रांची, 28 मई (हि.स.)। बिहार और झारखंड में नौ से अधिक कनेक्शन रखने वाले ग्राहकों के 21,800 सिम कार्ड में से अब तक कुल 17,000 को अप्रैल और मई में निष्क्रिय कर दिया गया है।

रांची स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारी प्रत्युष पाठक ने रविवार को बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 21,800 कनेक्शन में से लगभग 17,000 ऐसे मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर दिया है। डीओटी के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार एक ग्राहक भारत में सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से अधिकतम कुल नौ मोबाइल कनेक्शन प्राप्त कर सकता है। जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्वी राज्यों में ग्राहकों के लिए यह सीमा छह है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल और मई के महीने में टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन विश्लेषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन ने खुलासा किया कि बिहार और झारखंड में एक उपभोक्ता को अनुमति से अधिक नौ से ज्यादा कनेक्शन देकर कुल 21,800 मोबाइल कनेक्शन जारी किए गये। उन्होंने कहा कि ऐसे करीब 17,000 नंबर के कनेक्शन काट दिये गये हैं। इस तरह के नंबरों की पहचान करने के लिए और विश्लेषण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि झारखंड भी डीओटी के एलएसए (बिहार) के अधिकार क्षेत्र में आता है। डीओटी ने अप्रैल और मई के महीने में बिहार और झारखंड के लगभग सात करोड़ ग्राहकों का फेशियल विश्लेषण किया और पाया कि 21,800 मोबाइल कनेक्शन स्वीकृत सीमा से अधिक जारी किये गये थे।

उन्होंने बताया कि डीओटी ने हाल में मोबाइल ग्राहकों को सशक्त बनाने, उनकी सुरक्षा को मजबूत करने और केंद्र सरकार की नागरिक केंद्रित पहलों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक डिजिटल पोर्टल ‘संचार साथी’ शुरू किया है। यह पोर्टल नागरिकों को उनके नाम पर जारी किये गये कुल मोबाइल नंबरों का पता लगाने और उनके खोए हुए फोन का पता लगाने-ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है। यह उन्हें उन मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट करने में भी सुविधा प्रदान करता है, जिनकी या तो आवश्यकता नहीं है या उपभोक्ता द्वारा नहीं लिया गया है।

उन्होंने बताया कि डीओटी पहले ही अप्रैल और मई के महीने में बिहार और झारखंड में 2.30 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय कर चुका है। क्योंकि, उनके अधिकांश सिम कार्ड कथित रूप से अवैध तरीकों से खरीदे गये थे। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने 2900 प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) को भी काली सूची में डाल दिया है, जो सिम कार्ड जारी करते समय अनैतिक और अवैध कार्यों में शामिल पाये गये थे।

अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाता फर्जी पीओएस के साथ उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर रहे हैं। डीओटी, पटना कार्यालय भी राज्य पुलिस के संपर्क में है और एएसटीआर विश्लेषण से तैयार की गई खुफिया जानकारी को साझा किया है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं, ऐसे लोगों से देश को बचाना है। इन लोगों ने हर चीज पर कब्जा कर लिया है। सब कुछ एकतरफा हो रहा है। ये लोग काम नहीं कर रहे, केवल प्रचार करते हैं। नया कौन-सा काम हो रहा है? सच्चाई तो यह है कि इन लोगों ने 1998 से 2004 के बीच के काम को भी पूरा नहीं किया? मुख्यमंत्री रविवार को जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बिहार प्रदेश जदयू के प्रभारी पदाधिकारियों की दो दिवसीय संसद समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा लेकिन नहीं मिला। गरीबी के बावजूद हमलोगों ने विकास का सारा काम किया। बिहार में धार्मिक उन्माद को हमलोगों ने ना के बराबर कर दिया, लेकिन कुछ लोग अब फिर से उसे कराने की कोशिश में हैं। हमलोग जाति गणना के पक्ष में हैं लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि ये ना हो। जब भी अच्छा काम करिएगा, कहीं ना कहीं से आपको रोकने की कोशिश होगी लेकिन हमलोगों को अपना काम करना है। जदयू अकेली पार्टी है जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग हैं। अपने काम को लेकर एक-एक घर जाइए। सबसे बात करिए और सुझाव लीजिए।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने जब महागठबंधन बनाया तो देश की बहुत सारी राजनीतिक पार्टियों ने बधाई दी। हमलोग विपक्षी एकता के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। जल्द ही इसका सार्थक परिणाम निकलेगा। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित रहे।

इसुआपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, 10 दिन पहले मनाई थी शादी की पहली वर्षगांठ

इसुआपुर: शनिवार की संध्या ट्रक की चपेट में आने से घायल स्थानीय थाना क्षेत्र के डटरा गांव निवासी युवक अरबिंद कुमार राय की इलाज के क्रम में पटना के निजीअस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का दाह संस्कार कर दिया. मृतक के मोटरसाइकिल का ट्रक से शनिवार की शाम इसुआपुर बाजार में ठोकर लग जाने से मृतक गम्भीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई. मृतक के 50 वर्षीय माता अनिता देवी 22वर्षीय पत्नी आशा देवी तथा उनके दोनों भाइयों के रुदन कुन्द्रन से वातावरण भाउक हो गया था.

लोगों ने बताया कि मृतक ही परिवार का भरण पोषण करता था.मृतक के पिता का 6 वर्षो से कोई आता पता नही है. जिससे परिवार पहले से ही दुखो का पहाड़ झेल रहा है. उसपर परिवार के कमाऊ पुत्र का असमय मौत परिवार झेल नही पा रहा है.

लोगो ने बताया कि इसी 15 मई को मृतक ने शादी का प्रथम वर्षगाँठ मनाया था. वही 1 माह बाद उनकी पत्नी को प्रसव होना है. तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, छबिनाथ सिंह, छपरा के पू बिधायक रनधीर सिंह, युवराज सुधीर सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह, प्रमुख मितेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया अजय राय, पूर्व मुखिया संगम बाबा ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने रविवार को राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 बालक /बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल भवन- सह- व्यामशाला में किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन दिनांक 6 जून 2023 से 12 जून 2023 तक नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश में कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रतियोगिता में बिहार दल की प्रतिभागिता करने के लिए विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के चयन हेतु राज्य स्तरीय विद्यालय खेल चयन प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन विभिन्न जिलों में प्रारंभ हो गया है।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न जिलों का चयन किया गया है। इसी संदर्भ में छपरा जिले में अंडर-19 बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर इस अवसर पर बिहार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार के गांव में जो प्रतिभा है उसे मुख्य धारा में लाने के लिए कला संस्कृति युवा विभाग प्रयासरत है। इसके लिए जो भी जरूरी पहल करने की जरूरत है उसे किया जाता है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करा कर उन्हें नेशनल खेल और ओलंपिक मेडल लाने के स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि बिहार के खिलाड़ी भी मेडल की दौर में अव्वल रहें। साथ ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में खेल और खिलाड़ियों का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने ओलंपिक खेलों में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रशासनिक पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की है। खेल को रोजगार का माध्यम बनाया जाए इसके लिए प्रयास जारी हैं.

कार्यक्रम के दौरान सारण जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पीक, राज्य कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थें।

Chhapra: छपरा शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति की जानकारी रविवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी  ने ली।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के साथ पदाधिकारियों की टीम जिला स्कूल परिसर में पहुंची। जिला स्कूल के मैदान को नए सिरे से विकसित करने हेतु पहल प्रारंभ करने का निर्देश जिला पदाधिकारी  के द्वारा दिया गया।

छपरा क्लब के निरीक्षण के क्रम में वहां अवस्थित सभी दुकानों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। इनमें से अवैध दुकानों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी दुकानों से बकाया भाड़ा वसूलने की कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा गया।

छपरा क्लब में अवैध रूप से पार्क की गई बस पर तत्काल जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। शिशु पार्क के भ्रमण के क्रम में पार्क को विकसित करने हेतु कई आवश्यक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी। 

Chhapra: माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन आईसीडीएस विभाग के द्वारा किया गया।  जागरूकता रैली को समाहरणालय सारण के परिसर से उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में विद्यालय विद्यालयों की छात्राएं जीविका दीदियों सेविका सहायिका महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ एवं डीपीओ आईसीडीएस के साथ अन्य लोग शामिल थे। जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से राजेंद्र स्टेडियम तक निकाली गई।

राजेंद्र स्टेडियम में रैली के समापन स्थल पर स्वयं जिला पदाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त के साथ बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। समापन स्थल पर जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 28 मई, 2023 को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। प्रति माह 05 दिन मासिक धर्म होता है, एवं इसकी औसत अंतराल 28 दिनों को होता है। इसलिए प्रत्येक माह के 28-05 को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के लिए चिन्हित किया गया है महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा पूरे राज्य में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा पूरे राज्य में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों / महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना है। महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं आर्थिक कार्यो में सहभागिता के दृष्टिकोण से यह एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषय है। 5वीं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2021 के अनुसार राज्य में 58 प्रतिशत् महिलाएँ ही साफ एवं सुरक्षित तरीकों से माहवारी का प्रबंधन करती है। चौथी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आकड़ो की तुलना में इस संख्या में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है, परन्तु इसमें और कार्रवाई की आवश्यकता है। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत् बिहार राज्य के विभिन्न विभागों के समन्वय से राज्य व्यापी अभियान चलाकर इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 80 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आप सब की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

विदित हो कि प्रथम चरण में बिहार के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में स्थित कन्या मध्य एवं उच्च विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं भस्मक यंत्र की स्थापना के लिए सभी जिलाधिकारियों को राशि आवंटित किया गया है।जिसमें सारण जिला को 05 विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं भस्मक यंत्र को अधिष्ठापित करने हेतु राशि उपलब्ध कराया गया है।

नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। प्रख्यात अभिनेता रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसद के नए भवन में तमिलों को गौरवान्वित करने के लिए आभार जताया है। रजनीकांत ने प्रधानमंत्री के ट्वीट संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के रायसीना हिल्स में संसद के नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया है। यह नया भवन पुरानी संसद के पास ही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूरा देश तमिलनाडु की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करता है। नए संसद भवन में इस महान राज्य की संस्कृति को गौरवान्वित होते देखना वास्तव में खुशी की बात है। इस पर रजनीकांत ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खुशी जताई और कहा-तमिल सत्ता का पारंपरिक प्रतीक राजदंड (सेंगोल) भारत के नए संसद भवन में चमकेगा। पहली बार भारत में तमिलों को गौरवान्वित किया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक धन्यवाद।

उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में तमिलनाडु के आदिनम संतों के हाथों से सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ को ग्रहण किया था। प्रधानमंत्री ने आज इसे संसद के नए भवन में उद्घाटन समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया है।

सेंगोल ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा था- सैकड़ों वर्षों की गुलामी के बावजूद तमिलनाडु की संस्कृति आज भी जीवंत और समृद्ध है। इस परंपरा को जीवित रखने का दायित्व आदिनम संतजनों ने तो निभाया ही है, साथ ही इसका श्रेय पीड़ित-शोषित-वंचित सभी को जाता है। उन्होंने इसकी रक्षा की। उसे आगे बढ़ाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने संतों से कहा-देश ने अगले 25 वर्ष के लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं। महत्वपूर्ण लक्ष्य है कि आजादी के 100 साल पूरे होने तक एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समावेशी विकसित भारत का निर्माण हो। 1947 में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका से कोटि-कोटि देशवासी पुन: परिचित हुए हैं। आज देश 2047 के बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में आपकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो गई है। आपकी संस्थाओं ने हमेशा सेवा के मूल्यों को साकार किया है।

नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) सुबह रायसीना हिल्स में स्थापित संसद के नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद हैं। दोनों ने हवन में हिस्सा लिया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने नए भवन में पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ को स्थापित किया। तमिलनाडु से आए आदिनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कल नई दिल्ली में पवित्र राजदंड ‘सेंगोल’ सौंपा था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है-‘पूरा देश तमिलनाडु की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करता है। नए संसद भवन में इस महान राज्य की संस्कृति को गौरवान्वित होते देखना वास्तव में खुशी की बात है।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है- भारत की नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है। यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य के लिए जीवंत आकांक्षाओं को दर्शाता है।’

पटना, 27 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार मौसम सेवा केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल ऐप मौसम बिहार’ का लोकार्पण के पश्चात् कहा कि मौसम की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल ऐप विकसित करनेवाला बिहार पहला राज्य।

सीएम ने कहा कि बिहार मौसम सेवा केन्द्र के माध्यम से पंचायत स्तर तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर राजस्व ग्राम स्तर तक किया जाय ताकि प्रत्येक गांव के किसान इसका समुचित लाभ ले सकें।सीएम ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी साथ ही बीजों की बुआई और फसलों की कटाई आदि कार्यों को सही समय पर कर सकेंगे।

सीएम ने कहा कि बिहार में हर वर्ष बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, लू, चक्रवातीय तूफान, वज्रपात आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण जान-माल की क्षति होती है। बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान की सूचना प्रसारित कर लोगों को सतर्क किया जाएगा जिससे कम-से-कम क्षति होगी।

पटना, 27 मई (हि.स.)। नए सांसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के बजाए प्रधानमंत्री से कराने जाने का जदयू विरोध करेगी। इसके तहत बिहार प्रदेश जदयू 28 मई को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य द्वार, बेली रोड के समीप बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय अनशन करेगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

जदयू का कहना है कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जबकि संसद का संरक्षक देश के राष्ट्रपति होते हैं। सबसे अजीबोगरीब बात यह भी है कि देश के राष्ट्रपति से उद्घाटन तो दूर उन्हें समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी नहीं किया गया। क्योंकि, देश के राष्ट्रपति आदिवासी एवं महिला समाज से आती है। यह एक प्रकार का देश की आधी आबादी, आदिवासी, महिला के साथ-साथ संसदीय परम्परा का अपमान है।

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से, अपनी परंपराओं और संरक्षण और संयम के मूल्यों के आधार पर जीने के एक स्वस्थ और टिकाऊ तरीके को अपनाने और प्रचारित करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में शनिवार को छपरा जं रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन -साधारण को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया । इसके साथ-साथ मुख्य कोचिंग डिपो अधिकारी, छपरा अजित कुमार के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 250 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी :- “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।”

इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत छपरा जं स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा छपरा जं स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रम दान एवं वृक्षारोपण किया गया।

इस अभियान के दौरान कोचिंग डिपो अधिकारी श्री अजित कुमार, स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा, प्रभारी/रेलवे सुरक्षा बल मुकेश कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक महेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के साथ-साथ सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया।

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05231/05232 बरौनी- आनन्दविहार टर्मिनल- बरौनी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई,2023 से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 29 मई,2023 से 30 जून, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से दस फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05231 बरौनी -आनन्दविहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 16:00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 17:00 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 18:00 बजे, हाजीपुर से 19:05 बजे, छपरा से 20:45 बजे,गोरखपुर से 23:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बस्ती से 00:27 बजे, गोण्डा से 01:27 बजे, सीतापुर से 03:35 बजे,मुरादाबाद से 10:05 बजे, गाजियाबाद से 12:10 बजे छूटकर 13:30 बजे आनन्दविहार टर्मिनल पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05232 आनन्दविहार टर्मिनल-बरौनी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 29 मई से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से 16:15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17:35 बजे,मुरादाबाद से 20:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतापुर से 03:00 बजे,गोण्डा से 05:02 बजे, बस्ती से 06:52 बजे,गोरखपुर से 8:40 बजे,छपरा से 11:05 बजे,हाजीपुर से 12:30 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 13:25 बजे,समस्तीपुर से 14:30 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बरौनी पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एसoएलoआरoडीo के 02,साधरण द्वितीय क्षेणी के 08,शयनयान क्षेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 05 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।