Chhapra: स्थानीय रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर में होली मिलन कार्यक्रम ‘फ़ागोत्सव’ का आयोजन मंगलवार को हुआ. इस अवसर पर रंग और गुलाल में सराबोर उपस्थित लोगों ने लोक परंपरा को युवाओं के सामने रखा और पारंपरिक आयोजन का हिस्सा बने.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होली के भक्ति गीत के साथ जिसमें स्थानीय संस्कार कला मंदिर के युवा कलाकारों से अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. कलाकारों और अतिथियों का स्वागत मयूर कला केंद्र के महासचिव एवं संस्थापक पशुपति नाथ अरुण ने किया.

उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम सब सभी गिले शिकवे भूल के आपस मे प्रेम से मिलते हैं, खुशी मनाते हैं और इस होली भी ऐसा ही हो आपसी भाईचारा बना रहे. हम अपनी कलात्मक प्रस्तुति से अपने शहरवासियों की सेवा करते रहें. नए कलाकारों को मौका मिलते रहे.

रेडियो मयूर के रेडियो जॉकीज़ ने भी प्रस्तुति से समाँ बांध दिया. कविता, गीत, रैप, कहानी आदि से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. आल इंडिया रेडियो के कलाकारों ने भी जम के फगुआ गाया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने कहा कि फ़ागोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा. जिससे लोगों के बीच यहां के प्रतिभावान कलाकार सामने आये और एक सांस्कृतिक विकास को गति मिले. उन्होंने कहा कि अच्छे साफ सुथरे पारंपरिक मनोरंजन की ज़रूरत आज समाज को है. जिसमें ये फागोत्सव एक मील का पत्थर साबित होगा.

मयूर कला केंद्र के अध्यक्ष डॉ प्रो लाल बाबू यादव ने अपने ज़बर्दस्त फगुआ गायन से सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और पारंपरिक शैली को नए तरीके से सभी के सामने रखा. कलाकारों में गुलशन कुमार, वैभव, पवन, मनोज, ज्योत्सना, अतुल आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्कार कला मंदिर का सहयोग रहा. 

मौके पर प्रो प्रमोद कुमार, कन्हैया सिंह, जयप्रकाश वर्मा, पुनीत गुप्ता, वरुण प्रकाश, डॉ सुनील, मनंजय कुँवर, राकेश कुमार सिंह, सुरभित दत्त, रंजीत भोजपुरिया, रमन सिंह, बंटी सिंह, भँवर किशोर, अमितेश्वर सहाय, रेडियो मयूर की टीम के प्रसन्न , करन , रजत , नेहा , मिताली, दुर्गेश नंदिनी, AJ अमरजीत, पूजा, विक्रम, अभिनंदन, आरती, सुष्मिता, सन्नी समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

हाजीपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय नोनिया संयुक्त संघ RNSS का दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन सम्प्पन हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, बंगाल, दिल्ली समेत पूरे देश के सभी दलों के दिग्गज नेताओं के साथ साथ डॉ, इंजीनियर, प्रसासनिक पदाधिकारी शिक्षक, उद्योगपति और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि RNSS पूरे देश में सामाजिक क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रही है. चाहे शिक्षा स्वास्थ्य नारी ससक्तिकरण का मामला हो या रोजगार किसी भी क्षेत्र में यह संस्था आगे है. इस अधिवेशन की सफलता के लिए संतोष कुमार महतो ने अध्य्क्ष डॉ मनीष रौशन और राष्ट्रीय सचिव अविषेक चौहान बधाई दी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Chhapra: एकता भवन में मंगलवार को स्वीप गतिविधि का द्वीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुरूआत करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण में मत प्रतिशत को रिकार्ड स्तर तक ले जाने का प्रयास सभी को करना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम तो बहुत पहले ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला से प्रारम्भ कर दिया गया था. जहाँ 35 हजार युवाओं ने इवीएम-वीवीपैट की ट्रेनिंग ली. वर्तमान में सभी मतदान केन्दों पर रथों के माध्यम से इवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा हैं, जो मतदान की तिथि से दो दिन पूर्व तक चलेगा.  

उन्होंने कहा कि आज से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, यूथ फेस्टीवल, वाद-विवाद, भाषण, क्वीज, निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता साईकिल रैली, मानव श्रृँखला, रोड पेन्टिंग, डोर टू डोर सम्पर्क एवं वोटर पर्ची का वितरण कराया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्धेश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के निर्वाचन में कम मतप्रतिशत वाले 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की सूची सूची सेक्टर पदाधिकारियों को दे दी गयी हैं. एक सप्ताह के अन्दर ऐसे मतदान केन्दों के मतदाताओं से बात कर यह पता किया जाय कि वहाँ मतदान का प्रतिशत कम क्यों रहा एवं इसे दूर कराया जाय. इस संबंध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भी निदेश दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी निष्पक्ष भाव से कार्य करेगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जीविका दीदियांे की बड़ी भूमिका होगी. जिले में 2.25 लाख जीविका दीदियाँ हैं. वे सभी तो मतदान करेंगी ही अन्य महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इसमें सेविका और सहायिका भी सहयोग करेंगी.

चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं गुरुवार को निकली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को मतदान के दिन तक सभी प्रखण्डों में जागरूकता रैली निकाली जाएगी. प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखण्डों में साइकिल रैली निकाली जाएगी.  

25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल
25 मार्च को महाविद्यालयों में यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा. प्रत्येक दिन कोई न कोई गतिविधि चलायी जाएगीं. सरकारी मवनों एवं मतदान केन्दों पर स्लोगन लिखा जाएगा. वाहनो पर स्टीकर लगाए जाएँगे. मतदान केन्द्र एवं विद्यालयों में मानव श्रृँखला बनाया जाएगा. अभियन्ताओ को निदेश दिया गया कि जिला अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर सड़कों पर जागरूकता संबंधी स्लोगन लेखन करायी जाय.

मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग करने के निर्देश
विभिन्न माॅल, दवा दुकान, स्वीट दुकान, अन्य दुकान, सदर अस्पताल एवं पोस्ट आफिस में पर्ची काटते समय मतदाता जागरूकता मोहर का प्रयोग किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के सुगम बनाने हेतु सभी मतदान केन्दों पर जरूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुगमता एक्सप्रेस नाम से भान चलेगी जिसमें चिकित्सक, ट्रेंड टेक्निशियन रहेंगे जो दिव्यांग मतदाताओं की परेशानी दूर करेंगे और उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.

75 हजार नये मतदाता
जिलाधिकारी ने कहा 75 हजार नये मतदाता बने हैं जिन्हे लक्षित कर उनसे मतदान कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि समय वद्ध तरीके से कार्य करें. उपस्थित सभी पदाधिकारी को ए.डी.आई.ओ. ऐप के बारे में जानकारी दी गयीं इसके माध्यम से सही लोकेशन का पता चलेगा. पदाधिकारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी दी गयी जिसके लिए एकता भवन में सात काउन्टर बनाया गया था.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि एरिया डोमिनेशन में जाने वाले केन्द्रीय बल भी भयमुक्त माहौल का आश्वासन देंगे एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर अपर समहर्ता, उपविकास आयुक्त, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकरी, सेक्टर दण्डाधिकारी एवं जिला के लिए चयनित आइकन अमित कुमार भी उपस्थित थे.

Chhapra: होलिका दहन की सुरक्षा के मद्देनजर प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित हो रही परीक्षा के संचालन में फेरबदल किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा पत्र निर्गत करते हुए बताया कि आगामी 20 मार्च को होलिका दहन की छुट्टी घोषित है.

इस परिस्थिति में विचारोपरांत छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर 20 मार्च को प्रातः सत्र में परीक्षा संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएगी.

विदित हो कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 16 से 20 मार्च तक 5वी से 8वी कक्षा में मूल्यांकन परीक्षा संचालित हो रही है.

Chhapra: सारण प्रमंडल के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सारण प्रमंडल में पदस्थापित सभी भूमि सुधार, उप समहर्ताओं के न्यायालीय कार्यो की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में आयुक्त द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया कि बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम-2009 के तहत् भूमि सुधार, उप समाहर्ता के न्यायालयों में दायर किये जाने वाले मामले के निष्पादन में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा हाल ही में पारित आदेश को ध्यान में रखते हुए ही आदेश पारित किया जाय, चूॅकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त अधिनियम की सभी धाराओं के अन्तर्गत वर्णित प्रावधानों को पूरी तरह स्पष्ट किया जा चूका है, इसलिए अब कहीं भी संशय की कोई स्थिति नही बनती हैं.

आयुक्त द्वारा सभी भूमि सुधार उप समहर्ताओं को भविष्य में उनके समक्ष दायर होने वाले मामलों को पूरी तरह विवेचना कर उसकी मेन्टेनेविलिटी को ध्यान में रखते हुए ही दायर मामलें को निष्पादित किया जाय.

बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, सभी डी.सी.एल.आर एवं प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह उपस्थित थे. जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

Chhapra: मंगलवार के दिन सारण जिले के विभिन्न स्थानों पर अगलगी की घटना हुई जिससे कई घर जलकर राख हो गए पहली घटना अमनौर की है जहां सिलिंडर फटने से धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर हाता दलित बस्ती में लगी भीषण आग से दर्जनो घर जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

वहीं अगलगी दूसरी घटना में मशरक के पुरबटोला गांव में देर शाम लगी आग में दो फुसनुमा घर सहित 5 भुसौल जलकर राख हो गया. गृहस्वामी विश्वनाथ प्रसाद के झोपड़ी एवं भुसौल में रखे अनाज के बोरे, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान पलक झपकते ही धू-धू कर जल गये. आसपास के ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण तथा यूथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक संघ भवन के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारत स्काउट गाइड के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक सचिव उमाशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से किया.

सभा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला. वही कैडेट धीरज पांडे, आयुष कुमार, अमन सिंह, सुमित सिंह, प्रणव, दीपू, अभिमन्यु, अनुप, रिंकू ‘बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले’ ‘पनिया लाले लाले गोरी हमरो के चाही’ होली गीत गाकर सभा में समा बांध दिया.

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश तथा संयुक्त सचिव पुनीत ने अपने विचार रखे.

Chhapra: रंगों के त्यौहार होली के पूर्व होलिका दहन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. शहर के कई स्थानों पर होलिका दहन को लेकर लकड़ियां सजाई गई है. साथ ही साथ इस होलिका में लकड़ियों के अलावा गोइठा, गत्ता भी सजाया जा रहा है.

शहर के पंकज सिनेमा रोड में होलिका दहन को लेकर आसपास के लोगो द्वारा लकड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया है. होलिका दहन के लिए आसपास के लोग भी उसमे अपने घर की लकड़ियां डाल रहे है. इसके अलावे मौना साढा रोड, गुदरी बाजार में भी होलिका दहन की तैयारी जोरों पर है. बताते चले कि इस बार होलिका दहन 20 मार्च को किया जाना है.

छपरा: होली की छुट्टी पर जाने से पहले शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को शहर के पैरामेडिकल संस्थान DPMI में भी रंगोत्सव मनाया गया. इस दौरान दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे. सभी ने होली की छुट्टी पर जाने से पहले एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगो के त्योहार की शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर DPMI निदेशक राज शेखर सिंह, शिक्षक उमाशंकर साहू के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे.

Chhapra: शहर के मुकरेड़ा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में होली के उपलक्ष्य में बच्चो ने एक दूसरे को अबीर लगाया और जमकर मस्ती की. बच्चों ने जमकर एक दूसरे को अबीर लगाया.

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल राज ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक है. हम सभी को मिलजुल कर होली के रंगो में रंगकर होली खेलने चाहिए. सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: होली के त्योहार में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसके लिए सारण ज़िला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले में विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित न करने का निर्देश दिया है. जिसके तहत विवादित स्थानों पर अब होलिका दहन नहीं किया जाएगा.

अशलील गीतों पर रोक

इसके अलावें होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो इसके लिए भी विशेष निर्देश दिये गए हैं. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.

Chhapra: होली के दौरान शराब माफ़ियाओं पर शिकंजा कसने के लिए सारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके लिए
ज़िलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं उत्पाद विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है. होली के दौरान पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शराब के परिवहन पर नजर रखेगी एवं लगातार छापामारी करेगी. 

साथ ही साथ महादलित बस्तियों में जहरीली शराब के निर्माण एवं सेवन के विरूद्ध भी अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावें गैरकानूनी अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों की बरामदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति के घर पर छापामारी भी की जायेगी. दो दिन पहले ही पुलिस ने यूपी की ओर से भारी मात्रा में लाये जा रहे शराब को जब्त किया है. पुलिस द्वारा लगातार दियारा इलाकों में छापेमारी कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त भी किया जा रहा है.