‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। शो के पहले सीजन को पिछली बार करण जौहर ने होस्ट किया था। हालांकि, इस बार सलमान खान शो को टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर भी होस्ट करेंगे। बिग बॉस के दूसरे सीजन की घोषणा के बाद से ही फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में कौन से कलाकार एंट्री करेंगे।

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लेने वाली 13वीं प्रतियोगी हैं। पूजा अन्य बिग बॉस प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री फैंस के लिए शॉकिंग है। पूजा से पहले पुनीत सुपरस्टार की बिग बॉस हाउस में एंट्री हो चुकी है। वह एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए कांसेप्ट काफी अलग और दिलचस्प होने वाला है। इस साल कंटेस्टेंट को जंगल थीम वाले घर में रहना होगा। इस घर में कंटेस्टेंट्स को सर्वाइवल किट दी जाएगी। इस एक किट में सभी जरूरी चीजें मौजूद रहेंगी। शो में कंटेस्टेंट्स का सफर जंगल से शुरू होगा। इस जगह पर कोई सोफा, लग्जरी बेड नहीं होगा, तो कोई अच्छी तरह से सुसज्जित बाथरूम और रसोईघर नहीं होगा। प्रतियोगियों को उन्हें प्रदान की गई उत्तरजीविता किट से जीवित रहना होगा।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म के कुछ संवाद अगले कुछ दिनों में बदल दिए जाएंगे। ओम राउत द्वारा निर्देशित और कृति सनोन, सैफ अली खान और प्रभास अभिनीत फिल्म को 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद इसके ‘विवादित’ संवादों के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

मनोज मुंतशिर ने रविवार को ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट शेयर की और कहा कि आदिपुरुष के निर्माताओं ने दर्शकों की भावनाओं को आहत करने वाले विवादास्पद संवादों को बदलने का फैसला किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने उल्लेख किया कि उन्होंने आदिपुरुष में लगभग 4,000 पंक्तियां लिखीं, जबकि फिल्म में केवल पांच संवादों के लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता है कि उनके लिखे गए अन्य संवादों के लिए उन्हें प्रशंसा क्यों नहीं मिली और ‘सनातन द्रोही’ के रूप में टैग किए जाने पर निराशा व्यक्त की।

इससे पहले एक चैनल से बात करते हुए मनोज ने कहा, “फिल्म का नाम आदिपुरुष है। सबसे पहले मैं 2 बातें स्पष्ट करना चाहता हूं। हमने रामायण नहीं बनाई है, लेकिन हमने उससे प्रेरणा ली है। फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर में हमने कई चीजों के बारे में बताया है। अगर हम तय करते तो आसानी से इसका नाम रामायण रख सकते थे, लेकिन हमने तो इससे प्रेरणा ही ली है। हमने रामायण में सिर्फ एक युद्ध पर एक छोटी सी कला प्रस्तुत की है।”

मनोज राष्ट्रवादी विचारधारा के लेखक के रूप में जाने जाते हैं और अब उनके प्रशंसक इस बात से परेशान हैं कि इस फिल्म ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। साफ है कि फिल्म के संवादों से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Chhapra: भीषण गर्मी एवं लू के कारण बारहवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधि 24 जून 2023 तक के लिए स्थगित करने का जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। 

जिले में चल रहे भीषण गर्मी और लू के प्रभाव के आगे भी जारी रहने के संकेत मौसम विभाग के द्वारा प्राप्त हुए हैं। भीषण गर्मी एवं अधिक तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस कारण से जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने सारण जिला के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 जून 2023 तक के लिए प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है।

विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि उल्लेखित आदेश के आलोक में शैक्षणिक गतिविधि स्थगित रखें।

भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम, मंत्रियों ने कहा केंद्र की राशि पर मुख्यमंत्री बिहार में विकास कर रहे है

छपरा/ बनियापुर: केंद्र सरकार के कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को बनियापुर के कन्हौली में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने राज्य की सरकार के मुखिया पर जमकर प्रहार किया. श्री सिंह ने राज्य के मुखिया को माल महाराज का मिर्जा खेले होली की उपमा देते हुए कहा कि केंद्र ने सड़कें बनवाई, आवास बनवाए, शौचालय बनवाया, किसान सम्मान निधि की राशि दी पंचायत के विकास के लिए 15वी वित्त का पैसा दिया, मनरेगा में केंद्र की राशि दी गई लेकिन इन सब योजनाओ पर कुर्सी कुमार अपनी डफली बजाकर जनता में प्रसारित कर रहे है. बिहार में केंद्र सरकार द्वारा 76 प्रतिशत की राशि योजनाओं में दी जा रही है और यह अपने मद से सिर्फ 24 प्रतिशत की हिस्सेदारी दे रहे है. तब भी अपने की पीएम उम्मीदवार मान रहे है.

वही पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कहते फिर रहे है की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो में क्या किया लेकिन उन्हें अध्ययन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना में जहां कई देशों में लोग भूख से मर गए वही भारत में अभीतक मुफ्त में राशन दी जा रही है. केंद्र सरकार ने जहां कोरोना का मुफ्त टीका भारतवासियों को दिलवाया वही विदेशों में भी इसका निर्यात हुआ. लेकिन कुर्सीकुमार को यह सब नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने नीति और सिद्धांत से देश को आगे बढ़ा रही है भारतीय अर्थव्यवस्था का बढ़ना घोतक है.

वही केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने मंत्रालय द्वारा दी जा रही खाद्य पदार्थ में राज्य में लूट पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र से राशन 5 किलो आता है बिहार में 4 किलो बटता है, लाभुकों जबतक चढ़ावा ना दें उसको ना आवास मिल रहा है ना शौचालय. विगत दिनों से राज्य के 4 संसदीय क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्हें यह जानकारी जनता से मिली है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार के मुखिया पहले अपने राज्य को अच्छी तरह से संभाल लें इसका चहमुखी विकास कर ले उसके बाद वह देश का विकास करने की सोचें.

कार्यक्रम को विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद्र मांझी, पूर्व मंत्री महचंद्र सिंह, जिप उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, संतोष महतो, हेमनारायण सिंह, अरुण सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओ और आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में प्रचार प्रसार योजनाओं की जानकारी देने और मतदाताओं को एकजुट करने का आह्वान किया गया.

आज का पंचांग
दिनाँक:18/06/2023
दिन रविवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष अवमस्या
सुबह10:06 उपरांत प्रतिपदा
नक्षत्र : मृगशिरा
संध्या 06:06 उपरांत आद्रा
चन्द्र राशि: वृषभ
सुबह 05:13 उपरांत मिथुन
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:59 सुबह,
सूर्यास्त :06:43संध्या
चंद्रोदय : आज नहीं है
चंद्रास्त :07:08 दोपहर
लगन :मिथुन 07:06 सुबह.
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :04:59 सुबह 06:42 सुबह
चर:06:42 सुबह 08:25 सुबह,
लाभ :08:25 सुबह 10:08 सुबह ,
अमृत:10:08 सुबह11:51सुबह
काल :11:51 सुबह 01:34 दोपहर
शुभ :01:34 दोपहर 03:17 दोपहर,
रोग :03:17 दोपहर 05:00 संध्या
उद्देग :05:00 संध्या 06:43 संध्या,
राहुकाल:
संध्या 05:00 से 06:43 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:23 से 12:18 दोपहर,
दिशाशूल : पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। हल्की हंसी-मजाक न करें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई में कम लगेगा तथा वे अन्य चीज़ों की ओर आकर्षित होंगे। आपकी किसी सहपाठी के साथ नोकझोंक होने की भी संभावना हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। बाहर जाने का मन बनेगा। बड़ा काम करने की योजना बनेगी। लाभ होगा।सुख के साधनों पर व्यय होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें।प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद सामने आ सकता हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। अध्यापक आपसे प्रसन्न होंगे जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। चिकित्सा क्षेत्र के छात्र हैं तो आज का दिन आपके लिए उत्तम सिद्ध होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कानूनी अड़चन सामने आएगी। अज्ञात भय सताएगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम बढ़ेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।यदि नौकरी करते हैं तो आप अपने करियर को लेकर विचारशील हो सकते हैं व किसी नयी नौकरी की खोज कर सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।यदि आपका धन कई माह से कही अटका हुआ हैं या कोई आपके पैसे नही दे रहा हैं आज सुलझ जाएगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा।मानसिक रूप से आज का दिन उत्तम रहने की संभावना हैं। आप अपनी तार्किक क्षमता को नया विस्तार देने में लगाएंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल नही हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ बातो को लेकर झगड़ा हो सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी। स्थायी संपत्ति की दलाली बड़ा लाभ दे सकती है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।घर में पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत हैं जिस कारण पारिवारिक माहौल धार्मिक बना रहेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनागम होगा। प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ देंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी भी प्रकार के झगड़ों में न पड़ें।यदि आपकी किसी क्षेत्र में नयी नौकरी लगी हैं तो आज के दिन आपके लिए शुभ संकेत हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धार्मिक कार्य में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। निवेशादि करने का मन बनेगा।यदि आप व्यापार करते हैं तो कुछ नए समझौते मिल सकते हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शारीरिक कष्ट संभव है। पारिवारिक समस्या से चिंता बढ़ सकती है। नई आर्थिक नीति बन सकती है। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन से भविष्य में लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।घर की कोई बात बाहर कहने से बचे तथा अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
लेनदारी वसूल करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। समय पर कर्ज चुका पाएंगे।सरकारी अधिकारी अपने लिए कुछ नया करने का विचार करेंगे ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा नगर निगम मे नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश के अनुसार सफाई कर्मियों के बच्चे को निशुल्क पढ़ाने हेतु सभी वार्डों में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के समुदायिक के तव्यवस्था की गई है।  साधन व्यक्ति विमला देवी के द्वारा सर्वे कराकर निशुल्क पढ़ाई का कार्यक्रम वार्ड नंबर 34 मे 44 नंबर ढाला के बगल मे भगार पर शुरु किया गया।

यह पहल नगर आयुक्त के द्वारा शुरु किया गया। जिससे सफाई कर्मी को हमेशा शिकायत रहती थी कि नगर निगम से हमारे बच्चों को देख भाल या शिक्षा मे कोई सहायता नहीं मिलती है।अब सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर स्वालम्बी बनेगें और उनको सरकार के अन्य योजना से जोड़ा जायेगा।

बच्चों के माता को स्वयं सहायता समूह मे जोड़कर उनके परिवार को व्यवसाय से जोड़ा जायेगा। जिस परिवार का खाता नहीं खुला होगा उसको बैंको से खाता खुलावाया जायेगा।

सोशल सेक़ुरिटी स्कीम से जोड़ा जायेगा। इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड मे शुरु किया जायेगा। वार्ड नंबर 2 मे श्यामचक के पास सी आर पी सीमा देवी, मीरा देवी, सुषमा देवी के द्वारा किया जायेगा।

यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक निःशुळ्क पढ़ाई कराई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु अग्रसर रहते हुए इस कार्यक्रम को और आगे ले जाना चाहते है। ताकि सभी वार्ड मे यह कार्यक्रम सफल तरीके से संचालन हो सके और सभी सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर नगर निगम का नाम ले सकेंगे।

Chhapra: नगर निगम के कर्मियों के द्वारा विगत छः माह में किये गये कार्य का लेखा जोखा एवं कितना कार्य नगर निगम के द्वारा किया गया उसकी प्रगति पर छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता ने सभी पदाधिकारी से चर्चा की।  सभी पदाधिकारियों को उन्होंने सख्ती से पेश आते हुए सभी कार्यों को ससमे पूरा करने का आदेश दिया।   

इस दौरान सलेमपुर चौक के पास नाला के ऊपर स्लैब टूट गया है उसको तीन दिन के अंदर लगाने हेतु कनीय अभियंता नवीन कुमार को महापौर ने आदेश दिया। साथ ही लालाटोली मे विगत 6 वर्षो से हमेशा पानी जमा रहता है, उसके लिए जल्द से कार्य योजना बनाकर समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड टूटे हुए नाले के उपर स्लैब को कब तक पूरा करना हैं उसकी सूची सभी अभियंताओं से मांगी। राजेंद्र कॉलेज के पास अतिक्रमण वाले मामले में महापौर ने अतिक्रमण हटाने हेतु आदेश दिया।

26 जून को अतिक्रमण उस स्थल पर हटाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आदेश दे दिया गया है। सभी वार्डो मे नाले के उपर टूटे हुए स्लैब को दिये गये वार्ड पार्षद की सूची का जाँच कनीय अभियंता द्वारा समय सीमा के अंदर करने के निर्देश दिए।

वार्ड 44 मे टेंडर हुए पथ का कार्य अभी तक क्यो नहीं हुआ इसका जवाब मांगा है। साथ ही फोगिंग के लिए सूची बनाकर जल्द से जल्द कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। वार्ड 42 मे हवाई अड्डा से ढाला के पास तक रोड और नाला बनाने हेतु महापौर ने कनीय अभियंता नवीन को जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया करा कर कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। सभी सफाई कर्मी का बायोमेट्रीक अटेंडेन्स का जाँच किया गया ताकि सफाई कर्मी जिसका सैलरी कट गया है उसमे संसोधन किया जाय और उस सफाई कर्मी को समझाया जाये और हड़ताल को तुरवाया जाय।

बैठक में नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नगर विकास प्रमण्डल 1 के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, कनीय अभियंता, नगर मिशन प्रबंधक, पर्यावरण पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

पटना, 17 जून (हि.स.)। कथावाचक जया किशोरी 16 जुलाई को पटना आ रही है। उनके पटना आगमन के पूरे शेड्यूल के अनुसार वह एक दिन के लिए ही पटना आ रही हैं लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है। उनकी कथा 16 जुलाई को गांधी मैदान के बापू सभागार में होगी। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक होगा।

जया किशोरी के कथा वाचन कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में टिकट के दाम 600 से शुरू होकर 10 हजार रुपये तक हैं।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र बिहार आए थे। बाबा को अपना आगे का कार्यक्रम कैंसिल कराना पड़ा था। क्योंकि, कई लोग गर्मी के वजह से कार्यक्रम में बेहोश होने लगे थे।

पटना, 17 जून (हि.स.)। बिहार में विपक्षी दलों की बैठक की तारीख 23 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे महागठबंधन में टूट भी तेजी से देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप भी लगाए हैं। कुंतल कृष्ण कांग्रेस में पिछले 25 वर्षों से जुड़े थे।

कुंतल कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं करना चाहिए। बिहार में नीतीश कुमार ने अन्य दलों को बौना साबित करने की लगातार कोशिश की है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस को उचित प्रतिनिधित्व सरकार की ओर से नहीं मिल रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार पर कांग्रेस को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस के लिए कुर्बानी दे रहे हैं। आलाकमान तक संदेश पहुंचना चाहिए कि कांग्रेस के नेता ने पार्टी के लिए इस्तीफा दिया है।

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह नीतीश सरकार में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पहले जीतन राम मांझी के बेटे डॉ संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। अब दो दिन बाद ही कांग्रेस नेता का इस्तीफा दे दिया।

पटना, 17 जून (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर भ्रष्टाचार में डूबे वंशवादी दलों की बैठक बुलायी गई है और ये सभी दल केवल अपनी-अपनी दुकान बचाने के लिए एक-साथ दिख रहे हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि इस जुटान का न देशहित, लोकतंत्र और विकास से कोई वास्ता है और न इनमें से कोई दल अपने प्रभाव वाले राज्य में दूसरे गैर-भाजपा दल से हाथ मिलाने को तैयार हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि जिन दलों ने इसमें भाग लेने की सहमति दी है, उनमें कांग्रेस, राजद, सपा, टीएमसी, माकपा, झामुमो, द्रमुक सहित दर्जनभर पार्टियां ऐसी हैं, जिनका नेतृत्व किसी एक परिवार के हाथ में है और जिनके बड़े नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जेल या बेल के बीच झूल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद चारा घोटाला के सभी मामलों में सजायाफ्ता होकर जमानत पर हैं। राजद में दूसरी पीढ़ी के नेता नौकरी के बदले जमीन मामले में कभी भी जेल जा सकते हैं। दो दिन पहले द्रमुक सरकार के बिजली मंत्री गिरफ्तार हुए। आप, टीएमसी, एनसीपी के दो-दो मंत्री जेल में हैं या बेल पर। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा-विरोधी दल राष्ट्रीय स्तर एक होने का नाटक करते हैं और दूसरी तरफ अपने-अपने राज्य में एक-दूसरे को मिटाने पर तुले हैं। यह कैसी एकता है?

मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस और माकपा के लिए दरवाजे बंद कर रखे हैं। केजरीवाल की पार्टी दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस से कोई दोस्ती करने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में पहली बार ऐसी विपक्षी एकता की कोशिश हो रही है, जो केवल भ्रष्टाचार और वंशवाद के समर्थन में है। 23 जून को नीतीश कुमार जेपी की कर्मभूमि पटना को कलंकित करने वाले हैं।

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त के द्वारा आवश्यक निदेश सिविल सर्जन को दिया गया।

छपरा सदर अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा सर्वप्रथम कंप्यूटरीकृत निबंधन सह दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें में पहले की अपेक्षा अच्छी साफ सफाई पायी गयी। ओ.पी.डी. में भीड़-भाड़ होने के कारण दो अतिरिक्त निबंधन काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया। पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में प्रतिक्षालय में 02 आर.ओ. तथा 102 वाटर कूलर लगा दिया गया है। जिससे मरीजों को काफी राहत है।

प्रतीक्षालय कक्ष में पर्दा लगाने हेतु निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया। पहले की अपेक्षा अभी वर्तमान में अस्पताल में बेहतर व्यवस्था पाई गयी । अस्पताल में अन्यत्र कूड़ा-कचरा नहीं पाया गया। पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में इनरजेंसी वार्ड के वेटिंग रूम में हवा को शुद्ध करने वाले पौधे लगा हुआ पाया गया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि वे भविष्य में लगातार सदर अस्पताल का निरीक्षण करती रहेंगी।

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हेतु प्रयासरत है। इस दिशा में जिला प्रशासन प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की सभी समस्याओं का हल करने हेतु तत्पर है। सर्वप्रथम चिकित्सकों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने को अनिवार्य बताया गया।

अगली बैठक में पूरे महीने का बायोमैट्रिक पद्धति से दर्ज उपस्थिति का प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। वैसे चिकित्सक जिन्होंने ओ.पी.डी. में कम मरीजों को देखा है, उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

सभी चिकित्सा केन्द्रों में उपस्करो का रख रखाव व्यवस्थित ढंग से रखने को निदेश दिया गया। इसके लिए विहित प्रपत्र में सभी प्रभारी चिकित्सक जानकारी देगें कि उनके पास के सभी उपस्कर कार्यरत है अथवा नहीं। खराब होने पर कितने दिनों में बनवाया गया इसकी भी जानकारी चिकित्सकगण देंगे।

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में रखे दवाओं के वैधता समय की जाँच प्रत्येक महीने की जाएगी। इसके लिए विहित प्रपत्र में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रत्येक महीने दवाओं की उपलब्धता एवं वैद्यता की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इस व्यवस्था के तहत एक्सपायरी दवाओं का विनष्टीकरण किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों का नाम फोटो सहित लगाने का निदेश दिया गया। घायल मरीजों का इंज्यूरी रिपोर्ट सी. सी. टी.वी. कैमरा के सामने बनाने का निर्देश दिया गया। एम्बुलेस के परिचालन का अनुश्रवण सही ढंग से करने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में अवैध निजी एम्बुलेंस मिलने पर जप्त करने का निदेश दिया गया।

सभी कर्मी अपना परिचय पत्र जरूर लगायेंगे। इसकी व्यवस्था प्रभारी चिकित्सा प्रभारी करेंगे। जिलापदाधिकारी ने जानकारी दी कि निकट भविष्य में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं की मानिटरिंग ऑनलाइन पद्धति से की जाएगी। आशा से उनकी देखरेख में रहने वाली गर्भवती महिला के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विहित प्रपत्र में निश्चित रूप से देने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कर्तव्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक महीने कम से कम एक बार सभी प्रखण्डों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रभारी चिकित्सक संयुक्त रूप से अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र, पैथालोजी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे। जिला स्तर पर भी सख्त कार्रवाई हेतु धावादल का गठन किया जाएगा। मरीजों के स्वास्थ्य की स्तरीय देखभाल हेतु स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद लगातार जारी रहेगी।
स्वास्थ्य केन्द्र पर आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छ पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रखने को निदेशित किया गया। चिकित्सक जेनरिक दवाएँ निश्चित रूप से लिखें। रोगी कल्याण समिति को सक्रिय करने एवं सकारात्मक पहल करने को कहा गया। जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स-रे मशीन नहीं है, वहाँ एक्स-रे मशीन की माँग, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से करने को कहा गया। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में चहारदीवारी नहीं है, वहाँ चहारदीवारी बनवाया जाएगा। मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला में प्रथम स्थान दिया गया। जिला पदाधिकारी ने अगली बैठक के पूर्व अन्य सुविधाओं को भी रैंकिंग के पारा मीटर में जोड़ने का निदेश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, प्रियंका रानी, सिविल सर्जन, जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं विभिन्न पार्टनर एजेन्सी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।