Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- एक के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया।

उन्होंने छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील की। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि भारत संघ के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है, इसलिए उनकी जयंती को 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उनकी दूरदर्शिता के करण ही रियासतों का विलय भारत संघ में संभव हो सका।

इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु शपथ लिया गया। इस समारोह में प्राचार्या सहित कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ अंबिका श्रीवास्तव, डॉक्टर बबीता वर्धन, डॉ शबाना प्रवीण मलिक, प्रोफेसर नम्रता कुमारी, डॉ आंचल सिंह, डॉ कुमारी नीतू सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार की भागीदारी रही।

Patna  (हि.स.)। ए.के. खंडेलवाल ने पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) के 1987 बैच के अधिकारी ए.के. खंडेलवाल इसके पहले रेलवे बोर्ड में प्रमुख कार्यकारी निदेशक (गति शक्ति) के पद पर पदस्थापित थे।

एम.एन.आई.टी. जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग संकाय में स्नातक तथा आई.आई.टी. रूड़की से एम. टेक की डिग्री प्राप्त श्री खंडेलवाल ने 34 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के निर्माण और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके देखरेख में भारतीय रेल के कई महत्वपूर्ण पुलों, इमारतों और रेलवे ट्रैक सहित अन्य निर्माण परियोजनाओं को पूरा किया गया है।

उन्होंने दक्षिण मध्य रेलवे में एईएन-बेल्लमपल्ली के रूप में अपनी रेलसेवा शुरू की। उसके बाद दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे, रेलवे बोर्ड तथा चुनौतीपूर्ण श्रीनगर-बारामुला उधमपुर रेल लिंक प्रोजेक्ट में अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे चुके हैं। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के रूप में कार्य करते हुए दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (ट्रैक मशीन) के रूप में कार्य करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में इन्होंने भारत को ट्रैक मशीन के आयातक से निर्यातक में बदल दिया। 2016-17 में रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (एनएफआर) के पद पर कार्य करते हुए एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया। इस दौरान भारतीय रेल को गैर-किराया राजस्व के रूप में 10368 करोड़ प्राप्त हुआ जो कुल राजस्व का 6.2 प्रतिशत था।

कौशल को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने इन्हें रेलवे बोर्ड के गति शक्ति निदेशालय के पहले प्रधान कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इस पद पर कार्य करते हुए श्री खंडेलवाल ने परियोजनाओं की योजना बनाने मंजूरी देने और निगरानी करने के लिए एक दूरदर्शी एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। जिसके परिणामस्वरूप भारतीय रेलवे द्वारा 2022-23 में अब तक की सर्वाधिक रेलवे ट्रैक की कमीशनिंग की गई।

ए.के. खंडेलवाल बास्केट बॉल भी खेल चुके हैं तथा उत्तर रेलवे के क्रीडा संघ के प्रेसीडेंट पद पर इनके रहते हुए 2021-22 में उत्तर रेलवे की टीम सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन कर प्रतिष्ठित कौल गोल्ड कप जीतने में सफल रही। उच्च स्तरीय अध्ययन के लिए आईएनएसईएडी सिंगापुर, आईसीएलआईएफ मलेशिया और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद में स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम में भाग ले चुके हैं।

तीन माह से नहीं मिला वेतन कलमबद्ध हड़ताल कर कॉलेज कर्मियों ने जताया विरोध

Chhapra: विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आखिरकार कर्मियों गुस्सा फूट पड़ा. रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मंगलवार को कलमबद्ध हड़ताल करते हुए विरोध जताया. कलमबद्ध हड़ताल के कारण महाविद्यालय के कार्यालयों में काम काज ठप्प रहा. वही महाविद्यालय आने वाले छात्र छात्राएं बिना काम समाप्त कराए लौट गए.

शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के महाविद्यालय सचिव देवेश राय ने बताया कि विगत तीन माह से विश्वविद्यालय द्वारा वेतन नहीं निर्गत किया जा रहा है. जिससे कर्मियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. बार बार बिना कारण राशि का आवंटन होने के बावजूद भी विवि द्वारा कर्मियों का वेतन लंबित रखा जाता है. जिससे उनका आर्थिक शोषण होता है और मानसिक परेशानी बढ़ जाती है. उन्होंने जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने के साथ साथ प्रत्येक माह नियमित रूप से वेतन भुगतान की मांग की है.

इस मौके पर आलोक कुमार, राज कुमार राय, विनोद राय, संगीता देवी, इंदु देवी, अनिता देवी एवं के वी विभूति शामिल थे.

साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम आसन्न लोक सभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी महोदय ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ई.आर.ओ) 01.01.2024 के आधार पर 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भारतीय नागरिक का नाम जोड़ने एवं मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु विशेष प्रयास करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने, स्थानान्तरित करने एवं विलोपन से संबंधित दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम निर्धारित तिथि 19 दिसम्बर-2023 है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए बताया गया कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिला मतदाताओं को नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में कम है। इस लिंगानुपात के अंतर को प्राथमिकता के तौर पर समाप्त करने की आवश्यकता है। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सत्यापन करने, मृत, स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम की मतदाता सूची से हटाने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मीगण पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला के सभी युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वैसे युवा जिनका नाम मतदाता सूची में अबतक दर्ज नही है, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवायें।

आपदा के समय प्रभावित व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता पहुँचाना प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। वैसे सभी संबंधित पदाधिकारी को गभीरता व तत्परता से निर्वहन करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी महादेय के द्वारा दिया गया। धान अधिप्राप्ति हेतु सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। धान अधिप्राप्ति की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा

जिला पदाधिकारी के द्वारा किये जाने की बात कही गयी। सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की निमित जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गयी। अपर समाहर्त्ता को इस संबंध में विस्तृत समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। लंबित कोर्ट केसों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

अंत में जिलाधिकारी ने कार्यालयों में कार्य संस्कृति के संबंध में पूर्व में दिये गये आदेशों का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता, मो० मुमताज आलम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, सिविल सर्जन एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Chhapra: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अपर सदस्य (वित्त) सौम्या माथुर का पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक पद पर नियुक्ति का अनुमोदन प्रदान किया है। माथुर पूर्वोत्तर रेलवे की प्रथम महिला महाप्रबन्धक होंगी।

सौम्या माथुर ने भारतीय रेल लेखा सेवा (आई.आर.ए.एस.) के 1987 बैच के माध्यम से रेल सेवा में प्रवेश किया। इनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई। तत्पश्चात इन्होंने पश्चिम, उत्तर एवं मध्य रेलवे पर लेखा विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदों के उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। माथुर ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, पश्चिम रेलवे/मुम्बई सेन्ट्रल, मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे/जयपुर, प्रधान वित्त सलाहकार/मेट्रो रेलवे/कोलकाता तथा प्रधान वित्त सलाहकार/दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया।

मण्डल रेल प्रबन्धक/जयपुर के रूप में सौम्या माथुर ने जयपुर स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया, जिसके परिणामस्वरूप जयपुर स्टेशन प्लैटिनम ग्रीन रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला स्टेशन बना तथा इनके कार्यकाल के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष रेटिंग प्राप्त हुआ। इन्होंने गांधीनगर जयपुर को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में भी सफलतापूर्वक संचालित कराया। रेलवे बोर्ड द्वारा बदलाव की पहल के लिये आपको बेस्ट चेंज एजेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

इन्होंने जे.आई.सी.ए. (जापान), आई.एन.एस.ई.ए.डी. (सिंगापुर) एवं आई.सी.एल.आई.एफ. (मलेशिया) में उच्च प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है।

सुश्री माथुर को रेल प्रशासन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। रचनात्मक लेखन में आपकी गहन रुचि है।

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। एप्पल से मिले मेल पर हो रही राजनीति पर सरकार की ओर से स्पष्टीकरण आया है। सरकार ने एप्पल के अलर्ट को ‘अस्पष्ट’ बताते हुए कहा है कि मामले की जांच होगी। केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने विपक्ष पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों को देश की प्रगति पसंद नहीं है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पत्रकार वार्ता के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पत्रकार वार्ता कर मामले को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि एप्पल का मेल 150 से अधिक देशों में प्राप्त हुआ है। एप्पल ने स्वीकारा है कि अलर्ट गलत भी हो सकता है। ऐसे में कुछ लोगों की आदत है कि नींद खुलते ही सरकार की आलोचना करने की आदत है। उन्हें अपने और अपने परिवार की चिंता है लेकिन देश की चिंता नहीं है।

अश्वनी वैष्णव ने कहा कि एप्पल के मेल के मुद्दे पर ध्यान भटकाने की राजनीति हो रही है। विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का नाम ऊंचा हो रहा है और कुछ लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एप्पल से मिले मेल में उपकरणों पर ‘राज्य-प्रायोजित हमलों’ का उल्लेख है। इस मुद्दे पर एप्पल द्वारा दी गई जानकारी अस्पष्ट और गैर-विशिष्ट प्रकृति की लगती है। एप्पल का कहना है कि अलर्ट उन सूचनाओं पर आधारित हैं जो ‘अधूरी या अपूर्ण’ हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार सभी नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा करने की अपनी भूमिका को बहुत गंभीरता से लेती है और इन अधिसूचनाओं की तह तक जाने के लिए जांच करेगी। ऐसी जानकारी और व्यापक अटकलों के आलोक में हमने एप्पल से कथित राज्य प्रायोजित हमलों पर वास्तविक, सटीक जानकारी के साथ जांच में शामिल होने के लिए भी कहा है।

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि जिन लोगों को एप्पल सुरक्षा उल्लंघन की चेतावनी मिली है, उनसे अब सबूत साझा करने और हमले के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाएगा।

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए पटेल की कर्तव्यनिष्ठा एवम दूरदर्शिता से छात्रों को प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. तनुका चटर्जी सहित दर्जनों छात्रों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की।

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीते रविवार को किए गए मन की बात कार्यक्रम में लोगों से आगामी दीपावली एवं छठ सहित अन्य पर्व-त्योहारों में स्थानीय उत्पाद खरीदने का आह्वान किए जाने के बाद कुंभकारों में एक नया जोश आ गया है। प्रधानमंत्री के इस वोकल फॉर लोकल मंत्र से इस बार अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है।

12 नवम्बर को मनाए जाने वाले दीपावली की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। बाजार सज चुके हैं, व्यवसायियों ने जहां धनतेरस के लिए विशेष तैयारी की है। वहीं, दीपावली के दिन घरों को सजाने के लिए बाजार में रंग बिरंगी लाइट भी आ गई है। इन सब के बीच कुंभकारों के घर भी रौनक छाने लगी है। जिला के पांच हजार से अधिक कुंभकार परिवार दिन रात एक कर लक्ष्मी पूजन और घर सजाने के लिए दीप बना रहे हैं।

पूजा के लिए कलश बनाने का काम भी तेजी से हो रहा है। कुंभकार परिवार के युवा जहां चाक चलाने में व्यस्त हैं। वहीं, बुजुर्गों ने मिट्टी गूंथने का काम संभाला है। महिलाएं और बच्चे इन दीप और कलश को सुखाने तथा भट्ठी लगाकर पकाने के बाद उसे रंगने में व्यस्त हैं। 

दीपावली के पहले से कुंभकार परिवारों में दिपावली के लिए दीप बनाने का काम शुरू हो जाता है। दीप बनाकर और तैयार होने के बाद यह लोग गांव गांव जाकर लोगों को घर तक उपलब्ध करवाते हैं, वह भी सस्ते दाम पर। हालांकि चाइनीज दीप रंग-बिरंगा और भारतीय उत्पाद से सस्ता है। बावजूद इसके स्थानीय कुंभकारों द्वारा मिट्टी से द्वारा बनाए गए दीप सस्ते में उपलब्ध हो रहा है।

बिजली के सजावटी उत्पाद के बाजार में आने के बाद से इन लोगों के रोजी-रोटी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिसके कारण युवा अपने पारंपरिक पेशा से दूर होकर परदेश जाने के लिए मजबूर हैं। लेकिन इसके बाद भी कार्तिक महीना आते ही एकत्रित होते हैं और मिट्टी के दीए बनाकर लोगों को स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते हैं।

29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की है। इससे बेहतर बिक्री होने का अनुमान है, इसी के मद्देनजर तैयारी भी चल रही हैं। मिट्टी से बने स्वास्थ्य और पर्यावरण वर्धक उत्पादों को बढ़ावा देना सरकार की शानदार पहल है।

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विशेष कार्यक्रम में पहुंचे डीएसपी विनय रंजन ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। उनके आगमन के दौरान संस्थान के अध्यक्ष विपिन कुo सिंह द्वारा स्वागत अंगवस्त्र और बुके देकर किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी एस पी विनय रंजन समेत, संस्थान के अध्यक्ष, सभी वरीय शिक्षक-शिक्षिकागण तथा 9वी से 12 वी कक्षा तक के सभी विद्यार्थिगणों ने अपनी सहभगिता दर्ज की।

मुख्य अतिथि ने अपने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए तथा संवाद के दौरान कहा कि हमें अपने कर्म और लक्ष्य के प्रति दृढसंकल्पित रहना अतिआवश्यक है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित और मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अध्ययन के प्रति रोचकता और जूनून का होना बहुत जरुरी है।

उन्होंने यह भी बताया कि हमारी रूचि अधिकांशतः नकारात्मक तथ्य में ही होती है, परन्तु इसके विपरीत हमें वही रूचि उन तथ्य में लानी होंगी जिसपर हमारा उज्जवल भविष्य टीका हुआ है।

उन्होंने 10वी बोर्ड,12वी तथा आई आई टी जी नीट आदि की सफलतम तैयारी कैसे करें, इस तथ्य पर भी बच्चो के साथ उन्होंने चर्चा की तथा परीक्षा के दौरान होने वाले समस्या समाधान हेतु भी उन्होंने विचार-विमर्श किया।

 

वाराणसी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य व दिव्य मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा के पहले ही विश्व रिकार्ड बनेगा। प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी, 2024 के पहले विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में 01 से 15 जनवरी, 2024 तक व्यापक गृह सम्पर्क एवं जन सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। जो अब-तक सबसे बड़ा जन सम्पर्क अभियान होगा।

इस अभियान के जरिये पूजित अक्षत लेकर कार्यकर्ता हर गांव मोहल्ले एवं बस्तियों में संपर्क कर सभी को अयोध्या पहुंचने का औपचारिक निमंत्रण देंगे। सूत्र बताते हैं कि इस अभियान के जरिये पांच लाख गांवों तक करीब 75 करोड़ हिन्दूओं एवं विभिन्न पंथ एवं सम्प्रदायों तक संघ परिवार एवं समाज के लोग अयोध्या आने का निमंत्रण देंगे।

अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संघ विचार परिवार ने तैयार शुरू कर दी है। 22 जनवरी को अयोध्या में संपन्न होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में विस्तृत कार्य योजना भी तैयारी की गई है। विचार परिवार के 40 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों को तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री एवं विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कोईराजपुर शिवपुर स्थित एक विद्यालय परिसर में बीते रविवार को मैराथन बैठक कर चार अलग-अलग सत्रों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए रणनीति तैयार की। पदाधिकारियों को चंपत राय ने पूरे 45 दिन तक चलने वाले महाअभियान की चरण बद्ध ढंग से विस्तृत जानकारी दी।

चार नवम्बर को देशभर से 200 कार्यकर्ता पहुंचेंगे अयोध्या

बैठक में तय योजना के अनुसार 4 नवंबर, 2023 को देशभर से सभी प्रान्तों के दो-दो अर्थात कुल 200 कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचेंगे। पांच नवम्बर को वहां से अक्षत भरे पीतल के कलश लेकर उसे पहुंचाएंगे। यह अक्षत न्यास की ओर से आमंत्रण का प्रतीक होगा। 05 नवंबर से दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक कार्यकर्ता देशभर के सभी मंदिरों में अक्षत पहुंचायेंगे। 01 से 15 जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत लेकर कार्यकर्ता हर गांव मोहल्ले एवं बस्तियों में संपर्क कर सभी को अयोध्या पहुंचने का औपचारिक निमंत्रण देंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन पांच करोड़ घरों में मनेंगे दीवाली

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को कार्यकर्ता अपने-अपने गांव मोहल्ले के मंदिरों में इकट्ठे होंगे। वहां भजन कीर्तन के कार्यक्रम चलेंगे तथा सायं काल अपने दरवाजे पर दीप जलाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ घरों में इस दिन दीपक जलाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी,आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत एवं मुख्यमंत्री योगी रहेंगे मौजूद

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के 140 संप्रदायों के साधु संत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अयोध्या आंदोलन में प्राण गवाने वालों के परिजन,विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां अर्जित करने वाले समाज के विशिष्ट नागरिक उपस्थित होंगे।

महामंत्री चंपत राय की अपील, प्राण-प्रतिष्ठा के दिन न पहुंचे कार्यकर्ता

उन्होंने बताया कि 8000 लोगों की सीमित क्षमता होने के कारण कार्यकर्ताओं से 22 जनवरी को अयोध्या न आकर अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों में जुटने का निर्देश दिया गया है। कार्यकर्ताओं को अलग-अलग तिथियों में उनके प्रांत के अनुसार अयोध्या पहुंचने का चंपत राय ने निमंत्रण दिया। अयोध्या पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के रुकने तथा भोजन आदि की समुचित व्यवस्था का भी उन्होंने भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि 25000 कार्यकर्ताओं के प्रतिदिन अयोध्या में रूकने एवं खाने की व्यवस्था की जा रही है। काशी प्रांत के कार्यकर्ता 30 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। इसी तरह अलग-अलग प्रांतों के लिए अलग-अलग तिथियां होंगी। 45 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 50 लाख लोगों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था अयोध्या में उपलब्ध कराई जाएगी।

आरएसएस के काशी प्रांत प्रचारक रमेश ने भी द्वितीय सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने आग्रह किया कि संगठन की रीति नीति के अनुसार और सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्थान पर सौंपे गये दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों की सूची बनाए। प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिरों में संपूर्ण हिंदू शक्ति को एकत्रित कर भजन कीर्तन के कार्यक्रम संचालित करें। माइक लगाकर प्रभु श्री राम का गुणानुवाद करायें, इसके लिए कथावाचकों विद्वानों की भी सहायता ली जा सकती है। 1 से 15 जनवरी तक अब तक का सबसे बड़ा महासंपर्क अभियान चलेगा। इसमें पूरी भागीदारी निभायें। एक भी हिंदू घर छूटने न पाए इसका ध्यान रखें। 15 दिसंबर से पहले खंडों की समन्वय बैठकें हो जाए। टोलियों का गठन कर लें। गठित टोलियां ही परिवारों से संपर्क करेंगी। विचार परिवार की बैठक जिला स्तर पर करने के लिए अभी से तिथि तय करने का उन्होंने निर्देश दिया।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजनों में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौतों पर एक बार फिर कोरोना से इसे जोड़ कर देखा जाने लगा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के मुताबिक कोरोना यानी कोरोना 19 संक्रमण दिल के दौरे में योगदान दे सकता है और जिन लोगों को संक्रमण का गंभीर रूप से सामना करना पड़ा है, उन्हें कम से कम एक या दो साल तक खुद को अधिक परिश्रम नहीं करना चाहिए।

खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आईसीएमआर रिपोर्ट का हवाला देते हुए लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें पिछले एक या दो वर्षों में कोरोना संक्रमण हुआ है तो वे अधिक परिश्रम न करें। उन्हें दिल के दौरे से बचने के लिए, थोड़े समय के लिए, जैसे कि एक या दो साल के लिए कठिन परिश्रम, दौड़ और ज़ोरदार व्यायाम से दूर रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के दौरान एक दिन में पूरे गुजरात में गरबा आयोजनों में कम से कम 10 दिल का दौरा पड़ने से मौत की सूचना मिली और पीड़ितों में सबसे कम उम्र का बच्चा सिर्फ 17 साल का था जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य विशेषज्ञों और हृदय रोग विशेषज्ञों की एक बैठक बुलानी पड़ी है।

वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक अध्ययन के निष्कर्षों से पता चलता है कि कोरोना वायरस धमनी की दीवार के ऊतकों को संक्रमित करके दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकता है। यह एथेरोस्क्लोरोटिक प्लाक में सूजन को पैदा करता है, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक हो सकता है।

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक रेलवे अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ के फंड से दो लाख रुपये की आर्थिक राशि की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालात की समीक्षा की है। मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से भी बात की है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निकट विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में रविवार शाम दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। दोनों ट्रेनों की टक्कर के बाद चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।