जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के दो जिलों किश्तवाड़ और डोडा में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस वजह से कई घरों में दरार आ गई। हालांकि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। भूकंपीय गतिविधि के कारण कई घरों को संरचनात्मक क्षति हुई है।

लगातार आए दो भूकंप के झटकों से लोग भयभीत हैं। भूकंप के झटके किश्तवाड़ और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। यहां दीवारों, छतों और नींव पर दरारें दिखाई दीं। इससे प्रभावित संरचनाओं की सुरक्षा और स्थिरता को लेकर चिंता बढ़ गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 05.38 बजे किश्तवाड़ से 12 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। उसी समय डोडा से 12 किलोमीटर दूर 4.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि घरों में दरारें चिंताजनक हैं लेकिन संरचनाओं के ढहने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस क्षेत्र में पिछले महीने कई निम्न और उच्च तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं। इससे स्कूलों, अस्पतालों सहित आवासीय इमारतों और सरकारी कार्यालयों को क्षति हो चुकी है।

पटना, 10 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे, जहां वे वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम महागठबंधन में मचे घमासान के सवाल से बचते नजर आए और कहा कि आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है..छोड़िए न।

सीएम नीतीश ने कहा कि दो महीने के भीतर पूरे राज्य में चार करोड़ से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हम तो जल्दी चाहते हैं कि 97 प्रतिशत पौधारोपण हो जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में आबादी से हिसाब से पौधारोपण भी होना चाहिए। पहले कहीं पेड़ दिखता था और अब सब जगह दिखता है। अभी और ज्यादा काम हो इसके लिए लगे हुए हैं। हर स्तर पर काम हो रहा है।

इस दौरान जब मीडिया ने महागठबंधन में मचे घमासान पर सीएम से सवाल किया तो वे सवाल से कन्नी काट गए और कहा कि आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है।छोड़िए न। इसके बाद सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए।

Chhapra: श्रावण मास के पहले सोमवार पर मंदिरों में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में प्रथम सोमवार को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।

बाबा धर्मनाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम शिवालय में सोमवारी पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ है। वहीं मंदिर के आसपास प्रसाद और बेल पत्र आदि की दुकानें भी लगी हैं।

प्राचीन बाबा धर्मनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक करने पहुँचती है। जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने खास प्रबंध किए हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी कृष्णमोहन तिवारी ने बताया कि मंदिर में सुबह 4 बजे आरती होती है। 5 बजे से जलाभिषेक शुरू होगा।  जलाभिषेक करने पहुँचने वाले महिला और पुरुष भक्तों के लिए प्रवेश के अलग अलग द्वार बनाए गए हैं। मंदिर में महिलाओं का प्रवेश पश्चिमी द्वार से होगा। जबकि पुरुषों का प्रवेश उत्तरी द्वार से होगा। किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बेरिकेडिंग की गई है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

इस बार सावन में कुल 8 सोमवार हैं। पहला 10 जुलाई, दूसरा 17, तीसरा 24, चौथा 31, पांचवा 7 अगस्त, छठा 14, सातवां 21 अगस्त, आठवां 28 अगस्त को है।

मुजफ्फरपुर,09 जुलाई (हि.स.)। उत्तर बिहार का चर्चित सबसे बड़ा शिवालय मुज़फ़्फ़रपुर का बाबा गरीब नाथ धाम श्रावणी मेला 2023 का आगाज हो गया है.

रविवार को बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता और जितेंद्र राय में इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया. मुजफ्फरपुर के डीएन हाई स्कूल परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में इस मेले का उद्घाटन किया गया जिसमें मुजफ्फरपुर के कई विधायक, जिलाधिकारी प्रणव कुमार समेत प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

उद्घाटन के अवसर पर मंत्री आलोक मेहता ने बताया कि यहां मेला काफी प्रसिद्ध है. झारखंड से अलग होने के बाद बिहार का सबसे बड़ा मेला मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर का श्रावणी मेला है. इसको राजकीय स्तर का मेला बनाने के लिए हम सब प्रयासरत है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को देर रात 12:00 बजे के बाद से बाबा गरीब नाथ मंदिर में दूर-दूर से आ रहे कावड़िया जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में 1700 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे

अंग्रेजी शराब लदे वाहन के साथ 3 गिरफ़्तार

Rivilganj: रिविलगंज थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद किया है साथ ही वाहन सवार 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान रिविलगंज पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी पर लदे विदेशी शराब कुल – 48 लीटर के साथ अभियुक्त 1. पंकज कुमार, पिता- स्व० मुंशीलाल साह, सा0-मिर्जापुर, 2. राकेश प्रसाद, पिता राजेंद्र प्रसाद, सा0 मिर्जापुर असईया, दोनो थाना मढ़ौरा, 3. रविशंकर सिंह, पिता पंचदेव सिंह, सा0 नया बस्ती सिमरिया, थाना रिवीलगंज, सभी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या – 206/23 दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है।

पत्नी ने पति की धारदार हथियार से गोदकर कर दी हत्या, दो पत्नियों के साथ रहता था युवक

Bheldi: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के बेदवालिया गांव में पत्नी द्वारा पति को धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद से पत्नी फरार है वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इस संबध में बताया जा रहा है कि बेदवलिया गांव निवासी आलमगीर अंसारी ने दो शादियां की थी. दोनों ही पत्नी उसके साथ ही रहती थी. रविवार को उसकी पहली पत्नी सलमा खातून से किसी बात को लेकर अनबन हुई जिसमे अक्रोशित होकर पत्नी ने घर में रखे धारदार हथियार से पति पर वार कर लहूलुहान कर दिया. आनन फानन में उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद आरोपित पत्नी फरार है. बताया जाता है कि सलमा खातून और मृतक के दो बच्चे है.

उधर पुलिस मामले आगे की कार्यवाई कर रही है.

एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस

Chhapra: छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस छपरा नगर सहित कई अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में झंडोतोलन कर मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमे पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया.

स्थापना दिवस के मौके पर सैंडआर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सैंड आर्ट बनाया गया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया की 1949 से यह संगठन कार्य कर रहा है. संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक, सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई वो आज तक धधक रही है. इस संघ का नारा है ” ज्ञान, शील और एकता”. वही प्रदेश सहमंत्री अपराजित सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को इस संगठन के बारे में बताया.

मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक प्रशान्त सिंह जिला संयोजक रविशंकर, रजनीकांत, नगर सह मंत्री युवराज कुमार, पिकनिक कुमार, नितेश दुबे, राकेश कुमार, हिमांशु कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

छात्र संवाद में बच्चों के प्रश्नों को जिलाधिकारी ने किया हल 

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के दिशा निर्देश के आलोक में रविवार 9 जुलाई 2023 को प्रेक्षागृह छपरा में छात्र संवाद का आयोजन शिक्षा विभाग सारण के द्वारा आयोजित किया गया।

जिसमे सारण जिला अंतर्गत 16 प्रमुख विद्यालयों के कुल 600 बालक बालिकाओं ने छात्र संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, निजी विद्यालय के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

छात्र संवाद में शामिल छात्र-छात्राओं ने जिज्ञासा वश शिक्षा एवं अन्य मामलों से संबंधित अनेकानेक प्रश्नों एवं समस्या का समाधान जानना चाहा। सभी प्रश्नों का उत्तर जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से बहुत ही सरलता से तथ्य पर आधारित दिया गया। प्रश्नों के उत्तर से छात्र-छात्राएं पूरी तरह संतुष्ट नजर आएं। छात्र-छात्राएं इस तरह के छात्र संवाद कार्यक्रम से अत्याधिक उत्साहित एवं प्रसन्न चित्त नजर आ रहे थे।

उन्होंने पहली बार इस तरह के आयोजन को छात्रों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक बताया। आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहे इसकी इच्छा भी जताई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान सारण, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी गण तथा कर्मी गण उपस्थित थे।

रोटरी क्लब ने अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को कराया भोजन

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती रही है और इस बार रोटरी क्लब और रोटी बैंक ने संयुक्त रूप से अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीबों को भोजन कराया है.

छपरा जंक्शन पर रोटरी क्लब छपरा के सदस्यों ने 200 से अधिक जरूरतमंद गरीबों को भोजन कराया. रोटरी क्लब के सचिव अमरिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम रोटरी हमेशा से चलाती रही है.

अन्नपूर्णा योजना इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि इसके तहत गरीबों को अन्न उपलब्ध कराया जाता है.

अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि रोटरी क्लब ने गरीबों के मदद के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं जिसके तहत रोटी बैंक के सहयोग से इस बार अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की गई है और यह योजना आगे भी जारी रहेगी.

इस मौके पर रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने इस योजना की शुरुआत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी संस्था को रोटरी के साथ काम करने का मौका मिला है और दोनों संस्थाएं काम कर जन सेवा में मिसाल कायम करेंगी.

इस कार्यक्रम में प्रथम दिन करूंगा सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, पिंटू कुमार, सहित कई उपस्थित थे.

लायंस क्लब ने जिला स्कूल में लगाए फलदार पौधें

छपरा : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका में “सेव एनवायरमेंट” प्रोजेक्ट के तहत 10 फलदार पौधे लगाए गए ।

अध्यक्ष रणधीर जायसवाल ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने के साथ हीं हमेशा की तरह पौधा रोपण का कार्य लायंस क्लब के द्वारा शुरू कर दिया गया है, जिसकी शुरुवात जिला स्कूल परिसर स्थित राजेंद्र वाटिका से हो चुकी है। इस वाटिका की रख रखाव की जिम्मेवारी भी लायंस क्लब छपरा सारण हीं करता है । क्लब के द्वारा पौधों को लगाने के साथ हीं उनकी देखभाल से ले कर पानी देने तक का कार्य भी सदस्यों को दिया गया है, जिससे कि सभी पौधे नियत समय पर लग जाएं और शहर को हरा भरा करने का उद्देश्य पूरा हो सके। मैं शहरवासियों से भी अपील करता हूं कि जिस तरह से हम आधुनिकता को तेजी से अपना रहें हैं, उसके दुगुने स्पीड से ससंभव अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए हमें पौधारोपण का कार्य करना चाहिए। इसके लिए मैं खास कर छपरा शहर के युवाओं को आगे आने के लिए कहूंगा, इससे उनका और आने वाला भविष्य सुंदर और संरक्षित होगा।

मौके पर अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, जेड सी प्रमोद मिश्रा, मनोज वर्मा संकल्प, सुधीर कुमार, नारायण पांडे, अमर कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, संदीप गुप्ता, शैलेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थें।

जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी।

आज का पंचांग
दिनांक 09 /07/2023 रविवार
श्रावण कृष्णपक्ष सप्तमी
रात्रि 07:59 उपरांत अष्टमी
नक्षत्र : उतराभाद्रपद
रात्रि 07:29 उपरांत रेवती
चन्द्र राशि: मीन
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:05 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय :11:23 रात्रि
चंद्रास्त:11:08 सुबह
लगन : मिथुन 05:43 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :05:05 सुबह 06:47 सुबह
चर :06:47 सुबह 08:30 सुबह,
लाभ :08:30 सुबह 10:12 सुबह ,
अमृत :10:12सुबह11:55 सुबह,
काल :11:55 सुबह 01:37 दोपहर
शुभ :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
रोग :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
उद्देग :05:02 संध्या 06:44 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 05:02 से 06:44 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:27 से 12:22 दोपहर,
दिशाशूल : पछिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। बनते कामों में देरी होगी।आप अपने करियर को लेकर और सजग होंगे व कुछ नया करने का विचार मन में आ सकता हैं। ऐसे में अपने घर वालो से इस पर विचार-विमर्श कर ले।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
8

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।बातों-बातों में कुछ पुरानी यादे ताजा हो सकती हैं और आप उनमे खो सकते हैं। घर में पड़ी पुरानी एल्बम को भी देखा जा सकता हैं जो पुरानी यादो को और तरोताजा कर देंगी।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
1

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।बिज़नेस में कोई घाटा हुआ हैं तो उसकी भरपाई आज होने की संभावना हैं। बस आप अपने चारो ओर नज़र बनाए रखे और सभी के साथ सकारात्मक व्यवहार करे।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। बाहर जाने की योजना बनेगी।आज के दिन काम का बोझ अपेक्षाकृत थोड़ा ज्यादा रहेगा जिस कारण आप चिढ़चिढ़े भी हो सकते हैं। इस दौरान अपना मन शांत रखे और क्रोध करने से बचे।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
4

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है। मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।आज के दिन छात्रों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम आपके अनुसार नही मिलेंगे। किसी सहपाठी के साथ नोक झोंक भी संभव है।
लकी कलर
बैंगनी
लकी नंबर
1

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी।व्यापार में नयी संभावनाएं दिखेगी लेकिन उत्तेजित होने से बचे और सोच-समझ ही कोई निर्णय ले। साझेदारी में व्यापार करने वालों को लाभ मिलेगा।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
2

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है। नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे।शेयर मार्किट में निवेश करना लाभकारी सिद्ध होगा और यदि आपने पहले से ही इसमें पैसा लगाया हुआ हैं तो ध्यान बनाए रखें क्योंकि आज का दिन आपके लिए शुभ हैं।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
7

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे।जॉब करते हैं तो आज ऑफिस की पॉलिटिक्स से बचकर रहे क्योंकि सारा दोष आप पर आ सकता हैं और ऑफिस में आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
5

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।घर के बड़े-बुजुर्ग आपकी किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकते हैं इसलिये सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करे ।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
1

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार को लेकर यात्रा करने के संयोग हैं तो इसके लिए मना ना करे क्योंकि यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
लकी कलर
हरा
लकी नंबर
3

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बड़ा काम करने का मन बनेगा।दिन में काम ज्यादा रहेगा लेकिन शाम के समय दोस्तों से हुई भेंट आपका तनाव दूर कर देगी।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
9

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा।राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को आज के दिन कुछ अच्छा प्राप्त हो सकता हैं जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। इसके बारे में ज्यादा लोगों के साथ बातचीत करने से बचें।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
7
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। आगामी विधान सभा और लोक सभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति में दस नए सदस्यों को नियुक्त किया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुरेश कश्यप, डॉ संजय जायसवाल, विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमावीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोड़ी लाल मीणा और डॉ सतीश पुनिया को कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी।

इसके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल प्रदेश के लिए के. सुभाष कन्नौथ को महासचिव नियुक्त किया है।