम यहां हिंदू मुस्लिम करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि सिर्फ हिंदू-हिंदू करते हैं और वही करने आए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बहार आएगी। बाबा के कार्यक्रम को लेकर बिहार में चल रही राजनीति पर बाबा बागेश्वर ने साफ कहा कि वह कोई राजनेता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पं. धीरेन्द्र आज तीन बजे कथा कहने के लिए नौबतपुर प्रस्थान करेंगे। वहां भी श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगी है। बाबा की एक झलकी के लिए लाखों लोग सुबह से सड़क पर खड़े हैं। इनकी कथा सुनने के लिए बिहार के अलावा झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, असम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु पटना पहुंचे हैं। नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्तगण पटना पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में लोग समस्याओं के समाधान के लिए भी आए हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपार बहुमत की तरफ बढ़ता हुआ देखकर राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की यह जीत, जनता की जीत है।

खड़गे ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने के बाद राज्य की जनता से किए अपने पांचों वादे को पूरा करेगी। पार्टी पर भरोसा जताने के लिए हम कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है। कर्नाटक की जनता ने भ्रष्ट सरकार को नकार दिया है। हमने जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस सरकार बनाएगी। एक सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।

मतगणना के दौरान कांग्रेस पार्टी 107 सीटों पर अभी आगे चल रही है, जबकि 29 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी 50 सीटों पर आगे चल रही है और 13 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है।

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ता देख पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जनता से किए सभी वादे को पूरा करेगी। यह राज्य की जनता की जीत है।

कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार दोपहर को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं और राज्य की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने नफरत की दुकान बंद कर दी है।

आगे उन्होंने कहा कि कर्नाटक की गरीब जनता ने पूंजीवादी शक्ति को हरा दिया है। हमने कर्नाटक का चुनाव मोहब्बत के साथ लड़ा और जीता है। हम दूसरे राज्यों में भी इसी तरह चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता से हमने पांच वादे किए थे। उन वादों को हम पहले दिन और पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।

भोपाल, 13 मई (एजेंसी ): अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि ‘राममंदिर और बजरंग बली भी कर्नाटक में भाजपा को बचा नहीं पाए, यह चिंता की बात है।’ कर्नाटक के नतीजे भाजपा के लिए 2024 लोकसभा चुनाव का वेकअप कॉल है।

डॉ. तोगड़िया शनिवार को भोपाल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार चाहिए। महंगाई से मुक्ति चाहिए। सुरक्षा चाहिए। किसानों को फसलों के दाम चाहिए। राज्य और केंद्र सरकार के कोटे से एक करोड़ सरकारी पद खाली हैं, जिन्हें तीन महीने में भर दो। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के दाम कम करो। किसानों के लिए एमएसपी बनाओ तो 70 करोड़ किसानों के वोट मिलेंगे। 2024 में क्या होगा यह देश की जनता तय करेगी।

‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बनना शर्म की बात

इस दौरान उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बनाने को शर्म की बात बताया है। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों पर अत्याचार की वाहवाही हो रही है। क्या हिंदू लड़कियां शिकार बन रही हैं? वे शिकार बन रही हैं, तभी तो ऐसी फिल्में बन रही हैं। भविष्य में ऐसी कोई फिल्म न बने, इसलिए एंटी लव जिहाद कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएं। हम बहन-बेटियों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

भारत में ही हिंदू सुरक्षित नहीं

डॉ. तोगड़िया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत में ही हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। मणिपुर हिंसा में सैकड़ों हिंदू मारे गए हैं। पहले कश्मीर में हिंदुओं के लिए शरणार्थी शिविर थे, अब मणिपुर में हैं। मणिपुर सरकार हिंदुओं की सुरक्षा में फेल हो गई। वहां मृतकों के परिवार को 50 लाख, एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। बॉर्डर पर बीएसएफ लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् का विस्तार हो चुका है। अब हमारा लक्ष्य समृद्ध, सुरक्षित और सम्मानयुक्त हिंदू बनाने का है। यह लक्ष्य पूरा करने के लिए देश के गांव-शहरों में एक लाख स्थानों पर हर सप्ताह हनुमान चालीसा केंद्र शुरू किए गए हैं। हम इनसे दो करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ेंगे। इन परिवारों को सुरक्षा, समृद्धि, सम्मान, स्वास्थ्य, संस्कार देने में सहयोग करेंगे। कोई भूखा नहीं रहेगा। उन्हें अनाज उपलब्ध कराएंगे। गरीबों को चिकित्सा सुविधा और स्वस्थ रहने की ट्रेनिंग देंगे।

पटना से उड़ा उत्पाद विभाग का ड्रोन छपरा में गायब, गायब ड्रोन की जानकारी देने वाले को मिलेगा 25 हजार

Chhapra: शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग की पुलिस ड्रोन तक का सहारा ले रही है और ड्रोन के जरिए अभियान चलाकर शराब के कारोबार और उससे जुड़े लोगों की धर पकड़ कर रही है लेकिन इसी बीच उत्पाद विभाग के इस अभियान को बड़ा झटका पहुंचा है. शराब के अवैध कारोबार और धंधेबाजों की तलाश में पटना से उड़ा उत्पाद विभाग का शक्तिशाली ड्रोन लापता हो गया है.

पिछले चार मई को पटना से उड़ा ड्रोन सारण की तरफ आ रहा था इसी दौरान या तो वह क्रैश हो गया या किसी अन्य कारण से लापता हो चुका है. उत्पाद विभाग की टीम पिछले कई दिनों से गुपचुप तरीके से लापता हुए ड्रोन को तलाश कर रही थी लेकिन जब ड्रोन का कहीं भी पता नहीं चला तो इसके लिए इनाम की घोषणा की गई है.

ड्रोन को तलाश करने वाले को सरकार 25 हजार रुपए का इनाम देगी। बताया जा रहा है कि लापता हुआ ड्रोन काफी शक्तिशाली था और 100 किलोमीटर तक जाकर तस्वीरें ले सकता है. ड्रोन के लापता या क्रेश होने के बाद उत्पाद विभाग के अभियान पर संकट आ गया है.

पटना से संचालित ड्रोन का आखिरी लोकेशन छपरा में मिला था, इसके बाद से उसका कहीं पता नहीं है.

संभावना जताई जा रही है कि या तो वह क्रैश हो गया है या किसी और कारण से लापता हो गया है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश का कहना है कि दियारा इलाके में ड्रोन की खोज युद्ध स्तर पर हो रही है, उन्होंने बताया कि ड्रोन की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

Chhapra: CBSE बोर्ड परीक्षा में आर० डी० एस० पब्लिक (T) स्कूल छपरा के बच्चों ने परचम लहराया है ।

विद्यालय के कई बच्चों ने 95% से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इनमें अपूर्वा कुमारी ओझा पिता आशुतोष ओझा, रोहित कुमार सिंह पिता अभय कुमार सिंह और कोमालिका शर्मा ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है।

पीयूष कुमार सिंह, रिशिका कुमारी, प्रिया कुमारी रजक, अविका सिंह, सुमित कुमार मयंक कुमार इत्यादि बच्चों ने भी 90% अंकों के साथ सराहनीय उपलब्धि हासिल की है।

इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभ कामनाएं दीं। प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर ने भी बच्चों को सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Chhapra: मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही’ के पद पर चयन हेतु दिनांक- 14.05.2023 (रविवार) को एक पाली में (10:00 बजे पूर्वा0 से 12:00 बजे मध्याह्न तक) लिखित परीक्षा बिहार राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जायेगी.

इस अवसर पर रेल प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान,गोपालगंज एवं छपरा जिला क्षेत्र अन्तर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा हेतु 14 मई,2023 को गाड़ी सं-05105/05106 छपरा-गोपालगंज-छपरा परीक्षा स्पेशल ट्रेन निम्नानुसार चलाई जाएगी.

दिनांक-14.05.2023 को गाड़ी सं-05105 छपरा से 05:45 प्रस्थान कर टेकनिवास से05:55 बजे, कोपसम्होता से 06:05 बजे,दाउदपुर 06:16 बजे, एकमा से 06:27 बजे,महेन्द्रनाथ हाल्ट से 06:36 बजे,चैनवा से 06:44 बजे, दुरौन्धा 06:55 बजे,पचरुखी से 07:07 बजे, Read More →