Chhapra: छपरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में राष्ट्रीय बाल आयोग के निर्देश पर छापेमारी की गई. थाना पुलिस ने बाजार स्थित आधा दर्जन ऑर्केस्ट्रा कंपनी में छापेमारी की जहां से 25 नर्तकियों को हिरासत में लिया गया. जिसमे नाबालिग भी शामिल हैं. ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हुई इस छापेमारी के बाद आसपास के बाजारों में चल रहे ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों द्वारा राष्ट्रीय बाल आयोग में अपनी लड़कियों का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसपर कार्यवाई करते हुए टीम ने जानकारी प्राप्त कर गौरा में छापेमारी की. जहां से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही साथ अन्य दो दर्जन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया, जो आर्केस्ट्रा में रहकर नर्तकी का काम करती थी. सभी लड़कियां बंगाल की रहने वाली है.

वही इस छापेमारी के बाद टीम ने बंगाल में इसकी सूचना दी है.  जहां से टीम आने के बाद इन लड़कियों को उनके हवाले किया जायेगा.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे यात्री प्रधान रेलवे है, जो अपने उपभोक्ताओं की उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रयत्नशील है। यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के बनारस, छपरा एवं मऊ स्टेशनों के कोचिंग डिपो के सभी रेकों में 15 मई, 2023 के अनुबन्ध के अनुसार नया ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व यात्रियों को ऑन बोर्ड लिनेन वितरण स्टाफ एवं अन्य सेवायें जैसे- ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओ.बी.एच.एस.), वातानुकूलन (ए.सी.) मैकेनिक कर्मियों के बीच पहचान करने में समस्या हो रही थी तथा इस सम्बन्ध में ‘रेल मदद‘ पोर्टल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हो रहे थे। तद्नुरूप रेलवे प्रशासन द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत कर्मचारियों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया गया है।

– नये ड्रेस कोड के अनुसार ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मियों को नीले रंग का ड्रेस तथा उच्च दृश्यता वाली नारंगी जैकेट प्रदान किया जायेगा। जैकेट पर बेडरोल एवं ए.सी. लेबल अंकित होगा।

– इस नई व्यवस्था में आगमन एवं प्रस्थान दोनों स्टेशनों पर ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मचारियों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) कैमरा द्वारा उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

– इस नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

– वाराणसी मण्डल में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इस सुविधा पर मिले फीडबैक के आधार पर आगे अन्य कोचिंग डिपो में भी इस प्रकार की व्यवस्था लागू की जा सकती है।

गौरा के ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हुई छापेमारी, 25 नर्तकियों को हिरासत में लिया गया

Chhapra: छपरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में राष्ट्रीय बाल आयोग के निर्देश पर छापेमारी की गई. थाना पुलिस ने बाजार स्थित आधा दर्जन ऑर्केस्ट्रा कंपनी में छापेमारी की जहां से 25 नर्तकियों को हिरासत में लिया गया. जिसमे नाबालिग भी शामिल हैं. ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हुई इस छापेमारी के बाद आसपास के बाजारों में चल रहे ऑर्केस्ट्रा कंपनी में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों द्वारा राष्ट्रीय बाल आयोग में अपनी लड़कियों का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसपर कार्यवाई करते हुए टीम ने जानकारी प्राप्त कर गौरा में छापेमारी की. जहां से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही साथ अन्य दो दर्जन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया, जो आर्केस्ट्रा में रहकर नर्तकी का काम करती थी. सभी लड़कियां बंगाल की रहने वाली है.

वही इस छापेमारी के बाद टीम ने बंगाल में इसकी सूचना दी है.  जहां से टीम आने के बाद इन लड़कियों को उनके हवाले किया जायेगा.

नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को ‘सिविल सेवा परीक्षा 2022’ के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इस बार कुल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं। इनके अतिरिक्त 41 दिव्यांगों का चयन किया गया है। आयोग की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार शीर्ष चार उम्मीदवार महिलाएं हैं। वहीं शीर्ष 25 में 14 महिलाएं और 11 पुरुष हैं।

पिछले साल जून में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। करीब 5.73 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 13,090 लिखित (मुख्य) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से 2,529 परीक्षार्तियों का साक्षात्कार के लिये चयन किया गया था।

इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक गरिमा लोहिया ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में वाणिज्य और लेखा के साथ दूसरी स्थान हासिल किया। जबकि आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) उमा हराथी एन वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक (बीएससी) स्मृति मिश्रा अपने वैकल्पिक विषय के रूप में जूलॉजी के साथ चौथे स्थान प्राप्त किया है।

आज का पंचांग
दिनाँक 23 /05/2023 मंगलवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष चर्तुथी, सुबह 12:57 उपरांत पंचमी (24 मई 23), नक्षत्र आद्रा, दोपहर 12:39 उपरांत पुनवर्सु,चन्द्र राशि मिथुन, विक्रम संवत 2080 सूर्योदय 05:01 सुबह,सूर्यास्त 06:32 संध्या, चंद्रोदय 07:42 सुबह,चंद्रास्त 10:07 रात्रि, लगन वृष 06:34 सुबह,उपरांत मिथुन लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,रोग 05:01सुबह 06:42 सुबह उद्देग 06:43 सुबह 08:24 सुबह,चर 08:24 सुबह 10:05 सुबह , लाभ 10:05 सुबह11:46 सुबह,अमृत 11:46 सुबह 01:28 दोपहर,काल 01:28 दोपहर 03:09 दोपहर,शुभ 03:09 दोपहर ,04:50 संध्या, रोग 04:50 संध्या 06:32 संध्या, राहुकाल,दोपहर 03:09 से 04:50 संध्या, अभिजित मुहूर्त,सुबह11:19 से12:13 दोपहर ,दिशाशूल,उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
योजना फलीभूत होगी। कार्यपद्धति में सुधार होगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। मेहनत सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।जो लोग नौकरीपेशा हैं उनका अपनी नौकरी से मोहभंग हो सकता हैं। ऐसे समय में उनका ज्यादा ध्यान अपनी बचत करने पर होगा ताकि भविष्य में वे इसका इस्तेमाल कर सके।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अध्यात्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का मौका हाथ आएगा। सुख-शांति बने रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल चलेगा। मित्रों का सहयोग लाभ में वृद्धि करेगा। स्कूली बच्चों को आज के दिन तनाव हो सकता हैं।छात्रों को अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा व उनके आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स इत्यादि पूरे हो जायेंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कारोबार से लाभ होगा। निवेश में जल्दबाजी न करें।स्कूल के छात्रों के लिए आज का दिन आरामदायक रहेगा व उनकी रुचि अन्य क्षेत्रों में ज्यादा रहेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। इच्‍छाशक्ति प्रबल करें।आज आपकी अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव होने की आशंका हैं जिससे आप तनावग्रस्त रह सकते हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। नए काम हाथ में आएंगे। कारोबारी वृद्धि से प्रसन्नता रहेगी।आज आपको ज्यादा परिश्रम करने की आवश्यकता हैं क्योंकि मनचाहे परिणाम मिलने में थोड़ा समय लगेगा। सभी घरवालों की आपसे ज्यादा अपेक्षा रहेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी।यदि आप किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में हैं तो उसमे तनाव उत्पन्न होगा। आपके संबंधो में पुरानी बातो के कारण मतभेद होगा तथा रिश्तो में दरार आएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। कुसंगति से बचें।घरवालो के साथ तीर्थ यात्रा या कोई धार्मिक स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। फैशन, कंप्यूटर, मैनेजमेंट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन उत्तम सिद्ध होगा व उन्हें कई नए अवसर भी मिलेंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी।व्यापार में कुछ घाटा होने की संभावना हैं । धैर्य से काम ले। हालाँकि आपकी नौकरी पर कोई संकट नही आएगा लेकिन मन में एक डर रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।व्यापारियों के लिए आज का दिन उत्तम रहने की संभावना हैं व कई नए समझौते करने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान आपकी कई नए व्यक्तियों से भेंट होगी जो आपके लिए नए व्यापारिक अवसर के द्वार खोल सकता हैं।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
समय पर बाहर से धन नहीं मिलने से निराशा रहेगी। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। नौकरी में अधिकारी अधिक की अपेक्षा करेंगे।आज का दिन आपके परिवार के लिए उत्तम रहेगा। इस दौरान घर के सदस्यों के प्रति आपका विश्वास बढ़ेगा व उनका भी हर क्षेत्र में आपको साथ मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने साथियों तथा रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी। अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे। मान बढ़ेगा। किसी नए उपक्रम को प्रारंभ करने पर विचार होगा।विवाहित लोगों को आज के दिन अपने पति या पत्नी का भरपूर साथ मिलेगा जिससे उनके बीच प्रेम और अधिक बढ़ेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। धन प्राप्ति सु्गम होगी।आज के दिन आप अपना ज्यादातर समय परिवारवालो के साथ ही बिताएंगे जिससे आपसी रिश्तों में और अधिक मजबूती आएगी। परिवार के सभी सदस्यों का एक-दूसरे के प्रति विश्वास और बढ़ेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra/Sonpur:  सोनपुर थन क्षेत्र के गंगाजल भवरी के पास बगीचा में किसी अपराधिक घटना को अंजाम की योजना बनाते अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी हथियार से लैस होकर आपराधिक योजना बना रहें हैं।  सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। जिसमें सन्नी कुमार, पिता रंजीत मिश्रा, सा०- नशारिगंज, थाना दानापुर जिला पटना  और  गुड्डू कुमार, पिता मुन्ना प्रसाद, सा ०कुर्जीपुल बालुपर, थाना दीघा, जिला पटना को पकड़ा गया।

पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्ठा, पाँच जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 384/23, दिनांक- 21.05.23, धारा 414/34 भा० द० वि० एवं 25(1-बी ए /26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कि गई है। 

पटना, 22 मई (हि.स.)। बिहार में विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं। नीतीश की इस मुहिम पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश देशभर के भ्रष्टाचारियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।

नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार देशभर के भ्रष्टाचारियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। अपने-अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सारे भ्रष्टाचारियों का जुटान होने वाला है। उन्हें डर है कि साल-2024 में अगर नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बन गए तो जो आज बेल पर बाहर हैं, जेल में चले जाएंगे।

भाजपा विधायक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत अनेक करीबी लोग भ्रष्टाचार के मामले में आज जेल में बंद हैं। बेल की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें बेल भी नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी बेल पर हैं। ऐसे लोगों का पर्दाफाश हो रहा है तो उन्हें बेचैनी हो रही है। जेल में बंद और बेल पर बाहर आए भ्रष्टाचारियों को एकजुट करने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पहले भी कई नेताओं ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। कहीं भी एक राज्य में अगर विपक्ष की जीत हो जाती है तो ये लोग अपनी मुहिम चलाते हैं। एक भी जीत मिलती है तो उनके बीच उम्मीद जग जाती है लेकिन इसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिलता है। नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों को एकजुट करने की लाख कोशिश कर लें लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली है।

पूर्वी चंपारण,22 म।ई(हि.स.) जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बेलवनवा में आयोजित एक शादी समारोह में अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब शादी के मंडप में बैठे लोभी दूल्हे ने दहेज में सोने की चेन नही मिलने पर शादी करने से इनकार करने लगा।

वधू पक्ष के लोगो ने दूल्हे को समझाने की कोशिश की लेकिन वह सोने की चेन लेने की जिद पर अड़ा रहा।शादी करने से मना कर दिया।इस बात से गुस्साएं वधू पक्ष के लोगो ने दूल्हे,उसके जीजा,भाई और पिता को बंधक बना लिया,और देर रात में पंचायत बुलाई गयी। अंतत: पंचायत ने यह फैसला लिया कि शादी में वधू पक्ष का करीब 5 लाख रूपया खर्च हुआ है,उसका भुगतान वर पक्ष के लोग करे,जिसका भुगतान होने के बाद सभी को मुक्त किया गया और बिना दूल्हन के बाराती अपने घर लौट गया।मामला उल्लेखनीय है,कि बेलवनवा के श्याम महतो की बेटी कोमल की शादी पटखौलिया गांव के राजेश महतो के बेटे रोहित से तय हुई थी।जहां तय तिथि रविवार को बारात पहुंची,जहां लड़की वालों ने बारातियों का भरपूर स्वागत किया।बारात में जयमाल का रस्म भी पूरी की गयी,वही बाराती भोज का लुफ्त उठाये।लेकिन जब शादी के मंडल में शादी की रस्म शुरू की गयी तब अचानक लड़के ने सिंदूरदान करने से मना कर दिया।

लड़का का कहना था कि जब तक सोने की चेन नहीं मिलेगी तब तक लड़की को सिन्दूर नहीं लगाएंगे। दूल्हा की इस मांग का समर्थन उसके पिता, भाई और जीजा भी कर रहे थे।अंतत:हंगामा और फिर शादी में हुए खर्च लड़की वालो के देने के बाद बिना दुल्हन के लौट गये।

पटना, 22 मई (हि.स.)। बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग में सोमवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इंस्पेक्टर-एएसआई और दारोगा का तबादला किया गया है। इस संबंध में विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

दस अवर निरीक्षक, 38 सहायक अवर निरीक्षक और 9 निरीक्षक का तबादला किया गया है। वहीं हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 26 जून से सात जुलाई तक चलने वाले मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम(एमसीपीटी) फेज -5 ट्रेनिंग प्रोग्राम में 5 आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। एस. रविन्द्रण, आर. मलर विझि, डॉ. अमित कुमार जैन, अनिल किशोर यादव और एम आर नायक ये पांच अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे।

इसके अलावा दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के एडीजी रैंक के अधिकारी एस रविन्द्रण और एम आर नायक का ट्रांसफर किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। बदलती जीवनशैली की वजह से दुनिया भर में ह्रदय संबंधित रोगों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों (सीवीडी) से होने वाली मौतें साल 1990 में 1.21 करोड़ थीं, जो साल 2021 में बढ़कर दो करोड़ तक पहुंच गई यानि 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया 2010 की तुलना में 2025 तक कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों जैसे गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से समयपूर्व मृत्यु दर को 25 प्रतिशत तक कम करने के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करेगी।

वहीं गैर संचारी रोग (एनसीडी) भी भारत में एक बढ़ती सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता का विषय है। हाल के सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि देश में एनसीडी के कारण होने वाली मौतें 63 प्रतिशत बढ़ गई है।

डॉ. नरेन्द्र सैनी बताते हैं कि “यह एक चिंता की बात है कि देश में ह्रदय रोग संबंधित बीमारियां बढ़ रही हैं, इसलिए लोगों को अपने जीवन में स्वस्थ बदलाव लाना आवश्यक हैं। लोगों को अपनी दिनचर्या में योग, ध्यान, व्यायाम और स्वास्थ्यवर्धक खान-पान की आदतों को शुमार करना चाहिए।

श्रीनगर, 22 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में जी20 शिखर बैठक में शामिल होने वाले विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर उतर चुके हैं। यहां पहुंचने पर इन विदेशी मेहमानों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। उसके बाद में स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिये समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश की।

सूत्रों ने बताया कि यहां से ये विदेशी मेहमान अपने निर्धारित होटलों (ताज विवांता और ललित) की ओर रवाना होंगे। जहां उन्हें कमरे आवंटित किए जाएंगे और सम्मेलन सामग्री दी जाएगी। इसके बाद दिनभर अन्य बैठकों और कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

डल झील किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित बैठक में विभिन्न राष्ट्रों के 60 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं। आकाश से लेकर जमीन तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। डल झील में मार्काेस कमांडो का पहरा है।

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। वह संविधान और देश के हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करते हैं।

खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है। उन्होंने कहा कि जब इस नए संसद भवन का शिलान्यास हुआ तो तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया और अब उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के जरिये किये जाने वाले प्रस्तावित उद्घाटन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आपत्ति जताई थी। कल राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!