पटना, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवाती तूफान डाना की वजह से पूर्वी बिहार समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस तूफान का असर बिहार का असर बंगाल से नजदीक बिहार के जिले में दिखेगा। कुल 12 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा, जिनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज प्रमुख रुप से रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चक्रवात ‘डाना’ 25 अक्टूबर की सुबह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराएगा। ओडिशा में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर से हवा की गति में बढ़ोतरी होगी। शाम तक यह पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है। 26 अक्टूबर से मौसम साफ होने लगेगा।

पटना आईएमडी के अनुसार, तूफान का असर पूर्णिया में आज से ही देखने को मिलने लगेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मेघ गर्जन और तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ेगा और आने वाले दिनों में ठंडक में इजाफा होने की संभावना है।

पटना, 23 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। समस्तीपुर जिले में सर्वाधिक तीन लोगों की जान गई है। जहानाबाद, बांका और रोहतास जिले में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

समस्तीपुर जिले के खानपुर स्थित हांसोपुर चौक पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बीती देर रात हुआ। दूसरी घटना इसी जिले के दलसिंहसराय के मालपुर की है जहां स्टेट हाइवे-88 पर अज्ञात वाहन ने एक किसान और उसकी गाय को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

तीसरी घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके में सासाराम-चौसा रोड पर मंगलवार को कोनार गांव के पास एक डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पुत्र घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

चौथी घटना बांका जिले के अमरपुर में इंग्लिश मोड़ शंभूगंज रोड की है जहां पर बाइकसवार की घर की दीवार से टकराने की वजह से मौत हो गई। रात होने की वजह से किसी को हादसे का पता नहीं चला। सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जहानाबाद में नेशनल हाइवे 83 पर मुस्सी गांव के पास देर रात एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। धीनधौर बिगहा निवासी 57 वर्षीय रविंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

– राइस एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने लिया फैसला

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उसना चावल यानी उबले चावल (परबॉयल्ड राइस) पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया है। पिछले सप्ताह ही हाई लेवल मिनिस्टीरियल पैनल ने इस आशय का निर्णय लिया था‌‌।

अब इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पिछले महीने ही उसना चावल पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को 20 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत किया गया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में आई गिरावट और देश में पहले से मौजूद चावल के पर्याप्त भंडार को देखते हुए सरकार ने उसना चावल पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

कुछ दिनों पहले ही इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (आईआरईएफ) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर चावल पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने की मांग की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने हाई लेवल मिनिस्टीरियल फाइनल का गठन किया। इस मिनिस्टीरियल पैनल ने उसना चावल पर लगने वाली 10 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने का फैसला लिया।

आईआरईएफ का कहना है कि भारत के पास चावल का पर्याप्त भंडार पहले से मौजूद है। इसी तरह इस खरीफ सीजन में चावल की बंपर पैदावार हुई है‌, जिसके कारण जल्द ही देश के चावल भंडार में जबरदस्त बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

आईआरईएफ की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को बताया गया कि फिलहाल देश में ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस) के तहत 235 लाख टन चावल का विशाल स्टॉक मौजूद है। इसके अलावा इस सीजन में भी 275 लाख टन अतिरिक्त चावल के बाजार में आने की उम्मीद है। इस तरह देश में चावल का विशाल भंडार इकट्ठा हो जाएगा।

ऐसे में चावल उत्पादक किसानों और चावल के कारोबारियों को तभी राहत मिल सकती है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल के निर्यात के लिए उन्हें बंदिशों से मुक्त होकर काम करने का मौका मिले।

आईआरईएफ की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिए गए ज्ञापन में ये भी कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में लगातार गिरावट आई है। दूसरी ओर, एक्सपोर्ट ड्यूटी की वजह से भारतीय चावल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तुलनात्मक तौर पर महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल को प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर पेश करने से ही निर्यात के मोर्चे पर सफलता मिल सकती है। इन्हीं बातों को सामने रखते हुए आईआरईएफ ने केंद्र सरकार से 10 प्रतिशत की एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने की मांग की थी।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म कर देने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय चावल की कीमत में गिरावट आएगी, जिससे चावल के निर्यात में तेजी आएगी। ऐसा होने से किसानों का तो फायदा होगा ही, चावल के कारोबारियों की भी आय बढ़ेगी और सरकार के गोदामों में चावल के भंडारण और रखरखाव पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी।

इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि उसना चावल को ड्यूटी फ्री करने से विशेष रूप से अफ्रीकी देशों में इसका निर्यात बढ़ सकेगा। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में भी भारतीय चावल की खेप पहुंच सकेगी।

इन दोनों ही क्षेत्रों के देश कीमत को लेकर काफी संवेदनशील माने जाते हैं। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में गिरावट आने के बाद इन देशों ने भारत से चावल लेने की जगह थाईलैंड, वियतनाम और पाकिस्तान जैसे देशों से चावल लेना शुरू कर दिया। अब एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म होने के बाद भारत का चावल भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धी कीमत पर बेचा जा सकेगा, जिससे चावल खरीदने वाले देशों में भारतीय चावल की खपत बढ़ेगी।

नागपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कलमना रेलवे स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह हादसा रेलवे स्टेशन के नजदीक होने की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है। दुर्घटना के बाद रेलवे की तकनीकी टीम मरम्मत कार्य में जुट गई है।

इस हादसे को लेकर साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 18029 सीएमएसटी-शालीमार एक्सप्रेस के 2 कोच एस-2 और पार्सल वैन मंगलवार दोपहर 2.30 बजे नागपुर के कलमना रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। रेलवे ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 156 सीटें, शिवसेना (शिंदे समूह) को 78 सीटें और अजित पवार की राकांपा को 54 सीट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, इस फार्मूले की अभी तक औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।

विश्वस्त सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब करीब तीन घंटे तक विचार विमर्श किया। इसके बाद महाराष्ट्र में भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 99 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा अपने हिस्से की 57 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है।

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई है। प्रदेश भाजपा की ओर से भेजी गई इच्छुक उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा। सूत्रों ने बताया कि एनडीए गठबंधन में जीत की प्रबल संभावना को ही टिकट देने का प्रमुख मापदंड बनाया गया है। देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। बहुत जल्द इसकी घोषणा सहयोगी दल अलग-अलग अपने तरीके से करेंगे।

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवर्ती तूफान दाना 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के पुरी और सागर द्वीप के बीच के तटों से टकरा सकता है। भारत मौसम विभाग मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर दबाव चार किमी प्रति घंटे की गति से धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर 2024 तक बंगाल की पूर्वी खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है। यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखते हुए 24 अक्टूबर को लगभग तीन के आसपास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। छह बजे के आसपास यह तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। रात 12 बजे के बाद इन क्षेत्रों में 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में हवाएं चलेंगी।

इस बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रभावित होने वाले स्थानों पर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। इन क्षेत्रों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। विशेषकर मछुआरों के लिए 23-25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है।

इन क्षेत्रों में होगा तूफान का असर

आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 24 और 25 अक्टूबर को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ पुरी, केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में कांग्रेस 105 सीटों पर, शिवसेना यूबीटी 95 सीटों पर और राष्ट्रवादी एसपी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस तरह का फैसला मंगलवार को वाई.बी. प्रतिष्ठान में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी, राकांपा एसपी और शिवसेना यूबीटी के आला नेता मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, महाविकास आघाड़ी में सीटों को बटवारे को लेकर तीनों सहयोगी दलों के बीच मंगलवार को हुई बैठक में यह फार्मूला तय किया गया है। हालांकि इस बाबत आज तीनों पक्षों में किसी ने अधिकृत जानकारी नहीं दी है। इसी फार्मूले के आधार पर तीनों दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा बहुत जल्द करने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच सीटों के बटवारे को लेकर नाराजगी हो गई थी। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नाना पटोले की जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात को सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सभागृह में हुई बैठक में महाविकास आघाड़ी के तीनों सहयोगी दलों के नेताओं ने इस फैसले को अंतिम रूप दिया है।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना एवं मकेर थाना क्षेत्र से 31 नाबालिग लड़कियों को कराया को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच संचालकों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्यों के उपस्थिति में पुलिस ने छापेमारी की। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में अमनौर एवं मकेर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 31 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। 

जिनमें उत्तर 24 परगाना (पश्चिम बंगाल) से 3, दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) से 3, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से एक, कुमर हट्टी (पश्चिम बंगाल) से एक, कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) से एक, बारपेटा (असम) से एक, ग्वालपाड़ा (असम) से एक, कामरूप (असम) से तीन, झझर (हरियाणा) से दो, फतेहाबाद (हरियाणा) से एक, जलंधर (पंजाब) से एक, फिरोजपुर (पंजाब) से एक, निहाल बिहार (नई दिल्ली)से दो, अम्बेदकर नगर (उ0प्र0) से एक, किशनगंज (बिहार) से एक, मधुबनी (बिहार) से दो एवं मुजफ्फरपुर (बिहार) से एक नाबालिग युवती को मुक्त कराया गया।

साथ ही आर्केष्ट्रा के संचालकों कलामुदिन, पिता-मो० कमरूदिन, साकिन थाना-मकेर, जिला-सारण, राजेश सिंह, पिता-झिगन सिंह, साकिन-डेहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण, अब्दुल रहीम शेख, पिता-बंदर अली, साकिन-सुनाई टोला, थाना-मणिपुर, जिला-बोगाई, राज्य-असम, विजय कुमार कुशवाहा, पिता-सीताराम कुशवाहा, साकिन-अमनौर अगुआन, थाना-अमनौर, जिला-सारण, नरसिंह कुमार, पिता-सुदामा सिंह, साकिन-सुकरौली, थाना-हाटा, जिला-कुशीनगर, राज्य-उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-252/24, दिनांक-22.10.24, धारा 143 (1)/145/98 बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 तथा अमनौर थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक 22.10.24 धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज की गई है।

छापामारी दल में पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, म०सि०/1359 खुशबु कुमारी, म०सि०/1373 रिंकी कुमारी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी थे। साथ ही पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० विनय कुमार, प्र०पु०अ०नि० चंदा कुमारी, म०सि०/469 किरण कुमारी, म०सि०/1442 निशा कुमारी एवं मकेर थाना के अन्य कर्मी और मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य उपस्थित थें।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या और बिश्नोई गैंग की लगातार मिल रही धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है। हालांकि, सलमान इस मामले पर मुखर रहे हैं लेकिन उनके पिता सलीम खान और भाई-बहन अक्सर परिवार की मनःस्थिति पर टिप्पणी करते रहे हैं। मीका सिंह ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भाईजान को सपोर्ट किया है।

मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीका सिंह एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। मीका और सलमान की गहरी दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मीका ने फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के अपने हिट गाने ‘ऐ गणपत’ की पंक्तियां गाईं। मीका ने कहा, ”भाई रे भाई तू फिक्र न कर, उसकी मां की उसकी बहन की जो देखे इधर।’ ये बोल ए गणपत गाने की बीच की पक्तियों के हैं। इस तरह से मीका ने डंके की चोट पर सलमान के समर्थन में अपनी राय रखी है। मीका की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। यह उनकी और सलमान की दोस्ती की एक और मिसाल है।

‘सलमान बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगें’ : अनूप जलोटा

अनूप जलोटा ने दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा सलमान से एक छोटा-सा अनुरोध है कि वह बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांग लें और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की रक्षा करें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार करेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर बिना किसी डर के जिंदगी जीनी चाहिए… ये मामले को और कॉम्प्लेक्स करने का समय नहीं है। चाहे उसने हत्या की हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।”

सलमान ने बिग बॉस के मंच पर अपने इमोशन जाहिर किए

जैसे ही मीका ने यह गाना गाना शुरू किया तो दर्शकों ने तालियां बजाकर मीका का समर्थन किया। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर अपनी भावनाएं शेयर कीं। सलमान ने कहा, सलमान खान ने कुछ दिन पहले बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार एपिसोड शूट किया था। इस दौरान सलमान ने कहा कि मुझे कमिटमेंट की वजह से शूटिंग के लिए आना पड़ा, वरना मैं यहां नहीं आना चाहता था।” बिग बॉस वीकेंड का वार को 60 से अधिक सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में शूट किया गया था।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसलिए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। उनके घर पर परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। शूटिंग के दौरान पुलिस की भी भारी तैनाती की जा रही है। अब सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग टाल दी गई है।

सिकंदर फिल्म की शूटिंग तली

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को निर्माता 2025 की ईद पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, सलमान की जान को खतरे को देखते हुए जानकारी सामने आई है कि सलमान फिलहाल फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी टाल दी है। चर्चा थी कि सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे के तौर पर कैमियो करेंगे। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर सुरक्षा चिंताओं के कारण ‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो हटा दिया गया है।

करोड़ों के नुकसान की आशंका

सिकंदर फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली थी। इसके लिए शूटिंग के लिए लोकेशन और एक्टर्स के साथ रहने-खाने की व्यवस्था जैसी सारी तैयारियां की गईं। हालांकि, अब ये शूटिंग तय तारीख पर नहीं होगी। इसलिए फिल्म निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। अगर फिल्म समय पर पूरी नहीं हुई तो फिल्म की रिलीज डेट भी टल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो प्रोड्यूसर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

बॉलीवुड में कई प्रमुख अभिनेता पान मसाला विज्ञापन करते ट्रोल हो जाते हैं। अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ की आलोचना हो चुकी है। ट्रोलिंग के बाद माफी मांगने के बाद ऐसे विज्ञापन करना बंद कर दिया। अब अनिल कपूर ने भी पान मसाला का विज्ञापन ठुकरा दिया है। उन्होंने करोड़ों रुपये का ऑफर ठुकरा दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर ने एक बड़ा पान मसाला विज्ञापन खारिज कर दिया गया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों और दर्शकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें कितना भी पैसा मिले, वह ऐसे किसी उत्पाद का प्रचार नहीं करेंगे जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा हो। 67 साल की उम्र में भी अनिल कपूर बेहद फिट हैं। उनके लुक्स को देखकर कई लोग कमेंट करते हैं कि वह जवान हो रहे हैं। वह स्वस्थ आहार और जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। इसलिए वह ब्रांड एंडोर्समेंट बहुत सोच-समझकर करते हैं। वह कभी भी ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करते जिससे किसी को नुकसान हो।

दूसरी ओर, बॉलीवुड जहां पान मसाला के विज्ञापनों के लिए अभिनेताओं को ट्रोल किया जाता है। साउथ अभिनेताओं ने आज तक कभी ऐसे उत्पाद का प्रचार नहीं किया है। रजनीकांत, कमल हासन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ऐसे विज्ञापन न करने का फैसला किया। इसके बाद सभी कलाकारों ने इस नियम का पालन किया।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के छपरा विधानसभा के सक्रिय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ नगर मण्डल अध्यक्ष राजेश फैशन के अध्यक्षता में किया गया।

जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह द्वारा छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता को सक्रिय सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, मंडल महामंत्री सुधीर कुमार, छोटन महतो आदि उपस्थित थें। एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑन लाइन प्राथमिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बन रहे है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह में कहा कि सदस्यता अभियान का तीसरा चरण का महाअभियान 23, 24, 25 हर बूथ पर 50 नये प्राथमिक सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता जो 100 अपने कोड पर प्राथमिक सदस्य बनाय है वे सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। पूरे देश मे महाअभियान चलाया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता इस अभियान में लगना है।

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है बात बाकी पार्टी परिवारवाद है। पार्टी द्वारा लक्ष्य को हम सभी कार्यकर्ता मिलकर हर हाल में पूरा करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कु सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सह सक्रिय सदस्यता प्रभारी रमेश प्रसाद, महामंत्री शत्रुध्न भगत, विवेक कु सिंह, जिला मंत्री सत्यानन्द सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री विकाश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा, संजय तिवारी वारसी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ममता मिश्रा, मनीष मिश्रा,अनुरंजन प्रसाद,अनूप यादव,सहित विधानसभा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।