Chhapra: अगामी 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में  आयोजित होने वाले संकल्प रैली में छपरा से लाखों लोग पहुंचेंगे. उक्त बातें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने पटना में होने वाली रैली को लेकर बैठक में कही. संतोष कुमार महतो ने बताया कि किसी भी कार्यकर्ता को गाड़ी की कमी नही होगी. देश और बिहार की जनता 2019 में देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का पूरी तरह मन बना चुकी है. 
संतोष कुमार महतो ने यह भी कहा कि संसदीय दल के नेता रामचन्द्र बाबू दिन रात एक कर कार्यकर्ताओं से मिलकर लगातार मेहनत कर रहे हैं. श्री महतो ने कहा की यह पूरी गाँधी मैदान की रैली से अब तक का सबसे बड़ी रैली होगी.   इस दौरान जदयू नेता सह अधिवक्ता चंद्रभूषण पंडित, हरेश महतो, अधिबक्ता ललन प्रसाद अधिवक्ता रमेश महतो आदि ने पूरा लोगों को पटना ले जाने की बात पर सहमति जताई.

Chhapra: सोमवार की शाम ज़िले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-कोपा मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक विकी कुमार जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांवका निवासी जोगिंदर कुमार सिंह के पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा मृतक कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र 17 वर्षीय मिथलेश कुमार बताया जा रहा है. मिथलेश अपनी चचेरी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहा था. इस घटना में मिथिलेश की बहन लालती कुमारी और विकी के चाचा हरेंद्र कुमार सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां. उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था विकी वहीं अपनी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिला कर वापस घर जा रहा था मिथलेश

प्राप्त जानकारी के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह बाइक से अपने भतीजे विकी के साथ शादी का कार्ड बांटने निकले थे. वहीं मिथलेश अपनी चचेरी बहन को परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान देवरिया गांव के समीप उनकी टक्कर हो गई .जिसमें विकी और मिथिलेश की मौत हो गई. इस घटना में हरेंद्र और लालती गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

 

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर पुलिस ने शराब लदे एक डीसीएम ट्रक को पकड़ लिया. पकड़े गये ट्रक में कृत्रिम केबिन बनाकर उसमे शराब की पेटी छुपा कर रखी गई थी. ट्रक से विभिन्न कम्पनियों के कुल 1600 लीटर शराब की बरामदगी हुई है.

सारण जिले के शराब माफियाओं को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है.

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा शाह बनवारी लाल पोखरा निकट राजेंद्र कॉलेज छपरा की सफाई जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में संचालित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा संचालित पॉन्ड क्लीनिंग कार्यक्रम को बढ़ावा देना था.

इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने पोखर में नागरिकों के द्वारा डाले गए पॉलिथीन आदि विभिन्न गंदगी को चुनकर बाहर निकाला गया. इतना ही नहीं पोखरा के चारों तरफ फैलाए गए विभिन्न कागजों और गंदगी को भी चुनकर साफ किया गया.

इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय ग्रुप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज और गाइड कैप्टन रितिका कुमारी के साथ राष्टपति स्काउट अभिमन्यु कुमार, राज्य पुरस्कार स्काउट अनूप कुमार, अमन कुमार सिंह, निशा कुमारी, चंदन कुमार, तनु कुमारी ने अहम भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी सदस्यों और जिला संगठन आयुक्त के साथ-साथ स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी. इस कार्यक्रम में 25 स्काउट और 10 गाइड ने सक्रिय भूमिका अदा की.

Manjhi:  मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान बीयर लदी एक कार को पकड़ लिया.  यह कार बलिया की ओर से आ रही थी. जिसमें 8 पेटी बीयर लाद कर लाया जा रहा था. हैरानी की बात यह रही कि दिल्ली नंबर की इस कार पर प्रेस का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो पता चल कि इस कार को ताजपुर ले जाया जा रहा था. मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि कार को जब्त करके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Mashrak: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज लाईन होटल के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर निवासी सुदामा भगत के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने बताया कि सुदामा अपने ससुराल गौरा बाज़ार आए थे. वहीं से अपनी पुत्री की शादी के लिए वो लड़का देखने गए थे.

इसी बीच वापस लौटते समय अज्ञात वाहन से उनकी टककर हो गयी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद सोमवार की सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में मैथ के पेपर के दौरान एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गई. जिससे वह बेसुध हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह परीक्षार्थी शहर के शक्ति नगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अपनी परीक्षा दे रहा था. सेंटर के एक स्टाफ ने बताया कि उसे पहले से ही बुखार था. पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. परीक्षार्थी की तबीयत खराब होते देख परीक्षा केंद्र पर मौजूद जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य कर्मीमियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी मैट्रिक का वह परीक्षार्थी पटना के गायघाट निवासी किशोर कुमार का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है. आइपीएस परीक्षा केंद्र के स्टाफ ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर मेडिकल कोई टीम नहीं है. जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेडिकल टीम रहना जरूरी है.

  

Entertainment Desk: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक बनेगी. फिल्ममेकर एएल विजय ने जयललिता की बायोपिक फिल्म के टाइटल की घोषणा की है. इस फिल्म का नाम थलाइवी होगा.

फिल्म के कास्ट और क्रू के बारे में जल्द घोषणा की जाएगी. बायोपिक 3 भाषाओं (तमिल, तेलुगू और हिंदी) में बनाई जाएगी.

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 53वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद लोगों के मन में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

यहाँ सुने पूरा मन की बात

New Delhi: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एसओजी के डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए. जबकि एक जवान को गोली लगी है.

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं.

Chhapra: सैमसंग के S10 मॉडल लॉन्च होने के बाद छपरा में भी इस स्मार्ट फोन की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके तहत छपरा के दुकानदारों ने इस फोन की बुकिंग करने वालों के लिए विभिन्न ऑफर्स भी निकाला है. इसके तहत 2000 रुपये से इस फोन की बुकिंग की जा रही है.

छपरा के नगरपालिका चौक स्थित Mobile Zone, Mobility The Mobile Store, Yantram Mobile, The Mobile City,3G Mobile Cafe में शुरू है बुकिंग

S10 में कई वैरिएंट हैं. जिसमें S10, S10 प्लस और S10E हैं.जिसमें S10E की कीमत ₹55900 है. वहीं S10 प्लस की कीमत ₹73900 है वही स्टैंड का ₹66900 है. आप चाहें तो इन मॉडलों को इंस्टालमेंट पर रुपये देकर भी खरीद सकते हैं.

यहां देखें खासियत:
ट्रिपल रियर कैमेरा, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल सेल्फी के साथ 4k वीडियो रिकॉर्डिंग, 3Dअल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट स्कैनर, 6.4 इंच डायनमिक अमोलेड डिस्पले.

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र स्टेडियम के नजदीक स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित ’14वीं हीरो कप’ एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का खिताब ओपन वर्ग में रवि कुमार ने जबकि अंडर-12वर्ग में प्रेम कुमार ने जीत लिया. महिला वर्ग में वर्षा स्वराज विजेता बनी. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रंधीर कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार है.

ओपेन वर्ग
प्रथम – रवि कुमार
द्वितीय- शिवम आनन्द
तृतीय – आदित्य कुमार
चतुर्थ- सागर कुमार
पंचम – सुमन कुमार
षष्ठम- मोहित कुमार सोनी
सप्तम – नितेश कुमार
अष्टम – आयुष कुमार
नवम – अश्विनी गिरी
दशम – सनी कुमार सिंह

अंडर-12 वर्ग
प्रथम- प्रेम कुमार
द्वितीय- हर्ष राज
तृतीय- रोहित कुमार राय
चतुर्थ – समीर आलम
पंचम- जैफ
बालिका वर्ग
प्रथम – वर्षा स्वराज
द्वितीय – भूमि गिरि

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह उपस्थित रहे. जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि यह हीरो कप प्रतियोगिता हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होगी.