Muzaffarpur: बाइक सवार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके एक सहयोगी को शहर के बनारस बैंक चौक के पास सरेशाम AK-47 से भून डाला. दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.

 

 

 

 

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक समीर कुमार अपनी कार से घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने बनारस बैंक चौक के पास AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग गाड़ी के सामने से हुई. जिससे समीर कुमार और उनके सहयोगी को कई गोली लग गयी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली दोनों के मुंह, गर्दन और छाती में लगी.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. इस घटना के बाद पूरे शहर में भय का वातावरण है. लोग बिहार में गिरती कानून व्यवस्था का हवाला दे रहे है.

Chhapra: ऑल इन्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् के छात्रों ने जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह का पुतला फूंका. जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक आराजकता, भ्रष्टाचार, पीजी प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातक पार्ट-2 के परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी, पीजी नामांकन में दुगनी फीस वृद्धि, स्नातक उतीॅन पंजीयन से वंचित छात्रों के साथ अन्याय ,विवि छात्रों का आर्थिक व मानसिक शोषण के खिलाफ जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह का पुतला फूंका गया है.

इससे पहले संगठन के नगर सचिव सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नगरपालिका मैदान से दर्ज़नों छात्रों का एक जत्था जेपी विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकला जो थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहूंचा जहां जेपीयू कुलपति का पुतला फूंका गया. जिसके बाद छात्रों ने वहीं एक सभा आयोजित किया.

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि जेपी विवि कुलपति के तानाशाही रवैये के कारण सारण प्रमंडल के लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर है, जेपी विवि के लगभग सभी कालेजों में सही ढंग से 100 दिन भी क्लास नहीं चलता, फीर परीक्षा में कराई के नाम पर सैकड़ों छात्रों को बेवजह निष्कासित कर दिया जाता है. हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, इसके खिलाफ संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

पुतला दहन में मुख्य रूप से राज्य परिषद् सदस्य विनय कुमार गिरि, अभिमन्यु पटेल, निखिल सिंह, रितिक सिंह, बिट्टू कुमार, उदभव कुमार, मनिष कुमार, मीठ्ठू सिंह, अंकित कुमार, विकास यादव, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.

Chhapra: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रांगण में एसएफआई के 16वें बिहार राज्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया. 16वां बिहार राज्य सम्मेलन 29-30 सितंबर को एकता भवन में आयोजित किया जाएगा. जिसमें बिहार के कोने-कोने से लगभग 300 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे.

सम्मेलन का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्रम सिंह करेंगे. जेएनयू के नवनिर्वाचित महासचिव एजाज अहमद इसके मुख्य वक्ता होंगे. इनके अलावा प्रांतीय स्तर के सभी नेता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा. जिसमें बिहार के छात्रों के समक्ष तमाम समस्याओं पर सारगर्भित बहसोंपरांत आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

जिला सचिव शेलेन्द्र यादव ने कहा कि यह सम्मेलन कई मायने में ऐतिहासिक होने होगा. क्योंकि छात्र नेता और बुद्धिजीवीयों का भी मिलन इस अवसर को सुशोभित करेंगे. गोपालगंज जनवादी संस्कृतिक मोर्चा की टीम सांस्कृतिक प्रदूषण के विरूद्ध उपस्थित छात्रों के समक्ष अलख जगायेंगी. क्योंकि इस समस्याओं से आज का युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित है.

विमोचन के अवसर पर केदारनाथसिंह, शैलेन्द्र यादव, अहमद अली आर रंजन, लक्ष्मण, उमेश यादव, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, राहुल कुमार, एल डी राय, पंकज यादव, महमुद आलम, रुपेश राज, रोशन पाण्डेय, रंजीत कुमार, प्रिंस, विजय, मोहित, गुड्डू, सरताज खान, आरिफ(निक्की राईन) इत्यादि मौजूद थे.

Chhapra: नगर थानाक्षेत्र के भीड़ भाड़ भरे नगरपालिका चौक पर रविवार को एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलवस्था में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ईलाज जारी है. घायल सिपाही राजेश कुमार साह बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति नगरपालिका चौक स्थित दुर्गा मंदिर के केयरटेकर से उलझ गया. इसी दौरान उसने केयरटेकर राजन राय को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चौक पर तैनात ट्रैफिक के सिपाहियों को दिया. जिसके बाद सिपाही वहां पहुंचे और उसे पकड़ कर ले जा ही रहे थे इसी बीच उसने सिपाही पर ही हमला कर दिया. जिससे सिपाही राजेश कुमार साह घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया. चिकित्सकों में उसे खतरे से बाहर बताया है. वही घायल केयरटेकर का भी ईलाज सदर अस्पताल में हुआ.

मंदिर के केयरटेकर ने बताया कि आरोपित व्यक्ति योगेंद्र राम है. जो उससे पैसे मांग रहा था, नही देने पर उसपर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही पर भी उसने हमला कर दिया जिससे वह भी घायल हो गया.

वही इस घटना के बाद कुछ लोग उसे पीटने लगे जिससे बचाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

 

Chhapra: बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के अपने पहले ही मैच में सारण की टीम ने पूर्व चैंपियन खगड़िया की टीम को 18 अंको से पराजित कर दिया. मैच में सारण की टीम ने 30 अंक अर्जित किए. वहीं खगड़िया के टीम 12 अंक ही अर्जित कर सकी.

सारण की तरफ से सौरभ कुमार सिंह एवं राहुल यादव ने अपने दमदार रेड से विपक्ष के डिफेंस को विध्वंस कर दिया. वहीं सारण की मजबूत डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन किया.

टीम में सौरव कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, पंकज मिश्रा, धीरज गुप्ता, अजय कुमार, विकास कुमार एवं कार्तिक कुमार शामिल थे.

जानकारी टीम के कोच राजेश कुमार सिंह ने दी.

Chhapra: सारण समाहरणालय में आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ के अवर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 12 लाभुकों को इस योजना के तहत ई-कार्ड का वितरण किया गया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

सांसद ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के अंतर्गत सारण जिले में 234058 लाभार्थी परिवार एवं 16785 शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार को पांच लाख रुपये तक का प्रति परिवार प्रतिवर्ष चिकित्सीय सहायता दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत परिवार के आकार, आयु एवं लिंग का कोई प्रतिबंध नहीं है.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में परिवार को पैसा देने की जरूरत नहीं है. पहले से मौजूद सभी बीमारियों पर पॉलिसी के पहले दिन से बीमार लागू होगा. अस्पताल में भर्ती होने से पहले और अस्पताल छोड़ने के बाद इलाज पर होने वाले खर्च भी बीमा में शामिल है.

उन्होंने बताया कि भारत के किसी भी स्थान से सभी सार्वजनिक या सूची में शामिल निजी अस्पतालों में जाकर कैशलेस उपचार करवा सकते हैं. कैशलेस उपचार पाने के लिए सरकार मान्यता प्राप्त पहचान पत्र अस्पताल में दिखाना होगा.

उन्होंने कहा कि इस योजना के गतिविधियों का अनुश्रवण जिला अंतर्गत जिला एवं पदाधिकारियों का चयन किया गया है. इस योजना अंतर्गत चिकित्सीय इलाज हेतु सारण जिला में निजी अस्पताल को सूचीबद्ध किया जा रहा है. स्वास्थ्य संस्थानों में आयुष्मान को नामित किया गया है.

इस अवसर पर सारण समाहरणालय में आयोजित समारोह में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिविल सर्जन सहित अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

पटना: राफेल डील को लेकर विपक्ष के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अब उन्हीं की पार्टी के नेता भी हमलावर होने लगे हैं. बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ये पब्लिक है, सब जानती है.

शुक्रवार को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब पानी सर से ऊपर निकल चुका है और पीएम मोदी को इस पूरे मुद्दे पर सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

बताते चलें कि राफेल डील को लेकर एक फ्रेंच प्रकाशक ने कथित तौर पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि अरबों डॉलर के इस सौदे में भारत सरकार ने निजी कंपनी को दसॉल्ट एविएशन का साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया था.

Chhapra: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्ययक्रम के अंतर्गत शनिवार को रिविलगंज के कचनार, शेखपुरा और नवादा में लोगों की जनसमस्याओं को सुना. इस दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं से विधायक को स्थानीय ग्रामीणों ने रू ब रू कराया.

समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर विधायक ने बात कर दूर करने की पहल की.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि स्वंय विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निवारण करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ. ताकि केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का समुचित लाभ जन – जन तक पहुंचे.

इस दौरान भाजपा नेता अनुरंजन कुमार, जयप्रकाश वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें.

Chhapra: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्ययक्रम के अंतर्गत शनिवार को रिविलगंज के कचनार, शेखपुरा और नवादा में लोगों की जनसमस्याओं को सुना. इस दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं से विधायक को स्थानीय ग्रामीणों ने रू ब रू कराया.

समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात कर विधायक ने बात कर दूर करने की पहल की.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि स्वंय विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निवारण करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ. ताकि केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का समुचित लाभ जन – जन तक पहुंचे.

इस दौरान भाजपा नेता अनुरंजन कुमार, जयप्रकाश वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार स्थित विनय कुमार के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने से हजारों रूपये  मूल्य  की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण शाॅट सर्किट बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह अपना दुकान बंद कर विनय कुमार अपने घर चले गया. रात होने के कारण बाजार में सन्नाटा था. अचानक देर रात को उसके गुमटी से धुआं निकलने लगा तथा इलेक्ट्रॉनिक समान जलने की गंध फैलने लगी. जिसको देख बगल के घरवालो की नींद टूट गयी और वे शोर मचाना शुरू किये. तो आसपास के लोग दौड़कर आये व आग को बुझाया.

तब तक दुकान में रखे सैकड़ों मीटर बिजली का तार, मोबाइल, पंखा, बल्ब, स्टेपलाइजर,चार्ज, बैट्री समेत हजारों रूपये मूल्य के समान जल कर राख हो गये थे. महज संयोग ही था कि उस समय हवा शांत था अन्यथा अन्य दुकान भी जलने से नहीं बच पाते.

Photo: File

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी के पद पर प्रो डॉ केदारनाथ को नियुक्त किया गया है. कुलपति डॉ हरिकेश सिंह के आदेश से कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिए है.

कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के द्वारा एक वाद में सभी विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों को कोई भी संचिका तीन दिन के अंदर निष्पादित करने हेतु दिशा निर्देश दिए जाने पर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त वित्त पदाधिकारी शिव नंदन प्रसाद सिन्हा जान बूझ कर बिना सूचना दिए बीमारी का बहाना बनाकर गायब हो गए जिससे विश्वविद्यालय के कार्य बाधित हुए. इलन सब के मद्देनजर कुलपति ने डॉ केदारनाथ को अगली सूचना तक वित्त पदाधिकारी नियुक्त किया है.

Chhapra: 21 से 23 सितंबर के बीच मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर नेहरू इंडोर स्टेडियम में 8वी बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता के लिए 26 सदस्यी टीम मुजफ्फरपुर में दम दिखाएगी. हाल में ही शहर के एकता भवन में सारण जिला वुशू संघ द्वारा आयोजित चतुर्थ सारण जिला वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड पदक पाने वाले खिलाड़ी 8वी राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता के लिए कोच विनय पंडित के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई.

सारण जिला से सब-जुनियर वर्ग में कुणाल कुमार 28kg, विज्ञान सागर -32kg, अभिनव-36kg, अमन सिंह-36kg, राजा कुमार-44kg, विकास कुमार-52kg, प्रभात कुमार-56kg

जूनियर वर्ग में अनोज कुमार -45kg, राहुल कुमार -48kg, रोहित कुमार-52kg, गोपी-56kg, रविकांत -60kg,अभिषेक -70kg, मोहम्मद शाद-75kg, बाबुल कुमार सिंह-80kg,

सीनियर वर्ग में विकास समर-52kg, सोनू तिवारी -56kg,आशीष कुमार-65kg, अभिषेक गुप्ता-70kg.

वही लड़कियों के सब जूनियर वर्ग में वंदना -24kg, पल्लवी राज 52kg तथा जूनियर वर्ग में ईशा जयसवाल-42kg, सुप्रिया-45, कोमल-52kg, अनामिका सिंह-56kg एवं प्रियंका कुमारी-56kg वर्ग में अपना दम खम दिखाएंगे. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने इनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी हैं.

साथ ही संघ के वरुण कुमार, अनिल कार्की, राका सिंह, कुंवर जयसवाल, अभिषेक किशोर, कबीर, विक्की गुप्ता, गोविंद सोनी, विक्की बाबू, सनी पठान तथा अन्य सदस्यों ने टीम को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं हैं.