Chhapra: छपरा जंक्शन के रेलवे कॉलोनी स्थित परित्यक्त क्वाटर में रखें रेलवे के विभिन्न समानों को कबाड़ में बेचने जा रहे 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दहियावां दरगाह निवासी सुदामा मियां, छपरा के गुदरी निवासी रमाशंकर बताये जा रहे हैं.

पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग रेलवे के इन मटेरियल व अन्य सामानों को भगवान बाजार स्थित कबाड़ दुकानदार विजय प्रसाद के यहां बेचा करते थे. जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ दुकान मालिक विजय प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी के परित्यक्त क्वार्टरों में कुछ दिन पहले ही रेलवे द्वारा पुराने रेलवे लाइन के टुकड़े, एंगल व अन्य लोहे के सामान रखे गए थे. काफी दिनों से इन सामानों की लगातार चोरी हो रही थी. बुधवार को भी यह लोग रेलवे कॉलोनी से कबाड़ के ठेले पर रेलवे लाइन के एंगल व अन्य मेटेरियल को लादकर ले जा रहे थे.

अब आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया. इनके पास से पुलिस ने 7500 रुपये का रेलवे मटेरियल भी बरामद किया है. इस दौरान SI अनिल, प्रियरंजन सिंह, शिव प्रकाश समेत आरपीएफ के अन्य बल मौजूद थे.

Chhapra: बीते महीने गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर कदना में इलाहाबाद बैंक में कैश लेकर पहुंचे वैन  से  48 लाख लूट मामले का सारण पुलिस ने उद्भेन कर दिया है. इस लूटकांड की योजना बनाने वाले दो अपराधियों को भी सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस वारदात में शामिल 7 अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है. सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है.सारण में अपराधियों ने बैंक के कैशवैन से 48 लाख लूटे 

कुछ दिनों पहले ही सारण पुलिस ने एक अपराधी का स्केच भी जारी किया था. गिरफ्तार अपराधी कन्हैया सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक निवासी स्वर्गीय ललन साह का पुत्र है, वहीं पप्पू माझी सारन जिला के परसा थाना क्षेत्र का सिकटी निवासी स्वर्गीय जवाहर माझी का पुत्र है. इन दोनों के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

आपको बता दें कि बीते 27 फरवरी को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गरखा के रामपुर कदना में इलाहाबाद बैंक के ब्रांच में कैश लेकर पहुंचे वैन से 48 लाख लूट लिए थे. जिसके बाद लगातार पुलिस इनके पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी.

Chhapra: मुख्य सचिव दीपक कुमार व पुलिस महानिरीक्षक गुप्तेश्वर पांडे ने सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के आला अधिकारियों के साथ बुधवार को सारण समाहरणालय में सुखाड़ और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.

इस दौरान गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार,आईजी नैयर हसनैन, सारण प्रमंडल के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह, डीआईजी विजय कुमार वर्मा, सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन समेत सीवान और गोपालगंज के डीएम और एसपी उपस्थित थे.

मुख्य सचिव ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ने सभी बूथों पर बिजली, पानी, रैम्प समेत मूलभूत सुविधाएं को पूरा कर लेने के निदेश दिए.

वही प्रमंडल के तीनों जिलों में सुखाड़ राहत लाभार्थियों तक कितना पहुंचा और आगामी दिनों में पेयजल आदि को लेकर समीक्षा की गई.

Rivilganj: छ्परा सिवान मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद लोगों ने के बोलेरोमालिक को पकड़ लिया.

घायल युवक टेकनिवास के देवरिया गांव निवासी उमाशंकर साह का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार साह बताया जा रहा है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे छ्परा सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक ने बताया कि वह किसी काम से बाइक से बाहर जा रहा था तभी वह वापस अपने घर मोबाइल लेने वह वापस आ रहा था. इसी दौरान साइड चेंज करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे.

Chhapra: आगामी 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर
छपरा में दी- एक्सपर्ट जोन के तरफ से दी-फेमिनिटी अवार्ड “सारण की बेटी” का आयोजन किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में सारण की बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसके तहत पढ़ाई के साथ साथ समाजिक कार्यों में रूचि लेने वाली सारण की बेटियों को भी सम्मानित किया जाना है.

मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड फेम गैंग्स ऑफ वासेपूर के एक्टर सत्यकाम आनंद

इस सम्मान समारोह के लिए ज़िले भर से बालिकाओं व महिलाओं को चनयित किया गया है. दी-एक्सपर्ट जोन के फाउंडर ने बताया कि इस सम्मान से बालिकाओं व महिलाओं का भी मनोबल बढ़ेगा और बेटियों में समाजिकता के प्रति अपनी जिम्मेदारियां बढ़ेगीं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड फेम गैंग्स ऑफ वासेपूर के एक्टर सत्यकाम आनंद होंगे. 

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

अनीशा, अंकिता, अपराजिता, विभा श्रीवास्तव, फुलवंती, ममता, प्रियंका, रचना, राजश्री, रश्मि, रोशनी, सलोनी, संध्या, शशी, मीना नेहा और मधु समेत कई बेटियों को सम्मानित किया जायेगा.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार काे प्रसिद्ध उपन्यासकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती मनाई गई. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध क्रांतिकारी उपन्यासकार थे. वे समकालीन ग्रामीण भारत की आवाज थे और मुख्यधारा हिंदी साहित्य के बीच में क्षेत्रीय आवाज लाने के लिए अग्रणी थे.

फणीश्वरनाथ रेणु की लेखन शैली अंतर्मन को छूने वाली थी, जिसे उन्होंने स्थानीय भाषा से विकसित किया था. ऐसे बहुत कम लेखक होते हैं जो अपने जीते जी ही किंवदंतियों का हिस्सा हो जाते हैं, लेकिन रेणु ऐसे ही विरले थे.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रेणु की लेखन शैली के बारे में कहा कि रेणु की लेखन-शैली विवरणात्मक थी. उनकी लेखन-शैली प्रेमचंद से काफी मिलती थी और उन्हें आजादी के बाद का प्रेमचंद भी माना जाता है, फणीश्वरनाथ नाथ रेणु ने लघु कथाएं भी लिखी हैं, जिसमें मारे गये गुलफाम, एक आदिम रात्रि की महक, लाल पान की बेगम, पंचलाइट, ठेस, संवदिया, तबे एकला चलो रे और कुछ कहानियों का संग्रह ठुमरी, अग्निखोर और अच्छे आदमी शामिल हैं. उनकी लघु कथा पंचलाइट मानव व्यवहार के शानदार चित्रण के लिए जानी जाती हैं.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रेणु की लेखनी जितनी मजबूत थी, उनकी संवेदनशीलता उससे कहीं अधिक मजबूत थी.
आपातकाल के दौर में जब पूरा देश तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर था तो मानवीय संवेदनाओं की खातिर रेणु ने अपना पद्मश्री सम्मान भी लौटा दिया था. रेणु की कृतियों को प्रणाम, उनके व्यक्तित्व को नमन.

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से पीडब्लूडी द्वारा केंद्रीय सड़क निधि से शहर के प्रभुनाथ नगर में 1.2 किलोमीटर पथ का निर्माण का कार्यारंभ 08 मार्च से शुरू किया जायेगा. निर्माण कार्य में लगने वाले संयंत्र निर्माण स्थल पर पहुंच गये है. साढ़े पांच करोड़ की लागत से सात मीटर चौड़ा बनने वाले इस पथ के साथ-साथ नाली निर्माण का भी प्रावधान किया गया है. इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि पथ के साथ ही प्रभुनाथ नगर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाली का भी निर्माण कराया जायेगा.

विदित हो कि सांसद श्री रुडी ने छपरा शहर में जल जमाव और पानी निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डा॰ सी॰एन॰ गुप्ता, पूर्व विधायक श्री कृष्ण कुमार, छपरा नगर निगम की मेयर श्रीमती प्रिया देवी, निगम के अधिकारियों व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, डीडीसी एवं उप समाहत्र्ता सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के उपरान्त श्री रुडी ने सभी के साथ टांड़ी पर, प्रभुनाथ नगर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान श्री रुडी ने मुहल्लों की समस्याओं को निकट से देखा था और इसके निदान पर अधिकारियों के साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श किया था.

इस संदर्भ में बातचीत के क्रम में श्री रुडी ने कहा कि अब इस स्थान पर जल जमाव व निकासी समस्या को दूर हो जायेगा और स्थानीय नागरिकों को सड़कों के साथ ही पक्की नाली की व्यवस्था हो जायेगी. सांसद श्री रुडी ने बताया कि इसके अतिरिक्त टांढ़ी से कदम चौक तक भी पीडब्लूडी द्वारा पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है. शीघ्र ही उक्त स्थान पर भी पथ के साथ-साथ जलनिकासी के लिए पक्की नाली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा.उन्होंने कहा कि शहर में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी.

मांझी: मांझी के शनिचरा बाजार के समीप आग लगने से वहां स्थित चाय दुकानदार एक महिला व उसका देवर बुरी तरह झुलस गये. दोनो को सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा सिंह पहलवान ने अन्य साथियों की सहायता से पीएचसी पहुंचाया. देवर नन्द किशोर साह का मांझी में इलाज चल रहा है. जबकि उनकी महिला उर्मिला देवी चिंताजनक स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

मंगलवार की सुबह छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बॉक्स पेट्रोल पम्प के समीप बोलरो को बचाने के क्रम में 3 ट्रक आपस में टकरा गए. इस दैरान तीनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं बोलोरो चालाक बोलरो लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.   

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना PM-SYM का हुआ शुभारंभ

Chhapra: असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (PM-SYM) का हुआ शुभारंभ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से किया.

इस दौरान छपरा के DRCC भवन में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, केंद्रीय श्रम विभाग के डायरेक्टर अनिल सिंह, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, रामदयाल शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र के साथ कार्य किये जा रहे है. सभी अपनी पैरों पर खड़े हो और उनको किसी पर आश्रित नही रहना पड़े ऐसी सोंच के साथ असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत दूरगामी परिणाम देगी. इस योजना से सभी को लाभ मिलेगा.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि ऐसी योजना से देश के गरीब मजदूरों को लाभ होगा.

वही सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि यह योजना खासकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी पेंशन देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा लायी गई है. इसमें भूमिहीन, रिक्शा/ठेला/वाहन चालक, फेरी लगाने वाले, कूडा बिनने वाले समेत वैसे सभी मजदूर लाभान्वित हो सकते हैं जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से कम है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इस पेंशन योजना के लिए CSC ( कॉमन सर्विस सेन्टर) पर इच्छुक व्यक्ति अपना आधार, बैंक खाता लाना होगा. CSC पर ही उम्र के हिसाब से राशि का भुगतान करना होगा. यह राशि 18 वर्ष के उम्र वालों के लिये 55 रुपए से लेकर 40 वर्ष के उम्र वालों के लिये 200 रुपये तक की होगी. जो उम्र के हिसाब से तय कर दी गयी है.

वही 60 वर्ष के बाद इस योजना मे शामिल व्यक्ति को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगा. अंशदाता कभी भी इस योजना से हट सकेगा और जमा पूरी राशि भी वापस प्राप्त कर सकेगा.

आप को बता दें कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से किया.

Chhapra: दुर्घटना होने की स्थिति में पंचायतों में एम्बुलेंस को पहुंचाने में दिक्कत होती थी, काफी समय लगता था. ऐसे में सभी पंचायतों में एम्बुलेंस की सुविधा रहे इसकी पहल सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की है. पूर्व में 40 में से 34 एम्बुलेंस दिए जा चुके है. जरूरी औपचारिकताओं के कारण कुछ बाकी राह गए थे. जिनमे से मंगलवार को स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने 4 और पंचायतों के प्रतिनिधियों को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल से जनता को लाभ मिलेगा. पूर्व के वर्षों में भी ऐसी कई योजनाएं उनके माध्यम से जिला में आई है. हम सभी की चिंता सांसद करते है ये हमारे सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि सांसद हमेशा से जनता की भलाई के लिए प्रयास करते आये है.

पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस सुविधा से लोगों को जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस मिल सकेगा, रात के समय जब मरीजों को पहुंचाने के लिए कोई वाहन नही मिल पाता ऐसे में यह सुविधा लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी.

रामदयाल शर्मा ने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि इमरजेंसी के समय बहुत करीबी भी अपनी वाहन रोगी को ले जाने के लिए देने से हिचकते है. यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए दूरगामी सिद्ध होगा. ऐसे में सांसद राजीव प्रताप रूडी की यह पहल स्वागत योग्य है.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बहुत जल्द छपरा में पाइप लाइन से गैस मिलने लगेगी जो सांसद के प्रयास से हो रहा है. एम्बुलेंस की सुविधा आमजन को लाभान्वित करेगी.

इसअवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राजेश फैशन, धीरज सिंह समेत विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

500 करोड़ रुपये की लागत से ढ़ाई लाख घरों को पाइपलाइन गैस कनेक्शन

गैस पाइपलाइन का शिलान्यास 8 मार्च को

Chhapra: दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर पर्यावरण के अनुकूल सारण में भी स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अब सहमती मिल गई है. सारण में भी अब पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने अपनी सहमती प्रदान कर दी है. 500 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना में 838 इंच किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जायेगा. 8 मार्च को सारण छपरा में इस योजना की आधारशिला रखी जायेगी.

इसके तहत प्रथम चरण में सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, गरखा, मढ़ौरा नगर पालिका क्षेत्र, अमनौर, मकेर, परसा, भेल्दी, नगरा को जोड़ा जा रहा है. इसमें रिविलगंज को भी शामिल किया गया है. जिसे छपरा से जोड़ा जायेगा. इस योजना को इंडियन आॅयल कारपोरेशन के द्वारा कार्यान्वित किया जायेगा.

उक्त बातों की जानकारी देते हुए स्थानीय सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से सीधे जुड़ने वाली इसके तहत व्यक्तिगत और व्यावसायिक परिवहन के साधनों में सीएनजी की आपूर्ति के लिए 40 से अधिक स्टेशनों की स्थापना भी की जानी है. इससे जहां ढ़ाई लाख घरों में सीधे पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति की जायेगी वहीं आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी गैस की आपूर्ति होगी.

विदित हो कि यह योजना दो वर्ष पूर्व शुरू की गई थी पर, इसे मुजफ्फरपुर तक लाकर ही पूरा कर दिया गया. सांसद श्री रुडी सारण तक योजना के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत रहे और केंद्रीय पेट्राॅलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ संवाद करते रहे. श्री रुडी के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप अब योजना की स्वीकृति मिल गई है.

श्री रुडी ने कहा कि योजना से हर घर स्वच्छ ईंधन के साथ ही वाणिज्यिक और औद्योगिक रूप् से भी यह फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस न केवल एक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है, बल्कि इसके उच्च आॅटो-इग्निशन तापमान, कम ज्वलनशीलता रेंज और हवा की तुलना में हल्का होने के कारण उपयोग करने लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है. एक सस्ता ईंधन होने के अलावा सीएनजी से चलने वाले वाहनों का रखरखाव लागत भी कम रहता है.