Patna: लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देर आये पर दुरुस्त आये है.

कांग्रेस
किशनगंज – महमूद जावेद
कटिहार – तारिक अनवर
पूर्णिया – उदय सिंह
समस्तीपुर – डॉ अशोक कुमार
मुंगेर – नीलम देवी
पटना साहिब – घोषित नहीं
सासाराम – मीरा कुमार
वाल्मीकि नगर – घोषित नहीं
सुपौल – रंजीत रंजन

राजद
भागलपुर – बुलो मंडल
बांका – जयप्रकाश यादव
मधेपुरा – शरद यादव
दरभंगा – अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज – सुरेन्द्र राम
सिवान – हीना शहाब
महाराजगंज – रंधीर सिंह
सारण – चन्द्रिका राय
हाजीपुर – शिव चन्द्र राम
बेगुसराय – तनवीर हसन
पाटलिपुत्र – मीसा भारती
बक्सर – जगदानंद सिंह
जहानाबाद – सुरेन्द्र यादव
नवादा – विभा देवी
झंझारपुर – गुलाब यादव
अररिया – सरफराज आलम
सीतामढ़ी – अर्जुन राय
शिवहर – घोषित नहीं

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

पश्चिम चंपारण – घोषित नहीं
पूर्वी चंपारण – घोषित नहीं
उजियारपुर – घोषित नहीं
काराकाट – घोषित नहीं
जमुई – घोषित नहीं

हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर)
नालंदा – अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी
औरंगाबाद – उपेन्द्र प्रसाद
गया – जीतन राम मांझी

वीआईपी
मधुबनी – घोषित नहीं
मुजफ्फरपुर – डॉ राज भूषण चौधरी निषाद
खगड़िया – मुकेश सहनी

CPI-ML
आरा – 

Chhapra: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि दुष्कर्मी ने बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. बलात्कार के बाद किसी धारदार चीज से वार भी किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची के साथ इस हैवानियत भरी कृत्य को उसके रिश्ते में भतीजा लगने वाले सख्स ने की है. 

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का ईलाज किया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है.

पुलिस ने बताया की आरोपित की गिरफ्तार फिलहाल नहीं हो सकी है. छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा ने बैठक कर सारण लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की है. शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ चतुरी जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैश्य वर्ग के 56 उप जातियों को एकत्र कर भावी लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया.

उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने अपने उद्गार में सामूहिक रूप से स्वीकार किया कि कोई भी राजनीतिक दल वैश्यों को उनकी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं देना चाह रहा है. अतः अपने वैश्य समाज को अपनी अस्मिता की रक्षा करने के लिए अपने बीच से एक वैश्य उमीदवार खड़ा करना अपने अस्तित्व को दर्शाने के लिए और संख्या बल को प्रदर्शित करने के लिए जरूरी जान पड़ता है.

सभा को सर्वश्री धर्मेंद्र कुमार साह (प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय वैश्य महासभा), डॉ. हरिओम प्रसाद, अजय प्रसाद, राजू कुमार, बृज बिहारी प्रसाद, जयचंद प्रसाद, उमाशंकर साहू, आदि ने संबोधित किया.

सभा का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया तथा धन्यवाद ज्ञापन गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने किया.

Chhapra: छपरा जंक्शन परिसर में एक बार फिर से 100 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज लहराने लगा है. जिसके बाद जंक्शन की रौनक दोबारा से बढ़ गई है. दरअसल 2 दिन पहले हुई तेज बारिश व आंधी की वजह से जंक्शन परिसर में लहरा रहा तिरंगा फट गया था. जिसके तुरन्त बाद इसे नीचे उतार लिया गया था. अब फिर से यह तिरंगा लहराने लगा है.

आपको बता दें कि रेलवे द्वारा प्रत्येक क्लास ए स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जा रहा है. जो परमानेंटली लहराता रहेगा.

श्रेया व आशीष को मिला विद्यालय के सबसे उत्कृष्ट छात्र- छात्रा का सम्मान

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में तृतीय वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसे देखकर दर्शक आनंद से विभोर हो गए.

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावक व अन्य

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन विपिन कुमार सिंह द्वारा द्वीप जलाकर किया गया. उन्होंने छात्रों को अपना मार्गदर्शन दिया और कहा कि पढ़ाई के साथ साथ छात्रों के अंदर सांस्कृतिक प्रतिभा का होना अनिवार्य है. इस अवसर पर छात्रों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सराहा गया. जिसमें स्नेहा ने नृत्य पेश किया. व छोटे बच्चों द्वारा वर्तमान के परिपेक्ष से संबंधित नृत्य पेश किया गया.

सबसे उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सबसे उत्कृष्ट छात्र और छात्रा का पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें श्रेया कुमारी कक्षा सप्तम ‘अ’ तथा आशीष कुमार कक्षा अष्टम को यह पुरस्कार मिला. साथ ही कक्षा अनुसार चयनित बच्चों को उनके बेहतरीन शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया.

छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए उनका शैक्षणिक विकास जरूरी: राहुल राज

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संतोष कार्की तथा प्रशांत कुमार द्वारा किया गया. अंत में विद्यालय के निदेशक राहुल राज द्वारा सभी छात्रों एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया. उन्होंने कहा कि छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए उनका शैक्षणिक विकास हो. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी हेतु जीविका समूह के सदस्यों के सहयोग से दिनांक 29 मार्च 2019 को सशक्त दिवस मनाया जाएगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की सूची को जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ साझा किया जाएगा. ऐसे मतदान केन्द्रों में उक्त तिथि को चुनाव पाठशाला का आयोजन कर सभी सहभागी पक्षों का मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियांे से संवेदीकरण किया जायेगा. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के स्तर से ऐसे चिन्हित मतदान केन्द्रों में निदेशित की गयी गतिविधियों का सम्पादन सुनिश्चित किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव से जुडी सभी ख़बरें यहाँ पढ़े 

इस दिवस पर सभी प्रखंडों मंे एक स्थैतिक माॅडल मतदान केन्द्र स्थापित कर दो सेट ईवीएम-वीवीपैट के साथ मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावे मतदाता जागरुकता के प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, बनैर आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा.

मतदान जागरुकता कार्यक्रम की सफलता हेतु व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया है.  

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप एक घर मे चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच महिला और दो पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान पांच महिला और दो पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. जिसके बाद उन सब को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एफआईआर की प्रक्रिया की जा रहा है.

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बीती रात नगर थाना, भगवान बाजार थाना और मुफ्फसिल थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेजिस्टर की जांच की. रात्रि गस्ती दल का भी निरीक्षण किया.

स्टेशन रजिस्टर की जांच की. वही विभिन्न चौक चौराहों पर गस्ती कर रहे पुलिस दल का भी औचक निरीक्षण किया. वही श्यामचक के करीब मवेशी लदे गाड़ी से पैसे वसूलते तीन होमगार्ड के जवानों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होम गार्ड जवानों को जेल भेज जा रहा है.

Chhapra: रेडियो मयूर 90.8 FM के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के मौना पकड़ी स्थित NCC कंप्यूटर सेन्टर सह कौशल केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

‘मेरा वोट मेरी ताकत’ विशेष कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को प्रेरित किया गया कि वो अपने वोट की शक्ति को पहचाने और इस बार मतदान अवश्य करें. सैकड़ों की तादाद में उपस्थित युवाओं ने मतदान से जुड़ी बातों को जाना और कई सवाल जैसे नए वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएँ, उसमें कोई त्रुटि हो तो कैसे सुधार करवाएं, तमाम तरह के फॉर्म के भी बारे में युवाओं को जानकारी दी गयी, जिनसे युवा लाभ ले सकेंगे.

रेडियो मयूर 90.8 FM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण से युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट हमारी ताकत है, इसे पहचान के हमें सही समय पर इसका प्रयोग करना चाहिए, आप मतदान के दिन कोई छुट्टी न मनाएं बल्कि इसे एक फैशन ट्रेंड की तरह अपनाएं, जिससे आप भी एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. 

इस अवसर पर NCC कंप्यूटर्स सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत शरण सिन्हा ने सभी युवाओं को मोटीवेट किया और कहा कि आप सभी राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं. एक युवा अगर चाहे तो कुछ भी कर सकता है. देश के प्रति भक्ति हम कहीं से भी कर सकते हैं. हमें सिर्फ अपना काम ईमानदारी से करना होगा. अपने अधिकार को पहचानिए और मतदान अवश्य करिये.  

इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में संस्था की ओर से स्टूडेंट्स और रेडियो मयूर के रेडियो जॉकी AJ अमरजीत भी मौजूद थे.  

Chhapra: NGT के आदेश के बाद बुधवार को नगर आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खनुआ नाले के उन्नयन योजना को लेकर निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने खनुआ नाले की सफाई के साथ इसपर फैले अतिक्रमण व इसके उन्नयन योजना को लेकर छपरा नगर निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

 

खनुआ नाले से अवैध निर्माण को हटाने की कवायद:

उन्होंने कहा कि खनुआ नाला शहर की जल निकासी का मुख्य नाला है. विशेष सचिव ने छपरा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस खनुआ नाले पर जितने भी अवैध कब्जे तथा अवैध निर्माण हैं, उन्हें हटाया जाय. इसके लिए नगर निगम अमीन से नापी करा कर सीईओ को लेटर भेज तुरंत अवैध निर्माण हटाए.

निर्माण से पूर्व अतिक्रमणमुक्त होगा खनुआ नाला

खनुआ नाले पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध छपरा नगर निगम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. तथा अस्थाई रूप से अभी भी कुछ लोगों ने खनुआ नाले पर अतिक्रमण कर रखा है. नाला निर्माण से पूर्व खनुआ नाले को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा

हर दिन 40 मज़दूर कर रहे खनुआ खनुआ नाले की सफाई 

नगर निगम ने कहा कि खनुआ नाले की सफाई के लिए प्रत्येक दिन 40 कि संख्या में सफाई कर्मी लगाकर विशेष रूप से सफाई कराई जा रही है. इस दौरान यदि कोई नाले पर अस्थाई अतिक्रमण करता है. उसके लिए प्रत्येक 4 दिन पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण निरोधक टीम भेजकर वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Chhapra/Dariyapur: दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-परसा मुख्य पथ पर रेल पहिया कारखाना के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार ठोकर मारकर उसे घसीटते हुए गढ्ढे में पलट गया. जिससे बाइक सवार की बोलेरो से दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतक मंचितवा गोपालपुर गांव के स्व पारस सिंह का 34 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह बताया जाता है. इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने घर से प्रखण्ड मुख्यालय की तरफ बाइक से आ रहा था. इसी दौरान परसा की ओर जा रहे बोलरो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह बोलेरो में फंस गया. इसके बावजूद घसीटते हुए बोलेरो दाहिने तरफ सड़क किनारे करीब 15 फिट खाई में पलट गया. युवक बोलेरो के नीचे दब गया. लोगों ने बोलेरो के नीचे से उसे निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामजी सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की कोशिश की. उधर बोलेरो पर सवार लोग घटना के बाद दूसरी गाड़ी से फरार हो गए. पुलिस उनकी पड़ताल में जुट गई है.

Chhapra: समान काम के लिए समान वेतन के फैसले की बाट जोह रहे नियोजित शिक्षको के लिए अच्छी खबर है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर ब्रजवासी द्वारा अपने अधिवक्ता के तरफ से केश मेंशन के लिए दिया गया आवेदन एक्सेप्ट कर लिया गया.

दिल्ली से इस खबर के आने के साथ ही शिक्षको ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई. शिक्षको ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और फैसला निश्चित तौर पर अगले हफ्ते शिक्षकों के पक्ष में आयेगा.

इस संदर्भ में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विगत वर्ष अगस्त में समान काम समान वेतन को लेकर माननीय न्यायालय द्वारा फ़ैसला सुरक्षित रखा गया है. शिक्षक फैसले के बाट जोह रहे है.

अंततः सब्र के सब्र का बाध टूट गया जिसके बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में बुधवार माननीय द्वय न्यायधीश के समक्ष केश मेशन के लिए प्रयास किया गया.जिसपर न्यायाधीश ने “वेरी वेल नेक्स्ट वीक” कहा. उनके इस आश्वासन से सभी शिक्षक आश्वस्त है उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. आगामी सप्ताह में इस मामले में बड़ा फैसला शिक्षको के पक्ष में आने वाला है.