Chhapra: राष्ट्रीय बजरंग दल बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राहुल मेहता ने अपने जन्मदिन को रक्तदान कर मनाया.

राहुल मेहता ने जन्मदिन पर सदर अस्पताल मे भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज कुणाल कुमार सिंह को रक्त दान किया.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाज सेवा के लिए समर्पित है. कार्यकर्ता जो कैंसर से पीड़ित है उसे रक्त की जरूरत थी जिसके मद्देनजर जन्मदिन पर रक्तदान किया.

Chhapra: रोट्रैक्ट छपरा सिटी और रोटरी छपरा के सहयोग से रविवार को करीमचक, राहत रोड अवस्थित ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हेल्थ कैंप अति महत्वपूर्ण कार्य है. यह मानवता की सेवा है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं. उन्होंने कहा कि रोट्रैक्ट का यह पहला कैंप है इसे निरन्तर आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने रोट्रैक्ट की युवा टीम के स्थल चयन की सराहना करते हुए कहा कि यह क्षेत्र वंचित रहा है. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाना बहुत ही अच्छी पहल है.

मौके पर सुशील शर्मा, डॉ सुरेश सिंह, दीप्ति सहाय, अमरेंद्र सिंह, करुणा सिन्हा, वार्ड पार्षद पति मुन्ना मिस्त्री आदि उपस्थित थे.

रोगियों की जांच चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ बीके सिंहा, फिजिशियन डॉ ज्योति शरण, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार सिन्हा, डेंटिस्ट डॉ. राजीव रंजन सिंह ने किया जबकि आई हॉस्पिटल कुचायकोट की टीम अपने पूरे स्टाफ और मशीनों के साथ आँखों की जांच की.

कैंप में कुल 432 मरीजों की जांच की गयी. आयोजन में रोट्रैक्ट चेयरमैन आजाद खान, मो शहजाद, मसूद आलम, नदीम आलम, प्राचार्य असगर आलम, शमशीर आलम, नईमूल होदा आदि ने सहयोग किया.

Chhapra: भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे,

जिलाधिकारी के द्वारा सभी थानों पर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में प्रत्येक रविवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. जिसमें पक्षकारों को थाना पर बुलाकर उनके दिये सहमति कायम कर विवाद को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. इसका व्यापक साकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा बताया गया कि जब से यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है, भूमि विवाद सम्बंधित घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होने कहा की विवाद के स्थल पर भी जाकर देखने की जरूरत है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों, एस डी पी ओ को निदेश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में पाया गया की कुल 1343 मामलें थानों पर आयें जिसमें 900 से अधिक का निष्पादन हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे थानों जहॅा अपेक्षा से कम मामलें आयें है वहां देखने की जरूरत है. वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी इससे रूची लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ अधिकाधिक मामलें आयें है और निष्पादन भी बेहतर रहा है वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को सम्मानित किया जाऐगा. बनियापुर और गड़खा थाना में निष्पादन का प्रतिशत अधिक रहा है.

Chhapra: छपरा-बलिया रेलखंड पर रेवती स्टेशन के समीप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की.

ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुँचने पर यात्रियों ने हंगामा किया. वही घायल यात्रियों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा-बलिया रेलखंड पर रेवती स्टेशन के समीप स्लीपर बोगी में हथियारबंद अपराधियों ने चैनपुलिंग कर धावा बोल दिया और यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की.

।

इस दौरान अपराधियों ने स्लीपर बोगी एस-11 और 12 के यात्रियों के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर लगभग आधा दर्जन यात्रियों को लाठी डंडा और लोहे की रौड से मारकर घायल कर दिया. ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी जब तक पहुंचती अपराधी फरार हो गए थे.

इस घटना में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संतोष चन्द्र दास, रोहित कुमार, दीपू कुमार आदि घायल है.

Chhapra: डिजिटल मीडिया के उपयोगिता, प्रसार और आचार नीति पर राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन एकता भवन में 31 दिसंबर को किया जायेगा. इस मौके पर देश के नामचीन पत्रकार, राजनेता और सारण प्रमंडल से लेकर जिले तक के कुशल प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय वरीय पत्रकार भी डिजिटल मीडिया पर अपनी बात रखेंगे.

न्यूज़ फैक्ट के निदेशक सह प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि विमर्श में वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह, जी बिहार झारखंड के संपादक स्वयं प्रकाश, राष्ट्रीय सहारा के संपादक ओम प्रकाश अश्क, बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ और देश प्रदेश मीडिया के प्रधान संपादक आनन्द कौशल, बिहार सूचना सेवा अधिकारी सुनील कुमार पाठक और प्रसिद्ध समाज सेवी रजनीकांत पाठक अपनी बात रखेंगे.  उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को छपरा में एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह जिले के पत्रकारों के साथ रुबरू होंगे और पत्रकारिता के अपने अनुभव साझा करेंगे.

प्रबंध निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि इस मौके पर स्मारिका का विमोचन, सम्मान और संगीत का कार्यक्रम रघुरोशनी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

मढौरा: शनिवार को मढौरा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा विभिन्न जुआ और लॉटरी के अड्डों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 सौ रूपये नगद, लॉटरी के पर्चे, बोर्ड, बैग, कॉपी-कलम व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

इस मामले में मढौरा थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने ने बताया कि छापेमारी में लॉटरी व जुआ खेलते हुए 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें तरैयां निवासी मनक लाल भगत ,धेनुकी निवासी टुनटुन सिंह, कमेश्वर सिंह, मढ़ौरा खास के रमेश राय हसनपुरा के हरीश्चन्द्र मांझी, लालापुर के पवन महतो, पकहां के वासदेव महतो,मढ़ौरा निवासी मुन्नी बांसफोर व नया गांव के श्रीकांत प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.

Dighwara: भारतीय जनता पार्टी “व्यापार प्रकोष्ठ” की एक अहम् बैठक जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल की अध्यक्षता में सैदपुर दिघवारा में आयोजित हुई. जिसमें आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को पहले से और मज़बूत बनाकर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की पुनर्गठन की बात कही गयी. इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से आदित्य अग्रवाल ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर हर्ष प्रकट किया.

इस अवसर पर श्री अग्रवाल द्वारा दिघवारा निवासी स्वर्ण व्यवस्यायी व समाजसेवी सुदामा चंद्र भूषण को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हुए सह संयोजक का पदभार देते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा और सारण के समस्त व्यवसायी एकजुट होकर 2019 में पार्टी हेतु एकजुटता दिखाएंगे. इस दौरान प्रखंड से आये नए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संग़ठन के प्रति भरोसा जताया.

भाजपा विधि प्रकोष्ठ से अधिवक्ता प्रभात कुमार निकु ने मंच का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन नगर मंडल उपाद्य्यक्ष वकील कुमार सिंह ने किया. उपर्युक्त कार्यक्रम सह बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल, कोष प्रमुख प्रकाश तिवारी, राजन सोनी, सुजीत सिंह राठौड़, सोनालाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा शहर के थाना चौक पर आयोजित दो दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विजेता प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पुरस्कार में मोमेंटो एवं प्रस्श्ती पत्र देकर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

स्लोगन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर तुलसी, दूसरे स्थान पर सुनिधी एवं तीसरे स्थान पर शिवानी रही. वही बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आकाश, दुसरे स्थान पर आशुतोष अतुल एवं तीसरे स्थान पर राहुल कुमार रहें.

इस अवसर पर पर लियो चेयरपर्सन डा नवीन द्विवेदी, रीजन चेयरपर्सन एस जेड ए रिजवी, अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, अमन कुमार, सनी पठान, कुंवर जायसवाल, वरुण कुमार, सन्तोष बंटी आदी सद्स्यगण मौजुद थें. उक्त जानकारी आलोक गुप्ता ने दी.
https://youtu.be/hkP8xNbLFY0/

Chhapra: शनिवार को शहर के आर डी एस पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने नैसर्गिक की प्रतिभा का बेजोड़ नमूना पेश किया. जिससे कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा का भरपूर प्रशंसा किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं विद्यालय के निदेशक जगदीश ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन आशीष ठाकुर एवं सपना ने किया. इसके साथ ही बच्चों कबकार्यक्रम की तैयारी संस्कृतिक विभाग की शिक्षिका सुनीता वर्मा एवं कोमल ने किया.।

Chhapra: शनिवार की शाम सारण एपीसी किशोर ने अमणौर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. इस निलंबन के मामले पर सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गौरतलब है कि अमनौर थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के अवहेलना का आरोप था.

उन्होंने बताया कि प्रभाकर एक मामले के आईओ थे. और उस मामले में पटना हाई कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी. वो जिसे न्यायालय के समक्ष पेश नहीं कर सके थे. जिसके बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया है.

Chhapra:  गुरुवार की शाम घर से बाहर खेलने गए बालक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक शहर के छात्रधारी बाजार निवासी प्रमोद कुमार रजक का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को वह घर से बाहर खेलने गया था. उसी दौरान वहां उसे करंट लग गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


परिजनों ने बताया कि अभिषेक शनिवार की शाम अस्पताल परिसर के एसीएमओ कार्यालय के पास शाम को खेलने गया था. इसी दौरान वह विद्युत स्पर्शघात के चपेट में आ गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बालक की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के हड़ताली आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखण्ड मुख्यालय पर परियोजना कार्यालय के समक्ष समाज कल्याण मंत्री का पुतला दहन किया.

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मे पहुँची आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मोर्चा के अध्यक्ष अरुण सिंह एवं महासचिव उषा कुमारी के नेतृत्व मे पहले परियोजना कार्यालय के समक्ष केन्द्र एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया एवं साथ ही समाज कल्याण मंत्री का पुतला दहन किया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से मोर्चा के अध्यक्ष अरुण सिंह, महासचिव उषा कुमारी, उपाध्यक्ष मणीकान्त सिंह, कोषाध्यक्ष बिन्दु देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजुद थी.

ज्ञात हो की पिछले पाँच दिसंबर से ही आंगनबाड़ी सेविकाएं वेतनमान सहित 16 सुत्री माँग को लेकर हड़ताल पर है.